CBSE Revaluation 2024 Class 10 Link : अपने अंकों में कराना चाहते हैं सुधार, तो बोर्ड दे रहा है ये सुविधा

1 minute read
CBSE Revaluation 2024 Class 10 Link

CBSE Revaluation 2024 Class 10 Link : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 13 मई को 10वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं। जिसके बाद 20 मई को क्लास 10th के लिए मार्क्स वेरिफिकेशन प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है। मार्क्स वेरिफिकेश के लिए अप्लाई विंडो को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर खोल दिया गया है।

जो छात्र CBSE Board 10वीं कक्षा परीक्षा में शामिल हुए थे और अपने रिजल्ट के अंकों से खुश नहीं हैं, वे सभी मार्क्स वेरिफिकेशन के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन करने के लिए छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाना होगा। 

महत्वपूर्ण तिथियां

CBSE Class 10thDateFee
अकों का वेरिफिकेशन20 मई से 24 मई 2024500 रुपये (प्रति विषय)
मूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाओं की फोटोकॉपी4 जून से 5 जून500 रुपये (प्रति आंसर शीट)
पुनर्मूल्यांकन प्रक्रिया9 जून से 10 जून100 रुपये प्रति प्रश्न
कंपार्टमेंट परीक्षाजुलाई (संभावित)

क्लास 10वीं के स्टूडेंट्स के लिए वेरिफिकेशन विंडो 20 मई से 24 मई तक ओपन रहेंगी। छात्रों को आवेदन करने से पहले हर सब्जेक्ट के लिए 500 रुपये का शुल्क भुगतान करना होगा। 

मीडिया रिपोट्स के मुताबिक इस बार CBSE Board Exam में भारत और विदेशों के 26 देशों के 82 सब्जेक्ट के लिए 25,726 स्कूलों के 22,81,225 स्टूडेंट्स ने CBSE 10th Exam के लिए रजिस्ट्रेशन किया था और इन छात्रों द्वारा पेश किए गए विषयों के अनुसार, लगभग 1,48,27,963 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया था।” सीबीएसई द्वारा जारी आधिकारिक सूचना।

CBSE 10 Result Verification 2024 Click Here

CBSE 10 Result Verification 2024 Notification Pdf

सीबीएसई कक्षा 10 के लिए पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कैसे करें

  • चरण 1: सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं ।
  • चरण 2: ‘एग्जाम/स्टूडेंट्स’ ऑप्शन पर क्लिक करें, फिर ‘पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करें’ विकल्प चुनें।
  • चरण 3: आवेदन पत्र एक नई विंडो में दिखाई देगा, मांगी गई जरुरी जानकारी भरें।
  • चरण 4: दिए गए निर्देशों के अनुसार फॉर्म पूरा करें।
  • चरण 5: ‘सबमिट’ पर क्लिक करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • चरण 6: आगे की प्रक्रिया के लिए एक प्रिंट डाउनलोड कर लें।

ये भी पढ़ें :

उम्मीद है आप सभी को CBSE Revaluation 2024 Class 10 Link से संबंधित सभी जानकारी मिल गयी होगी। इसी तरह के सभी बोर्ड एग्जाम की लेटेस्ट अपडेट के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*