Faculty of Medical Sciences Delhi University Admission 2024: जानिए DU के FMS में एडमिशन कैसे लें?

2 minute read
Faculty of Medical Sciences Delhi University

Faculty of Medical Sciences Delhi University Admission 2024: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) भारत की टॉप सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में से एक मानी जाती हैं। यहां स्टूडेंट्स को अकादमिक कोर्सेज के साथ साथ प्रोफशनल कोर्सेज भी कराएं जाते हैं। जिसमें मेडिकल क्षेत्र के कोर्सेज स्टूडेंट्स की पहली चॉइस होते हैं। DU का फैकल्टी ऑफ मेडिकल साइंस (FMS) डिपार्टमेंट स्टूडेंट्स के लिए अंडरग्रेजुएट, पोस्ट-ग्रेजुएट, सुपर-स्पेशिलिटी (DM/MCh) कोर्सेज के साथ-साथ PhD कोर्सेज भी ऑफर करता हैं। 

दिल्ली विश्वविधालय की टॉप टीचिंग फैलकल्टी, विविध एजुकेशनल प्रोग्राम्स, कॉम्पिटिटिव एनवायरमेंट, मॉडर्न इंफ्रास्ट्रक्चर, विभिन्न को-करिकुलर एक्टिविटीज व यहां की शिक्षा की गुणवत्ता इसे देश की अन्य नामचीन यूनिवर्सिटीज में शामिल करती है। इसलिए DU में हर साल देश-विदेश से लाखों स्टूडेंट्स अकादमिक और प्रोफेशनल कोर्सेज की स्टडी के लिए एडमिशन लेते हैं। आइए जानते हैं Faculty of Medical Sciences Delhi University Admission 2024 के बारे में जहाँ से पढ़कर आप बना सकते सकते हैं मेडिकल क्षेत्र में अपना सुनहरा भविष्य। 

दिल्ली विश्वविधालय पब्लिक 
मान्यता भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद (Medical Council of India)
एफिलिएटेड दिल्ली विश्वविधालय 
प्रोफशनल कोर्सेज UG, PG, Super-Specialty (DM/MCh) Courses And Doctoral
टॉप कोर्सेज MS, Diploma, MBBS, BDS, MD, Ph.D
एंट्रेंस एग्जाम NEET UG, NEET PG, NEET- SS
सिलेक्शन क्राइटेरिया एंट्रेंस बेस्ड 
फैलकल्टीज लाइब्रेरी, हॉस्टल, कैंटीन,जिम, स्पोर्ट्स ग्राउंड, ऑडिटोरियम, साइंस लैब, बैंक, पार्किंग आदि। 
फैकल्टी ऑफ़ मेडिकल साइंसेज (FMS) का एड्रेस फैकल्टी ऑफ़ मेडिकल साइंसेज, 6th फ्लोर, वल्लभाई पटेल चेस्ट इंस्टिट्यूट बिल्डिंग, दिल्ली विश्वविधालय, दिल्ली-110007 
फोन नंबर +91-11-27667647, 27662764, 27662208
फैक्स +91-11-27662763
ईमेल आईडी [email protected]
ऑफिशियल वेबसाइट www.fmsc.ac.in

फैकल्टी ऑफ़ मेडिकल साइंसेज (FMS) क्या है?

Faculty of Medical Sciences Delhi University Admission 2024 द्वारा स्टूडेंट्स को मेडिकल क्षेत्र में प्रोफेशनल अंडरग्रेजुएट, पोस्ट-ग्रेजुएट, सुपर-स्पेशिलिटी (DM/MCh) कोर्सेज के साथ-साथ PhD कोर्सेज भी ऑफर किए जाते हैं। इन सभी कोर्सेज में एडमिशन के लिए नेशनल लेवल का एंट्रेंस एग्जाम क्वालीफाई करना अनिवार्य होता हैं। आइए जानते हैं Faculty of Medical Sciences Delhi University Admission 2024 के सभी डिपार्टमेंट्स और टॉप कोर्सेज के बारे में विस्तार से सभी आवश्यक जानकारी। 

फैकल्टी ऑफ़ मेडिकल साइंसेज (FMS) के डिपार्टमेंट्स 

यहाँ Faculty of Medical Sciences Delhi University Admission 2024 के सभी डिपार्टमेंट्स के बारे में नीचे दिए गए बिंदुओं में विस्तार से बताया जा रहा है-

  • Anaesthesiology
  • Anatomy
  • Biochemistry
  • Biostatistics & Medical Informatics
  • Community Health Administration
  • Community Medicine
  • Dentistry
  • Dermatology
  • Forensic Medicine
  • Medicine
  • Microbiology
  • Obstetrics & Gynaecology
  • Ophthalmology
  • Orthopedics
  • Otorhinolaryngology (ENT)
  • Pediatrics
  • Pediatric Surgery
  • Pathology
  • Pharmacology
  • Physiology
  • Psychiatry
  • Pulmonary Medicine
  • Radio Diagnosis
  • Radio Therapy
  • Surgery

फैकल्टी ऑफ़ मेडिकल साइंसेज (FMS) में टॉप कोर्सेज

यहाँ  Faculty of Medical Sciences Delhi University Admission 2024 द्वारा ऑफर किए जाने वाले टॉप कोर्सेज के बारे में विस्तार से बताया जा रहा है। जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं-

कोर्स का नाम कोर्स का विवरण योग्यता कोर्स ड्यूरेशन सिलेक्शन क्राइटेरिया
MBBS फुल टाइम 12th पास (साइंस स्ट्रीम के साथ)4.5 वर्ष एंट्रेंस एग्जाम (NEET UG)
BDSफुल टाइम 12th पास (साइंस स्ट्रीम के साथ)4 वर्ष एंट्रेंस एग्जाम (NEET UG)
MD/MSफुल टाइमMBBS डिग्री 3 वर्ष एंट्रेंस एग्जाम (NEET PG)
MDS फुल टाइमBDS डिग्री 3 वर्ष एंट्रेंस एग्जाम (NEET PG)
DM फुल टाइमMD/MS/PG डिप्लोमा 3 वर्ष एंट्रेंस एग्जाम (NEET SS)
MCH फुल टाइमMD/MS/PG डिप्लोमा 3 वर्ष एंट्रेंस एग्जाम (NEET SS)
PhD फुल टाइममास्टर डिग्री 3 से 6 वर्ष एंट्रेंस एग्जाम (UGC NET/ GATE/ University Entrance Exam) और इंटरव्यू 

फैकल्टी ऑफ़ मेडिकल साइंसेज (FMS) के इंस्टीट्यूट्स

यहाँ Faculty of Medical Sciences Delhi University Admission 2024 के सभी इंस्टीट्यूट्स के बारे में नीचे दिए गए बिंदुओं में विस्तार से बताया जा रहा है-

  • Army Hospital
  • Central Health Educational Bureau 
  • G.B. Pant Hospital
  • Hindu Rao Hospital
  • Institute of Nuclear Medical and Allied Sciences
  • Institute of Human Behaviour & Allied Sciences
  • Kasturba Hospital
  • Lady Hardinge Medical College
  • Maulana Azad Institute of Dental Sciences
  • Maulana Azad Medical College
  • National Institute of Health & Family Welfare
  • University College of Medical Sciences
  • Patel Chest Institute

फैकल्टी ऑफ़ मेडिकल साइंसेज (FMS) में पढ़ने के लिए एडमिशन प्रक्रिया

दिल्ली विश्वविधालय में फैकल्टी ऑफ़ मेडिकल साइंसेज (FMS) द्वारा ऑफर किए गए सभी कोर्सेज में एडमिशन नेशनल लेवल पर कंडक्ट एंट्रेंस एग्जाम द्वारा प्राप्त रैंक के आधार पर होता हैं। आपको बता दें कि MBBS और BDS प्रोग्राम्स में 85 सीटें दिल्ली के मूल निवासियों के लिए आरक्षित हैं, वहीं अन्य 15 सीटें ऑल इंडिया केटेगरी की हैं। 

फैकल्टी ऑफ़ मेडिकल साइंसेज (FMS) के लिए आवेदन प्रक्रिया

यहाँ आवेदन प्रक्रिया के बारे में नीचे दिए गए बिंदुओं में बताया जा रहा है-

  • सबसे पहले NEET की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • अपनी पर्सनल डिटेल्स और एड्रेस फिल करकर स्वयं को रजिस्टर करें। 
  • इसके बाद सिस्टम जनरेटेड रजिस्ट्रेशन या एप्लीकेशन नंबर का उपयोग करके NEET एप्लीकेशन फॉर्म को पूरा फिल करें। 
  • अब अपने स्कैन किए गए सभी अनिवार्य डाक्यूमेंट्स अपलोड करें। 
  • इसके बाद एप्लीकेशन फीस की ऑनलाइन पेमेंट करें और अपनी NEET एप्लीकेशन को सब्मिट करें।
  • अब कैंडिडेट अपना कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद फॉर्म सेव करके इसका प्रिंट अपने पास संभाल कर रखें लें।

फैकल्टी ऑफ़ मेडिकल साइंसेज में पढ़ने के लिए आवश्यक दस्तावेज

यहाँ कैंडिडेट्स को एडमिशन के समय जरूरी डाक्यूमेंट्स की सूची की जानकारी दी जा रही है। जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं-

  • NEET UG एडमिट कार्ड
  • NEET UG रिजल्ट स्कोर कार्ड 
  • 12वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
  • 10वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
  • फोटो आइडेंटिटी प्रूफ
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • जाति प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • आवासीय पता 
  • हस्ताक्षर 
  • विकलांगता प्रमाण पत्र
  • चरित्र प्रमाण पत्र (हाल ही में स्कूल या कॉलेज द्वारा जारी किया हुआ)
  • स्थानांतरण प्रमाण पत्र (हाल ही में स्कूल या कॉलेज द्वारा जारी किया हुआ)
  • कम्युनिटी सर्टिफिकेट (यदि लागू हो)
  • प्रोविज़नल सीट अलॉटमेंट लेटर / कॉल लेटर 
  • मेडिकल फिटेनस सर्टिफिकेट
  • केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर/लद्दाख का डोमिसाइल सर्टिफिकेट 
  • केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख से संबंधित कैंडिडेट्स के संबंध में एसटी कैटेगिरी सर्टिफिकेट

 प्रवेश परीक्षाएं

  • कैंडिडेट्स को MBBS और BDS प्रोग्राम्स में एडमिशन लेने के लिए NEET UG का एंट्रेंस एग्जाम क्वालीफाई करना अनिवार्य होगा। 
  • जो कैंडिडेट्स MD/MS और MDS प्रोग्राम्स में एडमिशन लेने के लिए NEET PG का एंट्रेंस एग्जाम क्वालीफाई करना अनिवार्य होगा। 
  • वहीं जो कैंडिडेट्स DM और MCH प्रोग्राम्स में एडमिशन लेने के लिए NEET SS का एंट्रेंस एग्जाम क्वालीफाई करना अनिवार्य होगा। 
  • आपको बता दें कि PhD प्रोग्राम में एडमिशन लेने के लिए कैंडिडेट को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/इंस्टिट्यूट से  पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री में न्यूनतम 55 प्रतिशत मार्क्स के साथ UGC NET/ GATE और University Entrance Exam एग्जाम क्वालीफाई करना होता है। इसके साथ ही कैंडिडेट्स का अपने संबंधित प्रोग्राम में इंटरव्यू भी कंडक्ट किया जाता हैं।   

फैकल्टी ऑफ़ मेडिकल साइंसेज (FMS) में मिलने वाली फैसिलिटीज

यहां स्टूडेंट्स को Faculty of Medical Sciences Delhi University Admission 2024 में मिलने वाली प्रमुख फैसिलिटी के बारे में नीचे दिए गए बिंदुओं में बताया जा रहा है- 

  • कम्प्यूटर रूम 
  • लाइब्रेरी 
  • रिसर्च लैब 
  • ऑडिटोरियम
  • कैंटीन 
  • स्पोर्ट्स ग्राउंड 
  • सेमिनार हॉल  
  • हेल्थ केयर 
  • बॉयज हॉस्टल
  • गर्ल्स हॉस्टल  
  • जिम्नेजियम
  • गेस्ट हॉउस 
  • कैंपस वाईफाई 
  • मेडिकल रूम 
  • बैंक 
  • पार्किंग 

फैकल्टी ऑफ़ मेडिकल साइंसेज (FMS) में पढ़ने के बाद प्लेसमेंट्स के अवसर

Faculty of Medical Sciences Delhi University Admission 2024 में इंटर्नशिप ड्राइव का आयोजन किया जाता है। जिसमें देश के टॉप मेडिकल इंस्टिट्यूट और हॉस्पिटल्स भाग लेते हैं। इसके साथ ही मेडिकल इंस्टिट्यूट और स्टूडेंट्स के बीच एक ब्रिज बनाने के लिए कॉलेज विभिन्न कार्यशालाओं, सेमिनारों और इंटरव्यू सेशंस का भी आयोजन समय समय पर करता है। 

FAQs

फैकल्टी ऑफ़ मेडिकल साइंसेज कहाँ स्थित है?

फैकल्टी ऑफ़ मेडिकल साइंसेज, दिल्‍ली यूनिवर्सिटी के नॉर्थ कैंपस में 6th फ्लोर, वल्लभाई पटेल चेस्ट इंस्टिट्यूट बिल्डिंग में स्थित है। 

FMS में कौन से कोर्सेज ऑफर किए जाते हैं?

इस कॉलेज में MBBS, BDS, MD और PhD जैसे टॉप प्रोग्राम्स ऑफर किए जाते हैं। 

फैकल्टी ऑफ़ मेडिकल साइंसेज को किसके द्वारा मान्यता प्राप्त है?

फैकल्टी ऑफ़ मेडिकल साइंसेज को भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त है। 

क्या फैकल्टी ऑफ़ मेडिकल साइंसेज में एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम अनिवार्य है?

फैकल्टी ऑफ़ मेडिकल साइंसेज में एडमिशन लेने के लिए कैंडिडेट्स को नेशनल लेवल द्वारा कंडक्ट NEET एंट्रेंस एग्जाम क्वालीफाई करना अनिवार्य होता है। 

आशा है कि आपको Faculty of Medical Sciences Delhi University Admission 2024 के बारे में हमारा यह ब्लॉग पसंद आया होगा और इससे आपको FMS से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी मिल गई होगी। Delhi University in Hindi के अन्य ब्लॉग्स को यहां पर पढ़ें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*