शानदार सैलरी पैकेज किसी भी स्टूडेंट का सपना होता है। किसी भी स्टूडेंट के लिए जॉब सेटिस्फेक्शन के अलावा सैलरी भी बड़ा इंस्पिरेशन है। भारत में कॉमर्स सबसे आम या कॉमन स्ट्रीम है। बहुत सारे ऑप्शन हैं जिनके लिए स्टूडेंट इस मीडियम को चुनते हैं, क्योंकि ये कई सारे हाई-सैलरी प्रोफेशन्स के लिए रास्ते खोलता है। कॉमर्स स्टूडेंट के तौर पर आप प्रोफेशनल और सोशन लेवल पर सेटिस्फेक्शन देने वाले कोर्स चुनना चाहेंगे। Highest Salary Jobs for Commerce Students (कॉमर्स में अच्छी सैलरी वाली नौकरी) कौन से हैं ये इस ब्लॉग में जानेंगे। आइये देखते है कॉमर्स में अच्छी सैलरी वाली नौकरी कौन -कौन सी है।
This Blog Includes:
- कॉमर्स में अच्छी सैलरी वाली नौकरी
- कॉमर्स स्टूडेंट्स के लिए 15 हाई सैलरी जॉब्स की सैलरी
- चार्टर्ड एकाउंटेंट (CA)
- मार्केटिंग मैनेजर
- इन्वेस्टमेंट बैंकर
- ह्यूमन रिसोर्स मैनेजर
- चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट
- चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट बनने के लिए योग्यता
- सर्टिफाइड पब्लिक एकाउंटेंट
- सर्टिफाइड पब्लिक एकाउंटेंट बनने के लिए आवश्यक योग्यता
- एक्चुएरी
- कॉस्ट एकाउंटेंट
- बिज़नेस एकाउंटेंट एंड टैक्सेशन एकाउंटेंट
- रिटेल मैनेजर
- कंपनी सचिव
- पर्सनल फाइनेंशियल एडवाइजर
- रिसर्च एनालिस्ट
- उद्यमी
- चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर
- कॉस्ट मैनेजमेंट एकाउंटेंट
- प्रोडक्ट मैनेजर
- होटल मैनेजर
- इवेंट मैनेजर
- कॉमर्स में अच्छी सैलरी वाली अन्य नौकरी
- विदेश में कॉमर्स स्टूडेंट्स के लिए अच्छी सैलरी वाली नौकरी
- कनाडा में कॉमर्स स्टूडेंट्स के लिए अच्छी सैलरी वाली नौकरी
- कॉमर्स में अच्छी सैलरी वाली नौकरी : FAQs
यह भी पढ़ें: फैशन डिज़ाइनर कैसे बनें?
कॉमर्स में अच्छी सैलरी वाली नौकरी
Highest Salary Jobs for Commerce Students की सूची बहुत लम्बी है, जिनमें से कुछ लोकप्रिय Highest Salary Jobs for Commerce Students की लिस्ट नीचे दी गई है-
- चार्टर्ड एकाउंटेंट (CA)
- मार्केटिंग मैनेजर (Marketing Manager)
- इन्वेस्टमेंट बैंकर (Investment Banker)
- ह्यूमन रिसोर्स मैनेजर (HR Manager)
- चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट (CFA)
- सर्टिफाइड पब्लिक एकाउंटेंट (CPA)
- एक्टुअरी (Actuary)
- कॉस्ट अकाउंटेंट (Cost Accountant)
- बिज़नेस अकाउंटेंट एंड टैक्सेशन Business Accountant and Taxation)
- रिटेल मैनेजर (Retail Manager)
- कम्पनी सेक्रेटरी (CS)
- पर्सनल फाइनेंस एडवाइजर (Personal Finance Advisor)
- रीसर्च एक्जेक्युटिव (Research Executive)
- ऑन्त्रेप्रेन्योर (Entrepreneur)
- चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO)
कॉमर्स स्टूडेंट्स के लिए 15 हाई सैलरी जॉब्स की सैलरी
Highest Salary Jobs for Commerce Students की औसत आय दी गई है-
नौकरी | औसत सालाना इनकम (INR) |
चार्टर्ड एकाउंटेंट (CA) | 6-7 लाख |
मार्केटिंग मैनेजर | 6-7 लाख |
इन्वेस्टमेंट बैंकर | 9-10 लाख |
ह्यूमन रिसोर्स मैनेजर | 7-15 लाख |
चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट (CFA) | 12 लाख |
सर्टिफाइड पब्लिक एकाउंटेंट (CPA) | 7-9 लाख |
एक्टुअरी | 10-14 लाख |
कॉस्ट अकाउंटेंट | 4 लाख |
बिज़नेस अकाउंटेंट एंड टैक्सेशन | 6-7 लाख |
रिटेल मैनेजर | 5-6 लाख |
कम्पनी सेक्रेटरी | 6-7 लाख |
पर्सनल फाइनेंशियल एडवाइजर | 3-5 लाख |
रिसर्च एनालिस्ट | 3-5 लाख |
चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) | 24 लाख |
ऑन्त्रेप्रेन्योर | 1-1.20 करोड़ |
चार्टर्ड एकाउंटेंट (CA)
चार्टर्ड एकाउंटेंट वो है जो बिज़नेस के टैक्स और अकाउंटिंग से संबंधित मामलों के लिए जवाबदेह होता है। उनके कार्य में टैक्स रिटर्न, फाइनेंशियल हिसाब-किताब व उनकी रिपोर्ट तैयार करना, फाइनेंशियल दस्तावेजों का ऑडिट, फाइनेंशियल रिपोर्ट तैयार करना एवं उनका मूल्यांकन करना, इन्वेस्टमेंट का रिकॉर्ड रखना आदि है। चार्टर्ड एकाउंटेंट, एकाउंटिंग और ऑडिटिंग विशेषज्ञ बनने के लिए प्रशिक्षित किए जाते हैं। ये अपने कर्मचारियों और ग्राहकों के अकाउंट को संभालते हैं। वे कंपनी को अकाउंट, टैक्स और फाइनेंस संबंधी सलाह भी देते हैं।
CA बनने के लिए योग्यता
सभी चरणों को ज्यादातर पार ना कर पाने के कारण CA दुनिया में सबसे कठिन कोर्सेज में से एक है। इसलिए इस कोर्स को अच्छी तरह से करने के लिए आपको खास प्रतिभा और स्किल की जरूरत है। ये कुछ स्किल और जानकारियां हैं जो CA बनने के लिए जरूरी है:
- आपने 10वीं के बाद की पढ़ाई कॉमर्स स्ट्रीम से पूरी की हो।
- 12वीं में कम से कम 50% अंक प्राप्त किए हों।
- यदि आप 12वीं के बाद CA नहीं करते हैं, तो आप अपनी ग्रेजुएशन के बाद CA के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
मार्केटिंग मैनेजर
ये कॉमर्स स्टूडेंट्स के लिए बिज़नेस के क्षेत्र में सबसे जानी-मानीऔर हाई पे जॉब्स में से एक है। एक मार्केटिंग मैनेजर से कंपनी के प्रोडक्ट की मार्केटिंग से जुड़े मेनेजमेंट की उम्मीद की जाती है। वे बिजनेस को प्लान, एस्टिमेट और प्रमोट करने का काम करते हैं। मार्केटिंग मैनेजर जिस फर्म में काम कर रहे होते हैं उसकी बिक्री और बाज़ार में प्रेजेंस को बढ़ाने के लिए विज्ञापन और पब्लिक रिलेशन की मदद लेते हैं। मार्केटिंग मैनेजमेंट में अलग-अलग स्पेशलाइजेशन के चलते इसमें बहुत शानदार मौके और बेहतरीन जॉब ऑप्शन्स मिलते हैं।
मार्केटिंग मैनेजर के लिए योग्यता
आज के प्रोफेशनल हालात को देखते हुए एक सफल मार्केटिंग मैनेजर से बहुत सी उम्मीदें रखी जाती हैं। ये कुछ जरूरी स्किल और जानकारियां हैं जो आपको अच्छे मार्केटिंग मैनेजर बनने के लिए जरूरी है-
- इच्छुक व्यक्ति के पास गुड्स और सर्विसेज से संबंधित स्ट्रेटेजिक इनसाइट होनी चाहिए, मार्केटिंग प्रोफेशनल को हमेशा नवीन विचारों वाला होना चाहिए।
- एक सफल मार्केटिंग मैनेजर बनने के लिए कैंडिडेट के पास असाधारण कम्यूनिकेशन स्किल (communication skills) होनी चाहिए।
- कैंडिडेट को मार्केट के कई पहलुओं को देखना होता है इसलिए उन्हें चुस्त और नवीन विचारों वाला होना जरूरी है।
- इच्छुक कैंडिडेट को डिजिटल मार्केटिंग पर भी विचार करना चाहिए, क्योंकि ये भविष्य में मार्केटिंग की आधारशिला है और उनके पास रिपोर्टिंग और डॉक्यूमेंटिंग (reporting & documenting) की भी खास योग्यता होनी चाहिए।
औसत आय: आरंभिक सैलरी लगभग ₹6-7 लाख प्रति वर्ष और अनुभव के साथ ₹ 22 लाख प्रति वर्ष तक पहुंच सकता है। |
इन्वेस्टमेंट बैंकर
इन्वेस्टमेंट बैंकर वह होता है जो फाइनेंशियल संस्थानों के साथ करीबी तौर पर काम करता है और कंपनी के लिए पूंजी को बढ़ाता है। लॉन्ग टर्म एंड शार्ट टर्म फाइनेंशियल लक्ष्य और योजनाएं बनाते हैं। वे कंपनी और संगठनों को इससे संबंधित फाइनेंशियल रेकमेंडेशन देते हैं। इन्वेस्टमेंट बैंकिंग दुनिया भर में सबसे ज्यादा सैलरी देने वाली कॉमर्स नौकरियों में से एक है।
इन्वेस्टमेंट बैंकर एक्विजिशन और सेल्स में खास भूमिका निभाते हैं। अपने इन्वेस्टमेंट के लिए लाभ कमाने में सहायक होते हैं। वे अपने कैरियर को प्रमुख कार्पोरेट कंपनियों में फंड मैनेजर के रूप में आगे बढ़ाते हैं। वे अन्य पहलुओं पर भी अपनी प्रोफेशनल सलाह देते हैं।
इन्वेस्टमेंट बैंकर बनने के लिए योग्यता
ये कुछ स्किल और जानकारियां हैं जो सफल इन्वेस्टमेंट बैंकर बनने के लिए जरूरी है-
- इन्वेस्टमेंट बैंकर बहुत से आंकड़ों से डील करते हैं। इसलिए उसके पास खास रीजनिंग एंड एनालिटिकल क्षमता का होना आवश्यक है
- इन्वेस्टमेंट बैंकर को हाई प्रोफाइल और प्रख्यात व्यक्तियों से सामना करना पड़ता है इसलिए उन्हें लोगों और उनके स्वभाव को नियंत्रित करने की निपुणता होनी चाहिए।
- उनके लिए सभी कार्यों की उच्च प्राथमिकता है, अतः: कैंडिडेट के अंदर योजनाओं के प्रबंधन की गहरी समझ होनी चाहिए।
- इन्वेस्टमेंट बैंकर बिज़नेस एग्जेक्युटिव होते हैं इसलिए मैनेजमेंट योग्यता बहुत जरूरी है।
- इन्वेस्टमेंट बैंकर के रूप में आगे बढ़ने के लिए कम्युनिकेशन स्किल जरूरी योग्यता है।
औसत आय: आरंभिक सैलरी ₹ 9-10 लाख प्रति वर्ष जो अनुभव के साथ 26 लाख तक हो सकता है। |
ह्यूमन रिसोर्स मैनेजर
ह्यूमन रिसोर्स मैनेजर फर्म के कर्मचारियों के लिए ऐसी प्रबंधन नीति की योजना बनाता है जिससे वे कंपनी के मुनाफे को बढ़ाने के लिए काम करें और फर्म की आवश्यक मांगों को पूरा कर सकें। ह्यूमन रिसोर्स मैनेजर नये कर्मचारियों को लेने के लिए वैकेंसी निकालता है और इंटरव्यू लेता है, कर्मचारियों के हितों के लिए योजनाओं व इंप्लॉई वेनेफिट प्रोग्राम्स संबंधित मामले देखता है। इसमें अपार संभावनाएं हैं इसलिए लोगों की बिज़नेस और प्रबंधन के क्षेत्र में रुचि बढ़ रही है। ह्यूमन रिसोर्स मैनेजर बनने के लिए आप खास मास्टर कोर्स कार्यक्रम जैसे MBA in HR or Masters in Human Resource management का चयन कर सकते हैं। इसमें अपार संभावनाएं हैं इसलिए लोगों की बिज़नेस और प्रबंधन के क्षेत्र में रुचि बढ़ रही है।
ह्यूमन रिसोर्स मैनेजर बनने के लिए आवश्यक योग्यता
ये कुछ योग्यता और जानकारियां हैं जो सफल ह्यूमन रिसोर्स मैनेजर बनने के लिए जरूरी है:
- एक सफल ह्यूमन रिसोर्स मैनेजर को विवादों को सुलझाने के लिए बातचीत और बेहतर प्रतिभाओं की रिक्रूटमेंट की योग्यता होनी चाहिए।
- उनको मजबूत पारस्परिक संबंध और नेतृत्व क्षमता को विकसित करना होगा, और कर्मचारियों के संबंध व चुनौतियों की समझ की योग्यता जरूरी है।
- HR मैनेजर को भिन्न-भिन्न कार्यकलापों को विकसित करने व संचालित करने की योग्यता से परिपूर्ण होना चाहिए। ह्यूमन रिसोर्स मैनेजर को सुनिश्चित करना होगा कि सभी कंपनी के नियमों और सिद्धांतों का पालन करें।
औसत आय: ₹ 6-7 लाख प्रति वर्ष और 12-15 लाख प्रति वर्ष उपयुक्त अनुभव के बाद |
चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट
चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट रिटर्न और रिस्क एनालिसिस, डेटा कलेक्शन, फाइनेंशियल मॉडल तैयार करने जैसे काम करते हैं। किसी भी संस्था के लिए वे अकाउंट बनाने और फाइनेंशियल योजनाओं को देखने का काम करते हैं। US में ये हाई पे जॉब्स में से एक है, मुख्यत: उनके लिए जिन्होंने फाइनेंस और बैंकिंग में डिग्री ली है।
चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट बनने के लिए योग्यता
चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट (CFA) के लिए जरूरी योग्यता और काम विश्व स्तरीय पूंजी बाजारों का अध्ययन करना और अपने क्लाइंट और उपभोक्ताओं को संभावनाएं उपलब्ध कराना है। ये कुछ योग्यता और जानकारियां हैं जो सफल चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट (CFA) बनने के लिए जरूरी है:
- सफल चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट (CFA) बनने के लिए असाधारण बौद्धिक क्षमता का होना आवश्यक है। उन्हें अद्भुत संख्याओं की जानकारी भी जरूरी है और स्टैटिस्टिक्स (Statistics) व विश्लेषण करने की निपुणता भी जरूरी है।
- इसी क्रम में पढ़ने योग्य ग्राफिक्स और सूचनात्मक रिपोर्ट तैयार करने की योग्यता भी होनी चाहिए। चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट वास्तव में प्रत्यक्ष सूचना देने वाला होना चाहिए।
- जरूरी फाइनेंशियल ऑप्शन निर्मित करने के लिए दृढ़ निर्णय लेने की क्षमता होनी चाहिए।
- वे विभिन्न विश्लेषणात्मक तकनीकों (analysis technologies) के प्रयोग के लिए प्रशिक्षित होने चाहिए।
औसत आय: ₹ 12 लाख प्रति वर्ष |
सर्टिफाइड पब्लिक एकाउंटेंट
सर्टिफाइड पब्लिक अकाउंटेंट का काम प्राथमिक स्तर पर कॉरपोरेशन, क्लाइंट और सरकार के लिए एकाउंटिंग, रिपोर्टिंग, टैक्स और ऑडिटिंग प्रक्रिया को देखना होता है। वो सही फाइनेंशियल निर्णय के लिए ऊंचे दांव के समय जरूरी और दूरदर्शी सलाह देते हैं। यह कॉमर्स स्टूडेंट्स के लिए दुनिया भर में सबसे ज्यादा सैलरी देने वाली नौकरियों में से एक है। CPA exam AICPA (American institute of Certified Public Accountant) द्वारा शासित किया जाता है। उन्हें फाइनेंस एंड कॉरपोरेट मैनेजमेंट में गहन अनुभव और एकाउंटिंग, कर नीतियों और वैधानिक संशोधनों का ज्ञान होना आवश्यक है।
सर्टिफाइड पब्लिक एकाउंटेंट बनने के लिए आवश्यक योग्यता
CPA के हाथ में निजी संगठनों, राजकीय संस्थाओं या जो कर्मचारी उनके लिए ऑडिट कर रहे हैं उनकी फाइनेंशियल स्थिति का मूल्यांकन और परीक्षण संबंधित विभिन्न क्रियाकलाप होते हैं। ये कुछ योग्यता और जानकारियां हैं जो सफल सर्टिफाइड पब्लिक एकाउंटेंट (CPA) बनने के लिए जरूरी है:
- सफल सर्टिफाइड पब्लिक एकाउंटेंट (CPA) बनने के लिए आपको एकाउंटिंग और रिपोर्टिंग प्रक्रिया में कुशल होना आवश्यक है।
- कैंडिडेट को जानना आवश्यक है कि एकाउंटिंग सिस्टम के सभी उपकरणों का प्रयोग कैसे करें।
- सर्टिफाइड पब्लिक एकाउंटेंट को टैक्स कानूनों का पूर्ण ज्ञान होना आवश्यक है।
- उनके पास अच्छा संगठनात्मक ज्ञान और नेतृत्वक्षमता के साथ रिपोर्ट और तथ्यों को सही ढंग से प्रस्तुत करने की समझ भी होनी चाहिए।
औसत आय: ₹ 7-9 लाख प्रति वर्ष |
एक्चुएरी
एक्टुअरी वह होता है जो अनदेखे घटनाओं और जोखिमों के फाइनेंशियल परिणामों का आंकलन कर उनकी गणना करता है। इन व्यक्तियों के पास गणित, स्टैटिस्टिक्स (Statistics), अर्थशास्त्र के साथ रिस्क से संबंधित बीमा इंडस्ट्री तक पहुंच के बारे में गहरी शोध और जानकारी होती है। एक्टुअरी बिज़नेस के फाइनेंशियल जोखिमों के प्रबंधन जैसे हॉस्पिटल,बैंक आदि अन्य उनके विस्तृत कामों में शामिल हैं।
एक्चुएरी बनने के लिए आवश्यक योग्यता
एक्टुअरी विज्ञान कोई आसान कोर्स नहीं है, आपको इसे आगे ले जाने के लिए संकल्पित होना पड़ेगा। कुछ खास योग्यताएं हैं जो आपको आवश्यक है। ये कुछ योग्यता और जानकारियां हैं जो सफल एक्टुअरी बनने के लिए जरूरी है:
- इसे समझने के लिए 13 पेपर हैं, इसकी तैयारी के लिए बहुत सारा समय और कठोर परिश्रम की जरूरत होती है, आपको कोर्स के लिए कड़ी परिश्रम और प्रतिबद्धता होनी चाहिए।
- कोर्स की मूलभूत बातों का ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं, बस आपके पास पढ़ने का उत्साह होना चाहिए।
- सामान्य तौर पर आपको अंक गणितीय या स्टैटिस्टिक्स (Statistics)य दक्षता, अच्छी विश्लेषणात्मक क्षमता और समस्या निवारण क्षमता जरूरी है।
औसत आयु: ₹ 10-14 लाख प्रति वर्ष |
कॉस्ट एकाउंटेंट
कॉस्ट एकाउंटेंट कंपनी के बजट बनाने, प्रदर्शन का मूल्यांकन, कॉस्ट और एसेट मैनेजमेंट के लिए उत्तरदायी होता है। कार्यकारी दल का हिस्सा होने के कारण ये प्रोफेशनल कंपनी के फाइनेंशियल बर्बादी को कम करने, उत्पादों और अन्य खर्चों का विश्लेषण करने, और लाभ कमाने के रास्ते निकालने का काम करते हैं। वे टैक्स प्राधिकरण, स्टॉक होल्डर, लेनदारों और नियामक प्राधिकरण के लिए फाइनेंशियल रिपोर्ट बनाते हैं। यह कॉमर्स स्टूडेंट्स के लिए उच्च वैतनिक सिफारिश की जाने वाली नौकरी है।
कॉस्ट एकाउंटेंट बनने के लिए योग्यता
एक कॉस्ट एकाउंटेंट कंपनी के पूंजीगत खर्चों को कम करने के साथ ही साथ कमाई को बढ़ाने की भी ज़िम्मेदारी होती है। कार्य में वास्तविक उत्पादन या संचालन मूल्यों का मूल्यांकन करना व्यापार संबंधी खर्चों की सुरक्षा, लाभप्रदत्त और फाइनेंशियल योजनाओं का अध्ययन करना है। ये कुछ योग्यता और जानकारियां हैं जो सफल कॉस्ट एकाउंटेंट बनने के लिए जरूरी है:
- लिखित व मौखिक बातचीत करने की मजबूत पकड़
- एक दल के हिस्से के रूप में काम करने में सक्षम
- उच्च स्तरीय तकनीकी व कंम्पयूटर की योग्यता
- बिज़नेस की बारीक समझ
- सटीकता और विस्तार के लिए नज़रिया होना
औसत आय: ₹ 4 लाख प्रति वर्ष |
बिज़नेस एकाउंटेंट एंड टैक्सेशन एकाउंटेंट
प्रोफेशनल बिज़नेस एकाउंटेंट केवल टैक्सेशन और फाइनेंस में काम करते हैं। उनके पास एक्सेल और रिपोर्टिंग स्किल के साथ ही प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष टैक्सेशन की पूरी जानकारी होनी चाहिए। ये खासज्ञ एकाउंट, MIS, टैक्सेशन, अनुपालन और रिपोर्टिंग के क्षेत्र में काम करते हैं। उनके पास एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर और एप्लिकेशन जैसे टैली, क्विकबुक, SAP और एडवांस एक्सेल का उच्च स्तरीय ज्ञान होता है। उच्च वैतनिक कैरियर की खोज में कॉमर्स के सर्वाधिक लोकप्रिय कार्यक्रम के साथ BAT course, Diploma in Taxation, Tally कोर्स भी शामिल है।
बिज़नेस एकाउंटेंट एंड टैक्सेशन एकाउंटेंट बनने के लिए योग्यता
ये कुछ योग्यता और जानकारियां हैं जो सफल बिज़नेस और टेक्सेशन एकाउंटेंट बनने के लिए जरूरी है:
- कर सलाहकार, कर विश्लेषक या कर तैयार करने वाले के रूप में स्थापित खासज्ञता हासिल हो।
- एकाउंटिंग और फाइनेंशियल तरीकों के लिए जागरूकता।
- एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर पैकेज से परिचित हो।
- कम्प्यूटर का ज्ञान हो (MS Excel मुख्य रूप से)
- विष्लेषण संबंधित और समय नियंत्रण की खास खासज्ञता हो।
औसत आय: ₹ 6-7 लाख प्रति वर्ष |
रिटेल मैनेजर
कॉमर्स स्टूडेंट्स के लिए उभरते कैरियर और सबसे ज्यादा भुगतान करने वाली नौकरियों की सूची में से एक है। रिटेल मैनेजर स्टोर के कार्यचालन को बनाए रखता है। वे लगातार उपभोक्ताओं के सम्पर्क में रहता है और कर्मचारियों व उनकी जरूरतओं की देखभाल करता है। वे निश्चित प्रोफेशनल शर्तों पर हाइपर मार्केट और सुपर मार्केट के प्रबंधन और व्यवस्थापन का कार्य करते हैं। इस व्यवसाय में उत्कृष्ट उपभोक्ता सेवा और संचार क्षमता की जरूरत होती है। रिटेल मैनेजमेंट कोर्स सार्टिफिकेशन प्रोफेशनल ग्राहकों को जीतने के लिए ब्रांड, रिटेल मानसिकता और मार्केटिंग रणनीतियों के लिए पूरी तरह जागरूक होते हैं।
रिटेल मैनेजर बनने के लिए योग्यता
ये कुछ योग्यता और जानकारियां हैं जो सफल रिटेल मैनेजर बनने के लिए जरूरी है:
- व्यक्ति में कर्मचारियों और ग्राहकों से बातचीत करने की निपुणता होनी चाहिए।
- समस्या समाधान का गुण सुविधाजनक है क्योंकि कंपनी और दुकानों को कई प्रकार की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।
- विश्लेषणात्मक योग्यता उन्हें यह समझने में मदद करती हैं कि कहां दुकान में स्टॉक नहीं है और क्या मंगाना है।
- खरीददारों को आकर्षित करने के लिए उन्हें ब्रांडिंग के बल पर खुदरा दुकानों की दृश्यता बनाने में मदद मिलती है।
- अगर बहुत सारे व्यक्ति खुदरा बाजार में रुचि रखते हैं तो ग्राहक और कर्मचारियों के मध्य टकराव को रोकने के लिए रिटेल मैनेजर के पास सुगम माहौल बनाये रखने की प्रबल क्षमता होनी चाहिए।
औसत आय: ₹ 5-6 लाख प्रति वर्ष |
कंपनी सचिव
कंपनी सचिव के कर्तव्य कार्पोरेट अनुपालन ज्यादाारी के समान ही होते हैं। क्योंकि CS किसी भी संगठन के खासतया विनियामक और वैधानिक जरूरतओं के पालन से संबंधित कुशल प्रशासन को सुनिश्चित करता है। यह मुख्य रूप से प्रबंधन और जोखिम उठाने वाले धारकों के बीच मध्यस्थ का काम करता है। कंपनी सचिव अंततः कारपोरेशन के किसी भी वैधानिक भरपाई जैसे टैक्स संबंधित कर्तव्य, जोखिम धारकों के भेदों को खोलने और वार्षिक या तिमाही कमाई और एकाउंट की जानकारी का उत्तरदायित्व होता है।
कंपनी सचिव आंतरिक वैधानिक खासज्ञ या एक वैधानिक ज्यादाारी होता है जो कंपनी के सफल प्रबंधन को सुनिश्चित करने के लिए रखा जाता है। वे कारपोरेट और सुरक्षा कानून खासज्ञ होते हैं जो वैधानिक और विनियामक संबंधित देखभाल करता है और प्रबंधन के निर्णयों को संचालित करता है। साथ ही वो बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के मुख्य सलाहकार फाइनेंशियल परिणामों को बढ़ाने, व्यवसाय का प्रबंधन करने व फायदे मंद मुद्दों का सामना करने आदि के रूप सेवा देने का काम करते हैं।
कंपनी सचिव बनने के लिए योग्यता
ये कुछ योग्यता और जानकारियां हैं जो सफल कंपनी सचिव बनने के लिए जरूरी है:
- कंपनी सचिव के व्यवहार में लचीलापन होना चाहिए क्योंकि उन्हें बहुत प्रकार के पदों पर प्रदर्शन करना होता है।
- उनमें दृश्य और लिखित पत्राचार में खास योग्यता होना आवश्यक है।
- उनमें प्रोफेशनल नियमों की गहरी समझ होनी चाहिए।
- बिज़नेस मैनेजर और कंपनी सचिव को आयोजन और संचालन में निपुणता होनी चाहिए।
औसत आय: ₹ 6-7 लाख प्रति वर्ष |
पर्सनल फाइनेंशियल एडवाइजर
पर्सनल फाइनेंस एडवाइजर ग्राहक से मिल कर मितव्ययिता पूर्ण जानकारी देते हैं और उन्हें स्टॉक और बॉण्ड में इन्वेस्टमेंट करने, टैक्स कानूनों को सूचित करने और बीमा संबंधित निर्णयों के लिए उचित सलाह देते हैं। वे इस पेशे के लिए खास प्रशिक्षण से गुजरते हैं ताकि क्लाइंट को इन्वेस्टमेंट में अपने फाइनेंशियल उद्देश्यों को करने के जरिए से, बीमा कवरेज, पेंशन, सेवानिवृत्ति बचत और ॠण के प्रबंधन में सहायक हो।
पर्सनल फाइनेंस एडवाइजर बनने के लिए योग्यता
ये कुछ योग्यता और जानकारियां हैं जो सफल पर्सनल फाइनेंस एडवाइजर बनने के लिए जरूरी है:
- फाइनांस प्रबंधन में खासता होनी चाहिए।
- खतरों और अवसरों को ध्यान में रखते हुए सूचना पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है।
- ग्राहकों को इस प्रकार सूचना भेजें कि वे सराहना करें।
- स्वस्थ कर्मचारियों के पास ग्राहकों से अच्छे संबंध रखने की योग्यता होती है।
औसत आय: ₹ 3-5 लाख प्रति वर्ष |
रिसर्च एनालिस्ट
रिसर्च एनालिस्ट बाजार, उपभोक्ताओं के व्यवहार, बिक्री और मांग और बाद में कंपनी संबंधित उसके उपभोक्ताओं साथ ही उत्पादों की खरीद बिक्री और सही स्थान पर इन्वेस्टमेंट करने जो आय को बढ़ाने में सहायक हो पर आधारित सूचनाओं को खोजता है। कॉमर्स स्टूडेंट्स के ऊंची आय वाले पेशे में से एक है। रिसर्च एनालिस्ट की सामान्य तौर पर सभी उद्योगों बिज़नेस, फाइनेंस, बाज़ार इन्वेस्टमेंट, बिक्री, फैशन मैनेजमेंट सभी में ज़रूरत होती है। उनके पास मुख्य रूप से उपभोक्ता और बिक्री संबंधित विस्तृत शोध का सारांश व कंपनी के फाइनेंशियल सलाह को समझने में खासज्ञता हासिल होती है।
रिसर्च एनालिस्ट बनने के लिए आवश्यक योग्यता
रिसर्च एनालिस्ट बनने के लिए आवश्यक योग्यता नीचे दी गई है:
- लेटेस्ट सॉफ्टवेयर से परिचित हो।
- रीजनिंग एंड एनालिटिकल थिंकिंग ।
- समस्या समाधान की योग्यता।
- प्रस्तुतिकरण और रिपोर्ट लिखने की क्षमता।
- उच्च स्तरीय लिखित व मौखिक बातचीत करने की निपुणता
- मजबूत व्यवहार एवं क्रियात्मकता
- बेहतर समय प्रबंधन की योग्यता
- नेतृत्वक्षमता एवं ग्राहक प्रबंधन की योग्यता
औसत आय: ₹ 3-5 लाख प्रति वर्ष |
उद्यमी
उद्यमी वह व्यक्ति होता है जो अपने जोखिम पर व्यवसाय को शुरु करने, प्रबंधन करने और विकसित करने की जिम्मेदारी लेता है। उद्यमिता वह है जो समकालीन विश्व में स्टार्ट अप संस्कृति द्वारा प्रेरित है। स्टूडेंट नये और प्रगतिशील विचारों से छोटे स्तर का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। जो उन्हें एक ही रणभूमि में अलग पहचान दे सकता है। आप दूसरे प्रभावशाली इन्वेस्टमेंटकों से फंड भी जुटा सकते हैं ऐसे आप अपने सभी पैसे इन्वेस्टमेंट नहीं कर सकते लेकिन अपने सपनों के व्यवसाय को मजबूत आधार देने के लिए आपको उम्मीदों पर खरा उतरना होगा।
सफल उद्यमी बनने के लिए योग्यता
एक सफल उद्यमी बनने के लिए आवश्यक योग्यता नीचे दी गई है:
- एक अच्छा उद्यमी इस स्थिति में होता है कि बाजार, उसके प्रतिबिंब, अध्ययन और कुशल रणनीतिकार हो। यह ना केवल एक निरंतर रुप से उद्यमिता स्किल को समझने का अवसर है बल्कि एक जीवन स्किल भी है।
- अच्छा उद्यमी नयी चुनौतियों को खोजने पर ध्यान केंद्रित करता है, संभावित बेहतर बाजारों की खोज उनकी आरंभिक बाजार प्रक्रिया को फिर से शुरू कर उसमें नवीनीकरण करता है।
- व्यक्ति के पास समस्या समाधान क्षमता और निर्णायक क्षमता होनी चाहिए।
औसत आय: एक सफल उद्यमी ₹ 110-129 लाख तक कमा सकता है जो निर्भय करता है कि उसका व्यवसाय कितना सफल है। |
चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर
US की बेहतर नौकरियों में से एक की सूची में शामिल होने वाला, CEO उनमें से हैं जो कि किसी भी संगठन या कंपनी की परछाई होता है। उससे मार्केटिंग, रणनीति बनाने, और किसी भी संस्था या कंपनी के प्रतिदिन के क्रियाकलाप को सम्हालने की आशा की जाती है। CEO से नियुक्ति, निकालने, और कर्मचारियों की जरूरत को देखना और किसी भी संगठन के पब्लिक रिलेशन के लिए उत्तरदायी होता है।
CEO बनने के लिए आवश्यक योग्यता
CEO बनने के लिए आपको उस स्तर तक काम करना होगा और वहां तक पहुंचना होगा। कोई भी इस काम के लिए मैदान में CEO के रोल के लिए कूद नहीं सकता। ये वो योग्यता और जानकारी है जो CEO के लिए आवश्यक है:
- इच्छुक व्यक्ति के पास असाधारण प्रोफेशनल योग्यता और किसी भी संस्था से संबंधित तथ्यों की जानकारी की जरूरत होती है।
- वो बड़े बिज़नेस लीडर और नये विचारों जो कंपनी को बढ़ाने और विस्तार में सहायक हो, निर्णायक समझ वाला होना चाहिए।
- कैंडिडेट के पास असाधारण सम्प्रेषण क्षमता होनी चाहिए जो संगठन के साथ प्रतिबिंबित होना चाहिए।
- उनके पास असाधारण विश्लेषणात्मक क्षमता होनी चाहिए जो इंडस्ट्री के जोखिमों और अन्य पहलुओं को पहचान सके।
औसत आय: ₹ 24 लाख प्रति वर्ष |
कॉस्ट मैनेजमेंट एकाउंटेंट
भारत के कठिन कोर्सों में से एक साथ ही साथ कॉमर्स स्टूडेंट्स के लिए उच्च वैतनिक नौकरी। Cost Management Accountant (CMA) एक प्रोफेशनल सार्टिफिकेट कोर्स है जो कॉमर्स और एकाउंट प्रोफेशनल के लिए विश्व स्तरीय मान्य है। CMA कोर्स ICAI द्वारा सम्बद्ध है जो USA जैसे देशों में भी कराया जाता है।
कॉस्ट मैनेजमेंट एकाउंटेंट बनने के लिए योग्यता
CA के समकक्ष CMA तीन स्तर का होता है, उदाहरण फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल। ये प्रमुख योग्यता है जो आपकोCMA के अन्तर्गत सीखना चाहिए:
- फाइनेंशियल एकाउंटिंग
- कॉस्ट मैनेजमेंट
- मैनेजमेंट एकाउंटिंग
- प्लानिंग एंड बजटिंग
- रिस्क मैनेजमेंट
- एक्सटर्नल फाइनेंशियल रिपोर्टिंग
- स्ट्रेटजिक मैनेजमेंट
- परफॉर्मेंस मैनेजमेंट
प्रोडक्ट मैनेजर
तकनीकी के आधुनिकीकरण के साथ ही सभी व्यवसाय अन्तर्राष्ट्रीय स्तर तक पहुंच बनाने के लिए लगातार नये उत्पादों और सेवाओं को देने पर काम कर रहे हैं। प्रोडक्ट मैनेजर उत्पादों को बनाने की प्रक्रिया में एक जरूरी हिस्सा है। आरंभिक स्तर पर उसकी अवधारणा विकसित होने से उत्पाद बनने तक।
प्रोडक्ट मैनेजर बनने के लिए योग्यता
ये कुछ योग्यता और जानकारियां हैं जो सफल प्रोडक्ट मैनेजर बनने के लिए जरूरी है।
- आंकड़ों की व्याख्या और विश्लेषण की मूलभूत जानकारी
- खास इंडस्ट्री और KPIs की जानकारी
- प्रोफेशनल योग्यता
- रणनीति प्रबंधन
- उपयोग कर्ता अनुभव और उपयोग कर्ता डिजाइन से परिचित होन
- शोध कुशलता
- विश्लेषणात्मक योग्यता
- साधन सम्पन्नता एवं दूर दूरदर्शिता
- विस्तार पर ध्यान केंद्रित करना
होटल मैनेजर
होटल यात्रा और पर्यटन इंडस्ट्री का मुख्य हिस्सा है ये राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में बड़ा योगदान करता है। होटल मैनेजमेंट कॉमर्स स्टूडेंट्स के लिए गणित के बगैर या साथ और बहुत सारे ऊंची आय वाली जॉब्स देने वाला खास कोर्स में एक लोकप्रिय कोर्स है। होटल मैनेजर शुरुआत में 4 लाख प्रति वर्ष आय से ज्यादा सैलरी की मांग करता है जो अनुभव के साथ बढ़ता जाता है।
होटल मैनेजर बनने के लिए योग्यता
ये कुछ योग्यता और जानकारियां हैं जो सफल होटल मैनेजर बनने के लिए जरूरी है:
- टीम लीडिंग स्किल
- कम्युनिकेशन स्किल
- दबाव में स्थिर
- बहुकार्य कर्ता संगठनात्मक योग्यता
- धैर्य
- समस्या समाधान क्षमता
- जोशीला और खुला व्यक्तित्व
इवेंट मैनेजर
अगर आप अपने आसपास के लोगों के लिए खुशहाल इवेंट और त्योहार की योजना बना रहे हैं, और लोकप्रिय इवेंट में क्या ट्रेंड कर रहा है इसे जानने के लिए आगे रहते हैं तो इवेंट मैनेजमेंट आपके लिए बेहतर कैरियर है। चाहे आप कॉमर्स,आर्ट या विज्ञान के स्टूडेंट हों। इवेंट मैनेजर, इवेंट प्लानर के रूप में जाना जाता है, ये अत्यधिक बहुकार्य जो इवेंट की योजना जो शून्य से योजना के पहले, इवेंट के दौरान प्रबंधन से समाप्त होने तक शामिल परिवार से कारपोरेट तक आप इस कैरियर में विभिन्न प्रकार के इवेंट की योजना बना सकते हैं।
इवेंट मैनेजर बनने के लिए योग्यता
इवेंट मैनेजर बनने के लिए योग्यता पर एक नजर डालते हैं:
- बेहतरीन बातचीत की योग्यता
- संगठनात्मक क्षमता
- समस्या समाधान करने की क्षमता
- विस्तार पर ध्यान केंद्रित होना
- साधन सम्पन्नता
- व्यक्ति गत योग्यता
- समय वह धन प्रबंधन
- लोचकता
- उत्साही
कॉमर्स में अच्छी सैलरी वाली अन्य नौकरी
उपरोक्त प्रोफाइल के अतिरिक्त बहुत सारे Highest Salary Jobs for Commerce Students हैं। हांलांकि इनके लिए BBA, BCom, MBA or MCom और अनुभव आवश्यक है।
- सेल्स मैनेजर
- फाइनेंशियल इग्जेमिनर
- मैनेजमेंट एनालिस्ट
- इन्वेस्टमेंट एनालिस्ट
- बजट एनालिस्ट
- फाइनेंस मैनेजर
- ऑडिटर
- स्टॉक ब्रोकर
- स्टेटिस्टीशियन
- रिलेशनशिप मैनेजर
- कारपोरेट बैंकिंग एग्जेक्यूटिव
- एकाउंट एंड फाइनेंस एग्जेक्यूटिव
- क्रेडिट कंट्रोल मैनेजर
- कारपोरेट कंट्रोलर
- रिस्क एंड इंश्योरेंस मैनेजर
सेल्स मैनेजर
कॉमर्स स्टूडेंट्स के लिए टॉप और ऊंची आय वाली नौकरियों में से एक, सेल्स मैनेजर को रणनीति बनाने, बिक्री की योजना बनाने और व्यवस्थित करने के साथ ही एक मजबूत ग्राहक आधार और बाज़ार के रखरखाव की जिम्मेदारी सौंपी जाती है। सेल्स मैनेजर को सेल्स रिप्रेजेंटेटिव का प्रबंध करने उसकी नियुक्ति, चयन साथ ही प्रशिक्षण देना जिससे वह कंपनी को आगे बढ़ाने व ग्राहक को आकर्षित करने के संदर्भ में आवश्यक जानकारी पा सके, इसका दायित्व भी होता है।
सेल्स मैनेजर की औसत आय : ₹ 4 लाख से 7 लाख प्रति वर्ष
फाइनेंशियल इग्जेमिनर
यदि फाइनेंस में कैरियर को बढ़ाना चाहते हैं तो कॉमर्स स्टूडेंट्स के लिए ये सबसे लाभप्रद कैरियर है। फाइनेंशियल इग्जेमिनर मुख्यता फाइनेंस और बैंकिंग संस्थानों में काम करते हैं और उनका दायित्व होता है कि वे सुनिश्चित करें कि फाइनेंशियल संस्थान सरकार के कानूनों का पालन कर रहे हैं साथ ही साथ बैलेंस शीट का आंकलन, बैंक मैनेजमेंट के साथ ऋण के जोखिम का प्रबंधन करते हैं।
फाइनेंशियल इग्जेमिनर की औसत आय: ₹ 4 लाख से 5 लाख प्रति वर्ष
मैनेजमेंट एनालिस्ट
इसे मैनेजमेंट कंसल्टेंट के नाम से भी जानते हैं। मैनेजमेंट एनालिस्ट संगठन के विभिन्न विभागों में काम करता है और इसका लक्ष्य दल की कार्यक्षमता को काम बढ़ाना होता है।वे सूचनाओं को एकत्रित और संगठित कर संगठन के लक्ष्यों और उद्देश्य को पाने के लिए योजना और रणनीति बनाना होता है। मैनेजमेंट एनालिस्ट टॉप कॉमर्स कैरियर और ऊंचे सैलरी वाली नौकरी है जिसकी तलाश आप बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन और मैनेजमेंट डिग्री जैसे BBA, MBA BBC आदि के बाद कर सकते हैं और ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट, मार्केटिंग मैनेजमेंट, सोशल मीडिया मैनेजमेंट में भी अवसर तलाश सकते हैं।
मैनेजमेंट एनालिस्ट की औसत आय: ₹ 4 से 5 लाख प्रति वर्ष
इन्वेस्टमेंट एनालिस्ट
इन्वेस्टमेंट एनालिस्ट हमारी सूची में शामिल कॉमर्स में कैरियर के लिए अन्य बेहतर ऑप्शन है जो केवल ऊंची आय का पैकेज ही नहीं देता फाइनेंस और इन्वेस्टमेंट के क्षेत्र में आगे बढ़ने में सहायक भी है। इन्वेस्टमेंट एनालिस्ट सामान्य तौर पर प्रतिभूतियों, हेज फंड और स्टॉक ब्रोकेज वह प्रभावशाली फाइनेंशियल मॉडल तैयार करने के लिए गहन शोध करने के साथ ही विभिन्न प्रकार के शेयर और इन्वेस्टमेंट पर विश्लेषणात्मक रिपोर्ट व सुझाव देते हैं।
इन्वेस्टमेंट एनालिस्ट की औसत आय: ₹ 5-7 लाख प्रति वर्ष
बजट एनालिस्ट
जैसा कि नाम से जाहिर है बजट एनालिस्ट संगठन के खर्चों और बजट को करीबी तौर पर देखता है और सामान्यतः प्राइवेट और पब्लिक संगठनों में काम करता है। और उनकी फाइनेंस और बजट को प्रभावी ढंग से सम्हालता है। कॉमर्स का अन्य लोकप्रिय कैरियर बजट एनालिस्ट मुख्य रूप से बजट और खर्चों के साथ ही आय और लाभ को बढ़ाने के लिए बेहतर रणनीति बनाने पर ध्यान देता है। दूसरे शब्दों में बजट एनालिस्ट पब्लिक संगठन है जो बजट आवंटन और फाइनेंस मैनेजमेंट पर केन्द्रित है।
बजट एनालिस्ट की औसत आय : ₹ 6.5-21 लाख प्रति वर्ष
विदेश में कॉमर्स स्टूडेंट्स के लिए अच्छी सैलरी वाली नौकरी
विदेश में Highest Salary Jobs for Commerce Students की सूची नीचे दी गई है:
- चार्टर्ड एकाउंटेंट (सीए)
- विपणन प्रबंधक
- निवेश बैंकर
- मानव संसाधन प्रबंधक
- चार्टर्ड वित्तीय विश्लेषक (सीएफए)
- प्रमाणित सार्वजनिक लेखाकार (सीपीए)
- मुंशी
- लागत लेखाकार
- व्यापार लेखाकार और कराधान
- कंपनी सचिव
कनाडा में कॉमर्स स्टूडेंट्स के लिए अच्छी सैलरी वाली नौकरी
कनाडा में Highest Salary Jobs for Commerce Students इस प्रकार है:
- चार्टर्ड एकाउंटेंट
- मानव संसाधन प्रबंधक
- मार्केटिंग मैनेजर
- चार्टर्ड वित्तीय विश्लेषक
- निवेश बैंकर
कॉमर्स में अच्छी सैलरी वाली नौकरी : FAQs
कुछ बहु लोकप्रिय कोर्स जो 12वीं कॉमर्स के बाद ज्यादा मूल्यवान हैं वो बैचलर ऑफ इकोनॉमिक्स, बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, बैचलर ऑफ मैनेजमेंट साइंस, कंपनी सचिव इनमें से है न।
कॉमर्स अपने स्टूडेंट्स के लिए बहुत सारे अवसर खोलता है। कुछ प्रमुख कैरियर जो कॉमर्स स्टूडेंट्स को आगे बढ़ने में सहायक हैं वो एक्टोरियल साइंस, मैनेजमेंट, इकोनॉमिक्स, चार्टर्ड एकाउंटेंसी आदि।
CA के लिए गणित आवश्यक योग्यता नहीं है।जो स्टूडेंट CA करना चाहते हैं वो बिना गणित के भी कर सकते हैं क्योंकि ये CA कोर्स के लिए आवश्यक नहीं है।
निस्संदेह कॉमर्स स्टूडेंट सही योग्यता और अनुभव के आधार पर CEO बन सकता है। सही मात्रा में जानकारी के साथ ही तकनीकी के समुचित प्रयोग की योग्यता होनै पर कॉमर्स स्टूडेंट प्रोफेशनल CEO बन सकता है।
दोनो कैरियर अलग चुनौतियों को लेकर आते हैं, और अलग-अलग अवसर देते हैं। दोनों के बीच चुनना है तो यह अनिवार्य है कि हम अपने रुचि और ताकत को पहचान कर एक सबसे ज्यादा जंचने वाले पेशे का चयन करें।
उम्मीद है आपको Highest Salary Jobs for Commerce Students का यह ब्लॉग पसंद आया होगा। यदि आप विदेश में पढ़ाई करना चाहते हैं तो 1800572000 पर कॉल करके Leverage Edu एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें और बेहतर गाइडेंस पाएं।