दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (SOL) में UG और PG कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए डेडलाइन 20 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है। इच्छुक कैंडिडेट्स ऑफिशियल DU SOL वेबसाइट sol.du.ac.in/ विजिट करके आवेदन कर सकते हैं।
कौन-कौन से कोर्सेज किए जाते हैं DU SOL में ऑफर?
DU SOL में ऑफर किए जाने वाले कोर्सेज उनके लेवल के हिसाब से दिए गए हैं-
अंडरग्रेजुएट कोर्सेज
- BA (Hons) English
- BA Programmes
- BA (Hons) Political Science
- BCom
- BCom (Hons)
- BA psychology
- BA computer applications
- BLIS
पोस्टग्रेजुएट कोर्सेज
- MCom
- MA History
- MA Hindi
- MA Sanskrit
- MA Political Science
- MLIS
- MBA
कैसे करें DU SOL में एडमिशन लेने के लिए रजिस्ट्रेशन?
DU SOL में रजिस्ट्रेशन कैसे करें इसके लिए नीचे स्टेप्स दिए गए हैं-
- DU SOL 2023 की ऑफिशियल वेबसाइट – Sol.du.ac.in विजिट करें।
- नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल का उपयोग करके DU SOL 2023 रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
- पर्सनल और अकादमिक डिटेल्स के साथ विस्तृत DU SOL रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2023 भरें।
- फोटोग्राफ और साइन की स्कैन की गई फोटो अपलोड करना।
- DU SOL एप्लिकेशन फॉर्म फीस भरें।
- भविष्य के उपयोग के लिए DU SOL 2023 कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें।
क्या होता है DU स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग?
दिल्ली विश्वविद्यालय-स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (डीयू-एसओएल) दिल्ली विश्वविद्यालय का एक कोंस्टीटूएंट पार्ट है। इसकी स्थापना 1962 में हुई थी, और यह ह्यूमैनिटीज, सोशल साइंस और कॉमर्स में प्रोग्राम प्रदान करता है। सजेस्टेड कोर्सेज कॉरेस्पोंडेंस कोर्सेज और विश्वविद्यालय और संबंधित सरकारी एजेंसियों की कंटीन्यूइंग एजुकेशन पॉलिसीज़ के तहत हैं।
कितने होते हैं DU SOL में डिपार्टमेंट्स?
DU SOL में सभी डिपार्टमेंट्स की लिस्ट दी गई है-
- Department of Management Programmes
- Department of Commerce
- Department of Economics
- Department of Nutrition and Health Edcuation
- Department of English
- Department of History
- Department of Hindi
- Department of Mathematics
- Department of Political Science
- Department of Punjabi
- Department of Sanskrit
- Department of Tamil
- Department of Urdu
- Department of Environmental Studies
- Department of Education
ऐसे ही अन्य महत्वपूर्ण एग्जाम अपडेट्स के लिए बने रहिए Leverage Edu के साथ।