BMM कोर्स क्या है?

1 minute read
BMM course kya hai

आज के समय में देश के विकास में मीडिया एक अहम भूमिका निभा रही है। धीरे-धीरे मीडिया के कार्य बढ़ते जा रहे हैं। मीडिया के क्षेत्र से और नए नए क्षेत्र जुड़ते चले जा रहे हैं। ऐसे में मीडिया के क्षेत्र में करियर का स्कोप बहुत ज्यादा हो गया है। आज के युवा इस क्षेत्र में अपना भविष्य आजमाना चाहते हैं और आजमा भी रहे हैं। मीडिया के क्षेत्र में अगर आप 12वीं के बाद अपना भविष्य देखते हैं तो हम आपको बताते हैं कि मीडिया के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाने के लिए 12वीं के बाद BMM कोर्स एक बहुत ही अच्छा विकल्प है। तो आइए जानते हैं BMM course kya hai और इससे जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें।

BMM कोर्स क्या होता है?

BMM कोर्स एक स्नातक का कोर्स है, जिसे हम 12वीं कक्षा के बाद कर सकते हैं। BMM का फुल फॉम होता है बैचलर ऑफ मास मीडिया (Bachelor of mass media)। यह कोर्स 3 वर्ष का होता है और इन 3 वर्ष में 6 सेमेस्टर होती है। इसमें आपको विभिन्न प्रकार के मास मीडिया कम्युनिकेशन के बारे में पढ़ाया जाता है। इस कोर्स में आप न्यूज़ पेपर टेलीविजन इंटरनेट मीडिया जैसी महत्वपूर्ण चीजों को पढ़ते हैं।

BMM कोर्स क्यों करें?

Bmm course kya hai यह जानने के बाद अब आप यह भी जानें कि इस कोर्स को आपको क्यों करना चाहिए और इसको करने के क्या फायदे हैं-

  • BMM कोर्स करने के बाद आपके पास बहुत सारे करियर विकल्प खुल जाते हैं क्योंकि इस कोर्स को करने के बाद आप प्रिंट मीडिया में भी जा सकते हैं। इंटरनेट और टेलीविजन मीडिया में भी जा सकते हैं क्योंकि इसमें आपको बहुत सारी चीजें मीडिया से संबंधित पढ़ाई जाती है। जैसे कि एंकरिंग , न्यूज़ राइटिंग , वीडियोग्राफी , फोटोग्राफी जैसे चीजें आप इस कोर्स में सीखते हैं। 
  • इस कोर्स में आपको जर्नलिज्म के बारे में भी पढ़ाया जाता है। इस कोर्स में आपको बहुत सारी विविधता पढ़ाई जाती हैं और जो कि युवाओं के लिए बहुत ही बेहतर होती है। इस कोर्स को करने के बाद युवा बहुत ही अलग अलग क्षेत्रों में अपना एक अच्छा भविष्य बना सकते हैं। इस कोर्स में आपको न्यूज़ रिप्रेजेंटेशन , न्यूज़ फॉरमेशन , स्टोरी राइटिंग जैसी महत्वपूर्ण स्किल सिखाई जाती है।

BMM कोर्स में पढ़ाई जाने वाले विषय

BMM में पढ़ाये जाने वाले विषय इस प्रकार हैं:

  • मीडिया लॉ एंड एथिक्स
  • मास कम्युनिकेशन : कॉन्सेप्ट एंड प्रोसेस
  • हिस्ट्री ऑफ ब्रॉडकास्ट
  • रिसर्च मेथाडोलॉजी
  • कम्युनिकेटिव इंग्लिश
  • फोटो जर्नलिज्म
  • इंट्रोडक्शन ऑफ मास कम्युनिकेशन

BMM कोर्स के लिए जरूरी स्किल्स

किसी के कार्य को करने के लिए व्यक्ति के अंदर स्किल्स का होना अनिवार्य होता है क्योंकि आपका स्किल ही आपके द्वारा किए गए कार्य को एक अलग तरीके से दर्शाता है और उसे अच्छा बनाता है। नीचे ज़रूरी स्किल्स दी गई हैं-

  • क्रिएटिविटी
  • रिसर्च स्किल
  • बातचीत करने का स्किल
  • प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल
  • नेटवर्किंग स्किल
  • आत्मविश्वास
  • क्रिएटिव राइटिंग स्किल
  • इन्वेस्टिंग स्किल
  • ऑब्जरवेशन स्किल
  • इंटरप्रिटेशन स्किल
  • अनालाइटिकल स्टील

BMM कोर्स का सिलेबस

BMM course kya hai इसे जानने के लिए इसके सिलेबस नीचे दिया गया है-

सेमेस्टर-I

  • इफेक्टिव कम्युनिकेशन स्किल-I
  • फंडामेंटल्स ऑफ मास कम्युनिकेशन
  • इंट्रोडक्शन टू कंप्यूटर
  • लैंडमार्क इवेंट्स इन 20th सेंचुरी हिस्ट्री ऑफ वर्ल्ड एंड इंडिया
  • इंट्रोडक्शन टू सोशियोलॉजी, सोशियोलॉजी ऑफ़ न्युज एंड सोशल मोमेंट्स इन इंडिया 
  • इंट्रोडक्शन टू इकनोमिकस

सेमेस्टर -II

  • इफेक्टिव कम्युनिकेशन स्किल –II
  • पॉलिटिकल कॉन्सेप्ट एंड द इंडियन पॉलेटिकल सिस्टम 
  • प्रिंसिपल ऑफ मैनेजमेंट एंड मार्केटिंग
  • इंट्रोडक्शन टू साइकोलॉजी
  • ऐन इंट्रोडक्शन तू लिटरेचर
  • ट्रांसलेशन स्किल

सेमेस्टर -III

  • इंट्रोडक्शन टू क्रिएटिव राइटिंग
  • इंट्रोडक्शन टू कल्चर स्टडीज
  • इंट्रोडक्शन टू पब्लिक रिलेशन
  • इंट्रोडक्शन टू मीडिया स्टडीज
  • अंडरस्टैंडिंग सिनेमा
  • एडवांस्ड कंप्यूटर्स

सेमेस्टर -IV

  • इंट्रोडक्शन टू एडवरटाइजिंग
  • इंट्रोडक्शन टू जर्नलिज्म
  • प्रिंट प्रोडक्शन एंड फोटोग्राफी
  • वीडियो एंड टेलीविजन
  • मास मीडिया रिसर्च
  • ऑर्गेनाइजेशनल बिहेवियर

सेमेस्टर -V (एडवरटाइजिंग)

  • एडवरटाइजिंग इन कंटेंपरेरी सोसाइटी कॉपीराइटिंग
  • एडवरटाइजिंग डिजाइनिंग (प्रोजेक्ट पेपर)
  • कंज्यूमर बिहेवियर
  • मीडिया प्लैनिंग एंड बाइंग
  • ब्रांड बिल्डिंग

सेमेस्टर -VI (जर्नलिज्म)

  • रिपोर्टिंग
  • एडिटिंग
  • फीचर एंड ऑपिनियन
  • जर्नलिज्म एंड पब्लिक ऑपिनियन
  • इंडियन रिलिजन जर्नलिज्म
  • न्यूज़ पेपर – मेडिसिन मेकिंग (प्रोजेक्ट पेपर)

सेमेस्टर -VII (एडवरटाइजिंग)

  • एडवरटाइजिंग एंड मार्केटिंग रिसर्च
  • लीगल एनवायरमेंट एंड एडवरटाइजिंग एथिक्स
  • फाइनेंसियल मैनेजमेंट फॉर मार्केटिंग एंड एडवरटाइजिंग
  • एजेंसी मैनेजमेंट
  • द प्रिंसिपल एंड प्रैक्टिस ऑफ़ डायरेक्ट मार्केटिंग
  • कंटेंपरेरी इश्यूज

सेमेस्टर -VIII (जर्नलिज्म)

  • प्रेस लॉ एंड एथिक्स
  • ब्रॉडकास्ट जर्नलिज्म
  • बिजनेस एंड मैगजीन जर्नलिज्म
  • इंटरनेट एंड इश्यूज इन द ग्लोबल मीडिया in the Global Media
  • न्यू मीडिया मैनेजमेंट
  • कंटेंपरेर

आप AI Course Finder की मदद से अपनी प्रोफाइल के अनुसार सही यूनिवर्सिटी और अपनी पसंद का कोर्स चुन सकते हैं।

दुनिया की बेस्ट यूनिवर्सिटीज

BMM कोर्स के लिए दुनिया की बेस्ट यूनिवर्सिटीज के नाम इस प्रकार हैं:

आप UniConnect के जरिए विश्व के पहले और सबसे बड़े ऑनलाइन विश्वविद्यालय मेले का हिस्सा बनने का मौका पा सकते हैं, जहाँ आप अपनी पसंद के विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि से सीधा संपर्क कर सकेंगे।

BMM कोर्स के लिए भारत के टॉप कॉलेज

BMM कोर्स के लिए भारत के टॉप कॉलेज के नाम नीचे दिए गए हैं-

  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मास कम्युनिकेशन
  • दिल्ली कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स एंड कॉमर्स
  • फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया
  • जामिया मिलिया इस्लामिया
  • अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी
  • बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी
  • पंजाब यूनिवर्सिटी
  • डिपार्टमेंट ऑफ मास कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म
  • इंस्टिट्यूट ऑफ़ मास कम्युनिकेशन एंड फिल्म टेलीविजन टेक्नोलॉजी 
  • महात्मा ज्योति राव फूले यूनिवर्सिटी
  • नेहरू आर्ट्स एंड साइंस कॉलेज

BMM कोर्स करने के लिए योग्यता

BMM course kya hai को और अच्छे से समझने के लिए नीचे योग्यता दी गई है-

  • बैचलर्स करने के लिए आवेदक ने किसी भी मान्यता प्राप्त एजुकेशन बोर्ड से 10+2 (कोई भी स्ट्रीम) से उत्तीण किया हो।
  • मास्टर्स करने के लिए आवेदक ने किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर्स किसी भी सब्जेक्ट में उत्तीण की हो।
  • विदेश में पढ़ने के लिए इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट जैसे IELTS/TOEFL/PTE के अंक।
  • GRE/GMAT के अंक भी अनिवार्य हैं।

क्या आपको IELTS या TOEFL की तैयारी में दिक्कत आ रही है? तो आज ही Leverage Live पर register करें और अच्छे score प्राप्त करें।

आवेदन प्रक्रिया

BMM कोर्स में दाखिला लेने के लिए एप्लीकेशन प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • कैंडिडेट को 12 साल की बेसिक एजुकेशन पूरी करनी होगी। 12th (किसी भी स्ट्रीम) pass करना आवश्यक है।
  • BMM करने के लिए सबसे पहले प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करना होगा। छात्र, राष्ट्रीय लेवल की परीक्षा जैसे IPU CET, DUET, SET,MET आदि के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • छात्रों को परीक्षा ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड के माध्यम से देनी होगी।
  • प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर छात्रों का विश्लेषण किया जाएगा। शॉर्टलिस्ट किए गए छात्रों की एक मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।
  • कुछ कॉलेज ग्रुप डिस्कशन (जीडी) और पर्सनल इंटरव्यू के जरिए भी एडमिशन प्रदान करते हैं।

यूके में BMM करने के लिए आवेदन प्रक्रिया

बैचलर्स डिग्री में एडमिशन लेने के लिए आपको UCAS पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। यहाँ से आपको यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होंगे। वहीं मास्टर्स में एडमिशन लेने के लिए आपको यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। फिर वहीं से ही छात्रों को यूजर आईडी और पासवर्ड मिलेंगे।

  • यूजर आईडी से अकाउंट साइन इन करें और डिटेल्स भरें।
  • कोर्स करिकुलम और जरूरी योग्यता को चेक कर लें।
  • अपनी यूनिवर्सिटी के एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करें।
  • सबसे पहले आपको ईमेल या फ़ोन नंबर के द्वारा न्यू रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • अकाउंट वेरिफिकेशन के बाद अकाउंट लोग-इन करके पर्सनल डिटेल्स (नाम, जेंडर, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म की तिथि) भरें।
  • अकादमिक डिटेल्स भरें और आवश्यक डाक्यूमेंट्स को अपलोड करें।
  • अंत में एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें।
  • फिर अपना एप्लीकेशन फॉर्म जमा करें।
  • कुछ यूनिवर्सिटीज, सिलेक्शन के बाद वर्चुअल इंटरव्यू के लिए आमंत्रित करतीं हैं।

आवदेन प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी और मदद के लिए Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800572000 पर संपर्क करें

आवश्यक दस्तावेज

नीचे दिए गए आवश्यक दस्तावेज इस प्रकार हैं:

छात्र वीजा पाने के लिए भी Leverage Edu विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।

BMM कोर्स करने में लगने वाली फीस

प्राइवेट और सरकारी कॉलेज में BMM कोर्स की फीस में अंतर होता है क्योंकि प्राइवेट कॉलेज में आपकी फीस बहुत अधिक होती है और सरकारी कॉलेज में फीस प्राइवेट कॉलेज के मुकाबले बहुत कम होती है।

  • BMM कोर्स के लिए औसतन प्राइवेट कॉलेज की फीस 4 लाख से लेकर 8 लाख रुपए तक होती है।
  • BMM कोर्स के लिए औसतन सरकारी कॉलेज की फीस 10 हजार से लेकर 20 हजार तक होती है।

रहने का खर्च

BMM कोर्स करते हुए भारत में रहने के खर्च के बारे में भी पता होना चाहिए, जो इस प्रकार है:

खर्चों के प्रकारकॉस्ट (INR)
फ़ूड1,800-3,200 (प्रति सप्ताह)
उपयोगिता बिल्स300-750
सार्वजनिक ट्रांसपोर्ट300-750
अन्य खर्चे525-1,125

यूके में रहने का खर्च

खर्चों के प्रकारकॉस्ट (जीबीपी)
एकोमोडेशन500-700 (INR 50,000-70,000)
फूड और ग्रॉसरी100-200 (INR 10,000-20,000)
परिवहन30-40 (INR 3,000-4,000)
घरेलु बिल्स40-50 (INR 4,000-5,000)
घरेलु बिल्स40-50 (INR 4,000-5,000)
अन्य खर्चे200 (INR 20,000)

विभिन्न देशों में अपनी लाइफस्टाइल के अनुसार  रहन-सहन के खर्चों का अधिक विस्तृत विवरण जानने के लिए Cost of Living Calculator  का उपयोग करें।

BMM कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षाएं

BMM course kya hai जानने के साथ-साथ नीचे इसके लिए होने वाली प्रवेश परीक्षाएं दी गई हैं-

  • DUET
  • IPU CET
  • SET
  • MET

BMM कोर्स की प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए टिप्स

BMM कोर्स की प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए टिप्स इस प्रकार हैं:

  • मास मीडिया के बैचलर्स के लिए परीक्षा ज्यादातर सामान्य ज्ञान, करंट अफेयर्स, लॉजिकल रीजनिंग, डेटा इंटरप्रिटेशन, जनरल इंग्लिश, क्रिएटिव थिंकिंग आदि जैसे विषयों को कवर करने वाले MCQ आधारित हैं।
  • छात्रों को पूरे कोर्स को सही समय पर कवर करने के लिए एक प्रोग्राम बनाना होता है जिससे वह महत्वपूर्ण भागों को संशोधित कर सकते हैं।
  • छात्रों को उस कॉलेज की योग्यता और प्रवेश प्रक्रिया पता होनी चाहिए जिसमें उन्हें प्रवेश लेना है।
  • चुने हुए कॉलेज का कट ऑफ क्लियर करने के लिए कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में पचास प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने होंगे। कुछ कॉलेजों में यह 70-80 प्रतिशत तक भी हो सकता है।
  • उस कॉलेज के पिछले साल के कट ऑफ की जाँच करें, इससे आपको यह जानने में मदद मिलेगी कि चयनित कॉलेज में प्रवेश के लिए न्यूनतम प्रतिशत की आवश्यकता है।
  • ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू राउंड के लिए अच्छी तरह से तैयारी करें क्योंकि यह BMM कोर्स में आपके प्रवेश के लिए एक निर्णायक फैक्टर हो सकता है।

BMM कोर्स करने के बाद जॉब एरिया

BMM करने के बाद छात्र इन एरिया में काम कर सकते हैं-

  • प्रकाशन संस्था
  • विज्ञापन एजेंसियां
  • निगमों प्रसारण
  • मीडिया घरानों
  • समाचार संस्थाएँ
  • पत्र सूचना कार्यालय
  • टी वी चैनल
  • रेडियो प्रसारण कंपनियों
  • ऑल इंडिया रेडियो
  • दूरदर्शन
  • समाचार पत्र
  • ई-पत्रिकाओं और वेबसाइटों
  • टीवी चैनलों / प्रोडक्शन हाउस
  • आईटी सॉफ्टवेयर कंपनियों
  • क्रिएटिव / डिजाइन फर्मों
  • गेमिंग उद्योग
  • मीडिया विज्ञापन

जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी

payscale.com के अनुसार BMM करने के बाद मिलने वाली जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी इस प्रकार है:

जॉब प्रोफाइल्ससालाना सैलरी (INR)
कंटेंट राइटर2 -3 लाख
फीचर रिपोर्टर्स3-4 लाख
रिपोर्टर्स3-3.5 लाख
कम्युनिकेशन स्पेशलिस्ट7-7.8 लाख
लीड बिजनेस एनालिस्ट8-10 लाख
ब्रांड मैनेजर5-5.8 लाख
इंस्ट्रक्शनल डिजाइनर5.5-6 लाख
न्यूज़ प्रोड्यूसर6.5-7 लाख

FAQs

क्या BMM एक अच्छा कोर्स है?

 हां, BMM एक बहुत अच्छा कोर्स है। यह उच्च वेतन के साथ एक अच्छा करियर विकसित करने के लिए व्यापक अवसर प्रदान करता है। इस क्षेत्र में स्नातकों के लिए रोजगार की व्यापक गुंजाइश है

BMM करने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?

BMM कार्यक्रमों में प्रवेश लेने के लिए योग्यता के मानदंड के अनुसार, छात्रों को न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ कक्षा 12 उत्तीर्ण होना चाहिए। कुछ कॉलेजों में विशिष्ट योग्यता मानदंड और प्रवेश मानदंड हैं जिन्हें उम्मीदवारों को पूरा करना चाहिए।

क्या BBA और BMM समान हैं?

बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन या बीबीए को डिज़ाइन किया गया है ताकि छात्र मानव संसाधन, विपणन प्रबंधन, के भीतर विभिन्न अवधारणाओं के बारे में जान सकें। जबकि बीएमएम मास मीडिया और सिनेमा, रेडियो, फिल्म, टेलीविजन और पत्रिकाओं जैसे मास मीडिया के विभिन्न घटकों के अध्ययन से संबंधित है।

क्या BMM ग्रेजुएशन के लिए एक अच्छा विकल्प है?

बीएमएम या बैचलर ऑफ मास मीडिया उन छात्रों के लिए स्नातक स्तर की पढ़ाई के लिए एक अच्छा विकल्प है जिनके पास अच्छा कम्युनिकेशन स्किल है और जो विभिन्न जन संचार प्लेटफार्मों के लिए काम करने में रुचि रखते हैं और एक पत्रकार, समाचार एंकर, रेडियो या वीडियो जॉकी या जनसंपर्क या कॉर्पोरेट संचार और विज्ञापन आदि के रूप में प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक या डिजिटल मीडिया जैसी भूमिकाएं निभाना चाहते हैं।

आशा कहते हैं कि BMM course kya hai के बारे में आपको जानकारी मिली होगी। यदि आप विदेश में BMM कोर्स करना चाहते हैं तो हमारे Leverage Edu एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर कॉल कर आज ही 30 मिनट्स का फ्री सेशन बुक कीजिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*

2 comments
    1. श्रीश जी आपका आभार, ऐसे ही हमारी वेबसाइट पर रहें।

    1. श्रीश जी आपका आभार, ऐसे ही हमारी वेबसाइट पर रहें।