DU 3rd Merit List: आज जारी होगी UG कोर्सेज के लिए तीसरी सीट एलोकेशन लिस्ट, admission.uod.ac.in पर करें चेक

1 minute read
DU 3rd Merit List

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने आज यानि 22 अगस्त को अपनी तीसरी सीट एलोकेशन लिस्ट जारी कर सकते हैं। इच्छुक छात्र जिन्होनें इसके लिए अप्लाई किया था वे admission.uod.ac.in पर डिटेल्स चेक कर सकते हैं। यह एलोकेशन लिस्ट UG कोर्सेज के लिए है।

तीसरी सीट एलोकेशन लिस्ट जारी होने के बाद, कैंडिडेट्स को 22 अगस्त की शाम 5 बजे से 24 अगस्त की शाम 4:59 बजे तक सीटें स्वीकार करने की अनुमति दी जाएगी। सभी कॉलेज 22 अगस्त, शाम 5 बजे से शाम 4 बजे तक आवेदनों का वेरिफिकेशन और अप्रूवल करेंगे: 25 अगस्त शाम 59 बजे तक। फीस भरने की आखिरी तारीख 26 अगस्त शाम 4:59 बजे तक है।

यह भी पढ़ें: DU PG Admissions 2023: रिलीज़ हुई पहली मेरिट लिस्ट, pgadmission.uod.ac.in पर करें चेक

कैसे चेक करें तीसरी सीट एलोकेशन लिस्ट?

  • दिल्ली यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट www.du.ac.in विजिट करें।
  • होमपेज खुलने पर एडमिशन, रिजल्ट या घोषणा का टैब देखें।
  • एडमिशन, रिजल्ट सेक्शन में उस कोर्स के लिए तीसरी मेरिट लिस्ट के लिंक को खोलें, जिसके लिए आवेदन किया गया है।
  • लिंक पर क्लिक करें जो। अब यह लिंक मेरिट लिस्ट डाउनलोड के लिए रीडायरेक्ट करेगा।
  • मेरिट लिस्ट पेज खुलने पर, एक PDF फॉर्मेट में फाइल डाउनलोड करने का ऑप्शन दिखेगा जिसमें कैंडिडेट का नाम और उसका रोल नंबर होगा।
  • इसके बाद भविष्य में होने वाले उपयोग के लिए PDF का प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं।

यह भी पढ़ें: DU Admissions 2023: admission.uod.ac.in पर कल जारी होगी DU की दूसरी मेरिट लिस्ट

दूसरी सीट एलोकेशन लिस्ट में 19,038 थे आवेदन

दूसरे फेज़ में कुल 19,038 एलोकेशन किए गए थे। इनमें से 10,104 अभ्यर्थियों को उनकी अपग्रेड च्वाइस मिल गई है। पहले दौर के बाद कुल 34,174 कैंडिडेट्स ने अपग्रेड का विकल्प चुना और 32,600 ने अपना पिछला एलोकेशन बरकरार रखा।

दिल्ली विश्वविद्यालय क्या है?

दिल्ली विश्वविद्यालय, जिसे दिल्ली यूनिवर्सिटी (युनिवर्सिटी ऑफ़ दिल्ली) के नाम से भी जाना जाता है, एक प्रसिद्ध केंद्रीय विश्वविद्यालय है जो भारत के दिल्ली शहर में स्थित है। यह 1922 में स्थापित किया गया था और यह भारत में सबसे बड़े और प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में से एक है। दिल्ली विश्वविद्यालय विभिन्न विषयों में अंडरग्रेजुएट, पोस्टग्रेजुएट और डॉक्टरेट कोर्सेज प्रदान करता है।

दिल्ली यूनिवर्सिटी से जुड़ी महत्वपूर्ण अपडेट्स के लिए बने रहिए Leverage Edu के साथ।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*