APO Full Form in Hindi : बीपीओ (APO) का फुल फॉर्म सहायक अभियोजन अधिकारी (Assistant Prosecution Officer) होता है। एक सहायक अभियोजन अधिकारी का वर्क प्रोफ़ाइल विभिन्न लॉ मामलों में प्रोसेक्यूशन ऑफिसर की सहायता करना है। इसमें विभिन्न क़ाम शामिल हो सकते हैं जैसे सबूत इकट्ठा करना और अदालती मामलों से संबंधित अन्य आवश्यक जानकारी। इसमें 7 वर्ष की प्रैक्टिस के बाद उच्च न्यायिक सेवाओं (Higher Judicial Services) परीक्षा के लिये भी आवेदन किया जा सकता है। तो चलिए जानते हैं APO Full Form in Hindi के बारे में कुछ खास बातें।
APO Full Form in Hindi
APO Full Form in Hindi | सहायक अभियोजन अधिकारी (Assistant Prosecution Officer) |
सहायक अभियोजन अधिकारी (APO) बनने के लिये स्टेट लेवल एग्जामिनेशन एग्जाम पास करना जरुरी होता है। कुछ अपवादों को छोड़कर करीब सभी मामले चाहे वे क्रिमिनल हों या सिविल की सुनवाई लोअर कोर्ट या सेशन कोर्टस द्वारा की जाती है। स्नातक पास करने बाद आप APO एग्जाम में शामिल हो सकते हैं।
APO के लिए क्या होनी चाहिए एलिजिबिलिटी
सहायक अभियोजक भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए योग्यता इस प्रकार हैं:
- उम्मीदवार को भारत का नागरिक होना जरुरी है।
- आवेदक के पास किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से लॉ में स्नातक (प्रोफेशनल) होना चाहिये और बार काउंसिल के साथ वकील के रूप में नॉमिनेटेड होना चाहिये। साथ ही लॉ प्रैक्टिस की आवश्यकता होती है।
सिलेक्शन प्रोसेस
APO भर्ती परीक्षा के लिए राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षा में भाग लेना होता है। अभ्यर्थी द्वारा चुने गए स्टेट के आधार पर यह परीक्षा 2 या 3 स्टेप में आयोजित की जाती है। परीक्षा के प्रकार निम्न हैं।
- प्रारंभिक परीक्षा (वस्तुनिष्ठ)
- मुख्य परीक्षा (विषयनिष्ठ)
- साक्षात्कार
संबंधित आर्टिकल
उम्मीद है, APO Full Form in Hindi के बारे में आपको समझ आया होगा। यदि आप फुल फॉर्म के अन्य ब्लॉग्स पढ़ना चाहते हैं तो Leverage Edu के साथ बनें रहें।