मेडिकल सर्टिफिकेट कोर्स कैसे करें?

2 minute read
मेडिकल सर्टिफिकेट कोर्स

मेडिकल में सर्टिफिकेट कोर्स को करना आपके लिए अधिक फायदेमंद साबित हो सकता है। मेडिकल के क्षेत्र में काम करने वाले लोगों कीबढ़ती मांग को लेकर इन कोर्सेज को करने के लिए लोगों में लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। आज के इस ब्लॉग में हम मेडिकल के क्षेत्र में किए जाने वाले सर्टिफिकेट कोर्सेज के बारे में चर्चा करेंगे कि किस प्रकार ये कोर्सेज आपके लिए ज़रूरी हैं तथा इन्हें करने में कितना समय लग सकता है। 

मेडिकल सर्टिफिकेट कोर्सेज के नाम-सर्टिफिकेट कोर्स इन मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजी
-सर्टिफिकेट इन जनरल ड्यूटी एसिस्टैंस
-सर्टिफिकेट इन डेंटल केयर एसिस्टेंस
-मेडिकल टर्मिनोलॉजी
-एनाटोमी
-इंट्रोडक्टरी ह्यूमन फिजियोलॉजी
अवधि4 महीने से 2 वर्ष तक 
एवरेज फीस5,000 INR से 1 लाख INR तक
ऑनलाइन कोर्सेजकोर्सेरा, उडेमी, ईडीएक्स और मेडिग्रेड
टॉप जॉब प्रॉस्पेक्ट्सफिज़िशियन, फार्मासिस्ट, ऑप्टोमेट्रिस्ट्स, मेडिकल एंड हेल्थ सर्विस मैनेजर, फिज़िशियन असिस्टेंट आदि। 
एवरेज सैलरी1-5 लाख INR तक ( सर्टिफिकेट कोर्स के प्रकार की वजह से यह कम या अधिक भी हो सकती है। )
सर्टिफिकेट प्रदान करने वाले भारतीय संस्थानIGNOU, इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंस एंड मैनेजमेंट, टेक महिंद्रा स्मार्ट एकेडमी फॉर हेल्थकेयर, बाबासाहेब अम्बेडकर ओपन यूनिवर्सिटी
सर्टिफिकेट प्रदान करने वाले विदेशी संस्थानयूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन, ड्यूक यूनिवर्सिटी, स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिलवेनिया

मेडिकल सर्टिफिकेट कोर्स क्या होते हैं?

आस पास के क्षेत्र में इतनी सारी जटिल बीमारियों के चलते तथा मरीज़ों कि बढ़ती संख्या के कारण कई देशों में मेडिकल प्रोफेशनल्स कि संख्या में भारी कमी देखी जा रही है। मेडिकल के फील्ड में कार्य करने वाले लोगों की कमी को इतनी जल्दी भरा भी जा सकता है। क्योंकि प्रत्येक कार्य के लिए सीखने वाले लोगों कि संख्या सीमित है तथा उस कार्य को सीखने के लिए भी एक सीमित समय लगता है। इसलिए मेडिकल में कुछ अहम पदों को छोड़कर इसके बहुत सारे क्षेत्रों में सर्टिफिकेट कोर्सेज प्रदान किए जाते हैं। मेडिकल सर्टिफिकेट के इन कोर्सेज को सीखने में कम समय लगता है तथा ये मेडिकल इंडस्ट्री में आवश्यक सहायता कि संरचना के रूप में कार्य करते हैं। 

मेडिकल सर्टिफिकेट कोर्सेज कितने प्रकार के होते हैं?

मेडिकल सर्टिफिकेट कोर्सेज को प्राप्त करने में अधिक समय नही लगता है तथा इन्हें प्रकारों में भी नही बांटा गया है लेकिन इनकी मूलभूत संरचना तथा पद के आधार पर इनका वर्गीकरण किया जा सकता है:-

  • आप मेडिकल सर्टिफिकेट कोर्सेज के लिए ऑनलाइन आवेदन करके भी इन्हे प्राप्त कर सकते हैं जैसे की कोर्सेरा, उडेमी और ईडीएक्स जैसे कई सारे ऑनलाइन प्लेटफार्म हैं जो ऑनलाइन मेडिकल सर्टिफिकेट कोर्स प्रदान करते हैं।
  • आप इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी या फिर अन्य मेडिकल इंस्टीट्यूट वीवो हेल्थ केयर, टेक महिंद्रा स्मार्ट एकेडमी फॉर हेल्थकेयर से भी 6 महीने के अंतराल वाले मेडिकल सर्टिफिकेट कोर्स पूरा कर सकते हैं। 
  • आप किसी विदेशी यूनिवर्सिटी मेडिकल टेक्नोलॉजी, कोविड 19 हेल्थकेयर वर्कर, मेडिकल सॉफ्टवेयर में इंट्रोडक्शन तथा ट्रॉमा सर्जरी के बेसिक कोर्स भी कर सकते हैं जिन्हे प्राप्त करने में आपको 3-6 महीने का वक्त लगेगा।  
  • इन सभी के साथ साथ आप 6 महीने का मेडिकल कॉरेस्पोंडेंस सर्टिफिकेट कोर्स भी कर सकते हैं जैसे की “सर्टिफिकेट कोर्स इन क्लिनिकल न्यूट्रीशन”।  

मेडिकल सर्टिफिकेट धारकों के सामने प्रकट चुनौतियां

यदि आपने कोई मेडिकल सर्टिफिकेट कोर्स किया हुआ है या फिर करना चाहते हैं तो आपके पास इन कोर्सेज का लाभ उठाने तथा इन्हें सीखते वक्त कुछ आवश्यक स्किल्स होनी चाहिए :-  

  • ऑनलाइन लर्निंग का बढ़ता प्रभाव : आपको अपना मेडिकल सर्टिफिकेट कोर्स किसी ऑनलाइन प्लेटफार्म से भी करना पड़ सकता है तो आपको इन कोर्सेज को सीखने के लिए अधिक फोकस करना होगा। 
  • अपनी गति तथा क्षमता के अनुसार अध्ययन करें : यदि मेडिकल कोर्सेज में काफी कम समय में आपको बहुत कुछ सीखने को मिलता है। हालांकि यह आपके लिए फायदेमंद है लेकिन इनकी फास्ट लर्निंग कि वजह से आपको कम समय में सारा मैटेरियल कवर करना होगा।
  • कम लागत तथा समय कि बचत : कुछ मेडिकल कोर्सेज बहुत ही शॉर्ट टर्म के लिए होते हैं तथा आपको यह बात नही सोचनी चाहिए कि इतने कम समय में होने के कारण इनसे भविष्य में आपको कोई लाभ नहीं मिलेगा। 
  • नेटवर्किंग का अवसर तथा इंटरैक्टिव वातावरण सीखने का अवसर : मेडिकल कोर्स के दौरान आप चित परिचित लोगों के मिले जुले वातावरण में रहेंगे अतः सीखने लिए आपको लोगों के साथ समन्वय स्थापित करना आना चाहिए। 
  • आपके लिए जीवन भर का विकास : मेडिकल सर्टिफिकेट कोर्सेज के जरिए आप ऐसे क्षेत्र में कदम रखेंगे जो कि जीवन भर आपके साथ रहेगा अतः आपको इस कोर्स को महत्व देकर उसे सीखना होगा। 

मेडिकल सर्टिफिकेट कोर्स

मेडिकल सर्टिफिकेट कोर्स की लिस्ट इस प्रकार है:

  • Certificate in Nursing Care Assistant
  • Certificate in Home Based Health Care Assistant
  • Certificate in General Duty Assistant
  • Certificate in MRI Technician
  • Certificate in Medical Lab Technician
  • Certificate in Rural Health Care
  • Certificate in First Aid Technology
  • Certificate in Community Health
  • certificate in x ray technology

डिप्लोमा कोर्सेज

डिप्लोमा कोर्सेज की लिस्ट यह दी गई है:

  • Diploma in Nursing Care Assistant
  • Diploma in Ayurvedic Nursing
  • Diploma in Rural Health Care
  • Diploma in Community Health
  • Diploma in Medical Record Technology
  • Diploma in ECG Technology
  • Diploma in X Ray Technology
  • Diploma in Medical Lab Technology
  • Diploma in Radiology
  • Diploma in Dialysis Technology
  • Diploma in Anesthesia Technology
  • Diploma in Operation Theater Technology
  • Diploma in Audiology and Speech Therapy
  • Diploma in First Aid Technology

मेडिकल सर्टिफिकेट कोर्सेज के लिए बेस्ट विदेशी यूनिवर्सिटीज़

मेडिकल सर्टिफिकेट कोर्सेज प्रदान करने वाली कुछ विदेशी यूनिवर्सिटीज़ के कोर्सेज तथा नाम इस प्रकार हैं:

यूनिवर्सिटी का नामकोर्सेजअवधि
राइस यूनिवर्सिटीमेडिकल टर्मिनोलॉजी3 महीने से अधिक
यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिलवेनियावाइटल साइन्स (संकेत) अंडरस्टैंडिंग व्हाट द बॉडी इस टेलिंग अस1–3 महीने
यूनिवर्सिटी ऑफ कोलाराडो सिस्टमबिकम एन ईएमटी3 महीने से अधिक
यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगनएनाटोमी3 महीने से अधिक
ड्यूक यूनिवर्सिटीइंट्रोडक्टरी ह्यूमन फिजियोलॉजी1–3 महीने
स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटीकॉविड 19 ट्रेनिंग फॉर हेल्थ केयर वर्कर्स1–3 महीने
यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिलवेनिया द बिजनेस ऑफ हेल्थ केयर3 महीने से अधिक
यूनिवर्सिटी ऑफ कोपेन हेगनडायबिटीज़ द एसेंशियल फैक्ट्स1–4 सप्ताह
येल यूनिवर्सिटीइंट्रोडक्शन टू मेडिकल सॉफ्टवेयर3 महीने से अधिक
टेक्नीशे यूनिवर्सिटी मंकन (टीएमयू)द बेसिक ऑफ ट्रॉमा सर्जरी1–3 महीने
यूनिवर्सिटी ऑफ कोलारेडो बोल्डरपावर इलेक्ट्रॉनिक्स ग्रेजुएट सर्टिफिकेट9 महीने 
आप UniConnect के जरिए विश्व के पहले और सबसे बड़े ऑनलाइन विश्वविद्यालय मेले का हिस्सा बनने का मौका पा सकते हैं, जहाँ आप अपनी पसंद के विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि से सीधा संपर्क कर सकेंगे।

मेडिकल सर्टिफिकेट कोर्स के लिए बेस्ट भारतीय संस्थान 

मेडिकल सर्टिफिकेट कोर्सेज प्रदान करने वाली कुछ बेस्ट भारतीय संस्थान के नाम इस प्रकार हैं:

संस्थानकोर्सअवधि
एमआईसीटी कंप्यूटर एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेडCertificate Course in Yoga and Naturopathy12 महीने
SVKM’s NMiMS – स्कूल ऑफ साइंसCertificate Course : Molecular MedicineCertificate Course : Molecular Oncology6 महीने
नित्यम योगCertificate Course in Yoga Teacher Training6 महीने
VLCC इंस्टीट्यूटCertificate Course in Clinical Nutrition (Correspondence Course)6 महीने
अर्थ प्रकाश इंस्टीट्यूटCertificate in Medical Lab Technology (CMLT)6 महीने
IGNOUCertificate in Geriatic Care AssistanceCertificate in Phlebotomy AssistanceCertificate in General Duty AssistanceCertificate in HIV and Family EducationCertificate in Food and Nutrition6 महीने
इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंस एंड मैनेजमेंटCertificate Course in Medical Laboratory Technology6 महीने
Vivo हेल्थ केयरCertificate in Dental Care Assistant6 महीने
टेक महिंद्रा स्मार्ट एकेडमी फॉर हेल्थकेयरCertificate in Hospital Store Assistant6 महीने

योग्यता

किसी मेडिकल सर्टिफिकेट कोर्स को करने के लिए अलग अलग यूनिवर्सिटी के योग्यता मानदंड अलग हो सकते हैं लेकिन अधिकतर सभी यूनिवर्सिटियों में ये सामान्यतः समान ही रहते हैं जो कि इस प्रकार है: 

  • उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 PCB (भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान) से बेसिक स्कूली शिक्षा पूरी करनी होगी। 
  • आवेदक का इंटरमीडिट (बहरवी) मे परिणाम 50% से अधिक होना अनिवार्य हैं।
  • कुछ कॉलेज और विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा भी आयोजित करते हैं। विदेश में सर्टिफिकेट कोर्स के लिए SAT या ACT स्कोर्स की मांग की जाती है।
  • साथ ही विदेश के लिए आपको ऊपर दी गई आवश्यकताओं के साथ IELTS या TOEFL स्कोर की भी आवश्यकता होती है।
  • विदेश के विश्वविद्यालयों में एडमिशन के लिए SOP, LOR, CV/रिज्यूमे  और पोर्टफोलियो  भी जमा करने होंगे।

क्या आप IELTS/TOEFL/SAT/GRE में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं? आज ही इन परीक्षाओं  की बेहतरीन तैयारी के लिए Leverage Live पर रजिस्टर करें और अच्छे अंक प्राप्त करें।

आवेदन प्रक्रिया 

किसी सर्टिफिकेट कोर्स को करने के लिए यह आवश्यक है कि आप कोर्स में दाखिला लेने के लिए सभी योग्य ज़रूरतों को पूरा करें। आवेदन प्रक्रिया में किसी प्रकार की कोई कमी ना रह जाए इसके लिए आप नीचे दिए निर्देशों के अनुसार आवेदन कर सकतें हैं-

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप हमारे AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं।  
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेज़ों जैसे SOP, निबंध, सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT,  आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप हमारी Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज़ जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स, आवास, छात्र वीज़ा और छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

आवदेन प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी और मदद के लिए Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर संपर्क करें।

आवश्यक दस्तावेज़ 

विदेशी विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने के लिए नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट होने आवश्यक हैं-

  • सभी आधिकारिक शैक्षणिक ट्रांसक्रिप्टस और ग्रेड कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • पासपोर्ट फोटोकॉपी
  • वीज़ा 
  • अपडेट किया गया रिज्यूमे 
  • इंग्लिश प्रोफिशिएंसी टेस्ट स्कोर
  • सिफारिश पत्र या LOR
  • SOP 

छात्र वीज़ा पाने के लिए भी हमारे Leverage Edu  विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।

रिक्रूटर्स

आप इन जगह पर जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं:

  • गवर्नमेंट हॉस्पिटल
  • कम्युनिटी हेल्थ सेंटर्स
  • प्राइवेट हॉस्पिटल
  • नर्सिंग होम
  • ट्रामा सेंटर्स
  • मेडिकल राइटिंग
  • प्राइवेट क्लीनिक्स
  • एनजीओ
  • मेडिकल कॉलेज
  • पैथालॉजी लैब
  • डेंटल लैब
  • एनेस्थीसिया टेक्नोलॉजी
  • डालिसिस टेक्नोलॉजी, आदि

करियर विकल्प तथा सैलरी

मेडिकल सर्टिफिकेट कोर्स करने के बाद, आपके पास कई सारे करियर विकल्प उपलब्ध होते हैं। आप अलग अलग मेडिकल संस्थानों में विभिन्न पदों पर कार्य कर सकते हैं। मेडिकल सर्टिफिकेट कोर्स को पूरा करने के बाद आपकी जॉब प्रोफाइल तथा एवरेज सैलरी पैकेज इस प्रकार हो सकती है:

जॉब प्रोफाइलसैलरी पैकेज (वार्षिक)
डेंटल असिस्टेंट2-3 लाख
हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन मैनेजर3.5-5 लाख
फ्लेबोटोमिस्ट2.5-4 लाख
लैब टेक्नीशियन 2.5-3 लाख
फिजिकल थेरेपिस्ट3-5 लाख
योग इंस्ट्रक्टर2.5-3.5 लाख 

FAQs

आवेदक किस डिग्री के बाद मेडिकल सर्टिफिकेट कोर्स कर सकता है?

यदि आप एक 12वीं पास विद्यार्थी हैं तो आप आराम से किसी भी मेडिकल सर्टिफिकेट कोर्स को पूरा कर सकते हैं। 

किस स्ट्रीम के विद्यार्थियों को मेडिकल सर्टिफिकेट कोर्स करना चाहिए?

यदि आप बायोलॉजी स्ट्रीम के छात्र हैं तथा आपने अपनी 12वीं कक्षा पूरी की हुई है तो ये कोर्सेज आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं। 

एवरेज सर्टिफिकेट कोर्सेज की अवधि कितनी होती है?

अधिकतर मेडिकल सर्टिफिकेट कोर्स 6 महीने से 1 साल के अंतराल तक के होते हैं। 

उम्मीद है मेडिकल सर्टिफिकेट कोर्स का यह ब्लॉग आपको पसंद आया होगा, हमें ऐसी आशा है। यदि आप विदेश में मेडिकल सर्टिफिकेट कोर्स चाहते हैं तो हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट से 1800 572 000 पर कॉन्टेक्ट कर आज ही 30 मिनट का फ्री सेशन बुक कीजिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*