UPTET: जानिए एग्जाम डेट्स, एग्जाम पैटर्न, रिजल्ट डेट एवं तैयारी करने के लिए महत्वपूर्ण बुक्स

1 minute read
UPTET

Statista.com के ताज़ा डेटा अनुसार भारत में 26 लाख से ऊपर प्राइमरी शिक्षक हैं। एक टीचर का करियर बड़ी ही जिम्मेदारी वाला होता है। Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test (UPTET) Uttar Pradesh Basic Education Board (UPBEB) द्वारा स्टेट लेवल पर आयोजित की जाती है। आइए, UPTET (UPTET in Hindi) के बारे में और विस्तार से जानते हैं।

परीक्षा का नामUPTET (Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test)
किसके द्वारा कंडक्ट किया जाता है?उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड की ओर से एग्जाम रेगुलेटरी अथॉरिटी उत्तर प्रदेश
लेवलराज्य
परीक्षा का मोडऑफलाइन
परीक्षा डेटनवंबर 2023
वैधता5 वर्ष
फ्रीक्वेंसीवर्ष में एक बार
अवधि150 मिनट
प्रश्नों की कुल संख्या150
प्रश्नों के प्रकारMCQs
नेगेटिव मार्किंगNil
कट-ऑफ्स-जनरल- 60% (150 में से 90)
-SC/ST/OBC- 55% (150 में से 82)
भाषाहिंदी व इंग्लिश
ऑफिशियल वेबसाइटhttp://updeled.gov.in 

यूपीटेट क्या होता है?

UPTET की परीक्षा उतार प्रदेश में स्कूलों के लिए प्राइमरी (कक्षा I-V) और हायर सेकेंडरी (VI-VIII) लेवल शिक्षकों को अप्पोइंट करने के लिए वर्ष में एक बार आयोजित की जाती है। हर साल 15 लाख से अधिक छात्र यह परीक्षा देते हैं और इसकी दो अलग-अलग शिफ्ट होती हैं-

  • पेपर 1: उन उम्मीदवारों के लिए जो प्राइमरी लेवल के टीचर बनना चाहते हैं।
  • पेपर 2: उन उम्मीदवारों के लिए जो मिडिल स्कूल के टीचर बनना चाहते हैं।

UPTET सर्टिफिकेट उन लोगों के लिए आवश्यक हैं जो सरकारी स्कूलों में टीचर की पोस्ट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं।

यूपीटेट 2023 के लिए महत्वपूर्ण डेट्स

UPTET के लिए परीक्षा तिथि नीचे दी गई हैं-

डिटेल्सतिथियां
UPTET के लिए आवेदन शुरू करने की डेटसितंबर 2023 का तीसरा सप्ताह
UPTET के लिए आवेदन की अंतिम तिथिअक्टूबर 2023 का पहला सप्ताह
UPTET एडमिट कार्डअक्टूबर 2023 का तीसरा सप्ताह
UPTET परीक्षा डेटनवंबर 2023 का पहला सप्ताह
UPTET के रिजल्ट्सनवंबर 2023 का तीसरा सप्ताह

यूपीटेट एग्जाम देने के लिए योग्यता

यूपीटेट के लिए योग्यता नीचे दी गई है-

  • उम्मीदवार की आयु 18-35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • उम्मीदवार ने किसी भी विषय में ग्रेजुएशन पूरी की हो।
  • BTC या deled भी किया हो।
  • कैंडिडेट भारत/नेपाल/तिब्बत/भूटान का नागरिक होना चाहिए।

यूपीटेट एग्जाम देने के लिए आवेदन प्रक्रिया

यूपीटेट 2022/2023 परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो नीचे दी गई बातों पर विशेष ध्यान दें:

  • कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट पर रेजिस्टशन करना होगा।
  • सिस्टम जनरेटेड रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड को नोट करके रखें।
  • UPTET 2022/2023 का आवेदन फॉर्म भरें और जमा करें।
  • ऑनलाइन आवेदन फीस भरें।

UPTET in Hindi की आवेदन फीस का विवरण नीचे दिया गया है-

केटेगरीUPTET एक पेपर के लिए आवेदन फीस (INR)
सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)600
अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST)400
विकलांग व्यक्ति (PwD)100

परीक्षा पैटर्न और विषय

यूपीटेट के पेपर 1 और पेपर 2 का परीक्षा पैटर्न इस प्रकार है:

पेपर 1 के लिए परीक्षा पैटर्न (कक्षा I-V)

यूपीटेट विषयप्रश्नों की संख्याअंक
बाल विकास और शिक्षाशास्त्र3030
गणित3030
लैंग्वेज-I (हिंदी)3030
लैंग्वेज-II (अंग्रेजी/उर्दू/संस्कृत)3030
एनवायर्नमेंटल स्टडीज़3030
कुल150150

 

पेपर 2 के लिए परीक्षा पैटर्न (कक्षा VI-VIII)

यूपीटेट विषयप्रश्नों की संख्याअंक
लैंग्वेज-I (हिंदी) 3030
लैंग्वेज-II (अंग्रेजी/उर्दू/संस्कृत) 3030
बाल विकास और शिक्षाशास्त्र3030
-गणित और विज्ञान (गणित और विज्ञान शिक्षक के लिए) या
-सामाजिक अध्ययन (सामाजिक अध्ययन / सामाजिक विज्ञान शिक्षक के लिए)
या
-किसी अन्य विषय के शिक्षक के लिए उपरोक्त में से कोई एक
6060
कुल150150

यूपीटेट एग्जाम पास करने के बाद सिलेक्शन प्रक्रिया

आवेदन से लेकर चयन तक UPTET परीक्षा उत्तीर्ण करने की प्रक्रिया बहुत आसान है। UPTET in Hindi के लिए सिलेक्शन प्रक्रिया के तीन मुख्य फेज इस प्रकार हैं:

  • परीक्षा के लिए अपीयर होना।
  • परीक्षा के बाद, UPBEB रिजल्ट और कटऑफ घोषित करेगा। अगर आप UPTET उत्तीर्ण कर लेते हैं तो आपको योग्य कैंडिडेट माना जाएगा।
  • आपको एक योग्य सर्टिफिकेट दिया जाएगा जिससे आप अपनी मन-पसंद टीचर की नौकरी के लिए एप्लीकेशन दे सकते हैं।

UPTET एग्जाम की तैयारी करने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स

UPTET in Hindi की तैयारी करने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स नीचे दी गई है-

स्टडी प्लान बनाएं

यूपीटेट की तैयारी करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण यह है कि स्टडी प्लान का पालन किया जाए। पेपर के हिसाब से अपनी रणनीति बनाए और उसपर अमल करें। एक स्टडी प्लान कैंडिडेट्स को करिकुलम के ज्यादातर विषयों को कवर करने में मदद करेगा। इसके साथ-साथ, कैंडिडेट्स के पास रिविज़न करने के लिए पर्याप्त समय बचेगा।

सिलेबस का पालन करें

यूपीटेट की तैयारी करने के लिए सबसे आवश्यक है कि सिलेबस के हिसाब से तैयारी की जाए। सिलेबस से ही एग्जाम में प्रश्न पूछे जाएंगे। सिलेबस के अंदर के हर सेक्शन को अच्छे से कवर करें और उसको रिवाइज़ करें।

पिछले वर्षों के क्वेश्चन पेपर से करें तैयारी

इस एग्जाम को क्रैक करने का सबसे बेहतर तरीका यह है कि पिछले कुछ वर्षों के क्वेश्चन पेपर्स से अपनी तैयारी को पुख्ता करें। ऐसा करने से आप क्वेश्चंस के पैटर्न को समझ जाएंगे। एक बारी पैटर्न समझ लेने से आपको एक इनसाइट मिल जाएगा की कौनसे प्रश्न पहले करने हैं और कौनसे बाद में।

यूपीटेट 2023 के लिए महत्वपूर्ण पुस्तकें

यूपीटेट 2022/2023 की तैयारी के लिए नीचे महत्वपूर्ण पुस्तकों की लिस्ट इस प्रकार है:

1. Child Development and Pedagogy with Previous Year Papers 2011-19– Himanshi Singh
2. A Complete Resource for CTET: Child Development and Pedagogy (Old Edition)– Sandeep Kumar
3. Quantitative Aptitude for Competitive Examinations– RS Aggarwal
4. UPTET Uttar Pradesh Shikshak Patrata Pariksha Paper-II (Class VI-VIII)– Arihant Publications
5. Environmental Studies (EVS) Exam Goalpost for CTET and TETs Exams, Paper – I, Class I – V, 2020 – DT Editorials
6. UPTET / CTET teacher Eligibility test Paryavarniy Adhhyyan– Anamika
7. A Complete Resource for CTET: English and Pedagogy Language 1– Geeta Sahni
8. 15 Practice Sets CTET Central Teacher Eligibility Test Paper II
9. Expert Faculty of Bhardwaj academy द्वारा Study Material of Hindi Bhasha CTET And TET For Class I to VIII Paper I and II
10. Hindi Bhasha avam Sahitya Ka Vastunishth Etihas Complete Book- Sarswati Pandey

FAQs

क्या UPTET का सिलेबस हर साल बदलता है और यह किसके द्वारा निर्धारित किया जाता है?

नहीं, UPTET का सिलेबस हर साल नहीं बदलता और लगभग हर साल एक ही रहता है। Uttar Pradesh Basic Education Board (UPBEB) इसका सिलेबस निर्धारित करता है।

UPTET परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं?

UPTET परीक्षा में Multiple Choice Questions (MCQ) पूछे जाते हैं।

UPTET 2021 के लिए कितने विषय को तैयार करने की ज़रूरत है?

UPTET पेपर 1 में बाल विकास और शिक्षाशास्त्र, हिंदी, अंग्रेजी/उर्दू/संस्कृत, गणित और पर्यावरण अध्ययन 5 विषय हैं। UPTET पेपर 2 में, बाल विकास और शिक्षाशास्त्र, हिंदी, अंग्रेजी/उर्दू/संस्कृत, गणित और विज्ञान या सामाजिक अध्ययन जैसे चार विषय हैं।

आशा करते हैं कि UPTET (UPTET in Hindi) के इस ब्लॉग से आपको संपूर्ण जानकारी मिली होगी। अन्य तरह के इंडियन एग्जाम्स के बारे में ब्लॉग्स पढ़ने के लिए बने रहिए Leverage Edu के साथ।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*