मदर्स डे यानि कि मातृ दिवस वह दिन है जो दुनियाभर की माताओं को समर्पित है। इस दिन बच्चे अपनी माताओं को गिफ्ट, कार्ड्स आदि देकर अपनी श्रध्दा और प्यार का प्रदर्शन करते हैं। मदर्स डे अब और दूर नहीं। ऐसे में स्कूल में छोटे बच्चों के लिए होमवर्क में मदर्स डे पर 10 लाइन लिखने परीक्षा में आ जाती हैं। यहाँ 10 Lines On Mothers Day in Hindi के साथ साथ माँ के बारे में एक 10 लाइन की सुन्दर कविता भी दी गई है।
मदर्स डे के बारे में संक्षिप्त जानकारी
मदर्स डे को मनाने की शुरुआत अमेरिकन महिला एना जॉर्विस ने की थी। उन्हें अपनी माँ से बहुत प्यार था। अपनी माँ की मृत्यु के बाद उन्हें सम्मान देने के उद्देश्य से उन्होंने मदर्स डे मनाने की शुरुआत की।
मदर्स डे एक दी है अपनी माँ के प्रति सम्मान और प्रेम दर्शाने का। इस दिन लोग अपनी माँ को कोई उपहार देकर, उनके लिए कोई कविता लिखकर या गाना गाकर उनके प्रति अपना प्रेम और सम्मान प्रकट करते हैं।
10 Lines On Mothers Day in Hindi: मदर्स डे पर 10 लाइन
यहाँ 10 Lines On Mothers Day in Hindi दिए जा रही हैं :
- मदर्स डे को मनाने की शुरुआत अमेरिकन महिला एना जॉर्विस ने की थी।
- अमेरिका में मदर्स डे की शुरुआत 1908 में हुई थी।
- भारत में पहली बार 1913 में मदर्स डे का आयोजन किया गया था।
- मदर्स डे मई महीने के हर दूसरे रविवार को मनाया जाता है।
- अमेरिका में मदर्स डे के मौके पर सबसे अधिक फूल बिकते हैं।
- मदर्स डे को विशेष रूप से माँ के साथ बिताने वाला दिन माना जाता है।
- मदर्स डे का दिन माँ के सम्मान में समर्पित दिन है।
- इस दिन बच्चे माँ के प्रेम और त्याग के लिए उन्हें धन्यवाद देते हैं।
- इस दिन माँ के लिए बच्चे सुंदर सुंदर उपहार खरीदकर उन्हें भेंट करते हैं।
- आप माँ पर एक प्यारी सी कविता लिखकर भी उन्हें मदर्स डे पर खुश कर सकते हैं।
10 Lines On Mothers Day in Hindi: माँ की ममता पर 10 लाइन
यहाँ माँ की ममता पर 10 लाइन दी जा रही हैं :
- माँ की ममता अनमोल होती है।
- माँ की ममता हमें जीवन की सार्थक बातें सिखाती है।
- माँ की ममता हमें स्नेह देती है।
- माँ की ममता हमें संजीवनी शक्ति प्रदान करती है।
- माँ की ममता जीवन की सबसे गहरी सीख सिखाती है।
- माँ की ममता की छांव में हमें संरक्षण मिलता है।
- माँ की ममता हमें अपने सपनों को पूरा करने की हिम्मत देती है।
- माँ की ममता हमारा जीवन में उचित मार्गदर्शन करती है।
- माँ की ममता हमें जीवन के सही मूल्यों पर चलना सिखाती है।
- माँ की ममता निराशा के घने बादलों के बीच आशा की किरण जगा देती है।
10 Lines On Mothers Day in Hindi: माँ पर 10 लाइन की कविता
यहाँ माँ पर 10 लाइन की कविता दी जा रही है :
जो बच्चों के बोलने से पहले ही बात को समझ लेती है, वो होती है माँ
जो बच्चों के साथ कभी पक्षपात नहीं करती है, वो होती है माँ
जो बचपन में लोरियां गाकर सुनाती है, गलती होने पर चपत लगाती है,
मार में भी जिसकी भलाई छिपी होती है, वो माँ ही तो होती है।
बच्चों के सर पर हमेशा जिसका रहता है आशीर्वाद
खाने में जिसके अमृत जैसा स्वाद
माँ ही होती है जो हर मुश्किल में देती है हिम्मत का हाथ।
किसी भी तरह से माँ की ममता के क़र्ज़ को कभी चुकाया नहीं जा सकता,
माँ के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
इस मातृ दिवस मेरी माँ को मेरा शत शत नमन,
माँ के चरणों में “अंशुल” करता है वंदन।
– अंशुल “सुधाकर”
संबंधित ब्लाॅग्स
आशा है कि इस ब्लाॅग में आपको 10 Lines On Mothers Day in Hindi से जुड़ी पूरी जानकारी मिल गई होगी। इसी तरह के अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।