BMLT Ke Baad Kya Kare: जानिए इस कोर्स को करने के बाद आगे पढ़ाई और जॉब के विकल्प

1 minute read
BMLT Ke Baad Kya Kare

मेडिकल लाइन लाखों स्टूडेंट्स की पहली पसंद बन चूका है, लोग इस पढ़ाई को करने के लिए लाखों रूपये खर्च करतें हैं और देश-विदेश में जा कर पढाई करते हैं। ऐसे ही एक कोर्स के बारे हम आपको बताएंगे, जोकी इस समय लोकप्रिय बना हुआ है। BMLT क्या है, कैसे कर सकते हैं इसका कोर्स, इसके बाद कहां मिलती है जॉब्स और कितनी मिलती है सैलरी? इन सभी सवालों के जवाब आपको इस ब्लॉक में मिलेंगे, वैसे आपको बता दें  कि आखिर बीएमएलटी कोर्स क्‍या होता है। BMLT कोर्स भी एक तरह का बैचलर कोर्स होता है, जिसे करने में तीन साल का समय लगता है। BMLT Ke Baad Kya Kare के बारे में अधिक जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े। 

कोर्स का नाम:  बैचलर ऑफ मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी (BML)
समय योग्यता3 साल + 6 महीने की इंटर्नशिपफिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10+2
एडमिशन प्रोसेसयोग्यता-आधारित / प्रवेश परीक्षा
कोर्स की फीस20,000 रुपये से 3,00,000 रुपये तक (लगभग)

BMLT Ke Baad Kya Kare

जब यह सवाल आता है कि BMLT ke baad kya kare तो आपके पास दो विकल्प उपलब्ध होते हैं- एक आगे अपनी मास्टर्स की पढ़ाई करके रिसर्च में करियर बनाने का और दूसरा जॉब करने का। इस ब्लॉग में हम आपको दोनों विकल्पों के बारे में विस्तार से बता रहे हैं। 

BMLT के बाद कोर्सेज की लिस्ट

स्टूडेंट्स इस कोर्स के लिए कहां -कहां अपना करिअर बना सकते हैं। 

  • BMLT कोर्स के बाद स्टूडेंट्स के पास दो ऑप्शन होते हैं। 
  • पहले ऑप्शन की बात करें तो आप MMLT या Msc in Medical Lab टेक्नोलॉजी में कोर्स कर सकते हैं, या फिर आप कोई अच्छी नौकरी भी कर सकते हैं। 
  • मास्टर डिग्री करने के बाद आप कॉलेज और किसी विश्वविद्यालय, किसी मेडिकल कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर टीचिंग के फील्ड में करियर भी बना सकते हैं। 

BMLT के बाद किये जाने वाले कुछ मास्टर डिग्री कोर्सेज हम नीचे बता रहे हैं: 

  • MSc Medical Laboratory
  • Master of Medical Laboratory Technology
  • MSc Medical Imaging Technology
  • MSc X-Ray Technology 
  • MSc ECG and CVT
  • PhD in Medical Lab Technology 

BMLT के बाद जॉब ऑप्शंस और सैलरी

BMLT के बाद जॉब ऑप्शंस और सैलरी के बारे में नीचे बताया गया है:

  • एंप्लॉयमेंट सेक्टर
  • अस्पताल
  • नर्सिंग होम
  • फार्मास्युटिकल प्रयोगशालाएँ
  •  अनुसंधान एवं विकास केंद्र
  • लैब तकनीशियन
  •  प्रयोगशाला प्रबंधक
  • रेलवे लैब सहायक
  • आर एंड डी लैब सहायक
  •  सहायक प्रोफेसर
जॉब प्रोफाइल्सऔसतन सैलेरी 
माइक्रोबायोलॉजी टेक्नीशियन3.5  लाख से 10 लाख
कार्डियक टेक्नीशियन4 लाख से 9 लाख
X-Ray टेक्नीशियन4 लाख से 9 लाख
सिस्टम एनालिस्ट4 लाख से 8.5  लाख
हेल्थ केयर एडमिनिस्ट्रेटर4 लाख से 9 लाख
औसत आरंभिक वेतन3,50,000 रुपये से 5,00,000 रुपये लगभग

BMLT के बाद कोर्सेज के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज के नाम

BMLT कोर्स की पढ़ाई कराने वाली कई यूनिवर्सिटीज है, जहाँ आप एडमिशन ले सकते हैं, लेकिन यहाँ हम आपको देश और विदेश की कुछ टॉप यूनिवर्सिटीज की लिस्ट दे रहे हैं:

BMLT के बाद टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज

BMLT के बाद आगे की पढ़ाई के लिए टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज की लिस्ट नीचे दी जा रही है:

BMLT के बाद टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज

BMLT के बाद आगे की पढ़ाई के लिए टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज की लिस्ट नीचे दी जा रही है:

  • AIIMS दिल्ली और अन्य AIIMS इंस्टीट्यूट
  • स्कूल ऑफ नर्सिंग एंड मेडिकल टेक्नोलॉजी, कोलकाता
  • NRI ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स, भोपाल
  • राजीव गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज, बैंगलोर, इंडिया
  • राजीव गांधी पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट, दिल्ली
  • मध्य प्रदेश मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी, जबलपुर

बीएमएलटी कोर्स के लिए योग्यता

बीएमएलटी कोर्स के लिए योग्यता की जानकारी दी जा रही है, जिसमें आप नीचे दिए गए पॉइंट्स में देख सकते हैं

  • BMLT कोर्स करने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं कक्षा में साइंस स्केल न्यूनतम 55% अंक से उत्तीर्ण होना आवश्यक है ।
  • कोर्स करने के लिए न्यूनतम आयु 17 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए।
  • बीएमएलटी कोर्स साइंटिस्ट मेरिट और एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर काम किया जाता है। भारत के बहुत से विश्वविद्यालयों और संस्थानों में कई तरह के उद्यमों के आधार पर स्कालर का ध्यान किया गया है।
  • विदेश की अधिकतर यूनिवर्सिटीज बैचलर्स के लिए SAT और मास्टर्स कोर्सेज के लिए GRE स्कोर की मांग करते हैं।
  • विदेश की यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए IELTS या TOEFL टेस्ट स्कोर, अंग्रेजी प्रोफिशिएंसी के प्रमाण के रूप में ज़रूरी होते हैं। 
  • विदेश यूनिवर्सिटीज में पढ़ने के लिए SOP, LOR, सीवी/रिज्यूमे और पोर्टफोलियो भी जमा करने की जरूरत होती है।

BMLT के बाद कोर्सेज के लिए एडमिशन प्रक्रिया

BMLT में तीन साल की UG डिग्री सिलेबस है जबकि DMLT दो वर्ष का डिप्लोमा पाठ्यक्रम है। बीएमएलटी सिलेबस में एंट्रेंस एग्जाम और 12वीं में न्यूनतम 50% अंकों के साथ  मार्क्स होना तथा दोनों आधार पर एडमिशन होता है जबकि डीएमएलटी में 12वीं के अंकों के आधार पर प्रवेश मिलता है। आपको बता दें की BMLT और DMLT दोनों में ही एडमिशन पाने के लिए स्टूडेंट्स का 12वीं क्लास में पास होना आवश्यक है।

BMLT के बाद प्रवेश प्रक्रिया 

BMLT entrance 2023 योग्यता और सीधे प्रवेश दोनों के आधार पर किया जाता है। कुछ कॉलेज क्वालिफिकेशन के आधार पर डायरेक्ट एडमिशन करते हैं, जबकि अन्य पर्सनल इंटरव्यू के माध्यम से प्रवेश देते हैं। NEET, MET, KEAM, AP EAMCET, IPU CET आदि कुछ एंट्रेंस एग्जाम हैं जो BMLT कॉलेजों में एडमिशन के लिए स्वीकार की जाती हैं।

BMLT के बाद आवेदन प्रक्रिया 

विदेश के विश्वविद्यालयों में BMLT के बाद मास्टर डिग्री की पढ़ाई करने के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है–

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के पश्चात वे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई विश्वविद्यालयों की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध (essay), सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीजा और छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

BMLT के बाद आवश्यक दस्तावेज़

शॉर्टलिस्ट हुए उम्मीदवारों को PI/GD  राउंड के लिए बुलाया जाता है। इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद काउंसलिंग की जाती है। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को कॉलेज में अपनी जगह सुरक्षित करने के लिए फीस का भुगतान करना होता है. 

  1. स्टूडेंट्स के पास 10th और 12th की मार्कशीट और सर्टिफिकेट होना जरूरी है। 
  2. उसके साथ ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की मार्कशीट और सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है। 
  3. प्रवेश परीछा के लिए भरे गए, आवेदन पत्र की एक छायाप्रति।
  4. एडमिशन फीस की कॉपी, काउंसलिंग लेटर, एग्जाम रिजल्ट्स।
  5. पासपोर्ट साइज की एक अटेस्टेड फोटो। अन्य जरुरी दस्तावेजों को अपने रखें। 

विदेश में एडमिशन लेने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गई हैं–

टॉप रिक्रूटर्स

BMLT के बाद आप यहाँ पर अपना करियर बना सकते हैं- 

  • Dmlt/Lab Technician Freshers
  • Senior Lab Technician (dmlt/mlt/clt)
  • Lab Technician
  • BMLT/DMLT (Lab Technician) Teaching Faculty at DPMI
  • Phlebotomist (Dmlt)
  • Laboratory Technician (B.Sc., 12th Pass, DMLT)
  • DMLT Lab Technician
  • Faculty – DMLT
  • Medical Coder -Job For Bsc/Msc MLT,Dmlt,Medical Lab Technician
  • Medical Coding Job -Bsc/Msc Zoology, Biochemistry, MLT , DMLT Grad
  • Pre Analytical Manager Dmlt/mlt
  • Phlebotomist/Health Care Assistant/DMLT

FAQs

DMLT और BMLT में क्या अंतर होता है?

कुछ स्टूडेंट्स को DMLT और BMLT में बहुत कन्फ्यूश़न होती है की दोनों कोर्स में क्या अंतर है, तो आपको बता दें BMLT 3 साल का स्नातक डिग्री कोर्स है जबकि DMLT 2 साल का डिप्लोमा कोर्स है। बीएमएलटी कोर्स में प्रवेश परीक्षा और 12वीं के मार्क्स दोनों आधार से एडमिशन होता है जबकि डीएमएलटी में 12वीं के मार्क्स के आधार पर एडमिशन होता है।

DMLT कोर्स से क्या कर सकते हैं?

डीएमएलटी करने के बाद स्टूडेंट्स मेडिकल लैब टेक्नीशियन लैब असिस्टेंट, लैब टेक्नोलॉजिस्ट लैब सुपरवाइजर हेल्थ केयर एडमिनिस्ट्रेटर लैब कंसलटेंट आदि जैसे कई पदों पर काम कर सकते हैं।

BMLT का कोर्स क्या है?

BMLT एक 3-वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम है जो योग्य उम्मीदवारों को नियमित और परिष्कृत प्रयोगशाला निदान प्रक्रियाओं दोनों में उन्नत सीखने से लैस करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। पाठ्यक्रम में नामांकित छात्रों को परीक्षण करने के लिए सिखाया जाता है जो रोगों के निदान और उपचार में सहायता करते हैं। 

उम्मीद है कि इस लेख में BMLT Ke Baad Kya Kare की पूरी जानकारी प्राप्त हुई होगी। यदि आप भी BMLT के बाद की पढ़ाई विदेश से करना चाहते हैं, तो हमारे Leverage Edu एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन 1800 572 000 पर कॉल कर बुक करें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*