Canada me BSc Nursing Kaise Karen: जानिए योग्यता, आवेदन प्रक्रिया एवं स्कॉलरशिप्स

1 minute read
Canada me BSc Nursing Kaise Karen

कनाडाई सरकार ने वर्ष 2023 के लिए 9 लाख से ऊपर अंतरराष्ट्रीय छात्रों को पढ़ाने का लक्ष्य रखा था। कनाडा में बैचलर लेवल के कई कोर्सेज हैं, जिन्हें अंतरराष्ट्रीय ऑप्ट करते हैं। कनाडा में साइंस कोर्सेज भी काफी लोकप्रिय हैं। इन्हीं साइंस कोर्सेज में BSc नर्सिंग भी एक है। इस कोर्स की महत्वता काफी ज़्यादा है इसलिए कईं छात्रों का रुझान इस कोर्स को विदेश से पूर्ण करने की तरफ भी ज़्यादा रहता है। लेकिन कईं स्टूडेंट्स विदेश में पढ़ाई करने का सपना होते हुए भी कुछ रुकावटों के कारण ऐसा नहीं कर पाते। अगर आपका सपना भी विदेश के अफोर्डेबल विश्वविद्यालय में क्वालिटी एजुकेशन के साथ पढ़ना है, तो कनाडा में BSc करना एक अच्छा विकल्प है। इस कोर्स की अवधि यहां 4 वर्ष की है। यदि आप जानना चाहते हैं Canada me BSc Nursing Kaise Karen तो यहां आपके लिए यह ब्लॉग है जो एडमिशन प्रोसेस से लेकर स्कॉलर्शिप तक के आपके सभी प्रश्नों का उत्तर देगा।

कनाडा में बीएससी नर्सिंग क्यों करें?

सबसे पहला सवाल आता है की कनाडा से ही बीएससी नर्सिंग क्यों की जाए। कुछ महत्वपूर्ण चीज़ें है जो कनाडा को बाकि देशों से अलग बनाती है-

  • कनाडा में मेडिकल ग्रेजुएट्स के लिए नौकरियों में वृद्धि हो रही है जिससे आपके करियर स्कोप का दायरा बढ़ता है।
  • कनाडा के संस्थानों में स्टूडेंट वीज़ा और प्रवेश प्राप्त करना आसान है।
  • कनाडा में पढ़ने और रहने का खर्च कम है।
  • छात्रों की आवश्यकता को मद्देनज़र रखते हुए तेज़ी से बदलती औद्योगिक आवश्यकताओं पर पूरा ध्यान दिया जाता है।
  • किताबी ज्ञान के साथ-साथ प्रयोगात्मक ज्ञान पर अधिक ध्यान दिया जाता है। 
  • कनाडा केे लोगों के जीवन की गुणवत्ता दुनिया में प्रथम स्थान पर है।
  • कनाडा में पंजीकृत नर्स का औसत वेतन $79,906 प्रति वर्ष है।

कनाडा में बीएससी नर्सिंग कितने प्रकार की होती है?

कनाडा में बीएससी नर्सिंग दो प्रकारों में उपलब्ध है: बेसिक स्ट्रीम और एक्सेलरेटेड स्ट्रीम

  1. बेसिक स्ट्रीम:  यह कार्यक्रम उन छात्रों के लिए है जिनके पास पिछली नर्सिंग शिक्षा नहीं है और इसे पूरा करने में 4 साल लगते हैं।
  2. एक्सेलरेटेड स्ट्रीम: यहाँ कोर्स उन छात्रों के लिए है जिन्होंने पहले नर्सिंग में डिप्लोमा किया हुआ है।

कनाडा में बीएससी की नर्सिंग स्पेशलाइज़ेशन

यहां कुछ कनाडा में बीएससी नर्सिंग की मुख्य स्पेशलाइज़ेशन नीचे दी है हैं-

  1. कार्डियोवैस्कुलर नर्सिंग
  2. कम्युनिटी हैल्थ नर्सिंग
  3. क्रिटिकल केयर नर्सिंग
  4. क्रिटिकल केयर पीडियाट्रिक नर्सिंग
  5. इमरजेंसी नर्सिंग
  6. गैस्ट्रोएंटरोलॉजी नर्सिंग
  7. मेडिकल-सर्जिकल नर्सिंग
  8. नेफ्रोलॉजी नर्सिंग
  9. न्यूरोसाइंस नर्सिंग
  10. ऑक्यूपेशनल हैल्थ नर्सिंग
  11. ऑन्कोलॉजी नर्सिंग
  12. ऑर्थोपैडिक नर्सिंग

कनाडा में बीएससी नर्सिंग के विषय कितने होते हैं?

नर्सिंग में ग्रेजुएशन करने वाले छात्रों को मानव शरीर रचना विज्ञान, शरीर विज्ञान, मनोचिकत्सा और संबंधित विषयों के बारे में पढ़ाया जाता है। कुछ मुख्य विषय जो बीएससी नर्सिंग में पढ़ाए जाते हैं नीचे दिए गए हैं-

  • नर्सिंग प्रिंसिपल्स
  • नर्सिंग प्रैक्टिस
  • नर्स एस अ प्रोफेशनल परसन
  • प्रोफेशनल इश्यूज
  • ट्रैक्ट फिज़ियोलॉजी
  • ह्यूमन एनाटॉमी
  • फिज़ियोलॉजी
  • साईकोलॉजी
  • जनरल एजुकेशन

कनाडा में एडमिशन इंटेक्स 2024

Canada में पढ़ाई का खर्च जानने के बाद यहां 2024 इनटेक्स की जानकारी दी गई है, जो इस प्रकार है:

यूनिवर्सिटीजएप्लिकेशन डेडलाइन
टोरोन्टो यूनिवर्सिटी1 फ़रवरी 2024
मैकगिल यूनिवर्सिटी15 जनवरी 2024
अलबर्टा यूनिवर्सिटी1 मार्च 2024
वाटरलू यूनिवर्सिटी1 फ़रवरी 2024
वेस्टर्न यूनिवर्सिटी1 फ़रवरी 2024
यूनिवर्सिटी डी मॉन्ट्रियल1 फ़रवरी 2024
कैलगरी यूनिवर्सिटी1 मार्च 2024
मैकमास्टर यूनिवर्सिटी15 मार्च 2024
ओटावा यूनिवर्सिटी30 अप्रैल 2024
मैनिटोबा यूनिवर्सिटी1 मई 2024

कनाडा में किस यूनिवर्सिटी से करें बीएससी नर्सिंग?

क्यूएस न्यूज़ यूनिवर्सिटी वर्ल्ड रैंकिंग 2022 के अनुसार, कनाडा के नर्सिंग कार्यक्रम के लिए शीर्ष 10 विश्वविद्यालयों की लिस्ट यहां है-

यूनिवर्सिटी क्यूएस न्यूज वर्ल्ड रैंकिंग 2024औसत सालाना फीस (CAD)
टोरोन्टो यूनिवर्सिटी2112,000-14,000
अल्बर्टा यूनिवर्सिटी11110,000-12,000
मैकमास्टर यूनिवर्सिटी=18940,000-42,000
ब्रिटिश कोलंबिया यूनिवर्सिटी=3444,000-46,000
मैकगिल यूनिवर्सिटी3025,000-27,000
कैलगरी यूनिवर्सिटी18225,000-27,000
मॉन्ट्रियल यूनिवर्सिटी=14126,000-28,000
ओटावा यूनिवर्सिटी=20320,000-22,000
वेस्टर्न यूनिवर्सिटी11424,000-26,000

कनाडा में रहने की लागत

कनाडा में रहने की लागत छात्रों की लाइफस्टाइल पर निर्भर करती है, नीचे रहने की आम लागत दी गई है-

कनाडा में रहने की लागतलागत (CAD)
फ्लाइट के खर्चे1,400-3,200/ प्रति फ्लाइट
स्टडी परमिट फीस150-160
वर्क परमिट फीस155-160
IELTS टेस्ट फीस300-350
एकोमोडेशन3,000–10,000/सालाना
यात्रा लागत60–110/प्रति माह
स्वास्थ्य बीमा600-900
फूड200-600/प्रति माह
मनोरंजन300-700/प्रति माह

विदेश में पढ़ना चाहते हैं और इस बात को लेकर दुविधा में है कि रहने की लागत कितनी होगी? Leverage Edu लाया है Cost of Living Calculator जिससे छात्र विदेश में अपने खर्चे उसके अनुसार कर सकते हैं।

कनाडा में बीएससी नर्सिंग के लिए योग्यता 

कनाडा में बीएससी नर्सिंग के लिए आवेदन करने के लिए छात्रों को अनिवार्य विषय के रूप में अंग्रेजी के साथ माध्यमिक विद्यालय डिप्लोमा / प्रमाण पत्र होना आवश्यक है।  इसके अलावा भी कनाडा में बीएससी नर्सिंग के लिए कुछ मुख्य आवश्यकताएं नीचे दी गई हैं-

  • छात्रों को शिक्षा के 12-ग्रेड स्तर पास करने और न्यूनतम 65% स्कोर अर्जित करने की आवश्यकता होगी।
  • कुछ विश्वविद्यालय 12वीं कक्षा के स्तर पर अंग्रेजी और गणित और कुछ साइंस कोर्सेज की मांग करते हैं।
  • अनिवार्य CASPer टैस्ट को पूरा करना होता है।
  • IELTS जैसे भाषा प्रवीणता परीक्षणों के लिए न्यूनतम अंक 6.5 की आवश्यकता होती है, जबकि TOEFL परीक्षा में, छात्र द्वारा न्यूनतम 80 की आवश्यकता होती है। यदि यूनिवर्सिटी स्पेसिफिक योग्यताएं जानना चाहते हैं तो हमारे एक्सपर्ट से संपर्क करें।

आवेदन प्रक्रिया

Canada me BSc Nursing kaise karen यह जानने के लिए आवेदन प्रक्रिया यहां दी गयी है-

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के पश्चात वे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई विश्वविद्यालयों की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेज़ों जैसे SOP, निबंध, सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टैस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज़ जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीज़ा और छात्रवृत्ति/छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लैटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है।

आवश्यक दस्तावेज़  

कुछ ज़रूरी दस्तावेज़ों की लिस्ट नीचे दी गई है–

कनाडा में बीएससी नर्सिंग के लिए स्कॉलरशिप्स

जब बात आती है Canada me BSc Nursing kaise karen तो ऐसे में हमारे पास स्कॉलरशिप्स एक बेहतरीन तरीका है। विश्वविद्यालयों के द्वारा बैचलर डिग्री के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति उपलब्ध कराई जाती है। इनमें से कुछ स्कॉलरशिप स्वयं विश्वविद्यालय या कॉलेज द्वारा और कुछ बाहरी फंडिंग एजेंसियों जैसे एनजीओ के द्वारा प्रदान की जाती हैं। 

स्कॉलरशिप्स अवार्डिंग कमिटी
Nursing Scholarshipमैकमास्टर यूनिवर्सिटी
The Lori Scott Nursing Scholarshipमैकमास्टर यूनिवर्सिटी
F.A. Davis Nursing Undergraduate Scholarshipमैकगिल यूनिवर्सिटी
Susan Nelles Scholarshipक्वीन्स यूनिवर्सिटी
BN Nursing Scholarshipकैलगरी यूनिवर्सिटी
School of Nursing Scholarshipओटावा यूनिवर्सिटी
Banting Postdoctoral Fellowshipsकनाडा सरकार
Aramark Leadership Awardsडलहौजी यूनिवर्सिटी
National Overseas Scholarshipभारत सरकार

कनाडा में बीएससी नर्सिंग के बाद नौकरी के अवसर

नर्सिंग के क्षेत्र में कई विकल्प उपलब्ध हैं। कुछ मुख्य जॉब प्रोफाइल नीचे दी गई है-

  1. रेजिस्टर्ड प्रैक्टिकल नर्सेस (RPNs)
  2. रजिस्टर्ड नर्सेस (RNs)
  3. नर्स प्रैक्टिशनर्स
  4. नर्सिंग स्पेशलाइज़ेशन

कनाडा से बीएससी नर्सिंग करने के बाद टॉप रिक्रूटर्स

कनाडा से बीएससी नर्सिंग करने के बाद टॉप रिक्रूटर्स के नाम नीचे दिए गए हैं-

  • Mackenzie Health
  • Alberta Health Services
  • Vancouver Coastal Health
  • Fraser Health
  • Nova Scotia Health Authority
  • Saskatchewan Health
  • Trillium Health Partners
  • Sickkids
  • London Health Sciences Centre
  • Sunnybrook Health Sciences Centre

FAQs

अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए कनाडा में बीएससी नर्सिंग का अध्ययन करने के लिए सबसे अच्छी जगह कौन सी है?

कनाडा में बीएससी नर्सिंग के लिए हर यूनिवर्सिटी अपने आप में बेस्ट है। आप किसी भी यूनिवर्सिटी में अपनी सुविधा के अनुसार प्रवेश ले सकते है । 

क्या विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा अनिवार्य है?

विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा की अनिवार्यता को नहीं बताया जा सकता है क्योंकि यह विश्वविद्यालय पर निर्भर करता है कि उन्होंने प्रवेश किस आधार पर करना है जैसे प्रवेश परीक्षा या ग्रेड के आधार पर। 

कनाडा में नर्सिंग की नौकरी कैसे प्राप्त कर सकते है

नर्सिंग की डिग्री या डिप्लोमा होना आवश्यक है। नर्सिंग में पहले काम किया है, इसका प्रमाण 
अंग्रेजी या फ्रेंच में डिस्क्राइब होना आवश्यक है।

आशा करते हैं कि आपको Canada me BSc Nursing Kaise Karen की पूरी जानकारी इस ब्लॉग में मिल गयी होगी। यदि आप विदेश में पढ़ाई करना चाहते हैं तो आज ही हमारे Leverage Edu एक्सपर्ट को 1800572000 पर कॉल करें और 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*

2 comments
    1. बीएससी नर्सिंग के लिए कनाडा एक अच्छा देश है। हम आपके सपने की सराहना करते हैं, आप 1800 572 000 पर कॉल करके 30 मिनट का सेशन फ्री में बुक करें। हमारे Leverage Edu एक्सपर्ट्स प्रॉपर गाइडेंस के साथ आपके कनाडा में पढ़ने की हर मुश्किलों को दूर करेंगे।

    1. बीएससी नर्सिंग के लिए कनाडा एक अच्छा देश है। हम आपके सपने की सराहना करते हैं, आप 1800 572 000 पर कॉल करके 30 मिनट का सेशन फ्री में बुक करें। हमारे Leverage Edu एक्सपर्ट्स प्रॉपर गाइडेंस के साथ आपके कनाडा में पढ़ने की हर मुश्किलों को दूर करेंगे।