Forgiveness Quotes: वैश्विक क्षमा दिवस पर क्षमा से जुड़े विशेष विचार

1 minute read
Forgiveness Quotes in Hindi

वैश्विक क्षमा दिवस एक ऐसा दिन है जो समाज में क्षमा के संदेश को फैलाने और लोगों को क्षमा करने के लिए प्रोत्साहित करता है। लोगों को क्षमा के लाभों के बारे में शिक्षित करने, रिश्तों को मजबूत करने और समुदायों में शांति और समझ को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हर वर्ष 7 जुलाई को वैश्विक क्षमा दिवस मनाया जाता है। गलतियां सभी करते हैं लेकिन गलतियों को माफ करना एक बड़ी जिम्मेदारी है, जिसका पालन हर कोई नहीं कर पाता, माफ करने के महत्व को जानकर मानव आपसी मतभेदों को मिटा सकता है। वैश्विक क्षमा दिवस लोगों की गलतियों को माफ करने के लिए समाज को जागरूक करता है, इस दिन लोग अपने पुराने मतभेदों को भुलाकर नए सिरे से शुरुआत कर सकते हैं। इस ब्लॉग में वैश्विक क्षमा दिवस के अवसर पर Forgiveness Quotes in Hindi दिए गए हैं।

क्षमा सुविचार – Forgiveness Quotes in Hindi

क्षमा सुविचार पढ़कर आप जानेंगे कि माफ़ करना बहादूरी का सबसे बड़ा गुण है। माफ़ कर देने से न केवल नफऱतों का निदान हो सकता है, बल्कि अंहकार भी कम होता है। विद्यार्थी जीवन में क्षमा सुविचार एक मुख्य भूमिका निभाते हैं, Forgiveness Quotes in Hindi कुछ इस प्रकार हैं;

इस बात को झुठलाया नहीं जा सकता कि क्षमा ही शक्ति और सद्गुण का सच्चा स्वरुप होता है।

क्षमा ही सही मायनों में पवित्रता का एक ऐसा प्रवाह है, जो मानव में कोमलता के भाव को पैदा करता है।

क्षमा कायरों का लिवास नहीं, वीरों का आभूषण होता है।

किसी को क्षमा करने से आप छोटे नहीं हो जाते हैं, बल्कि क्षमा कर देना तो बड़े और महान लोगों की पहचान होती है।

क्षमा ही शीलवान व्यक्ति का शस्त्र और अहिंसक लोगों का अस्त्र होता है।

यह भी पढ़ें : सफलता पर आधारित प्रेरक विचार, जो आपको प्रेरणा से भर देंगे!

माफी पर सुविचार

इस ब्लॉग में आपको माफी पर सुविचार पढ़ने का भी मौका मिलेगा, जिन्हें पढ़कर आप अपनी ओर से सभी को माफ करने में सक्षम हो पाएंगे। माफी पर सुविचार कुछ इस प्रकार हैं;

माफ करना एक ऐसा गुण है, जिसे प्रेम का परिधान कहना अनुचित नहीं होगा।

माफी ही विश्वास का विधान भी है, जिसके आधार पर हम हमारे आस-पास के लोगों को प्रेरित कर सकते हैं।

वास्तविकता यही है कि किसी को माफ करना, सृष्टि के सृजन का सम्मान करने जैसा है।

किसी को माफ कर देना मोहब्बत को बढ़ावा देना और अंतर्मन की नफरत का निदान करना है।

माफी ही रिश्तों को मजबूत करती है, साथ ही यह विश्वास बढ़ाकर समाज में सकारात्मकता फैलाती है।

यह भी पढ़ें : नारी सशक्तिकरण पर कोट्स, नारे, शायरी

उत्तम क्षमा स्टेटस – Uttam Kshama Quotes in Hindi

इस ब्लॉग में आपको Forgiveness Quotes in Hindi के साथ-साथ, उत्तम क्षमा स्टेटस पढ़ने का भी अवसर मिल जाएगा। उत्तम क्षमा स्टेटस को आप अपने दोस्तों के साथ साझा कर पाएंगे, Uttam Kshama Quotes in Hindi कुछ इस प्रकार हैं;

किसी को क्षमा करना, अपने हर शत्रु पर विजय प्राप्त कर लेने के सामान है।

जीवन की यही सच्चाई है कि क्षमा आपको मानसिक शक्ति प्रदान करती है, जिससे आप तनावमुक्त जीवन यापन कर पाते हैं।

किसी को क्षमा करने से मानव के अंतर्मन में उत्पन्न बदले की भावना से ठीक समय पर मुक्त पाई जा सकती है।

जो मानव बीती बातों को भुलाकर किसी को क्षमा करने में सक्षम हो जाता है, ऐसे व्यक्ति के यश का सदा विस्तार होता है।

क्षमा करने से आपके मन को एक ऐसी शांति मिलती है, जो आपको सकारात्मक भविष्य की ओर ले जाती है।

यह भी पढ़ें : Global Forgiveness Day in Hindi: वैश्विक क्षमा दिवस 2023

प्रसिद्ध लोगों द्वारा क्षमा पर विचार – Forgiveness Quotes in Hindi

इस ब्लॉग में आपको प्रसिद्ध लोगों द्वारा क्षमा पर विचार पढ़ने का अवसर प्राप्त होगा, Forgiveness Quotes in Hindi नीचे दिए गए हैं;

“अपने शत्रुओं को सदैव क्षमा करो; और किसी भी बात से उन्हें इतना गुस्सा नहीं आता।”

– ऑस्कर वाइल्ड

“कमज़ोर कभी माफ नहीं कर सकते। क्षमा ताकतवर की विशेषता है।”

– महात्मा गाँधी 

“सच्चाई यह है कि, जब तक आप जाने नहीं देते, जब तक आप खुद को माफ नहीं करते, जब तक आप स्थिति को माफ नहीं करते, जब तक आपको यह एहसास नहीं होता कि स्थिति खत्म हो गई है, आप आगे नहीं बढ़ सकते।”

– स्टीव मारबोली 

लोगों को सही होने की तुलना में गलत होने के लिए दूसरों को माफ करना कहीं अधिक आसान लगता है।

– जे. के रोलिंग 

“कोई भी मूर्ख जानता है कि पुरुष और महिलाएं कभी-कभी अलग-अलग सोचते हैं, लेकिन सबसे बड़ा अंतर यही है। मनुष्य भूल जाते हैं, परंतु कभी क्षमा नहीं करते; महिलाएं माफ कर देती हैं, लेकिन कभी नहीं भूलतीं।”

– रोबर्ट जॉर्डन 

“माफ़ी इच्छा का एक कार्य है, और इच्छा हृदय के तापमान की परवाह किए बिना कार्य कर सकती है।”

– कोरी टेन बूम 

“सच्ची क्षमा तब है जब आप कह सकें, “उस अनुभव के लिए धन्यवाद।”

– ओप्रा विनफ्रे 

“माफ़ी कोई कभी-कभार होने वाला कार्य नहीं है, यह एक निरंतर व्यवहार है।”

– मार्टिन लूथर किंग 

“जीवन भर लोग आपको पागल बना देंगे, आपका अनादर करेंगे और आपके साथ बुरा व्यवहार करेंगे। जो कुछ वे करते हैं, उसे परमेश्वर ही निपटाए, क्योंकि तुम्हारे मन में जो घृणा है वह तुम्हें भी भस्म कर देगी।”

– विल स्मिथ 

“अपने दुश्मनो को भूल जाओ पर उनका नाम मत भूलना।”

– जॉन एफ कैनेडी 

“जीवन आसान या अधिक क्षमाशील नहीं होता है, हम मजबूत और अधिक लचीला बनते हैं।”

– स्टीव मारबोली 

“मूर्ख लोग न तो क्षमा करते हैं और न ही भूलते हैं; भोले लोग क्षमा कर देते हैं और भूल जाते हैं; बुद्धिमान लोग माफ कर देते हैं लेकिन भूलते नहीं।”

– थॉमस स्ज़ाज़

“माफ़ न करना चूहे का जहर पीने और फिर चूहे के मरने का इंतज़ार करने जैसा है।”

– एन लेमॉट 

“गुस्से से भरे दिल में प्यार के लिए कोई जगह नहीं होती।”

– जोन लुंडेन

“माफ़ करना बुद्धिमत्ता है, भूल जाना प्रतिभा है। 

– जॉयस कैरी

“क्षमा करना दुनिया के उपचार में हमारा सबसे महत्वपूर्ण योगदान है।”

– मैरिएन विलियमसन

“क्षमा करना यह आशा छोड़ना है कि अतीत कुछ अलग हो सकता था।”

– ओपराह विनफ्रे

यह भी देखें – Reduce Reuse Recycle Slogans in Hindi

साहित्य से लिए गए बेस्ट Forgiveness Quotes in Hindi

क्षमा करना शक्तिशाली व्यक्ति की श्रेष्ठता है, माफ करना ही सभी बुराईयों को दूर करने का सबसे अच्छा उपाय है। नीचे साहित्य से लिए गए कुछ बेस्ट forgiveness quotes in hindi बताए जा रहे हैं। 

“माफी के लिए किसी भी तरह से यह आवश्यक नहीं है कि आप जिसे माफ करते हैं उस पर भरोसा करें।”

–  डब्ल्यूएम पॉल यंग

हमेशा क्षमा करें, लेकिन कभी न भूलें, अन्यथा आप अपनी ही नफरत के कैदी बन जाएंगे, और हमेशा के लिए अपनी गलतियों को दोहराने के लिए बर्बाद हो जाएंगे।”

–  विल ज़्यूस, सन बियॉन्ड द क्लाउड्स

“इससे पहले कि हम एक-दूसरे को माफ कर सकें, हमें एक-दूसरे को समझना होगा।”

–  एम्मा गोल्डमैन

“क्रोध आपको छोटा बनाता है, जबकि क्षमा आपको आप जो हैं उससे आगे बढ़ने के लिए मजबूर करती है।”

–  चेरी कार्टर-स्कॉट

“कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किसी से कितना प्यार करते हैं – उस प्यार की क्षमता निरर्थक है अगर यह आपकी क्षमा करने की क्षमता से अधिक है।”

–  कोलीन हूवर, ऑल योर परफेक्ट्स

“हम लोगों को माफ नहीं करते क्योंकि वे इसके लायक हैं। हम उन्हें माफ कर देते हैं क्योंकि उन्हें इसकी ज़रूरत है-क्योंकि हमें इसकी ज़रूरत है।”

–  ब्री डेस्पेन, द डार्क डिवाइन

“माफ़ करने का अर्थ है एक कैदी को आज़ाद करना और यह पता लगाना कि वह कैदी आप ही थे।”

–  लुईस बी. स्मेडेस

“किसी को भी बदले में कभी गलत नहीं करना चाहिए, न ही किसी के साथ दुर्व्यवहार करना चाहिए, चाहे उसने किसी के साथ कैसा भी दुर्व्यवहार किया हो।”

– सुकरात

संबंधित आर्टिकल

पढ़ें फ्रेंडशिप डे पर प्रेरक कथनपढ़ें हिंदी में कुछ इंट्रस्टिंग काइंडनेस कोट्स
महापुरूषों के अनमोल विचार, जो करेंगे आपको प्रेरितसंघर्षों से पनपती सफलता पर आधारित कुछ इंट्रस्टिंग कोट्स
अब्राहम लिंकन के वो अनमोल विचार, जो करेंगे आपको प्रेरित!पढ़िए विश्व कविता दिवस पर समाज का साहित्य से परिचय करवाते प्रेरक विचार
पढ़ें नारी सशक्तिकरण पर कोट्स, नारे, शायरीअंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर पढ़िए समाज में जागरूकता का संचार करने वाले सुविचार
पढ़िए वो प्रेरक विचार जो संघर्ष के समय में आपको प्रेरित करेंगे!पढ़िए मानसिक स्वास्थ्य पर आधारित अनमोल विचार!
पढ़िए वायु सेना दिवस के अवसर पर प्रेरित करने वाले अनमोल विचारवर्ल्ड कप के आगाज़ से पहले पढ़िए क्रिकेट खेल पर आधारित अनमोल विचार
पढ़िए हज़ारी प्रसाद द्विवेदी जी के अनमोल विचारपढ़िए रवीन्द्रनाथ टैगोर जी के अनमोल विचार
पढ़िए रविदास जयंती पर मानव को प्रेरित करने वाले विचारपढ़िए विश्वकर्मा जयंती पर मानव को प्रेरित करने वाले विचार
पढ़िए होली के उत्साह पर आधारित प्रेरक विचारपढ़िए छत्रपति शिवाजी महाराज के प्रेरक विचार
पढ़िए स्वामी रामकृष्ण परमहंस को प्रेरित करने वाले प्रेरक विचारपढ़िए धूम्रपान निषेध के लिए समाज को जागरूक करते प्रेरक विचार और स्लोगन
पढ़िए मदर टेरेसा के कुछ अनमोल विचारपढ़िए उत्कल दिवस का उत्सव मनाने वाले विचार
श्रीमद्भगवत गीता के अनमोल ज्ञान पर आधारित कोट्स प्रेम के प्रतीक राधा-कृष्णा पर आधारित इंट्रस्टिंग कोट्स

आशा है कि आपको इस ब्लॉग में वैश्विक क्षमा दिवस के अवसर पर Forgiveness Quotes in Hindi को पढ़ने का अवसर मिला होगा, जिनका उद्देश्य आपको माफी का महत्व समझाना है। इसी प्रकार के कोट्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*