माइक्रोमीटर क्या है? परिभाषा, प्रकार और उपयोग की पूरी जानकारी

1 minute read
माइक्रोमीटर

मापन विज्ञान में सटीकता बहुत महत्वपूर्ण होती है, विशेषकर जब सूक्ष्म स्तर पर किसी वस्तु की मोटाई, व्यास, या लंबाई को मापना हो। ऐसे मामलों में माइक्रोमीटर (Micrometer) का उपयोग किया जाता है। यह एक ऐसा यांत्रिक उपकरण है जो मिलीमीटर से भी छोटे माप को सटीक रूप से मापने की क्षमता रखता है। यह मुख्य रूप से मशीनरी, इंजीनियरिंग, और विज्ञान प्रयोगशालाओं में उपयोग किया जाता है। इस लेख में आपके लिए माइक्रोमीटर क्या है? परिभाषा, प्रकार और उपयोग की पूरी जानकारी मिलेगी। माइक्रोमीटर के बारे में संपूर्ण जानकारी पाने के लिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

माइक्रोमीटर क्या है?

माइक्रोमीटर, यह एक सूक्ष्ममापी यंत्र होता है, एक ऐसा उपकरण है जिसकी सहायता से बाहरी या अंदरूनी डायमेंशनों को बड़ी सटीकता से मापा जा सकता है, जैसी कि मोटाई, डायामीटर, लंबाई, चौड़ाई, गहराई आदि। इसके द्वारा हम जॉब का छोटा से छोटा माप ले सकते हैं। आपको ऑनलाइन या बाज़ार में 0-25, 25-50, 50-75, 75-100, 100-125, 125-150 mm आदि प्रकार के माइक्रोमीटर मिल जाते हैं। 1 माइक्रोमीटर 1/1000000 मीटर के बराबर होता है।

अलग-अलग प्रकार के माइक्रोमीटर का उपयोग अलग-अलग प्रकार के मापों को लेने के लिए किया जाता है, इस उपकरण का इस्तेमाल इंजीनियरों, खगोलशास्त्री, यांत्रिक, या फिर वैज्ञानिक द्वारा किया जाता है। इसका उपयोग मैन्युफैक्चरिंग शॉप, कंपनी या इंडस्ट्री में बड़े पैमाने में किया जाता है।

  • माइक्रोमीटर का लीस्ट काउंट
  • मीट्रिक मेथड में – 0.01 मिलीमीटर
  • ब्रिटिश मेथड में – 0.001 इंच

माइक्रोमीटर का आविष्कार और इतिहास

आपने अपने जीवन में माइक्रोमीटर का कहीं न कहीं उपयोग जरूर किया होगा लेकिन क्या आप इसके इतिहास के बारे में जानते हैं? बता दें कि 17वीं शताब्दी में माइक्रोमीटर का आविष्कार हुआ था। वर्ष 1638 में, विलियम गास्कोइन (William Gascoigne) ने टेलीस्कोप में एक सटीक मापन प्रणाली के रूप में इसका उपयोग किया। बाद में, 19वीं और 20वीं शताब्दी में इसकी डिज़ाइन को और बेहतर बनाया गया, जिससे यह आधुनिक यांत्रिक और वैज्ञानिक क्षेत्रों में अधिक उपयोगी साबित हुआ। इसका इतिहास जानकर हम इसके महत्व को आसानी से समझ सकते हैं।

माइक्रोमीटर के प्रकार

माइक्रोमीटर के प्रकार नीचे दिए गए हैं-

  • इनसाइड माइक्रोमीटर: इनसाइड माइक्रोमीटर अंदरूनी डायामीटर को चेक करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। जैसे Bor, Hole और Tube के अंदर का अंदरूनी माइक्रोमीटर से चेक किया जा सकता है।
  • आउटसाइड माइक्रोमीटर: आउटसाइड माइक्रोमीटर सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया है। यह इनसाइड माइक्रोमीटर से बिल्कुल अलग होता है। इससे आउटर डायामीटर का माप लिया जाता है। इससे किसी भी वस्तु के बाहरी डाया चेक किया जाता है।
  • कैलिपर टाइप माइक्रोमीटर: यह माइक्रोमीटर वेर्निएर कैलिपर की तरह होते हैं। यह माइकोमीटर भी कंपोनेंट के अंदरूनी डायामीटर को चेक करने के काम आता है। इसके जौ को अंदरूनी डायामीटर के अंदर डाल कर घुमा कर मापा जाता है।
  • ट्यूबुलर और रोड माइक्रोमीटर: ट्यूबलर माइक्रोमीटर और रॉड माइक्रोमीटर दोनों को भीतर के स्पेस के बीच रखा जाता है। और मापने के लिए Space के किनारों से संपर्क करने तक बढ़ाया जाता है।
  • डेप्थ माइक्रोमीटर: डेप्थ माइक्रोमीटर का इस्तेमाल गहराई, स्लाॅट, और बोर को मापने के लिए किया जाता है। ये माइक्रोमीटर अलग अलग तरह के और अलग-अलग लंबाई में आते हैं। इसलिए इससे किसी भी कंपोनेंट की की गहराई को आसानी से माप लिया जा सकता है।

माइक्रोमीटर के प्रमुख पार्ट

माइक्रोमीटर के प्रमुख पार्ट नीचे दिए गए हैं-

  • फ्रेम- माइक्रोमीटर का फ्रेम अंग्रेजी के “C” अक्षर के आकार का होता है। यह इन्वार स्टील, कास्ट आयरन और फोर्ज्ड स्टील का बना होता है, इसके ऊपर माइक्रोमीटर का साइज और अल्पतमांक (लीस्ट काउंट) लिखा होता है।
  • एनविल – फ्रेम के एक सिरे पर एनविल लगी होती है। यह इन्वार स्टील की बनी होती है और इसके फेस कार्बाईड के बने होते हैं जिससे यह घिस ना सके। इसके ऊपर जॉब रखकर उसका माप मापा जाता है।
  • स्पिण्डल – माइक्रोमीटर का स्पिंडल इन्वार स्टील का बना होता है। इसके मापने वाली सतह कार्बाइड की बनी होती है। उसके ऊपर बाहरी चूड़ियां कटी होती है।
  • लॉक नट– माइक्रोमीटर द्वारा ली गई माप को स्थिर रखने के लिए लॉक नट का प्रयोग किया जाता है। यह बाहर से नर्लिंग किया रहता है। यह स्पिंडल को लॉक करता है।
  • स्लीव, हब या बैरल– माइक्रोमीटर की स्लीव अंदर से खोखली होती है। इसके अंदर चूड़ियां कटी होती है और बाहर माप अंकित होती है।
  • थिंबल- माइक्रोमीटर के स्पिंडल के ऊपर थिंबल होती है। इसको घुमाने से स्पिंडल घूमता है। इसका एक किनारा बेवल एज (Bevel Edge) होता है जिसकी पूरी परिधि को बराबर भागों में बांटा होता है। थिंबल के 1 भाग की दूरी जो दूरी आती है वही माइक्रोमीटर का लिस्ट काउंट होता है। इसका बाहरी भाग नर्लिंग किया रहता है।
  • रैचेट स्टॉप – माइक्रोमीटर के थिंबल के बाहरी सिरे पर रैचेट स्टॉप लगा रहता है। इसके द्वारा सभी व्यक्ति बराबर माप मापते हैं क्योंकि इसके प्रयोग से थिंबल ज्यादा नहीं घूमता है। माइक्रोमीटर के शुद्ध माप के लिए रैचेत स्टॉप होना जरूरी है।
  • आउटसाइड माइक्रोमीटर से माप लेने से पहले माइक्रोमीटर की रेंज का चुनाव किया जाता है जैसे – 0 से 25 मिलीमीटर बीच लेनी है या 25 से 50 मिलीमीटर के बीच माप लेनी है रेंज वाला माइक्रोमीटर लेना जरूरी होता है। कोई भी माप लेने से पहले माइक्रोमीटर की शून्य त्रुटि जरूर चेक कर लेनी चाहिए। माइक्रोमीटर में दो प्रकार की शून्य त्रुटियां होती है।
  • धनात्मक त्रुटि
  • ऋणात्मक त्रुटि

इन त्रुटियों को दूर करने के लिए दो तरीके हैं।

1 सी स्पेनर द्वारा- यह हुक स्पेनर भी है। इससे त्रुटि दूर करने के लिए सबसे पहले स्पिंडल और एनविल के फेस मिलाए जाते हैं। और फिर लॉक नट से स्पिंडल को लॉक करके सी स्पिनर से हुक को स्लीव में बने छोटे से सुराख में डालकर आगे या पीछे घुमा कर थिंबल की “0” और स्लीव टाइम लाईन को एक सीध में मिलाया जाता है। इस प्रकार त्रुटि दूर हो जाती है।
2 – जीरो एरर – उपरोक्त विधि से दूर ना हो तो ” + ” रीडिंग को कुल रीडिंग से घटा लिया जाता है जबकि ” -” एरर को कुल रीडिंग में जोड़ दिया जाता है।
3. बैकलैस एरर – जब किसी माइक्रोमीटर में त्रुटि चूड़ियों की प्ले या टाइट की वजह से पडती है तो वह त्रुटि बैकलेस कहलाती है। यह यह धनात्मक और ऋणात्मककोई भी हो सकती है इसे स्लीव के अंदर लगे गोल नोट को टाइट या गीला करके ठीक किया जाता है।

माइक्रोमीटर कैसे काम करता है?

माइक्रोमीटर एक स्क्रू मैकेनिज्म पर आधारित होता है। इसमें स्पिंडल को घुमाने पर वह धीरे-धीरे वस्तु के पास जाता है और उसकी माप को सटीकता से रिकॉर्ड करता है। इसकी माप को स्लीव और थींबल पर अंकित निशानों की सहायता से पढ़ा जाता है। इसकी सहायता से बारीक से बारीक मापन को सटीकता के साथ किया जा सकता है।

माइक्रोमीटर का उपयोग

वैसे तो माइक्रोमीटर का उपयोग कई क्षेत्रों में किया जाता है, लेकिन निम्नलिखित क्षेत्रों में इसका उपयोग करना अनिवार्य हो जाता है। इसकी जानकारी निम्नलिखित हैं –

  1. यांत्रिक उद्योग (Mechanical Industry): इसमें धातु की मोटाई और व्यास मापने के लिए माइक्रोमीटर का उपयोग किया जाता है।
  2. वैज्ञानिक प्रयोगशालाएँ (Scientific Laboratories): प्रयोगशालाओं में सूक्ष्म मापन के लिए माइक्रोमीटर का उपयोग किया जाता है।
  3. गहनों का निर्माण (Jewelry Making): बारीक आभूषणों की माप लेने के लिए इसका प्रयोग किया जाता है।
  4. ऑटोमोबाइल सेक्टर (Automobile Sector): इंजन और अन्य मशीनरी के सटीक मापन के लिए माइक्रोमीटर का उपयोग किया जाता है।
  5. शिक्षा (Education): स्कूल और कॉलेज में छात्रों को सटीक माप की शिक्षा देने के लिए इसका उपयोग किया जाता है।

माइक्रोमीटर के सिद्धांत

माइक्रोमीटर लीड व पिच के सिद्धांत पर कार्य करता है। यह नट और बोल्ट के सिद्धांत पर भी कार्य करता है। जैसे नट और बोल्ट पर एक चक्कर पूरा दिया जाए तो नट एक चक्कर में अपनी चूड़ी के बराबर दुरी तय करेगा, इसे पिच कहते हैं। इसी सिद्धांत को लेकर माइक्रोमीटर के स्लीव पर 1 इंच में 40 चूड़िया कटी होती है। इसलिए स्लीव में भी 1 इंच में 40 चूड़िया कटी होती है। उदाहरण-

  • 0.278″ की जॉब को मापना है।
  • बैरल का मुख्य प्रभाग = 2×0.100″ = 0.200″
  • बैरल का उप प्रभाग = 3×0.2″ = 0.75″
  • थिंबल का मुख्य प्रभाग = 3×0.001 = 0.003″
  • माइक्रोमीटर की पूरी रीडिंग= 0.278″

माइक्रोमीटर के फायदे

माइक्रोमीटर के फायदे को निम्नलिखित बिंदुओं के माध्यम से आसानी से समझा जा सकता है-

  1. अत्यंत सटीकता (High Precision): यह 0.01 मिमी तक की सटीकता प्रदान करता है।
  2. दृढ़ता और स्थायित्व (Durability): यह लंबे समय तक उपयोग किया जा सकता है।
  3. सरल उपयोग (Ease of Use): बता दें कि इसे प्रयोग करना आसान होता है।
  4. विविध उपयोग (Versatile Applications): विभिन्न क्षेत्रों में उपयोग किया जाता है।

माइक्रोमीटर के नुकसान

माइक्रोमीटर के फायदे के साथ-साथ इसके कुछ नुकसान भी हैं, जो कुछ इस प्रकार हैं –

  • मूल्य: बता दें कि माइक्रोमीटर अन्य सामान्य मापन यंत्रों की तुलना में थोड़ा महंगा होता है।
  • संभालने में सावधानी: माइक्रोमीटर का उपयोग बड़ी ही सावधानीपूर्वक किया जाता है, बता दें कि इसे संभालने में हमें काफी सावधानी बरतनी होती है।
  • सीमित मापन रेंज: यह केवल छोटे मापों के लिए ही उपयुक्त होता है।

माइक्रोमीटर से संबंधित ज़रूरी बातें

माइक्रोमीटर से संबंधित ज़रूरी बातें नीचे दी गई है-

1. काम के अनुसार माइक्रोमीटर का चुनाव करना चाहिए।
2. माइक्रोमीटर का प्रयोग करने से पहले उसका चेक एरर लेना चाहिए
3. माप लेने से पहले स्पिंडल और एनविल के फेस और जॉब को साफ कर लेना चाहिए।
4. सही माप के लिए रेचैट स्टॉप का प्रयोग करना चाहिए।
5. माइक्रोमीटर को कभी भी टूल्स के साथ न रखें।
6. कभी भी चलती मशीन पर जॉब को मापना नहीं चाहिए। हमेशा मशीन को रोककर माप लेना चाहिए।
7. माइक्रोमीटर को हमेशा बॉक्स में रखें।
8. कभी भी लॉक नट को लगाकर माइक्रोमीटर को गेज की भांति प्रयोग नहीं करना चाहिए।
9. काम होने के बाद इसे साफ करके रखना चाहिए।
10. माइक्रोमीटर को रखते समय एनविल तथा स्पिंडल के फेस के बीच में गैप होना चाहिए क्योंकि गर्मी की वजह से धातु में फैलाव आता है।

FAQs

माइक्रोमीटर का आविष्कार किसने किया था?

विलियम गैसकॉइन ने माइक्रोमीटर का आविष्कार 1636 में ब्रिटेन में किया था। इसका उपयोग दूरबीन के माध्यम से तारों के बीच की दूरी को मापने के लिए किया जाता था. 1800 के दशक में इसको हेनरी मौस्ले ने अपग्रेड किया था।

यह किस धातु का बना होता है?

यह क्रोमियम स्टील या कार्बन स्टील का बना होता है।

माइक्रोमीटर का दूसरा नाम क्या है?

माइक्रोमीटर का दूसरा नाम सूक्ष्ममापी होता है, जो कि इसका हिंदी नाम है।

माइक्रोमीटर की न्यूनतम संख्या क्या है?

इसका लीस्ट काउंट 0.01 mm होता है और इंच में यह 0.001 होता है.

माइक्रोमीटर की SI यूनिट कितनी है?

1×10−6 m

1 माइक्रोमीटर में कितने मीटर होते हैं?

1 माइक्रोमीटर में 1e-6 मीटर होते हैं।

माइक्रोमीटर का इस्तेमाल किन क्षेत्रों में होता है?

माइक्रोमीटर का इस्तेमाल मुख्यतः इलेक्ट्रॉनिक्स, चिप डिजाइन, नैनोटेक्नोलॉजी, बायोमेडिकल अनुसंधान, जीवविज्ञान, खनिजों की पहचान, पर्यावरण अध्ययन, रसायनशास्त्र आदि क्षेत्रों में किया जाता है।

माइक्रोमीटर कैसे काम करता है?

माइक्रोमीटर स्क्रू गेज पर आधारित होता है, जिसमें एक स्क्रू और स्पिंडल होता है। जब थिम्बल को घुमाया जाता है, तो यह स्क्रू को आगे-पीछे करता है, जिससे बहुत सटीक माप संभव हो पाता है।

माइक्रोमीटर क्या होता है?

माइक्रोमीटर एक सटीक मापने वाला उपकरण है, जिसका उपयोग छोटी वस्तुओं की मोटाई या व्यास को माइक्रोमीटर (μm) स्तर की सटीकता के साथ मापने के लिए किया जाता है।

माइक्रोमीटर का मुख्य उपयोग क्या है?

माइक्रोमीटर का मुख्य उपयोग इंजीनियरिंग, मशीनरी, विज्ञान और प्रयोगशालाओं में बहुत छोटे माप लेने (जैसे – धातु की चादरें, तारों की मोटाई, और वैज्ञानिक अनुसंधान में सूक्ष्म मापन) के लिए किया जाता है।

आशा है कि इस लेख में माइक्रोमीटर से संबंधित जानकारी आपको पसंद आई होगी। इसी प्रकार के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*