10 Lines on IAS Officer: छात्रों के लिए आईएएस ऑफिसर के बारे में 10 ज्ञानवर्धक लाइन  

1 minute read
10 Lines on IAS Officer in Hindi

भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी बनना आज देश का लगभग हर दूसरे युवक का सपना होता हैI यह देश में सबसे अधिक सम्मानित पदों में से एक हैI एक आईएएस अधिकारी का जीवन चुनौतियों से भरा होता हैI आईएएस बनने के लिए एक उम्मीदवार को दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक यूपीएससी को पास करना होता हैI यहाँ 10 Lines on IAS Officer in Hindi दी जा रही हैंI इनकी मदद से छात्र अपने स्कूल का होम असाइनमेंट अच्छे से पूरा कर सकते हैंI 

10 Lines on IAS Officer in Hindi: आईएएस ऑफिसर के बारे में 10 लाइन 

यहाँ आईएएस ऑफिसर के बारे में 10 लाइन दी जा रही हैं: 

  1. आईएएस ऑफिसर भारत की सबसे कठिन परीक्षा यूपीएससी के द्वारा चुने जाते हैंI 
  2. जिले का कलेक्टर भी एक आईएएस ऑफिसर ही होता हैI 
  3. आईएएस ऑफिसर विभिन्न मंत्रालयों और कार्यालयों में काम करते हैंI 
  4. आईएएस ऑफिसर देश के सबसे प्रतिष्ठित पदों में से एक होता हैI 
  5. कई आईएएस अधिकारी कई पूर्व आईएएस अधिकारी वर्तमान सरकार और पूर्व की भी कई सरकारों में मंत्री रह चुके हैंI 
  6. आईएएस ऑफिसर देश में शासन व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिम्मेदार होते हैंI 
  7. आईएएस ऑफिसर को अंग्रेजों के समय में आईसीएस (इंडियन सिविल सर्विसेस) ऑफिसर कहा जाता थाI 
  8. आईएएस ऑफिसर देश के विकास में बड़ी भूमिका निभाते हैंI 
  9. आईएएस ऑफिसर राष्ट्र को एक मजबूती प्रदान करते हैंI 
  10. आईएएस ऑफिसर अनेक चुनौतियों का सामना करते हुए अपने कर्तव्य का पालन करते हैंI 

यह भी पढ़ें: माउंट एवरेस्ट के बारे में 10 लाइन और 10 रोचक तथ्य 

संबंधित ब्लाॅग्स 

होली पर निबंध स्वतंत्रता दिवस पर निबंध
गणतंत्र दिवस पर 10 लाइनों में निबंधलोहड़ी पर्व पर हिंदी में पैराग्राफ
पोंगल पर निबंधदशहरा पर निबंध
नवरात्रि पर निबंधरक्षा बंधन पर निबंध 

आशा है कि आपको 10 Lines on IAS Officer in Hindi का यह ब्लॉग ज्ञानवर्द्धक लगा होगा। अन्य निबंध से संबंधित ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें। 

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*