29 मई को कौन सा दिवस मनाया जाता है?

1 minute read

क्या आप जानते हैं, कि 29 मई को कौन सा दिवस मनाया जाता है? अगर नहीं, तो यह लेख आपके लिए है, क्योंकि आज हम 29 मई को मनाये जाने वाले दिवस पर चर्चा करेंगे। बता दें कि तारीखों से जुड़े सामान्य ज्ञान से परिचित रहना बहुत जरूरी है क्योंकि कई कॉम्पिटेटिव परीक्षाओं में इससे संबंधित प्रश्न अक्सर पूछे जाते हैं। ऐसे में आईये जानते हैं कि 29 मई को कौन सा दिवस मनाते हैं?

29 मई को कौन सा दिवस मनाया जाता है?

हर साल 29 मई को दुनियाभर में अन्तर्राष्ट्रीय एवरेस्ट दिवस मनाया जाता है। यह दिवस न्यूजीलैंड के सर एडमंड हिलेरी और नेपाल के तेनजिंग नोर्गे शेरपा द्वारा माउंट एवरेस्ट को पहली बार फ़तेह करने (जो 29 मई 1953 को हुआ) की याद में मनाया जाता है। यह दिन पर्वतारोहण की भावना का जश्न मनाने, पर्वतारोहण से जुड़े जोखिमों के बारे में जागरूकता बढ़ाने का अवसर प्रदान करता है। वहीं इस दौरान कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जिनमें स्मारक समारोह, शैक्षिक कार्यक्रम, जागरूकता अभियान और स्वच्छता अभियान शामिल हैं।

अन्तर्राष्ट्रीय एवरेस्ट दिवस का इतिहास

वर्ष 1953 में 29 मई के दिन न्यूज़ीलैंड के पर्वतारोही एडमंड हिलेरी ने नेपाल के तेनजिंग शेरपा के साथ मिलकर पहली बार एवरेस्ट की चोटी पर पहुंचे थे। उनके इस साहसिक कार्य ने असंभव से दिख रहे इस कार्य को संभव करने के लिए प्रेरित किया। वर्ष 2008 में एडमंड हिलेरी की मृत्यु के बाद से हर साल एडमंड हिलेरी को सम्मान देने के उद्देश्य से और 29 मई के दिन को ख़ास बनाने की कवायद में अंतर्राष्ट्रीय एवरेस्ट दिवस मनाया जाता है।  

अंतर्राष्ट्रीय एवरेस्ट दिवस का महत्व 

अंतराष्ट्रीय एवरेस्ट दिवस के महत्व को हम निम्नलिखित बिंदुओं के द्वारा समझ सकते हैं : 

  • अंतर्राष्ट्रीय एवरेस्ट दिवस नेपाल के पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मनाया जाता है।  
  • यह दिवक्स अन्य पर्वतारोहियों को हिमालय की एवरेस्ट की चोटी ओर चढ़ने के लिए प्रेरित करता है। 
  • अंतर्राष्ट्रीय माउंट एवरेस्ट दिवस पहाड़ पर चढ़ने के खतरों को याद करने और उन लोगों को श्रद्धांजलि देने का भी दिन है जिन्होंने इस शिखर पर चढ़ने के प्रयास में अपने प्राण गँवा दिए। 

संबंधित आर्टिकल

1 मई को कौन सा दिवस मनाया जाता है?2 मई को कौनसा दिवस मनाया जाता है?
3 मई को कौन सा दिवस मनाया जाता है?4 मई को कौन सा दिवस मनाया जाता है?
5 मई को कौन सा दिवस मनाया जाता है?6 मई को कौन सा दिवस मनाया जाता है?
7 मई को कौन सा दिवस मनाया जाता है?8 मई को कौन सा दिवस मनाया जाता है?
10 मई को कौनसा दिवस मनाया जाता है?11 मई को कौन सा दिवस मनाया जाता है?
12 मई को कौन सा दिवस मनाया जाता है?13 मई को कौन सा दिवस मनाया जाता है?
14 मई को कौनसा दिवस मनाया जाता है?15 मई को कौनसा दिवस मनाया जाता है?
16 मई को कौनसा दिवस मनाया जाता है?17 मई को कौनसा दिवस मनाया जाता है?
18 मई को कौनसा दिवस मनाया जाता है?19 मई को कौनसा दिवस मनाया जाता है?
20 मई को कौनसा दिवस मनाया जाता है?21 मई को कौनसा दिवस मनाया जाता है?
22 मई को कौनसा दिवस मनाया जाता है?23 मई को कौनसा दिवस मनाया जाता है?
24 मई को कौनसा दिवस मनाया जाता है?25 मई को कौनसा दिवस मनाया जाता है?
26 मई को कौनसा दिवस मनाया जाता है?27 मई को कौनसा दिवस मनाया जाता है?

आशा करते हैं कि आपको इस ब्लाॅग में 29 मई को कौन सा दिवस मनाया जाता है, के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। इसी तरह के अन्य ट्रेंडिंग इवेंट्स आर्टिकल्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*