डिप्लोमा प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी क्या है और कैसे करें?

1 minute read
डिप्लोमा प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी

डिप्लोमा प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी 3 वर्ष की अवधि का कोर्स होता है। आज इस युग में एडवरटाइजिंग और मार्केटिंग ने किसी भी इंडस्ट्री में किसी निश्चित प्रोडक्ट या सर्विस को सफलता के शिखर पर खड़ा कर दिया है। हालांकि उनकी सफलता में प्रोडक्ट या सर्विस की गुणवत्ता और क्वालिटी का भी उतना ही हाथ होता है। लेकिन उन प्रोडक्ट्स की प्रिंटेड तस्वीरें भी लोगों के दिल में अलग ही छाप छोड़ती है, चाहे वो मैगजीन कवर हो या फिर सड़क किनारे लगा कोई पोस्टर। प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा आपको अच्छे एनालिटिकल स्किल्स, सटीकता और एक तेज मानसिकता विकसित करने में मदद करेगा। टेक्नोलॉजी की एडवांसमेंट के कारण, प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी कोर्स में डिप्लोमा में करियर की काफी अधिक संभावनाएं हैं। यह कोर्स पूर्णतः प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी की प्रक्रियाओं पर आधारित है। इस ब्लॉग में Diploma in Printing Technology क्या है, डिप्लोमा प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी कोर्स कैसे करें, स्किल्स, यूनिवर्सिटीज़ और भी बहुत कुछ दिया है।  

कोर्स का नाम डिप्लोमा इन प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी
कोर्स का लेवलडिप्लोमा
एग्जामिनेशन टाइप ईयरली/सेमेस्टर वाइज़
भारत में एवरेज ट्यूशन फीस लगभग INR 15-60 हज़ार 
योग्यता 10वीं कक्षा में 60% 
एडमिशन प्रक्रिया मेरिट बेस्ड/ एंट्रेंस बेस्ड 
भारतीय कॉलेज गवर्नमेंट इंस्टिट्यूट ऑफ प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी, मुंबई, नॉर्दन रीजनल इंस्टिट्यूट ऑफ प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी, प्रयागराज, अरसन जेनसन पॉलिटेक्निक कॉलेज, मीनाचीपुरम आदि।
टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज़ विल्मिंगटन यूनिवर्सिटी, अमेरिका
मानिटोबा इंस्टिट्यूट ऑफ ट्रेड्स एंड टेक्नोलॉजी, अमेरिका
वेस्टर्न मिशिगन यूनिवर्सिटी, अमेरिका आदि।
जॉब प्रोफाइल सुपरवाइजर, टेक्निकल ऑफिसर, प्रोडक्शन मैनेजर आदि।
टॉप रिक्रूटर्स-National Council of Educational Research
-State Textbook Corporation
-Shreeji Printers
-The Indian Express आदि।

डिप्लोमा प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी क्या होती है?

डिप्लोमा प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी कोर्स की अवधि 3 वर्ष है। यह कोर्स आपको प्रिंटिंग प्रेस के संचालन, इसे किस प्रकार डिजाइन किया गया है, और इंजीनियरिंग के माध्यम से डेवलपमेंट की प्रक्रिया के बारे में जानने में मदद करता है। इस कार्यक्रम की सहायता से आप प्री-प्रेस प्रक्रिया और पोस्ट प्रेस प्रक्रिया के साथ साथ प्रिंटिंग टेक्निक की सभी बुनियादी प्रक्रियाओं को सीखेंगे। इस कोर्स को करने के बाद आप उन सभी छोटी बड़ी जगहों पर कार्य कर सकते हैं जहां प्रिंटिंग से जुड़ा कार्य किया जाता है जैसे कि प्रिंटिंग प्रेस, कमर्शियल प्रिंटिंग प्रेस, पैकेज प्रिंटिंग प्रेस और सरकारी प्रिंटिंग प्रेस आदि। 

डिप्लोमा प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी क्यों चुनें?

Diploma in Printing Technology कोर्स को क्यों चुने इसके कुछ मुख्य कारण नीचे दिए गए हैं-

  • यदि आप भी नई टेक्निक के रिसर्च और डेवलपमेंट में उत्सुक रहते हैं तो यह कोर्स आपके लिए ही बना है। 
  • यदि आप इनोवेशंस को बढ़ावा देने के लिए एक क्रिएटिव, लीक से हटकर मानसिकता रखते हैं तो आप इस कोर्स को चुन सकते हैं। 
  • यदि आप इंडस्ट्री में एडवांस्ड मशीनों और सॉफ्टवेयर पर काम करना चाहते हैं। 
  • इस कोर्स को करने के बाद आप अपने विचारों को लोगों के सामने तस्वीरों के माध्यम से प्रकट कर पाएंगे। 
  • भले इस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने पिछले कुछ समय में अपना वर्चस्व बढ़ाया हो लेकिन इस क्षेत्र में आपके पास विकल्पों की कोई कमी नहीं हैं। 

स्किल्स

प्रमुख स्किल्स जोकि Diploma in Printing Technology के लिए आवश्यक हैं निम्न प्रकार से हैं:

  • ग्राफिक डिजाइनिंग
  • कम्युनिकेशन स्किल्स 
  • डेस्कटॉप पब्लिशिंग वर्क
  • इमेज रिप्रोडक्शन टेक्निक
  • प्रिंटिंग मैटेरियल साइंस और क्वालिटी टेस्टिंग
  • प्रिंटिंग प्रक्रियाएं और इसके मशीनरी ऑपरेशन
  • स्पेशलिटी और सिक्योरिटी प्रिंटिंग
  • पोस्ट प्रिंटिंग फिनिशिंग वर्क
  • प्रिंटिंग क्वालिटी कंट्रोल
  • प्रोजेक्ट हैंडलिंग

डिप्लोमा प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी करने के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड

प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड नीचे दी गई है। जिसकी सहायता से आप अपनी तैयारी कर सकते हैं-

  1. स्टेप 1: आप प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा कोर्स के लिए अपनी 10वीं कक्षा को 55% अंको के साथ पूर्ण करें। 10वीं के बाद आप इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं।  
  2. स्टेप 2: 11वीं कक्षा में मैथमेटिक्स के स्ट्रीम को चुनकर आप अपनी 12वीं कक्षा की पढ़ाई पूरी करने के बाद इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं।  
  3. स्टेप 3: डिप्लोमा प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी कोर्स ऑफर करने वाले किसी संस्थान को चुनकर  उसमें एडमिशन प्राप्त कर सकते हैं। कई सारे ऐसे संस्थान हैं जो साउंड इंजीनियरिंग में डिप्लोमा ऑफर करते हैं। 
  4. स्टेप 4: आप अपने डिप्लोमा कोर्स की अवधि पूर्ण होने के बाद में आसानी से जॉब प्राप्त कर सकते हैं। 

सिलेबस 

डिप्लोमा प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी में पढ़ाया जाने वाला सिलेबस नीचे दिया गया है-

  • फेस द वर्ल्ड स्किल्स 1 
  • इंग्लिश कम्युनिकेशन 1
  • स्पोर्ट्स और योग
  • अप्लाइड मैथमेटिक्स 1
  • बेसिक इंजीनियरिंग ग्राफिक्स
  • इंट्रोडक्शन टू प्रिंटिंग प्रोसेस
  • डेस्कटॉप पब्लिशिंग
  • वर्कशॉप प्रोजेक्ट
  • फेस द वर्ल्ड स्किल 2
  • बेसिक साइंसेज
  • इंट्रोडक्शन टू कंप्यूटर
  • ग्राफिक डिजाइन
  • इमेज रिप्रोडक्शन टेक्नोलॉजी

टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज

डिप्लोमा प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी कोर्स विदेश की कई प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटीज के द्वारा ऑफर किया जाता है। उनमें से कुछ प्रमुख यूनिवर्सिटीज के नाम नीचे दिए गए हैं-

टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज

डिप्लोमा प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी के लिए टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज निम्न हैं-

  • दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी
  • सिंघानिया यूनिवर्सिटी, झुंझुनूं
  • आरसी टेक्निकल इंस्टिट्यूट, अहमदाबाद
  • महाराष्ट्र इंस्टिट्यूट ऑफ प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी, पुणे
  • गवर्नमेंट इंस्टिट्यूट ऑफ प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी, मुंबई
  • नॉर्दन रीजनल इंस्टिट्यूट ऑफ प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी, प्रयागराज
  • अरसन जेनसन पॉलिटेक्निक कॉलेज, मीनाचीपुरम
  • महाराष्ट्र मुद्रण परिषद इंस्टिट्यूट ऑफ प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी, नवी मुंबई
  • मोतीचंद लेंगडे भारतेश पॉलिटेक्निक, बेलगाम
  • सिवाकसी इंस्टिट्यूट ऑफ प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी, अनैकुत्तम
  • सिगा पॉलिटेक्निक कॉलेज

योग्यता

विदेश के शीर्ष विश्वविद्यालयों से प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा का कोर्स करने के लिए, आपको कुछ पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा। हालांकि योग्यता मानदंड एक विश्वविद्यालय से दूसरे विश्वविद्यालय में भिन्न हो सकते हैं, यहां कुछ सामान्य शर्तें दी हैं-

  • यदि आपको 10वीं कक्षा के आधार पर एडमिशन लेना है 10वीं कक्षा मे आपके कम से कम 55% अंक होने चाहिए। 
  • आवेदक के बारहवीं में अंक कम से कम 50% से अधिक होने अनिवार्य हैं।
  • प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा कोर्स के  कोर्स में एडमिशन के लिए कुछ विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा आयोजित करते हैं इसके बाद ही आप इन कोर्सेज के लिए एलिजिबल हो सकते हैं। 
  • किसी भी यूनिवर्सिटी में किसी कोर्स के लिए SAT/ACT की मांग भी की जा सकती है।
  • साथ ही विदेश के लिए आपको ऊपर दी गई आवश्यकताओं के साथ IELTS या TOEFL स्कोर की भी आवश्यकता होती है। 

क्या आप IELTS/TOEFL/SAT/GRE में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं? आज ही इन टेस्ट की बेहतरीन तैयारी के लिए Leverage Live पर रजिस्टर करें और अच्छे अंक प्राप्त करें।

आवेदन प्रक्रिया

कैंडिडेट को आवदेन करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को पूरा करना होगा-

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप हमारे AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध (essay), सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप हमारी Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीज़ा और छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

आवदेन प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी और मदद के लिए Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर संपर्क करें।

भारतीय यूनिवर्सिटी के लिए आवेदन प्रक्रिया 

भारतीय यूनिवर्सिटीज़ द्वारा आवेदन प्रक्रिया नीचे मौजूद है-

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

आवश्यक दस्तावेज़

आपको निम्न आवश्यक दस्तावेज़ों की आवश्यकता होगी-

छात्र वीज़ा पाने के लिए भी हमारे Leverage Edu विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।

प्रवेश प्रक्रिया

अलग-अलग कॉलेजों में एडमिशन प्राप्त करने के लिए प्रवेश परीक्षाएं अलग प्रकार की होती है लेकिन कुछ ऐसी सामान्य परीक्षाएं है जो अधिकतर सभी कॉलेज या यूनिवर्सिटीज़ के द्वारा मान्य होती हैं उनमें से कुछ इस प्रकार हैं: 

विदेशी प्रवेश परीक्षाएं

लैंग्वेज रिक्वायरमेंट

भारतीय प्रवेश परीक्षाएं 

  • JEECUP
  • JEXPO
  • Odisha DET
  • AP POLYCET
  • Assam PAT
  • BCECE
  • HP PAT
  • Delhi CET

आवश्यक पुस्तकें

Diploma in Printing Technology के लिए नीचे कुछ आवश्यक पुस्तकें दी गई हैं-

आवश्यक पुस्तकें लेखक का नामयहां से खरीदें
ए गाइड टू ग्राफिक प्रिंट प्रोडक्शनपीटर लंडबर्ग, रॉबर्ट रायबर्गयहां से खरीदें
फंडामेंटल्स ऑफ इंकजेट प्रिंटिंगस्टीफन डी होथ यहां से खरीदें
मास्टरिंग डिजिटल प्रिंटिंग हेराल्ड जॉनसनयहां से खरीदें
पॉकेट पाल: अ ग्राफिक आर्ट्स प्रोडक्शन हैंडबुक फ्रैंक रामानो यहां से खरीदें
प्रिंट ब्रोकर ब्ल्यूप्रिंटब्रेट एडम्सयहां से खरीदें

करियर विकल्प

प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा हांसिल करने के बाद कई टॉप इंडस्ट्रीज में काम कर सकते हैं। कुछ टॉप इंडस्ट्रीज और टॉप रिक्रूटर्स की लिस्ट नीचे दी गई है-

टॉप इंडस्ट्रीज

  • न्यूजपेपर प्रिंटिंग प्रेस
  • कमर्शियल प्रिंटिंग प्रेस
  • पैकेज प्रिंटिंग प्रेस
  • गवर्नमेंट प्रिंटिंग प्रेस
  • सिक्योरिटी प्रिंटिंग प्रेस
  • पब्लिशिंग हाउस
  • एडवरटाइजिंग एजेंसीज़
  • पैकेजिंग इंडस्ट्री
  • डिजिटल प्रिंटिंग कंपनीज

टॉप रिक्रूटर्स

  • National Council of Educational Research
  • State Textbook Corporation
  • Shreeji Printers
  • Indian Express
  • National Book Trust
  • Daily newspaper
  • Sun Branding Solutions
  • Flexo Image Graphics
  • Macmilion Publishers India Private Limited
  • Integrated Plastics Packaging

जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी पैकेज

Glassdoor.in के अनुसार Diploma in Printing Technology कोर्स करने के बाद में जॉब प्रोफाइल्स तथा अनुमानित सालाना वेतन निम्न प्रकार से हो सकता है-

जॉब प्रोफाइल्सऔसत सैलरी पैकेज (INR) 
सुपरवाइजर2.5-3.5 लाख 
टेक्निकल ऑफिसर3-5 लाख
प्रोडक्शन मैनेजर 4-6 लाख
मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव3.5-5.5 लाख
पब्लिशर्स3-6 लाख
प्रिंटिंग टेक्नीशियन2-5 लाख
ग्राफिक डिजाइनर 3.5-4.5 लाख

FAQs

Diploma in Printing Technology कोर्स की अवधि कितनी है?

Diploma in Printing Technology कोर्स की अवधि 3 वर्ष है।

Diploma in Printing Technology कोर्स के लिए योग्यता मानदंड क्या हैं?

Diploma in Printing Technology कोर्स में आप अपनी दसवीं कक्षा के बाद में एंट्रेंस एग्जाम या मेरिट के आधार पर एडमिशन प्राप्त कर सकते हैं। यदि आपने बारहवीं कक्षा पूर्ण कर ली है तो आप सीधे सेकंड ईयर में प्रवेश ले सकते हैं।

Diploma in Printing Technology कोर्स के लिए टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज कौन सी हैं?

Diploma in Printing Technology कोर्स के लिए टॉप भारतीय संस्थान निम्न हैं, दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी, सिंघानिया यूनिवर्सिटी, आरसी टेक्निकल इंस्टिट्यूट, महाराष्ट्र इंस्टिट्यूट ऑफ प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी, 
गवर्नमेंट इंस्टिट्यूट ऑफ प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी आदि।

Diploma in Printing Technology कोर्स के बाद टॉप जॉब प्रोफाइल कौनसी हैं?

Diploma in Printing Technology कोर्स के बाद सुपरवाइजर, टेक्निकल ऑफिसर,  प्रोडक्शन मैनेजर, मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव के तौर पर जॉब प्राप्त कर सकते हैं।

उम्मीद है कि Diploma in Printing Technology के संदर्भ में हमारा यह ब्लॉग आपको पसंद आया होगा। यदि आप भी किसी विदेशी यूनिवर्सिटी से डिप्लोमा प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी की पढ़ाई करना चाहते हैं तो आज ही 1800 572 000 पर कॉल करके हमारे Leverage Edu  के एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें। वे एक उचित मार्गदर्शन के साथ आवेदन प्रक्रिया में भी आपकी मदद करेंगे।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*