विस्कॉन्सिन विश्वविद्यालय: जानिए यहां पढ़ने के लिए कोर्सेज, योग्यता, आवेदन प्रक्रिया आदि

4 minute read
विस्कॉन्सिन विश्वविद्यालय

विस्कॉन्सिन विश्वविद्यालय मेडिसिन में स्थित एक लैंड ग्रांट रिसर्च यूनिवर्सिटी है। जिसका निर्माण साल 1848 में हुआ था। विस्कॉन्सिन विश्वविद्यालय, विस्कॉन्सिन का सबसे पहला और प्राचीन विश्वविद्यालय है जो लैंड ग्रांट की श्रेणी में 1866 से आना चालू हुआ। 933 एकड़ में फैला ये कैंपस जिसमें चार नेशनल हिस्टोरिक लैंडमार्क भी शामिल है। विस्कॉन्सिन विश्वविद्यालय में कुल 20 स्कूल और कॉलेज का निर्माण किया है। जिनमें 2018 के आंकड़ों के अनुसार 30,361 अंडरग्रेजुएट और 14,052 ग्रेजुएट विद्यार्थियों को एनरोल किया जा चुका है। अकादमिक प्रोग्राम्स की बात की जाए तो विस्कॉन्सिन विश्वविद्यालय में 136 से ज़्यादा अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम, 148 से ज़्यादा मास्टर डिग्री प्रोग्राम और 120 डॉक्टोरल प्रोग्राम्स शामिल है। विस्कॉन्सिन विश्वविद्यालय के बारे में विस्तार से जानने के लिए यह ब्लॉग पूरा पढ़ें। 

विश्वविद्यालय का नामविस्कॉन्सिन विश्वविद्यालय
स्थापना वर्षजुलाई  26, 1848
स्थित स्थानमैडिसन , विस्कॉन्सिन
कुल विद्यार्थी45,000 (फॉल 2022)
कुल स्टाफ40,000

विस्कॉन्सिन विश्वविद्यालय क्यों चुनें?

विस्कॉन्सिन विश्वविद्यालय
Source – USA News

विस्कॉन्सिन विश्वविद्यालय को पढ़ने के लिए क्यों चुना जाए, इसके कारण नीचे दिए गए हैं- 

  • विस्कॉन्सिन विश्वविद्यालय राज्य का सबसे ज़्यादा नौकरी नियुक्त करने वाला संगठन है। जो 21,600 से भी ज़्यादा स्टाफ को रोज़गार दे रहा है।
  • विस्कॉन्सिन विश्वविद्यालय उत्तरी अमेरिका के 12 बेहतरीन रिसर्च विश्वविद्यालयों में से एक है।
  • 2018 में विस्कॉन्सिन विश्वविद्यालय का रिसर्च और डेवलपमेंट पर हुआ खर्च लगभग 1.2 बिलियन डॉलर है जोकि US की सभी यूनिवर्सिटीज में हुए खर्च के हिसाब से 8 वें स्थान पर आती है।
  • मार्च 2020 में विस्कॉन्सिन विश्वविद्यालय के एलुमनाई, फैकल्टी और रिसर्चर्स द्वारा 26 नोबल लॉरेटस, 2 फील्डस मेडलिस्ट्स और 1 टूरिंग अवार्ड्स जीते गए है।
  • विस्कॉन्सिन बैजर्स (विस्कॉन्सिन विश्वविद्यालय की एथलेटिक टीम ) ने NCAA का मेंबर होने के नाते अभी तक 25 इंटरकॉलेजिएट स्पोर्ट्स में भाग लिया है जिसमे से 31 नेशनल चैंपियनशिप विस्कॉन्सिन बैजर्स द्वारा जीती गयी है।

विस्कॉन्सिन विश्वविद्यालय की रैंकिंग

विस्कॉन्सिन विश्वविद्यालय कि नेशनल और इंटरनेशनल रैंकिंग निम्नलिखित हैं:

इंटरनेशनल

क्यूऐस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स 2024#102
टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स 2023#81
यु एस न्यूज़ और वर्ल्ड रिपोर्ट 2023#63
अकेडमिक रैंकिंग ऑफ़ वर्ल्ड यूनिवर्सिटीज 2022#33

नेशनल

क्यूऐस न्यूज़ एंड वर्ल्ड रिपोर्ट 2024#102
वाल स्ट्रीट जर्नल / टाइम्स हायर एजुकेशन 2023#65
वाशिंगटन मंथली 2023#5

विस्कॉन्सिन विश्वविद्यालय का स्वीकृति दर

विस्कॉन्सिन विश्वविद्यालय का स्वीकृति दर 49% है। सभी विश्वविद्यालयों की तरह विस्कॉन्सिन विश्वविद्यालय का स्वीकृति दर भी यूनिवर्सिटी पॉलिसी पर निर्भर करता है। कुल एनरोल हुए विद्यार्थियों में से कितने विद्यार्थियों का दाखिला हुआ। इन दोनों आंकड़ों को भाग किया जाता है जिससे यूनिवर्सिटीज़ का स्वीकृति दर निकाला जाता है।

विस्कॉन्सिन विश्वविद्यालय की महत्वपूर्ण तिथियां

MS Biomedical Data Scienceफॉल इन्टेक के लिए एप्लिकेशन डेडलाइन (15 दिसंबर 2024)
MS Computer Scienceफॉल इन्टेक के लिए एप्लिकेशन डेडलाइन (15 दिसंबर 2024)
MBA-प्रायोरिटी स्कॉलरशिप एप्लिकेशन डेडलाइन (10 जनवरी 2024)
-एप्लिकेशन डेडलाइन राउंड 3 (10 जनवरी 2024)
-एप्लिकेशन डेडलाइन राउंड 4 (1 मार्च 2024)
-फाइनल स्कॉलरशिप एप्लिकेशन डेडलाइन (10 अप्रैल 2024)
एप्लिकेशन डेडलाइन राउंड 5 (10 अप्रैल 2024)
एप्लिकेशन डेडलाइन राउंड 6 (1 जून 2024)
MS Business Analytics-एप्लिकेशन डेडलाइन राउंड 2 (1 फ़रवरी 2024)
-एप्लिकेशन डेडलाइन राउंड 3 (15 मार्च 2024)
-एप्लिकेशन डेडलाइन राउंड 4 (1 मई 2024)
MS Biotechnology-समर इन्टेक के लिए एप्लिकेशन डेडलाइन (15th Apr 2024)
-फॉल इन्टेक के लिए एप्लिकेशन डेडलाइन (15th Jul 2024)
-स्प्रिंग इन्टेक के लिए एप्लिकेशन डेडलाइन (15th Dec 2024)
MS Educational Leadership and Policy Analysisफॉल इन्टेक के लिए एप्लिकेशन डेडलाइन (1st Dec 2024)

विस्कॉन्सिन विश्वविद्यालय के प्रोग्राम्स और फीस

विस्कॉन्सिन विश्वविद्यालय
Source – University of Wisconsin University Madison

विस्कॉन्सिन विश्वविद्यालय में कुल 9192 कोर्सेज और 288 अंडरग्रेजुएट, मेजर्स और सर्टिफिकेट्स मौजूद है। जिसमें एक एवरेज क्लास का साइज़ 31 विद्यार्थियों का रहता है।

प्रोग्राम्सक्रेडिट्सट्यूशन फीस 
Business Masters1- 8-रेजिडेंट: 1,642–12,905
-नॉन रेजिडेंट: 3,120–24,730
-अंतरराष्ट्रीय: 3,120–24,730
-अलग फीस: 119–723 
Dissertator 1-18-रेजिडेंट:  1,703–9,191
-नॉन रेजिडेंट: 2,303–12,791
-अंतरराष्ट्रीय: 2,303–12,791
-अलग फीस: 292–723 
Doctor of Nursing Practice 1- 8+-रेजिडेंट: 1,415 – 11,088
-नॉन रेजिडेंट: 2,329 – 18,402
-अंतरराष्ट्रीय : 2,329 – 18,402
-अलग फीस : 119 – 723 
Evening MBA 1st वर्ष -रेजिडेंट: 9,159 – 13,632
-नॉन रेजिडेंट : 9,159 – 13,632
-अलग फीस : 637
Executive MBA -रेजिडेंट: 25,401
-नॉन रेजिडेंट : 25,401
-अलग फीस : 637
Global Real Estate Masters  1-8+-रेजिडेंट: 2,824 – 22,363
-नॉन रेजिडेंट: 2,824 – 22,363
-अंतरराष्ट्रीय : 2,824 – 22,363
-अलग फीस : 119 -723
Graduate or most Capstone Certificates1-8+-रेजिडेंट: 790 – 6,087
-नॉन रेजिडेंट: 1,623 – 12,750
-अंतरराष्ट्रीय: 1,623 – 12,750
-अलग फीस : 119 – 723
Guest /Auditor 1-12+-रेजिडेंट: 103 -1,236
-नॉन रेजिडेंट : 712- 8,544
-अंतरराष्ट्रीय: 721 – 8,544
-अलग फीस: 0
Health Professional 1-8+-रेजिडेंट: 936 – 7,259
-नॉन रेजिडेंट : 1,865 – 14,686
-अंतरराष्ट्रीय: 1,865 – 14,686
-अलग फीस : 119 -723
Law 1-12+-रेजिडेंट: 1,292- 15,141
-नॉन रेजिडेंट : 2,071 – 24,489
-अंतरराष्ट्रीय: 2,071 – 24,489
-अलग फीस : 91– 723
Law and Business Masters combined  1-12+-रेजिडेंट: 1,346-15,789
-नॉन रेजिडेंट : 2,314 – 27,401
-अंतरराष्ट्रीय: 2,314 – 27,401
-अलग फीस : 91 – 723
Law and Graduate combined1-12+-रेजिडेंट : 935 – 10,857
-नॉन रेजिडेंट : 1,582 – 18,620
-अंतरराष्ट्रीय: 1,582 – 18,620
-अलग फीस : 91 – 723
Medical1-15+-रेजिडेंट : 1,376 – 20,004
-नॉन रेजिडेंट : 1,921 -28,181
-अंतरराष्ट्रीय: 1,921 -28,181
-अलग फीस : 91 – 723
Medical and Graduate combined 1-15+-रेजिडेंट : 899 – 12,853
-नॉन रेजिडेंट : 1,218 – 17,630
-अंतरराष्ट्रीय : 1,218 – 17,630
-अलग फीस : 91 – 723
Nursing Bachelor of Science Accelerated 18-रेजिडेंट : 17,373
-नॉन रेजिडेंट : 22,923
-अंतरराष्ट्रीय : 22,923
-अलग फीस : 723
Pharmacy1-12+ -रेजिडेंट : 1,162- 13,578
-नॉन रेजिडेंट : 1,905 – 22,500
-अंतरराष्ट्रीय : 1,905 – 22,500
-अलग फीस : 91 – 723
Pharmacy चौथे वर्ष के विद्यार्थी  -रेजिडेंट : 12,471 
-नॉन रेजिडेंट : 20,396
-अंतरराष्ट्रीय : 20,396
-अलग फीस : 723
Undergraduate BBA 1-28-रेजिडेंट  : 519 – 9,307
-नॉन रेजिडेंट : 1,681- 34,037
-अंतरराष्ट्रीय : 1,722- 34,954
-अलग फीस : 91 – 723
Undergraduate Certificate in Business 1-28-रेजिडेंट : 490 – 8,957
-नॉन रेजिडेंट : 1,652 – 33,687
-अंतरराष्ट्रीय  : 1,693- 34,604
-अलग फीस : 91- 723
Undergraduate and Special 1-28-रेजिडेंट : 477- 8,807
-नॉन रेजिडेंट : 1,639- 33,537
-अंतरराष्ट्रीय : 1,681- 34,454
-अलग फीस : 91 – 723
Undergraduate Engineering1-28-रेजिडेंट : 535- 9,507
-नॉन रेजिडेंट : 1,697- 34,237
-अंतरराष्ट्रीय : 1,739- 35,154
-अलग फीस : 91- 723
Veterinary Medicine  1-14+-रेजिडेंट : 1,241-16,831
-नॉन रेजिडेंट  : 1,946-26,696
-अंतरराष्ट्रीय : 1,946-26,696
-अलग फीस : 91-723
Veterinary Medicine and Graduate Combined1-14+-रेजिडेंट : 910-12,188
-नॉन रेजिडेंट : 1,448-19,723
-अंतरराष्ट्रीय : 1,448-19,723
-अलग फीस : 91-723

आप AI Course Finder की मदद से अपने पसंद के कोर्सेज और उससे सम्बंधित टॉप यूनिवर्सिटी का चयन कर सकते हैं।

रहने का खर्च

अमेरिका में रहकर पढ़ने का खर्च छात्रों की लाइफस्टाइल पर निर्भर करता है, नीचे आम रहने का खर्च दिया गया है-

वर्ग विस्कॉन्सिन रेज़िडेंट (USD)नॉन रेज़िडेंट (USD)
ट्यूशन और फीस10,722 (INR 8.04 लाख)39,354 (INR 29.51 लाख)
विशेष कोर्स मटेरियल और एजुकेशनल सप्लाईज़ 1,150 (INR 86,250)1,150 (INR 86,250)
रहने कि जगह और भोजन 12,894 (INR 9.67 लाख)12,894 (INR 9.67 लाख)
निजी 2,290 (INR 1.71 लाख) 2,290 INR 1.71 लाख) 
ट्रांसपोर्टेशन 800 (INR 60,000)1,300 (INR 97,500)
लोन फीस 64 (INR 4,800)64 (INR 4,800)
कुल27,920 (INR 20.94 लाख)57,052 (INR 42.78 लाख)

विस्कॉन्सिन यूनिवर्सिटीमें पढ़ाई के दौरान रहन-सहन में लगने वाले खर्च को जानने के लिए आप Cost of Living Calculator की सहायता ले सकते हैं।

नोट :

  • नए विद्यार्थियों के लिए $275 की और नए ट्रांसफर हुए विद्यार्थियों को $200 की फीस भी चार्ज की जाएगी।
  • विस्कॉन्सिन स्कूल ऑफ़ बिज़नेस के विद्यार्थियों की ट्यूशन फीस में  $1,000 का एडिशनल चार्ज जुड़ेगा।
  • कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों की ट्यूशन फीस पर $1,399.92 का एक्स्ट्रा चार्ज लगेगा।

मास्टर डिग्री के लिए अप्लाई कर रहे विद्यार्थियों के लिए अनुमानित खर्च (2021-2022):

वर्ग विस्कॉन्सिन रेज़िडेंट (USD)नॉन रेज़िडेंट (USD)
ट्यूशन और फीस12,220 (INR 9.16 लाख)25,548 (INR 19.16 लाख)
विशेष कोर्स मटेरियल और एजुकेशनल सप्लाईज़ 1,150 (INR 86,250)1,150 (INR 86,250)
रहने कि जगह और भोजन 14,122 (INR 10.59 लाख)14,122 (INR 10.59 लाख)
निजी 5,824 (INR 4.36 लाख)5,824 (INR 4.36 लाख)
ट्रांसपोर्टेशन 782 (INR 58,650)782 (INR 58,650)
लोन फीस 266 (INR 19,950)266 (INR 19,950)
कुल34,364 (INR 25.77 लाख)47,692 (INR 35.76 लाख)

डीज़रटेटर की डिग्री के लिए अप्लाई कर रहे विद्यार्थियों के लिए अनुमानित खर्च (2021-2022):

वर्ग विस्कॉन्सिन रेज़िडेंट (USD)नॉन रेज़िडेंट (USD)
ट्यूशन और फीस3,450 (INR 2.58)4,650 (INR 3.48)
विशेष कोर्स मटेरियल और एजुकेशनल सप्लाईज़ 1,150 (INR 86,250)1,150 (INR 86,250)
रहने कि जगह और भोजन 14,122 (INR 10.59 लाख)14,122 (INR 10.59 लाख)
निजी 5824 (INR 4.36 लाख)5824 (INR 4.36 लाख)
ट्रांसपोर्टेशन 782 (INR 58,650)782 (INR 58,650)
लोन फीस 266 (INR 19,950)266 (INR 19,950)
कुल25,594 (INR 19.19 लाख)26,794 (INR 20.09 लाख)

बिज़नेस ग्रेजुएट की डिग्री के लिए अप्लाई कर रहे विद्यार्थियों के लिए अनुमानित खर्च (2021-2022):

वर्ग विस्कॉन्सिन रेज़िडेंट (USD) नॉन रेज़िडेंट (USD)
ट्यूशन और फीस24,858 (INR 18.64 लाख)48,506 (INR 36.37 लाख)
विशेष कोर्स मटेरियल और एजुकेशनल सप्लाईज़ 1,150 (INR 86,250)1,150 (INR 86,250)
रहने कि जगह और भोजन 14,122 (INR 10.59 लाख)14,122 (INR 10.59 लाख)
निजी 5,824 (INR 4.36 लाख)5,824 (INR 4.36 लाख)
ट्रांसपोर्टेशन 782 (INR 58,650)782 (INR 58,650)
लोन फीस 266 (INR 19,950)266 (INR 19,950)
कुल47,002 (INR 35.25 लाख)70,650 (INR 52.98 लाख)

नोट :

पहले वर्ष में पढ़ रहे विद्यार्थियों के एजुकेशनल सप्लाइज में कंप्यूटर के लिए $1,500 का एडिशनल चार्ज जोड़ा गया है।

लॉ की डिग्री के लिए अप्लाई कर रहे विद्यार्थियों के लिए अनुमानित खर्च (2021-2022):

वर्ग विस्कॉन्सिन रेज़िडेंट (USD)नॉन रेज़िडेंट (USD)
ट्यूशन और फीस30,282 (INR 22.71 लाख)48,978 (INR 36.73 लाख)
विशेष कोर्स मटेरियल और एजुकेशनल सप्लाईज़ 2,450 (INR 1.83 लाख)2,450 (INR 1.83 लाख)
रहने कि जगह और भोजन 14,122 (INR 10.59 लाख)14,122 (INR 10.59 लाख)
निजी 5,824 (INR 4.36 लाख)5,824 (INR 4.36 लाख)
ट्रांसपोर्टेशन 782 (INR 58,650)782 (INR 58,650)
लोन फीस 266 (INR 19,950)266 (INR 19,950)
कुल53,726 (INR 40.29 लाख)72,422 (INR 54.31 लाख)

नोट :

पहले वर्ष में पढ़ रहे विद्यार्थियों के एजुकेशनल सप्लाइज में कंप्यूटर के लिए $1,000 का एडिशनल चार्ज जोड़ा गया है।

फार्मेसी की डिग्री के लिए अप्लाई कर रहे विद्यार्थीओ के लिए अनुमानित खर्च (2021-2022):

1-3 वर्ष के लिए 

वर्ग विस्कॉन्सिन रेज़िडेंट (USD)नॉन रेज़िडेंट (USD)
ट्यूशन और फीस27,204 (INR 20.40 लाख)45,046 (INR 33.78 लाख)
विशेष कोर्स मटेरियल और एजुकेशनल सप्लाईज़ 1,150 (INR 86,250)1,150 (INR 86,250)
रहने कि जगह और भोजन 14,122 (INR 10.59 लाख)14,122 (INR 10.59 लाख)
निजी 5,824 (INR 4.36 लाख)5,824 (INR 4.36 लाख)
ट्रांसपोर्टेशन 782 (INR 58,650)782 (INR 58,650)
लोन फीस 266 (INR 19,950)266 (INR 19,950)
कुल49,348 (INR 37.01 लाख)67,190 (INR 50.39 लाख)

 4th वर्ष के लिए (समर, फॉल और स्प्रिंग)

वर्ग विस्कॉन्सिन रेज़िडेंट (USD)नॉन रेज़िडेंट (USD)
ट्यूशन और फीस37,480 (INR 28.11 लाख)61,258 (INR 45.94 लाख)
विशेष कोर्स मटेरियल और एजुकेशनल सप्लाईज़ 1,400 (INR 1.05 लाख)1,400 (INR लाख)
रहने कि जगह और भोजन 18,830 (INR 14.12 लाख)18,830 (INR लाख)
निजी 7,766 (INR 5.82 लाख)7,766 (INR 5.82 लाख)
ट्रांसपोर्टेशन 1,044 (INR 78,300)1,044 (INR 78,300)
लोन फीस 266 (INR 19,950)266 (INR 19,950)
कुल66,786 (INR 50.08 लाख)90,564 (INR 67.92 लाख)

वेटरनरी मेडिसिन की डिग्री के लिए अप्लाई कर रहे विद्यार्थीओ के लिए अनुमानित खर्च (2021-2022):

वर्ग1st वर्ष (USD)2nd वर्ष -3rd वर्ष (USD)4th वर्ष (USD)
ट्यूशन और फीस32,922 (INR 24.69 लाख)32,922 (INR 24.69 लाख)32,922 (INR 24.69 लाख)
कोर्स मटेरियल और एजुकेशनल सप्लाईज़1,480 (INR 1.11 लाख)1,780 (INR 1.33 लाख1,540 (INR 1.15 लाख)
रहने कि जगह और भोजन 14,742 (INR 11.05 लाख14,742 (INR 11.05 लाख19,656 (INR 14.74
निजी5,824 (INR 4.36 लाख)5,824 (INR 4.36 लाख)7,765 (INR 5.82 लाख)
ट्रांसपोर्टेशन782 (INR 58,650)782 (INR 58,650)1,042 (INR 78,151)
लोन फीस266 (INR 19,950)266 (INR 19,950)266 (INR 19,950)
WI कुल रेज़िडेंट56,016 (INR 42.01 लाख)56,316 (INR 42.26 लाख)63,192 (INR 47.39 लाख)
नॉन -रेज़िडेंट एक्स्ट्रा ट्यूशन19,250 (INR 14.43 लाख)19,250 (INR 14.43 लाख)19,250 (INR 14.43 लाख)
कुल नॉन -रेज़िडेंट 75,266 (INR 56.44 14.43 लाख)75,566 (INR 56.67 14.43 लाख)82,442 (INR 61.83 14.43 लाख)

मेडिसिन की डिग्री के लिए अप्लाई कर रहे छात्रों के लिए अनुमानित खर्च (2021-2022):

वर्गमेड  1( 1st वर्ष) (USD)मेड  2 (2nd वर्ष) (USD)मेड  3 (3rd वर्ष) (USD)मेड  4 (4th वर्ष) (USD)
ट्यूशन और फीस39,636 (INR 29.72 लाख)39,636 (INR 29.72 लाख)39,636 (INR 29.72 लाख)39,636 (INR 29.72 लाख)
किताबें 1,389 (INR 1.04 लाख)1,605 (INR 1.20 लाख)1,103 (INR 82,385)1,045 (INR 78,375)
इंस्ट्रूमेंट्स 860 (INR 64,500)0 (INR00
लैपटॉप / कंप्यूटर  1,250 (INR 93,570)0 (INR00
रोटेशनल ट्रेवल  0 (INR470 (INR 35,250)470 (INR 35,250)470 (INR 35,250)
एडिशनल ट्रेवल 0 (INR0 (INR08,775 (INR
नैशनल बोर्ड्स0 (INR0 (INR2620 (INR0
लोन फीस 266 (INR 19,950)266 (INR 19,950)266 (INR 19,950)266 (INR 19,950)
कुल 43,401 (INR 32.55 लाख)41,977 (INR 31.48 लाख)44,095 (INR 33.07 लाख)50,192 (INR 37.74 लाख)

महीने का खर्च

रेस्ट, यूटिलिटीज़ और रेंटर इन्शुरन्स $1,092 (INR 81,900)$1,092 (INR 81,900)$1,092 (INR 81,900)$1,092 (INR 81,900)
रहने कि जगह और भोजन$477 (INR 35,775)$477 (INR 35,775)$477 (INR 35,775)$477 (INR 35,775)
ट्रांसपोर्टेशन$87 (INR 6,525)$87 (INR 6,525)$87 (INR 6,525)$87 (INR 6,525)
निजी$647 (INR 48.525)$647 (INR 48.525)$647 (INR 48.525)$647 (INR 48.525)
कुल महीने का खर्च $2,303 (INR 1.72 लाख)$2,303 (INR 1.72 लाख)$2,303 (INR 1.72 लाख)$2,303 (INR 1.72 लाख)
सालाना रहने का खर्च$24,181 (INR 18.13 लाख)$27,636 (INR 20.72 लाख)$27,636 (INR 20.72 लाख)$27,636 (INR 20.72 लाख)
कुलl WI रेज़िडेंट बजट$67,582 (INR 50.68 लाख) $69,613 (INR 52.50 लाख)$71,731 (INR 53.39 लाख)$77,828 (INR 58.31 लाख)
नॉन रेज़िडेंट ट्यूशन ऐड ऑन$16,176 (INR 12.13 लाख)$16,176 (INR 12.13 लाख)$16,176 (INR 12.13 लाख)$16,176 (INR 12.13 लाख)
कुल नॉन रेज़िडेंटt बजट $83,758 (INR 62.81 लाख) $85,789 (INR 64.34 लाख)$87,907 (INR 65.93 लाख)$94,004 (INR 70.50 लाख)

अपने चुनाव व रहन-सहन के हिसाब से विदेश में रहने के खर्च को आसानी से और अधिक जानने के लिए Cost of Living Calculator का उपयोग करें।

विस्कॉन्सिन विश्वविद्यालय के लिए योग्यता

वो विद्यार्थी जिन्होंने बैचलर डिग्री के लिए अप्लाई किया हैं उनके पास उनकी 12th में निपूर्ण होने का सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है। और जो विद्यार्थी मास्टर डिग्री के लिए अप्लाई कर रहे है उनकी अंडरग्रेजुएट डिग्री पूरी होना अनिवार्य है। यह डिग्री किसी मान्य यूनिवर्सिटी से होनी चाहिए।

  • ऑफिशियल मार्कशीट /ट्रांसक्रिप्ट /रिकार्ड्स होना अनिवार्य है। जिसमे आपके कम से कम GPA 3.5 होना ही चाहिए।
  • डिग्री का ऑफिशियल सर्टिफिकेट।
  • डाक्यूमेंट्स स्कूल /यूनिवर्सिटी की स्टैम्प और दस्तखत के साथ होना अनिवार्य है।
  • विद्यार्थी जिनकी मात्र भाषा अंग्रेजी नहीं है उनको अंग्रेजी में प्रवीणता का टेस्ट देना अनिवार्य है। जिसमे IELTS, TOEFL शामिल है।
  • GRE/GMAT के अंक भी अनिवार्य हैं।

विस्कॉन्सिन विश्वविद्यालय के लिए आवेदन प्रक्रिया

विस्कॉन्सिन विश्वविद्यालय में आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन के माध्यम से उपलब्ध है। आप दो तरीको से अप्लाई कर सकते है एक है। आवेदन प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए Leverage Edu एक्सपर्ट्स से 1800 57 2000 पर संपर्क करें।

  • कॉमन एप्लीकेशन फॉर्म जिसमें आपको अपने ऑफिशियल डाक्यूमेंट्स और कुछ जानकारी उपलब्ध करानी होगी और फिर यूनिवर्सिटी आपको कांटेक्ट करती है। 
  • उसके आलावा UW सिस्टम एप्लीकेशन के ज़रिये भी आप अप्लाई कर सकते हैं।

आप UniConnect के जरिए विश्व के पहले और सबसे बड़े ऑनलाइन विश्वविद्यालय मेले का हिस्सा बनने का मौका पा सकते हैं, जहाँ आप अपनी पसंद के विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि से सीधा संपर्क कर सकेंगे।

विस्कॉन्सिन विश्वविद्यालय के लिए आवश्यक दस्तावेज़

हर साल विस्कॉन्सिन विश्वविद्यालय में हज़ारो की तादात में बेहतरीन विद्यार्थी दाखिला लेते है। जिन्होंने अपनी कला से दुनिया का नक्शा बदलने का जज़्बा अपने अंदर संजोए रखा है। हर वर्ष 1अगस्त को एप्लिकेशन शुरू हो जाती है। तो अगर आप इस साल विस्कॉन्सिन विध्वविद्यालय में एडमिशन का सोच रहें हैं तो एडमिशन से पहले आपको निम्नलिखित दस्तावेज़ों का रखना होगा ध्यान-

  • एडमिशंस एप्लीकेशन
  • एप्लीकेशन फीस ($60) (नॉन रिफंडेबल)
  • दो निबंध  (जो आपकी सोच और चरित्र को ब्यान करता है)
  • कोर्स और ग्रेड की जानकारी (9-12)
  • SOP और LOR
  • TOEFL, IELTS और DET स्कोर (अंग्रेजी भाषा की प्रवीणता के लिए)

विस्कॉन्सिन विश्वविद्यालय के लिए स्कॉलरशिप

अंडरग्रेजुएट डिग्री के विद्यार्थियों के लिए

  • UW-Madison Scholarships
  • LACIS Internship Grants
  • Wisconsin Idea Fellowships
  • Wisconsin Open Education Community Fellowship
  • Sophomore Research Fellowship
  • The Hilldale Undergraduate/Faculty Research Fellowships
  • The University BookStore Academic Excellence Award
  • Meyerhoff Undergraduate Excellence Award
  • Thermo Scientific Scholars
  • Incoming Freshman Scholarships
  • L&S Career Initiative and Career Services Summer Internship Scholarships
     

मास्टर डिग्री के विद्यार्थियों के लिए

  • Graduate School Funding & Financial Aid
  • College of Agriculture & Life Sciences Scholarships
  • Gay, Lesbian, Bisexual, Transgender Alumni Council Scholarship
  • International Institute Graduate Student Summer Fieldwork Award
  • Nave Short-Term Field Research Grants
  • Scott Kloeck-Jenson International Pre-Dissertation Travel Grant
  • Scott Kloeck-Jenson International Internship Grant

विस्कॉन्सिन विश्वविद्यालय में प्लेसमेंट

विस्कॉन्सिन विश्वविद्यालय अपने विद्यार्थियों को उनके विषयों में बेहतर तैयारी हेतु प्लेसमेंट टेस्ट रखती है। जो मुख्यतः मैथमेटिक्स, इंग्लिश, फ्रेंच, जर्मन और स्पैनिश से जुड़े होते हैं। इसके अलावा विस्कॉन्सिन विश्वविद्यालय  जॉब प्लेसमेंट नामक एक प्रोग्राम का भी आयोजन करता है जिसमें योग्य विद्यार्थियों को उनकी योग्यता अनुसार प्लेसमेंट ऑफर की जाती हैं। इसका एक प्रोसेस होता है जिसमें विद्यार्थियों को एक मौका दिया जाता हैं जिसमें उन्हें किस विषय में नौकरी करनी चाहिए। जिससे वे अपने भीतर की कला को समझ पाए और उसमें उत्तीर्ण हो पाए।

विस्कॉन्सिन विश्वविद्यालय में उल्लेखनीय पूर्व छात्र

विस्कॉन्सिन विश्वविद्यालय में उल्लेखनीय पूर्व छात्रों के नाम इस प्रकार हैं:

  • विरगिल अबलोह (2003) – डिज़ाइनर, आर्टिस्ट
  • लैंसे अद्दारीओ (1995) – फोटोजर्नलिस्ट
  • टैमी बाल्डविन (JD 1989) – U.S. सीनेटर
  • रीटा बरावर (1970) – CBS न्यूज़ रिपोर्टर
  • डेल चिहुली (MS 1967) – ग्लास आर्टिस्ट
  • लौरेल क्लार्क (BS, 1983, MD, 1987) – एस्ट्रोनॉट
  • कैरी कून (MFA 2006) – एक्ट्रेस
  • हेक्टर देलुका (MS 1953, PhD 1955) – पायनियर  इन  सिन्थेसाइज़िंग विटामिन डी
  • रस फ़ैंगोलड (1975) – फॉर्मर  U.S. सीनेटर
  • जेफ्फ ग्रीनफ़ील्ड (1964) – CNN न्यूज़ एनालिस्ट

FAQs

विस्कॉन्सिन विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए कितना GPA ज़रूरी है ?

3.86 GPA के साथ ,विस्कॉन्सिन विश्वविद्यालय अपने मार्क्स की क्षमता को एवरेज से ऊपर रखते हैं। जिसके लिए आपके ज़्यादातर हर विषय में A ‘s की ज़रूरत पड़ती है।

क्या विस्कॉन्सिन विश्वविद्यालय lvy लीग से सम्बंधित है ?

विस्कॉन्सिन विश्वविद्यालय अमेरिका की पब्लिक lvy लीग इंस्टिट्यूट में से एक माना जाता है। UW विस्कॉन्सिन विश्वविद्यालय का ऑफिशियल राज्य है। जिसमें 20 कॉलेज जिसमें 136 से भी ज़्यादा अंडरग्रेजुएट डिग्रीज़, 148 मास्टर प्रोग्राम्स और 120 डॉक्टोरल शामिल है।

क्या विस्कॉन्सिन विश्वविद्यालय प्रतिष्ठित है?

विस्कॉन्सिन विश्वविद्यालय सबसे ज़्यादा रैंक करने वाली नेशनल पब्लिक यूनिवर्सिटी मानी गयी है।  इसके अलावा वाशिंगटन मंथली 2022 के कॉलेज गाइड में ये चौथे रैंक पर आने वाली यूनिवर्सिटी है। ये रैंकिंग मुख्य तौर पर तीन चीज़ों पर निर्धारित की जाती हैं। रीसर्च एक्सीलेंस, सोशल मोबिलिटी और कम्युनिटी सर्विस।

मुख्य तौर पर विस्कॉन्सिन विश्वविद्यालय में कौनसे मेजर्स है ?

विस्कॉन्सिन विश्ववद्यालय के मुख्य मेजर्स : कंप्यूटर एंड इनफार्मेशन साइंसेज, जनरल  इकनोमिक, जनरल साइकोलॉजी, जनरल बायोलॉजी, जनरल पोलिटिकल साइंस एंड गवर्नमेंट, जनरल न्यूरोसाइंस, फाइनेंस आदि।

हम आशा करते है कि इस ब्लॉग से आपको विस्कॉन्सिन विश्ववद्यालय से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी मिल गई होगी। यदि आप विस्कॉन्सिन विश्ववद्यालय में पढ़ना चाहते हैं तो हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800572000 पर कांटेक्ट कर आज ही 30 मिनट का फ्री सेशन बुक कीजिये। 

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*