मेन्टलिज़्म कोर्स क्या है? मेन्टलिज़्म कोर्स चुन कर अपने सपनों को दें नई उड़ान

2 minute read
mentalism course in Hindi

मेन्टलिज़्म कोर्स इंसान के मष्तिष्क में होने वाले दो मुख्य दृष्टिकोणों की जांच करने से पहले मानसिकता की वास्तविकताएं सामान्य परेशानियों और कम्प्लेक्सिटीज़ से संबंधित पढ़ाई होती है। यह कोर्स 2 महीने से लेकर 6 महीने तक के होते हैं।

वर्तमान समय में भारत विश्व की सबसे बड़ी आबादी वाला देश बन गया हैं। देश की बढ़ती जनसंख्या के साथ-साथ लोग के कार्यों और दिनचर्या में भी बहुत परिवर्तन आया है। जिससे बहुत से लोगों को मानसिक परेशनियों का सामना भी करना पड़ता हैं। जिसके लिए उन्हें एक अनुभवी और कुशल मेंटलिस्ट की आवश्यकता होती हैं, जो उनकी समस्याओं का उपयुक्त समाधान कर सकें और उन्हें जीवन की सही राह पर ले जाएं।

एक मेंटलिस्ट जो मानसिक चिकित्सक के रूप में जाने जाते हैं, वह मनुष्य के शरीर की भाषा, व्यवहार और ऊर्जा की व्याख्या करने के लिए अपने मेंटल स्किल्स और सहज क्षमताओं का उपयोग करते हैं। जिसमें एक मेंटलिस्ट टेलीपैथी, पूर्वज्ञान और दूरदर्शिता जैसी क्षमताओं किसी व्यक्ति की समस्याओं या किसी को जानने का कार्य को करते हैं।

इस प्रोफेशन को कुछ लोग जादू के रूप में भी देखते हैं। लेकिन यह जादू से बहुत विपरीत कार्य है, एक प्रोफेशनल मेंटलिस्ट की किसी मनुष्य को जानने की स्लिक्स बहुत प्रभावशाली होती है। आज बहुत से जादूगर, तांत्रिक, टैरो कार्ड रीडर और प्रदर्शन करने वाले प्रोफेशनल लोग मेन्टलिज़्म को जान कर उसका प्रयोग अपने पेशे में करते हैं। 

आज विज्ञान और मनोविज्ञान में अपनी रूचि रखने वाले बहुत से युवा मेंटलिस्ट बनकर अपना करियर बनाना चाहते हैं, क्योंकि यह मनुष्य के भीतर के विज्ञानं को समझने के साथ साथ मनोविज्ञान को भीतर तक समझने का भी मौका देती हैं। हम इस ब्लॉग में mentalism course in Hindi कोर्स की पूरी जानकारी उपलब्ध करा रहें हैं। ताकि इस क्षेत्र में अपना करियर बनाने वाले सभी कैंडिडेट्स को पूरी जानकरी मिल सके। 

This Blog Includes:
  1. मेन्टलिज़्म क्या होता है?
  2. मेन्टलिज़्म कोर्स को क्यों चुनें?
  3. मेंटलिस्ट बनने के लिए आवश्यक स्किल्स
  4. मेंटलिस्ट बनने के लिए कोर्सेज
    1. ऑनलाइन कोर्सेज 
  5. मेन्टलिज़्म कोर्स के लिए टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज
  6.  मेन्टलिज़्म कोर्स के लिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज
  7. मेन्टलिज़्म कोर्स के लिए योग्यता
  8. मेन्टलिज़्म कोर्स के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस 
    1. विदेश में मेन्टलिज़्म कोर्स के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस कैसे करें?
  9. विदेश में मेन्टलिज़्म कोर्स के लिए आवश्यक दस्तावेज
    1. भारतीय विश्वविद्यालयों में मेन्टलिज़्म कोर्स के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस 
  10. भारत में मेन्टलिज़्म कोर्स के लिए आवश्यक दस्तावेज 
  11. मेन्टलिज़्म कोर्स करने के लिए प्रवेश परीक्षाएं
  12. मेन्टलिज़्म को जानने के लिए बेस्ट बुक्स
  13. मेन्टलिज़्म कोर्स करने के बाद जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी
  14. FAQs 

मेन्टलिज़्म क्या होता है?

मेन्टलिज़्म एक ऐसा विज्ञान है जिसमें एक मेंटलिस्ट या मनोचिकित्सक किसी मनुष्य के भीतर चल रही समस्याओं को विज्ञान के माध्यम से समझने का प्रयास करता हैं। साथ ही उसका उपचार भी करता हैं, इसमें एक मेंटलिस्ट  टेलीपैथी, पूर्वज्ञान और दूरदर्शिता जैसी क्षमताओं के माध्यम से मनुष्य की प्रकृति को समझता हैं। 

मेन्टलिज़्म कोर्स को क्यों चुनें?

मेन्टलिज़्म कोर्स को क्यों चुनें, इसकी जानकारी नीचे दी गई है-

  • मेन्टलिज़्म वर्तमान समय में एक ऐसा लोकप्रिय कोर्स है, जिसमें आप एक शानदार करियर बना सकते हैं। 
  • आज हर एक प्रमुख संगठन और सरकारी व निजी संस्थान में एक अनुभवी मेंटलिस्ट की आवश्यकता जरूर पड़ती हैं। जो मनुष्य की जिंदगी में आ रहे निरंतर बदलाव और उनसे उत्पन्न हो रही समस्याओं को समझकर उनका हल करते हैं। 
  • मेन्टलिज़्म एक ऐसा विषय है जिसमें कला का रूप भी देखा जा सकता है। अगर आप भी विज्ञान के माध्यम से मनुष्य को जान कर उनकी समस्या का हल करना चाहते है, साथ भी मनोविज्ञान में आपकी गहरी रूचि है तो आपको मेन्टलिज़्म का कोर्स जरूर करना चाहिए। 
  • यह आपके करियर के साथ-साथ निजी जिंदगी में भी बहुत उपयोगी सिद्ध होगा जिससे आप लोगों को बेहतर ढंग से समझ पाएंगे। 

मेंटलिस्ट बनने के लिए आवश्यक स्किल्स

एक स्किल्ड मेंटलिस्ट बनने के लिए कुछ प्रमुख स्लिक्स की ज़रूरत होती है, जिसकी लिस्ट नीचे दी गई टेबल में दी गई हैं। हालाँकि, स्किल्स प्राप्त करने के अलावा भी आपको इन स्लिक्स को सीख कर उसे और बेहतर करने की आवश्यकता होती है। जो आपके करियर में बहुत ही उपयोगी सिद्ध होंगी-

  • निर्णय लेने की क्षमता 
  • मेंटलिस्ट बनने के लिए आपके अंदर अडैप्टबिलटी होनी बहुत ज़रूरी है। 
  • मेंटलिस्ट के लिए यह जरुरी है कि वह बाहरी बाधाओं के साथ मनुष्य के आंतरिक पहलुओं को समझने का प्रयास करें। 
  • एक मेंटलिस्ट को मनुष्य की बॉडी लेंग्वज समझने का भी ज्ञान होना चाहिए। 
  • मेंटलिस्ट के अंदर आत्मविश्वास होना चाहिए। 
  • कम्युनिकेशन इस क्षेत्र में अपना करियर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। जिससे आप किसी भी मनुष्य को स्वभाव को आसानी से समझ सकते हैं। 
  • इस क्षेत्र में अपना करियर बनाने वाले व्यक्ति को हमेशा अब्ज़र्वन्ट रहना चाहिए। 
  • एक मेंटलिस्ट को हमेशा लोगों को समझने का अभ्यास करना चाहिए। इससे आपको यह निर्धारित करने में मदद मिलेगी कि आपके रीडिंग और ऑब्जर्वेशन स्किल्स के कुछ पहलुओं में सुधार की आवश्यकता है या नहीं।

मेंटलिस्ट बनने के लिए कोर्सेज

यहां mentalism course in hindi से संबंधित कोर्सेज की डिटेल्स दी जा रही है, जिन्हें करके आप एक स्किल्ड मेंटलिस्ट बन सकते हैं-

कोर्स लेवलकोर्स का नाम 
डिप्लोमाDiploma in Behaviour Analysis (डिप्लोमा इन बिहेवियर एनालिसिस)
Diploma in Family Psychology (डिप्लोमा इन फैमिली साइकोलॉजी)
Diploma in Counseling (डिप्लोमा इन काउन्सलिंग)
Diploma in Cognitive Behavioral Therapy (डिप्लोमा इन कॉग्निटिव बेहवीरियल थेरेपी)
बैचलर्स B.A in Psychology (बीए इन साइकोलॉजी)
मास्टर्सM.A in Psychology (एमए इन साइकोलॉजी)
PhDDoctor of Philosophy in Psychology (डॉक्टर ऑफ़ फिलोसोफी इन साइकोलॉजी)

ऑनलाइन कोर्सेज 

यहां कुछ प्रमुख ऑनलाइन कोर्सेज की सूची दी जा रही है जिन्हें आप किसी भी स्थान पर रहकर आसानी से कर सकते हैं-

कोर्सप्लेटफार्म यूनिवर्सिटीजअवधि
Developmental and Clinical Psychology (डेवलपमेंट एंड क्लीनिकल साइकोलॉजी)edXक्वींसलैंड यूनिवर्सिटी7 महीने (1-2 घंटे/प्रति वीक)
Science of Happiness at Work (साइंस ऑफ़ हैप्पीनेस एट वर्क)edXकैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी4 सप्ताह
Introduction to Psychology (इंट्रोडक्शन तो साइकोलॉजी)Courseraटोरंटो यूनिवर्सिटी33 घंटे
Foundations of Positive Psychology Certification (फॉउण्डेशन्स ऑफ पॉजिटिव साइकोलॉजी सर्टिफिकेशन)Courseraपेन यूनिवर्सिटी4 महीने
Psychological First Aid (साइकोलॉजिकल फर्स्ट एड)Courseraजॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी6 घंटे

मेन्टलिज़्म कोर्स के लिए टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज

यहां हमने mentalism course in hindi बनने के लिए विदेश की टॉप यूनिवर्सिटी की लिस्ट दी है, जिनसे आप अपनी मेंटलिस्ट कोर्स की पढाई कर सकते हैं-

डिप्लोमायूनिवर्सिटीस्पेशलाइजेशन
अंडरग्रेजुएट डिप्लोमाचार्ल्स डार्विन यूनिवर्सिटी
नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ़ आयरलैंड ऑक्सफोर्ड ब्रूक्स यूनिवर्सिटी
Psychology
अंडरग्रेजुएट डिप्लोमाइंटरनेशनल करियर इंस्टिट्यूटCounseling and PsychologyCriminal Psychology
अंडरग्रेजुएट डिप्लोमामैसी यूनिवर्सिटीArts (Psychology)
अंडरग्रेजुएट डिप्लोमान्यूजीलैंड ओपन पॉलिटेक्निकChild and Adolescent Psychology Organizational Psychology
ग्रेजुएट डिप्लोमायूनिवर्सिटी ऑफ़ वेस्टर्न सिडनीPsychologyPsychological Studies
ग्रेजुएट डिप्लोमाडरहम कॉलेजAutism and Behavioral Sciences
ग्रेजुएट सर्टिफिकेटएरिजोना यूनिवर्सिटीApplied Behavior AnalysisBehavior Support Specialist
ग्रेजुएट सर्टिफिकेटफ्लोरिडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटीCognitive Neuroscience
पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमाऑकलैंड यूनिवर्सिटीApplied PsychologyHealth Psychology
पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमाकैंटरबरी यूनिवर्सिटीChild and Family PsychologyClinical Psychology
ग्रेजुएट डिप्लोमावेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया यूनिवर्सिटीClinical Psychology
ग्रेजुएट डिप्लोमामिसौरी यूनिवर्सिटीApplied Behavior Analysis (ABA)Lifespan DevelopmentPositive Psychology
ग्रेजुएट डिप्लोमामेलबर्न यूनिवर्सिटीPsychologyPsychology (Advanced)

 मेन्टलिज़्म कोर्स के लिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज

स्टूडेंट्स जो mentalism course in Hindi की पढ़ाई अपने देश में करना चाहते है, उनके लिए भारत की कुछ प्रमुख यूनिवर्सिटी की लिस्ट नीचे दी गई है-

  • ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS)
  • बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी (BHU)
  • जवाहार लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU)
  • जादवपुर यूनिवर्सिटी, पश्चिम बंगाल 
  • अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, उत्तर प्रदेश 
  • इंस्टिट्यूट फॉर एक्सीलेंस इन हायर एजुकेशन (IHE)
  • रांची इंस्टिट्यूट ऑफ न्यूरो-साइकाइट्री एंड अलाइड साइंस (RINPAS)

मेन्टलिज़्म कोर्स के लिए योग्यता

यहां mentalism course in Hindi के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के बारे में बताया गया है जिसे आप नीचे दिए गए पॉइंट्स में देख सकते हैं-

  •  मेन्टलिज़्म कोर्स  में बी.ए, बी.कॉम और बीएससी डिग्री प्रोग्राम्स के लिए ज़रूरी है कि कैंडिडेट्स ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 में पहली डिवीज़न से उत्तीर्ण की हो।
  • भारत में  मेन्टलिज़्म कोर्स में बैचलर्स के लिए कुछ यूनिवर्सिटीज में UGC/NET जैसी प्रवेश परीक्षाओं में पास होना अनिवार्य हैं। साथ ही कुछ टॉप यूनिवर्सिटीज अपनी स्वयं की प्रवेश परीक्षाएं आयोजित करतीं हैं। वहीं विदेश में इस कोर्स के लिए यूनिवर्सिटी द्वारा निर्धारित आवश्यक ग्रेड आवश्यकताओं को पूरा करना ज़रूरी होता है।  
  •  मेन्टलिज़्म कोर्स  में M.Tech प्रोग्राम्स के लिए संबंधित क्षेत्र में फर्स्ट डिवीज़न के साथ बैचलर्स डिग्री होना आवाश्यक है। साथ ही कुछ यूनिवर्सिटीज प्रवेश परीक्षाओं के आधार पर भी एडमिशन दिया जाता है।
  • विदेश की अधिकतर यूनिवर्सिटीज SAT या GRE मार्क्स की मांग करते हैं।
  • विदेश की यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए IELTS या TOEFL टेस्ट मार्क्स कम्पलसरी होते हैं। जिसमे IELTS अंक 7 या उससे अधिक और TOEFL अंक 100 या उससे अधिक होना चाहिए।
  • विदेश की यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए SOP, LOR, CV/Resume और पोर्टफोलियो भी जमा करने होंगे।

मेन्टलिज़्म कोर्स के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस 

Mentalism course in Hindi के लिए भारत और विदेशी यूनिवर्सिटी में एप्लीकेशन प्रोसेस के बारे में नीचे बताया गया है-

विदेश में मेन्टलिज़्म कोर्स के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस कैसे करें?

विदेश के विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • आपकी एप्लीकेशन प्रोसेस का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स और यूनिवर्सिटी को सिलेक्ट करना है। 
  • कोर्स और यूनिवर्सिटी के सिलेक्ट करने के बाद उस कोर्स के लिए उस यूनिवर्सिटी की एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के बारे में कम्पीट रिसर्च करें। 
  • आवश्यक टेस्ट स्कोर और डाक्यूमेंट्स एकत्र करें।
  • यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भरें।  
  • उसके बाद विदेश में जाने के लिए अपने ऑफर लेटर की प्रतीक्षा करें और सिलेक्ट होने पर इंटरव्यू की तैयारी करें। 
  • इंटरव्यू राउंड क्लियर होने के बाद आवश्यक ट्यूशन फीस का भुगतान करें और स्कॉलरशिप, छात्रवीजा, एजुकेशन लोन और छात्रावास के लिए अप्लाई करें।

विदेश में मेन्टलिज़्म कोर्स के लिए आवश्यक दस्तावेज

विदेश में स्टडी करने के लिए कुछ इंपोर्टेंट डाक्यूमेंट्स की लिस्ट नीचे दी गई है-

भारतीय विश्वविद्यालयों में मेन्टलिज़्म कोर्स के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस 

भारत के विश्वविद्यालयों में मेन्टलिज़्म कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप स्टडी करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, कैटेगिरी आदि के साथ एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करें और आवश्यक एप्लीकेशन फीस की पेमेंट करें। 
  • यदि एडमिशन, एंट्रेंस एग्जाम पर आधारित है तो पहले एंट्रेंस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। एंट्रेंस एग्जाम के मार्क्स के आधार पर आपका सिलेक्शन किया जाएगा और फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी।

भारत में मेन्टलिज़्म कोर्स के लिए आवश्यक दस्तावेज 

भारत में मेन्टलिज़्म कोर्स के लिए यूनिवर्सिटी में प्रवेश करने के लिए कुछ इंपोर्टेंट डाक्यूमेंट्स की लिस्ट नीचे दी गई है-

  • आपकी 10वीं या 12वीं की परीक्षा की मार्कशीट और पासिंग सर्टिफिकेट
  • डेट ऑफ बर्थ का प्रूफ
  • स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट
  • ट्रांसफर सर्टिफिकेट
  • डोमिसाइल सर्टिफकेट/रेजिडेंशियल सर्टिफिकेट
  • टेम्पररी सर्टिफिकेट
  • करेक्टर सर्टिफिकेट 
  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ी जाति सर्टिफिकेट
  • विकलांगता का प्रमाण (यदि कोई हो)
  • माइग्रेशन सर्टिफिकेट  

मेन्टलिज़्म कोर्स करने के लिए प्रवेश परीक्षाएं

भारत की प्रमुख यूनिवर्सिटी और संस्थान में मेन्टलिज़्म कोर्स के लिए एड्मिशन के लिए UGC/NET का एंट्रेंस एग्ज़ाम देना कम्पलसरी होता है। साथ ही कुछ प्रमुख यूनिवर्सिटी और संस्थान भी स्वयं भी एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन करती हैं। 

मेन्टलिज़्म को जानने के लिए बेस्ट बुक्स

यहां कुछ इंपोर्टेंट बुक्स की सूची नीचे बनी टेबल में दी जा रही है, जिससे आप मेन्टलिज़्म कोर्स की तैयारी आसानी से कर सकते है-

बुक्सपब्लिकेशन-ऑथरयहां से खरीदें
13 Steps to Mentalism by Tony CorindaTony Corinda (Author)यहां से खरीदें 
Practical Mental Magic by Theodore AnnemannTheodore Annemann  (Author)यहां से खरीदें 
Encyclopedia of Mentalism & MentalistsTony Corinda & William Rauscher (Author)यहां से खरीदें 
PRISM: The Color Series of MentalismMax Maven (Author)यहां से खरीदें 
Mind, Myth & MagickT.A. Waters (Author)यहां से खरीदें 

मेन्टलिज़्म कोर्स करने के बाद जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी

Mentalism in Hindi कोर्स करने के बाद कुछ प्रमुख जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी के बारे में नीचे दी गई टेबल में बताया गया है-

जॉब प्रोफाइल्सऔसतन सालाना सैलरी (INR)
मनोचिकित्सक (साइकेट्रिस्ट)6 लाख से 14 लाख
सामाजिक मनोवैज्ञानिक (सोशल साइकोलॉजिस्ट)6 लाख से 12 लाख
नैदानिक मनोवैज्ञानिक (क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट)4 लाख से 9 लाख
चिल्ड्रन काउंसलर 3 लाख से 5 लाख
लेक्चरर 5 लाख से 11 लाख
परामर्शदाता (कंसलटेंट)4 लाख से 5 लाख
थेरेपिस्ट 3 लाख से 5 लाख
करियर काउंसलर4 लाख से 5 लाख
सोशल वर्कर3 लाख से 5 लाख
कम्युनिटी वर्कर 3 लाख से 4 लाख

नोट: यहां दी गई सैलरी अलग-अलग वेबसाइट्स के आधार पर दी गई हैं।  

FAQs 

मनोविज्ञान में डिप्लोमा के बाद क्या स्कोप है?

मनोविज्ञान में डिप्लोमा प्राप्त करने के बाद आप इस प्रकार कार्य कर सकते हैं-
1. सोशल वर्कर
2. कम्युनिटी वर्कर
3. चिल्ड्रेन काउंसलर

मेंटलिस्ट बनने के लिए कौन सा कोर्स सबसे अच्छा है?

मेंटलिस्ट में अपना करियर बनाने के लिए मनोविज्ञान सबसे अच्छा कोर्स है। 

मनोविज्ञान का पिता किसे माना जाता है?

जर्मनी के चिकित्सक, दार्शनिक और प्राध्यापक ‘विल्हेम मैक्समिलियन वुण्ट’ (Wilhelm Maximilian Wundt) को आधुनिक मनोविज्ञान का जनक माना जाता है।

मेन्टलिज़्म कोर्स करने के लिए बेस्ट भारतीय यूनिवर्सिटीज कौनसी हैं?

मेन्टलिज़्म कोर्स करने के लिए बेस्ट भारतीय यूनिवर्सिटीज के नाम नीचे दिए गए हैं-
1. ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS)
2. बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी (BHU)
3. जवाहार लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU)
4. जादवपुर यूनिवर्सिटी, पश्चिम बंगाल

उम्मीद है आपको mentalism course in hindi पर आधारित मेन्टलिज़्म कोर्स का यह ब्लॉग पसंद आया होगा। यह ब्लॉग अपने दोस्तों और परिवार के साथ जरूर शेयर करें। ऐसे ही अन्य रोचक, ज्ञानवर्धक और आकर्षक ब्लॉग पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*

2 comments
  1. श्रीमान मुझे किसी डिग्री डिप्लोमा कोर्स की जरूरत नहीं है क्योंकि मेरी उम्र ६० साल से भी ज्यादा है हमें तो बस ज्ञान चाहिए कि लोगो को पढ़ सकें।

  1. श्रीमान मुझे किसी डिग्री डिप्लोमा कोर्स की जरूरत नहीं है क्योंकि मेरी उम्र ६० साल से भी ज्यादा है हमें तो बस ज्ञान चाहिए कि लोगो को पढ़ सकें।