Comedk Results 2024: कर्नाटक के मेडिकल, इंजीनियरिंग और डेंटल कॉलेजों के कंसोर्टियम ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर COMEDK UGET Result 2024 जारी कर दिया है । यह रिजल्ट निर्धारित समय के अनुसार,दोपहर 2 बजे आधिकारिक वेबसाइट comedk.org पर जारी कर दिया गया। COMEDK UGET Result 2024 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि (जैसा कि एडमिट कार्ड में उल्लिखित है) आदि मांगी गई जानकारी को दर्ज करके सबमिट करना होगा।
COMEDK UGET प्रवेश परीक्षा 12 मई, 2024 को आयोजित की गई थी। परिणाम जारी होने के साथ, उम्मीदवार अब कट-ऑफ और स्कोर कार्ड भी देख सकेंगे।
रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें
COMEDK UGET Result 2024: इन स्टेप्स से चेक कर पाएंगे रिजल्ट
स्टेप 1 – सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट comedk.org पर जाएं।
स्टेप 2 – होमपेज पर दिए गए लिंक, “रैंक/स्कोर कार्ड” लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3 – क्लिक करने के बाद एक नई विंडो खुलेगी, अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें।
स्टेप 4 – कैंडिडेट की स्क्रीन पर अब COMEDK UGET Scorecard 2024 दिखाई देगा।
स्टेप 5 – कैंडिडेट इसे ध्यान से पढ़ें और विवरण की दोबारा जांच करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंटआउट ले लें।
यह भी पढ़ें : Today’s Current Affairs in Hindi | 24 मई 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)
इस साल COMEDK परीक्षा में करीब 1.2 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे। परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी- सुबह का सत्र सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर का सत्र दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक। परीक्षा पूरे राज्य में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी।
यह भी पढ़ें : स्कूल असेंबली के लिए 25 मई की मुख्य समाचार सुर्खियां
COMEDK Result 2024: रैंक कार्ड पर विवरण
- कैंडिडेट का नाम एवं फोटो
- आवेदन/पंजीकरण संख्या
- टेस्ट एडमिशन टिकट (TAT) संख्या
- श्रेणी एवं जन्म तिथि
- चयनित पाठ्यक्रम
- फोटो पहचान प्रमाण विवरण
- प्राप्त अंक एवं प्राप्त रैंक
कैंंडिडेट अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं।
इसी और अन्य प्रकार की Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।