यूपीएससी सिविल सर्विसेस प्रिलिम्स एग्जाम 2024 के लिए आवेदन करने के लिए प्रक्रिया कल पूरी हो चुकी है। यूपीएससी द्वारा आज यानी दिनांक 7 मार्च 2024 से लेकर 13 मार्च 2024 के बीच यूपीएससी सिविल सर्विसेस आवेदन फॉर्म में बदलाव किया जा सकता है। कैंडिडेट्स यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
13 मार्च तक कर सकेंगे करेक्शन
यूपीएससी की ओर से यूपीएससी सिविल सर्विसेस एग्जाम 2024 के एप्लिकेशन फॉर्म में करेक्शन करने की अंतिम तारीख 13 मार्च 2024 रखी गई है। कैंडिडेट्स दिनांक 7 मार्च 2024 से लेकर 13 मार्च 2024 के बीच अपने एप्लिकेशन फॉर्म को अपडेट कर सकते हैं।
26 मई 2024 को आयोजित किया जाएगा यूपीएससी प्रिलिम्स एग्जाम 2024
UPSC सिविल सर्विसेस प्रीलिम्स एग्जाम 2024 का आयोजन 26 मई 2024 को किया जाएगा। प्रीलिम्स एग्जाम से लगभग 20 दिन पहले यूपीएससी द्वारा एडमिट कार्ड जारी किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है। कैंडिडेट्स यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर यूपीएससी सिविल सर्विसेस एग्जाम 2024 का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
ऐसे करें अपने एप्लिकेशन फॉर्म में करेक्शन
यहाँ यूपीएससी सिविल सर्विसेस एग्जाम 2024 एप्लिकेशन फॉर्म में करेक्शन की प्रक्रिया बताई जा रही है :
- सबसे पहले यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर जाकर एप्लिकेशन फॉर्म के लिंक पर क्लिक करें।
- अब एप्लिकेशन फॉर्म में अपने डिटेल्स डालकर लॉगिन करें
- अब जो जानकारी आप अपडेट करना चाहते हैं जैसे फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और व्यक्तिगत जानकारी आदि उसे अपडेट करें।
- एप्लिकेशन फॉर्म में भरी सूचना को एक बार दोबारा ध्यान से पढ़ें।
- अब एप्लिकेशन फॉर्म जमा कर दें।
- भविष्य के लिए एप्लिकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर रख लें।
ऐसे ही अन्य अपडेट्स के लिए Leverage Edu के साथ जुड़े रहें।