ग्राफोलॉजी में करियर कैसे बनाएं?

1 minute read

ग्राफोलॉजी एक ऐसी टेक्निक है जिसका इस्तेमाल लोगों की लिखावट के आधार पर उनके नेचर और उनके काम करने के तरीके का पता लगाया जाता है। इसको हिंदी में हस्तलेखन विश्लेषण भी कहा जाता है। ग्राफोलॉजी में डिप्लोमा से लेकर मास्टर्स तक में कोर्स करवाए जाते हैं। स्टूडेंट्स के लिए इस फील्ड में करियर बनाना एक बेहतर विकल्प हो सकता है। इस ब्लॉग के जरिए हम ग्राफोलॉजी के बारे में विस्तार से जानने की कोशिश करेंगे और इस कोर्स के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज़ कौनसी हैं इसकी भी चर्चा करेंगे। तो चलिए शुरु करते हैं Graphology में Career कैसे बनाएं।

ग्राफोलॉजी क्या है?

ग्राफोलॉजी एक ऐसा प्रोफेशन हैं जिसमें एक्सपर्ट का काम हैंडराइटिंग के जरिए लोगों के व्यक्तित्व को सामने लाना होता है। ग्राफोलॉजिस्ट ना तो भविष्यवाणी करते हैं और न ही बीते समय के बारे में कोई जानकारी देते हैं। इस कला का इस्तेमाल न सिर्फ स्वयं को समझने में बल्कि अन्य लोगों की सोच, व्यवहार एवं व्यक्तित्व को परखने के लिए भी किया जा सकता है। इस प्रकार की जानकारियों से अपनी कमियों को जानने एवं उनमें सुधार लाने में मदद हो सकती है। इसके अलावा सामने आने वाले लोगों के नेचर को समझते हुए उससे बातचीत कर पॉजिटिव रिजल्ट प्राप्त किए जा सकते हैं।

ग्राफोलॉजी में करियर बनाने के लिए स्किल्स

ग्राफोलॉजी में करियर बनाने के लिए सबसे जरूरी है इस सब्जेक्ट में आपका इंटरेस्ट होना। ग्राफोलॉजी में करियर बनाने के लिए नीचे दिए गई स्किल्स आपके पास होनी चाहिए।

  • एक्सीलेंट एनालिटिकल स्कील्स
  • स्ट्रांग डॉक्यूमेंटेशन और रिपोर्ट राइटिंग स्किल्स
  • शार्प अटेंशन टू डिटेल
  • स्ट्रांग क्रिटिकल थिंकिंग स्किल्स
  • रिसर्च स्किल्स
  • इंटरेस्ट इन ह्यूमन साइकोलॉजी
  • फॉरेंसिक एनालिसिस के लिए माइक्रोस्कोप और क्लीनिकल इक्विपमेंट का इस्तेमाल करना आना चाहिए

ग्राफोलॉजी में करियर बनाने के लिए कोर्सेज

ग्राफोलॉजी में कुछ इंस्टिट्यूट पार्ट टाइम और फुल टाइम कोर्स की पेशकश करते हैं। इसके अलावा ग्राफोलॉजी में कुछ बेसिक कोर्स की लिस्ट नीचे दी गई है।

  • Foundation Course in Graphology
  • Advanced Diploma Course in Graphology
  • Diploma Course in Forensic Graphology

ग्राफोलॉजी के कार्य

ग्राफोलॉजी की फील्ड में स्टूडेंट को ऐसा काम सीखना होता है कि वे किसी भी व्यक्ति की मानसिक स्थिति को समझ सकें। निम्नलिखित संकेत उन भूमिकाओं और जिम्मेदारियों को स्पष्ट करते हैं जिन्हें इस फील्ड में काम करते समय पूरा करने की जरूरत होती है।

  • ग्राफोलॉजिस्ट किसी भी इंसान के साइन, उसके लिखने के तरीके से और उस व्यक्ति द्वारा लिखे गए शब्दों के बीच में गैप को देखकर पैटर्न की स्टडी करते हैं। इसके साथ ही ग्राफोलॉजी में किसी भी व्यक्ति का मनोवैज्ञानिक विश्लेषण करना स्टूडेंट्स को सिखाया जाता है।
  • इस समय लोगों के चरित्र सुधारने के लिए ग्राफोथेरेपी का इस्तेमाल काफी ज्यादा किया जा रहा है। इसमें व्यक्ति के लिखावट का तरीका बदलकर उसकी पर्सनालिटी में भी बदलाव लाया जा सकता है।

ग्राफोलॉजी कोर्स फीस

आप ग्राफोलॉजी का कोर्स ऑनलाइन भी कर सकते हैं और डिप्लोमा के द्वारा भी कर सकते हैं। ग्राफोलॉजी में कोर्स करने की फीस यूनिवर्सिटीज़ के हिसाब से अलग अलग हो सकती है। नीचे दी गई टेबल में टॉप इंस्टिट्यूशन की फीस के बारे में बताया गया है।

कोर्स फीस- प्रति महीना
Udemy CourseINR 455- INR 1500
Certification Course on International Institute of GraphologyINR 7,000 – 15,000

विदेश में टॉप ग्राफोलॉजी इंस्टिट्यूट

ग्राफोलॉजी की फील्ड में कई यूनिवर्सिटीज़ सर्टिफिकेशन और डिप्लोमा कोर्सेज प्रदान करती है। ये सभी कोर्स विशेष रूप से ग्राफोलॉजी स्कूलों और इंस्टिट्यूट के लिए पेश किए जाते हैं। भारत और विदेशों में स्थित निम्नलिखित संस्थानों पर एक नज़र डालें:

  • कैम्ब्रिज स्कूल ऑफ ग्राफोलॉजी, यूएस
  • KAROHS इंटरनेशनल स्कूल ऑफ हैंडराइटिंग एनालिसिस, US
  • ब्रिटिश इंस्टीट्यूट ऑफ ग्राफोलॉजिस्ट, यूके
  • इंटरनेशनल ग्राफॉन एनालिसिस सोसाइटी, यूएस
  • इंस्टिट्यूट ऑफ ग्राफोलॉजिकल साइंसेज, यूएस

भारत के टॉप ग्राफोलॉजी इंस्टिट्यूट

भारत के टॉप ग्राफोलॉजी इंस्टिट्यूट की सूची नीचे दी गई है:

  • वर्ल्ड स्कूल ऑफ हैंडराइटिंग, नवी मुंबई
  • कोलकाता इंस्टिट्यूट ऑफ ग्राफोलॉजी, मुंबई
  • हैंडराइटिंग एनालिस्ट इंटरनेशनल, विशाखापट्नम
  • इंटरनेशनल स्कूल ऑफ हैंडराइटिंग एनालिसिस, बैंगलोर
  • इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ ग्राफोलॉजी, पुणे
  • हैंडराइटिंग स्कूल ऑफ इंडिया, बेंगलुरु

ग्राफोलॉजी सर्टिफिकेशन

Graphology में Career बनाने के लिए यहाँ कुछ बेस्ट सर्टिफिकेशन दिए गए हैं जो इस प्रकार हैं।

  • Handwriting Analysis – Alphabets a to z
  • Become a Pro Handwriting Analyst: Graphology for all scripts
  • Signature Analysis – Beginner to Advance
  • The Complete Graphology & Handwriting Analysis Certification
  • Graphology Practitioner Certification

योग्यता

Graphology में Career बनाने के लिए आवश्यक योग्यता नीचे दी है:

  • यूजी कोर्स के लिए: किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से साइंस स्ट्रीम के साथ 10+2 की औपचारिक शिक्षा 55% अंकों के साथ पूरी की होनी ज़रूरी है।
  • पीजी कोर्स के लिए: पीजी कोर्स के लिए आपके पास आवश्यक अंको के साथ बैचलर्स डिग्री होनी चाहिए।
  • उम्मीदवारों को इस क्षेत्र में पोस्टग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन पाने के लिए GRE स्कोर प्राप्त करने की आवश्यकता है।
  • अगर आप विदेश मेंग्राफोलॉजी कोर्स करना चाहते हैं तो अंग्रेजी भाषा प्रवीणता परीक्षा जैसे IELTS, TOEFL, आदि में एक अच्छा स्कोर।
  • LOR और SOP

आवदेन प्रक्रिया

किसी भी कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपको उसकी प्रक्रिया पता होनी चाहिए। भारत और विदेश में मकेनिकल इंजीनियर बनने के लिए आपको नीचे बतायी गई प्रक्रिया को चरण दर चरण फॉलो करना होगा।

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के पश्चात वे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई विश्वविद्यालयों की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध (essay), सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीज़ा और छात्रवृत्ति/छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

भारत के विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया, इस प्रकार है–

  1. सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  2. यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  3. फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  4. अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  5. इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  6. यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

आवश्यक दस्तावेज

मैकेनिकल इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट होने आवश्यक है:

ग्राफोलॉजी में करियर स्कोप

ग्राफोलॉजी में करियर बनाने की इच्छा रखने वाले स्टूडेंट्स के लिए जॉब के कई सारे विकल्प हैं इस फील्ड में आप क्रिमिनोलॉजी में बैचलर्स डिग्री, साइकोलॉजी, लॉ और सोशियोलॉजी में ग्रेजुऐशन की डिग्री के साथ शुरुआत कर सकते हैं और स्पेशलाइज्ड हैंडराइटिंग स्कूल में सर्टिफिकेशन प्राप्त कर सकते हैं। नीचे दिए पाइंट्स में ग्राफोलॉजी की इन फील्ड में करियर बना सकते हैं।

  • फॉरेंसिक साइंस डिपार्टमेंट
  • कोर्ट एंड पुलिस डिपार्टमेंट
  • इन्वेस्टीगेशन एजेंसीज
  • रिक्रूटमेंट सेंटर्स
  • करियर काउंसलिंग एंड कंसल्टेंसी
  • मैरिज काउंसलिंग और कम्पेटिबिलिटी सेंटर्स
  • चाइल्ड साइकोलोजिस्ट इन स्कूल्स

ग्राफोलॉजिस्ट की सैलरी

एक ग्राफोलॉजिस्ट की सैलरी उनके फील्ड और अलग अलग जॉब प्रोफाइल पर डिपेंड करती हैं। भारत में एक ग्राफोलॉजिस्ट की औसत सैलरी प्रति वर्ष INR 4 से 8 लाख तक होती है।

FAQs

ग्राफोलॉजिस्ट की सैलरी कितनी होती है?

भारत में एक ग्राफोलॉजिस्ट की औसत सैलरी प्रति वर्ष INR 4 से 8 लाख तक होती है।

ग्राफोलॉजी क्या है?

ग्राफोलॉजी एक ऐसा प्रोफेशन हैं जिसमें एक्सपर्ट का काम हैंडराइटिंग के जरिए लोगों के व्यक्तित्व को सामने लाना होता है। ग्राफोलॉजिस्ट ना तो भविष्यवाणी करते हैं और न ही बीते समय के बारे में कोई जानकारी देते हैं। इस कला का इस्तेमाल न सिर्फ स्वयं को समझने में बल्कि अन्य लोगों की सोच, व्यवहार एवं व्यक्तित्व को परखने के लिए भी किया जा सकता है। इस प्रकार की जानकारियों से अपनी कमियों को जानने एवं उनमें सुधार लाने में मदद हो सकती है। इसके अलावा सामने आने वाले लोगों के नेचर को समझते हुए उससे बातचीत कर पॉजिटिव रिजल्ट प्राप्त किए जा सकते हैं।

ग्राफोलॉजी सर्टिफिकेशन कोर्सेज कौनसे हैं?

Graphology में Career बनाने के लिए यहाँ कुछ बेस्ट सर्टिफिकेशन दिए गए हैं जो इस प्रकार हैं।
1. Handwriting Analysis – Alphabets a to z
2. Become a Pro Handwriting Analyst: Graphology for all scripts
3. Signature Analysis – Beginner to Advance
4. The Complete Graphology & Handwriting Analysis Certification
5. Graphology Practitioner Certification

उम्मीद है कि आपको यह ब्लॉग Graphology में Career पसंद आया होगा। अगर आप भी विदेश में जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं तो आज ही हमारे Leverage Edu experts के साथ अपना फ्री सेशन 1800 572 000 दिए गए नंबर पर बुक कर सकते हैं।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*