40+ Best Lines for Teachers: जीवन के पथप्रदर्शक शिक्षकों को समर्पित विशेष पंक्तियाँ और अनमोल विचार

1 minute read
Best Lines for Teachers in Hindi

शिक्षक ही सही मायनों में हमारे जीवन को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, उनसे मिले ज्ञान के बल पर ही हमारा कल्याण होता है। शिक्षक ही हमारे जीवन में एक मार्गदर्शक, प्रेरणास्रोत और सच्चे आदर्श की भूमिका निभाते हैं, हमारे जीवन को सही दिशा देने में एक शिक्षक का ही महत्वपूर्ण योगदान रहता है। शिक्षक दिवस के अवसर पर हर विद्यार्थी का ये कर्तव्य बनता है कि वे अपने जीवन में शिक्षक का प्रभाव और उनकी भूमिका को जानें, जिसके बाद वे अपने शिक्षक का विशेष पंक्तियों के माध्यम से आभार प्रकट कर सकें। इस ब्लॉग में आपको जीवन के पथप्रदर्शक शिक्षकों को समर्पित विशेष पंक्तियाँ और अनमोल विचार (Best Lines for Teachers in Hindi) पढ़ने का अवसर प्राप्त होगा, जिन्हें आप अपने शिक्षकों को समर्पित कर पाएंगे।

शिक्षकों को समर्पित विशेष पंक्तियाँ – Best Lines for Teachers in Hindi

शिक्षकों को समर्पित विशेष पंक्तियाँ (Best Lines for Teachers in Hindi) कुछ इस प्रकार है;

जीवन का जयगान तभी संभव है, जब आप अपने गुरु की छत्रछाया तले पनपते हैं। -मयंक विश्नोई

गुरु का ज्ञान ही शिष्य की अज्ञानता का अंत करता है। -मयंक विश्नोई

गुरु द्वारा प्राप्त ज्ञान का आधार ही, जीवन का सार होता है। -मयंक विश्नोई

यदि आप अपने गुरु के प्रति समर्पित नहीं रह सकते तो आपको शिष्य कहलाने का कोई अधिकार नहीं।-मयंक विश्नोई

गुरु तो अंधियारी में उजाला फैलाता उस दीपक के समान होते हैं, जिनका जीवन का एकमात्र लक्ष्य अन्याय और अज्ञान के अंधकार का अंत करना होता है। -मयंक विश्नोई

गुरु की फटकार भी मधुर संगीत की जैसी होती है, संगीत ऐसा जो सकारात्मकता को जन्म देता है। -मयंक विश्नोई

गुरु का अस्तित्व अडिग खड़े हिमालय पर्वत जैसा होता है, जिनसे ज्ञान की अविरल गंगा का उद्गम होता है। -मयंक विश्नोई

गुरु के शब्दों में तो प्रकृति के प्रति आस्था और प्रेम झलकता है, गुरु के आंगन में ही ज्ञान के पुष्प खिलते हैं। -मयंक विश्नोई 

गुरु को निर्दयी या कठोर कहना अनुचित होगा क्योंकि गुरु नारियल की तरह होते हैं, बाहर से सख्त और भीतर से नर्म। -मयंक विश्नोई

गुरु से ज्ञान पाता संसार है, गुरु के मार्गदर्शन से होता नर का उद्धार है। -मयंक विश्नोई

यह भी पढ़ें : जानिए कब मनाया जाता है शिक्षक दिवस और क्या है शिक्षक दिवस को मनाने के पीछे का इतिहास

टीचर्स के लिए दो लाइन – Positive Teacher Thought in Hindi

टीचर्स के लिए दो लाइन (Positive Teacher Thought in Hindi) कुछ इस प्रकार हैं, जिन्हें आप अपने टीचर्स के साथ साझा कर पाएंगे;

एक गुरु के अथक प्रयासों से ही विद्यार्थियों का बौद्धिक विकास होता है, विकास ऐसा जिससे राष्ट्र का निर्माण होता है। -मयंक विश्नोई

विद्यार्थी जीवन का पहला संकल्प गुरु के प्रति ‘समर्पण’ होना चाहिए। -मयंक विश्नोई

यदि आप अपने गुरु का सम्मान नहीं करना जानते, तो इस बात की भी उम्मीद न रखें कि समाज आपको सम्मान देगा। -मयंक विश्नोई

गुरु की छत्रछाया तले राष्ट्र का निर्माण होता है, यूं ही नहीं गुरु को ईश्वर तुल्य माना जाता। -मयंक विश्नोई

विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का निर्माण, गुरु द्वारा किए गए तप-त्याग के बल पर होता है। -मयंक विश्नोई 

शिक्षक का उद्देश्य समाज को शिक्षित करके एक नई दिशा प्रदान करना होता है। -मयंक विश्नोई 

गुरु के चरणों में सफलताएं माथा टेकती हैं, गुरु ही सभ्यताओं का सृजन करते हैं। -मयंक विश्नोई

गुरु की एहमियत को समझे बिना यदि आप उनकी शक्ति को कम आंक रहें हैं, तो धरती पर आपसे बड़ा कोई दूसरा मूर्ख नहीं है। -मयंक विश्नोई 

हर परिस्थिति में आपको संघर्ष करना सिखाते हैं, गुरु ही नर को नारायण से मिलवाते हैं। -मयंक विश्नोई

आपका अस्तित्व गुरु की उपस्थिति में ही पनपता है, गुरु का सारा जीवन ज्ञान को संरक्षण देने में व्यतीत हो जाता है। -मयंक विश्नोई

यह भी पढ़ें : खेलों के लिए प्रेरित करने वाले कथन

शिक्षकों पर सुविचार – Teachers Thought in Hindi

शिक्षकों पर सुविचार (Teachers Thought in Hindi) जिन्हें आप अपने टीचर्स के साथ साझा कर पाएंगे, ये विचार कुछ इस प्रकार हैं;

मैंने सीखा है मेरे गुरु से संघर्षों में पहले जलना और तपना, फिर सफलताओं में चमकना। -मयंक विश्नोई

बाहर से चाहे जितना मर्जी कठोर दिख जाए, गुरु नारियल की तरह अंदर से कोमल ही रहते हैं। -मयंक विश्नोई

सही को सही और गलत को गलत कहना, मुझे मेरे गुरु ने सिखाया है और यही मेरी सफलता का कारण है। -मयंक विश्नोई

किस आधार पर मैं कह दूँ कि मेरे जीवन में जो कुछ है वो मेरा है? हक़ीक़त तो यही है कि मैं अपना सारा, अपने गुरु के चरणों में समर्पित कर चुका हूँ। -मयंक विश्नोई

अहंकार और आत्मविश्वास में बाल बराबर का अंतर होता है, इस अंतर को मैंने मेरे गुरु से जाना है। -मयंक विश्नोई

इस धरा पर ऐसी कोई वस्तु नहीं, जो मेरे गुरु की चरण वंदना न करती हो। -मयंक विश्नोई

गुरु के अस्तित्व के बिना मेरा कोई मोल नहीं है, ठीक उसी तरह जैसे आत्मा के बिना देह का नहीं होता। -मयंक विश्नोई

मैंने सीखा है अपने गुरु से हार मिलने पर आत्ममंथन करना, मैं जितना भी यश कमाऊंगा अपनी जड़ों से जुड़कर कमाऊंगा। -मयंक विश्नोई

जीवन भर किसी को सद्मार्ग दिखाने वाला, कोई आम इंसान नहीं हो सकता। -मयंक विश्नोई

जीवन का सार मैं बस इतना ही समझा कि इंसान की कीमत ज्ञान से है, और ज्ञान का सीधा संबंध गुरु से होता है। -मयंक विश्नोई

यह भी पढ़ें : दोस्ती को परिभाषित करते अनमोल विचार

विद्यार्थियों के लिए टीचर्स डे कोट्स – Teachers Day Quotes in Hindi for Students

विद्यार्थियों के लिए टीचर्स डे कोट्स (Teachers Day Quotes in Hindi for Students) कुछ इस प्रकार हैं, जिन्हें आप अपने गुरुओं के साथ साझा कर सकते हैं;

बसंत ऋतु की तरह मुझे प्रेरित करता है, मेरे गुरु का सानिध्य। -मयंक विश्नोई

गुरु के हर आदेश का पालन करने से ही जीवन सार्थक हो पाता है। -मयंक विश्नोई

गुरु की आहट मात्र से ही मेरी पीड़ाओं का नाश हो जाता है। -मयंक विश्नोई

अपने गुरु की ही तरह मैं भी एक दिन, जग में ज्ञान की धाराएं बहाऊंगा। -मयंक विश्नोई

यह जीवन होगा तभी सफल, जब गुरु के गुणों को मैं खुलकर अपनाउंगा। -मयंक विश्नोई

अपने गुरु से मिले ज्ञान के आधार पर ही मैं सफलता के सिंहासन पर विराजमान होने वाला हूँ। -मयंक विश्नोई

जितनी भी नकारात्मकता मेरे इर्दगिर्द है, वो चाहकर भी मुझे छू नहीं सकती। -मयंक विश्नोई

मेरी उम्र भी उन्हें लग जाए, जिन्होंने मुझे जीवन का एक उद्देश्य दिया। -मयंक विश्नोई

मेरे हृदय में करुणा का भाव आपने ही उत्पन्न किया गुरुवर, यदि जो आप न होते तो आज मैं धरती का सबसे क्रूर इंसान होता। -मयंक विश्नोई

आपके एक आदेश पर मेरा जीवन भी कुर्बान है, देखिए गुरुवर मैं कलयुग का एकलव्य हूँ। -मयंक विश्नोई

यह भी पढ़ें : सफलता पर आधारित प्रेरक विचार, जो आपको प्रेरणा से भर देंगे!

टीचर्स डे के लिए शायरी

Best Lines for Teachers in Hindi के माध्यम से आप टीचर्स डे पर आधारित शायरी पढ़ने को भी मिल जाएंगी, जो कि निम्नलिखित हैं-

“आपके चरणों में बैठकर मैं अपनी सारी उम्र बिता दूंगा
आपसे मिले ज्ञान से ही, मैं निज जीवन को सवारुंगा…”
-मयंक विश्नोई

“आपके तप-त्याग ने सदा जन-जन का कल्याण करा
आपके निर्मल ज्ञान ने मेरे तन-मन का उद्धार किया…”
-मयंक विश्नोई

“मेरी चाहत है कि मैं आपके पदचिन्हों पर बेख़ौफ़ होकर चल सकूँ
जग में व्याप्त अंधेरें से, मैं आपकी ही तरह खुलकर लड़ सकूँ…”
-मयंक विश्नोई

“अब मुझे हर परिस्थिति से दो-दो हाथ करने हैं
अपने सपनों की दुनियां में साहस के रंग भरने हैं…”
-मयंक विश्नोई

“जहां-जहां मेरे यश का विस्तार होगा
वहां-वहां मेरे गुरु के ज्ञान का प्रचार होगा…”
-मयंक विश्नोई

“मेरी यही दुआ है कि आप सदा ही स्वस्थ रहें और खुश रहें
यक़ीनन अभी तो आपको जनजागरण के लिए बहुत कुछ करना पड़ेगा…”
-मयंक विश्नोई

जीवन में गुरु का मार्गदर्शन मिलना वरदान के समान है
गुरु की उपस्थिति ही सारी समस्याओं का समाधान है
ओछी शान तले झूठ और फरेब का पनपना सही नहीं
गुरु वो प्रकाश का पर्याय हैं, जिससे पाता मानव सम्मान है…”
-मयंक विश्नोई

“वचन देता हूँ गुरुवर, आपकी मेहनत पर दाग नहीं लगने दूंगा मैं
आपकी शिक्षा पर कभी कोई प्रश्न नहीं उठने दूंगा मैं…”
-मयंक विश्नोई

“गुरु का काम तो बस यही है, देश के भविष्य की आधारशिला रखना
युवाओं का उद्धार करना, वीरों के वंशजों में वीरता का संचार करना…”
-मयंक विश्नोई

“मैं निराश नहीं होता समय के कुचक्रों में उलझकर
मैं समर्पित हूँ गुरुवार, आपको अपना आराध्य देव समझकर…”
-मयंक विश्नोई

“सभ्यताओं के संरक्षण की जिम्मेदारी आप बखूबी निभा रहें हैं
ज्ञान की निर्मल धाराओं में आप हमें गोते लगाना सिखा रहें हैं…”
-मयंक विश्नोई

यह भी पढ़ें : नारी सशक्तिकरण पर कोट्स, नारे, शायरी

संबंधित आर्टिकल

फ्रेंडशिप डे पर प्रेरक कथनट्रस्टिंग काइंडनेस कोट्स
महापुरूषों के अनमोल विचारसंघर्षों से पनपती सफलता पर कोट्स
अब्राहम लिंकन के अनमोल विचारविश्व कविता दिवस पर प्रेरक विचार
नारी सशक्तिकरण पर कोट्सअंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर सुविचार
प्रेरक विचार जो संघर्ष के समय में आपको प्रेरित करेंगेमानसिक स्वास्थ्य पर आधारित अनमोल विचार
वायु सेना दिवस के अवसर पर प्रेरित करने वाले अनमोल विचारवर्ल्ड कप के आगाज़ से पहले पढ़िए क्रिकेट खेल पर आधारित अनमोल विचार
पढ़िए हज़ारी प्रसाद द्विवेदी जी के अनमोल विचारपढ़िए रवीन्द्रनाथ टैगोर जी के अनमोल विचार
पढ़िए रविदास जयंती पर मानव को प्रेरित करने वाले विचारपढ़िए विश्वकर्मा जयंती पर मानव को प्रेरित करने वाले विचार
पढ़िए होली के उत्साह पर आधारित प्रेरक विचारपढ़िए छत्रपति शिवाजी महाराज के प्रेरक विचार
पढ़िए स्वामी रामकृष्ण परमहंस को प्रेरित करने वाले प्रेरक विचारपढ़िए धूम्रपान निषेध के लिए समाज को जागरूक करते प्रेरक विचार और स्लोगन
पढ़िए मदर टेरेसा के कुछ अनमोल विचारपढ़िए उत्कल दिवस का उत्सव मनाने वाले विचार
श्रीमद्भगवत गीता के अनमोल ज्ञान पर आधारित कोट्स प्रेम के प्रतीक राधा-कृष्णा पर आधारित इंट्रस्टिंग कोट्स

आशा है कि आपको इस ब्लॉग में शिक्षकों को समर्पित विशेष पंक्तियाँ पढ़ने का अवसर प्राप्त हुआ होगा। Best Lines for Teachers in Hindi को अपने गुरुओं के साथ साझा करके आप उन्हें गर्व की अनुभूति करवा सकते हैं। इसी प्रकार के कोट्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*