आर्थिक स्थिति को देखने के लिए किसी भी देश की आधिकारिक मुद्रा की स्थिति पर ध्यान केंद्रित किया जाता है। विद्यार्थी जीवन में विद्यार्थियों का उद्देश्य अधिकाधिक ज्ञान अर्जित करने का होना चाहिए, अपने देश के साथ-साथ विदेशी करेंसी की जानकारी विद्यार्थियों के सामान्य ज्ञान में बढ़ोत्तरी करेगी। इसी ज्ञान की कड़ी में विद्यार्थियों को Belarus ki Currency के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेना चाहिए। इस पोस्ट के माध्यम से आप Belarus ki Currency क्या है तथा भारत में बेलारूस की करेंसी की क्या कीमत है, के बारे में जानकारी प्राप्त कर पाएंगे।
यह भी पढ़ें : क्या आप जानते हैं तुर्की की करेंसी क्या है, और भारत में इसकी क्या कीमत है?
क्या है Belarus ki Currency?
बेलारूस की आधिकारिक मुद्रा को “बेलारूसी रूबल” कहा जाता है, बेलारूस में बेलारूसी रूबल का उपयोग व्यापारिक तौर पर लेन-देन की दृष्टि से भी व्यापक रूप में होता है। बेलारूस की आर्थिक स्तिथि को मजबूत करने के लिए बेलारूस में बेलारूसी रूबल का ही उपयोग किया जाता है। “बेलारूसी रूबल” का प्रतीकात्मक चिह्न “Br” होता है, तथा बेलारूसी रूबल को 100 कोपेइक में विभाजत किया जाता है। बेलारूस की आधिकारिक मुद्रा “बेलारूसी रूबल” का ISO कोड BYN होता है।
बेलारूस की मुद्रा बेलारूसी रूबल है, जिसमें सिक्के और बैंक नोट दोनों ही चलन में प्रयोग होते हैं। इसमें 1, 2, 5, 10, 20, 50 बेलारूसी रूबल सिक्के तथा 1, 2, 5, 10, 20, 50, 100, 200, 500 बेलारूसी रूबल के मूल्यवर्ग के बैंक नोट चलन में हैं। बेलारूस की आधिकारिक मुद्रा बेलारूसी रूबल को, “नेशनल बैंक ऑफ बेलारूस” द्वारा नियंत्रित अथवा जारी किया जाता है।
यह भी पढ़ें : क्या आप जानते हैं कि नेपाल की करेंसी क्या है?
भारत में बेलारूस की करेंसी की क्या है कीमत?
बेलारूस की करेंसी बेलारूसी रूबल के बारे में जानने के बाद आपको इसके आधार पर, भारत में इसकी कीमत क्या है, के बारे में जान लेना अनिवार्य है। यूं तो करेंसी में उतार-चढ़ाव आना आम सी बात है, जिससे इसके डाटा में परिवर्तन देखने को मिलता है। इस पोस्ट में दी गयी करेंसी की कीमत की जानकारी 18 दिसंबर 2023 के डाटा के अनुसार है, जो कि निम्नवत है;
1 Belarusian Ruble = 25.02 Indian Rupee
यह भी पढ़ें : डॉलर कैसे बना दुनिया की रिसर्व करेंसी?
संबंधित आर्टिकल
FAQs
बेलारूस की आधिकारिक मुद्रा को “बेलारूसी रूबल” कहा जाता है।
बेलारूस की करेंसी का प्रतीक/सिंबल “Br” होता है।
बेलारूस की राजधानी “मिन्स्क” है। मिन्स्क को बेलारूस की राजनीति, आर्थिक तथा सांस्कृतिक शक्ति के केंद्र के रूप में मान्यता प्राप्त है।
आशा है कि आपको Belarus ki Currency पर आधारित यह ब्लाॅग जानकारी से भरपूर लगा होगा। देश-विदेश की करेंसी से जुड़े ब्लॉग, जो आपकी जनरल नॉलेज को बढ़ाएंगे। इन्हें पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ जुड़े रहें।