कनाडा में Fine Arts Universities में एडमिशन लेने के लिए योग्यता एवं आवेदन प्रक्रिया

3 minute read
कनाडा में Fine Arts Universities

कनाडाई सरकार ने वर्ष 2024 में 3,60,000 अंतरराष्ट्रीय छात्रों को स्टडी परमिट जारी किए हैं। आर्ट्स को अगर देखा जाए तो यह दुनिया की कुछ सबसे पुरानी चीज़ों में से एक है। आर्ट्स पढ़ने वालों की संख्या 21वीं सदी में बहुत ज्यादा बढ़ी है। वहीँ बात अगर कनाडा से आर्ट्स कोर्स करने की आए तो कोई यह मौका नहीं छोड़ना चाहेगा। कनाडा को पढ़ने के हिसाब से गढ़ कहा जाता है, वो इसलिए कि यहाँ पढ़ाई की क्वालिटी काफी ऊपर है। आइए, बताते हैं आपको कनाडा में Fine Arts Universities के बारे में जहाँ से आप फाइन आर्ट्स पढ़ सकते हैं।

This Blog Includes:
  1. फाइन आर्ट्स कोर्स क्या होते हैं?
  2. फाइन आर्ट को क्यों चुनें?
  3. कनाडा में पढ़ाई क्यों करें? 
  4. कनाडा में पढ़ाई करने के लिए इन्टेक प्लान
  5. कनाडा में एडमिशन इंटेक्स 2024
  6. कनाडा में फाइन आर्ट यूनिवर्सिटीज के बारे में
  7. कनाडा में टॉप 10 फाइन आर्ट्स कॉलेज
  8. कनाडा में PG डिग्री के लिए टॉप 10 फाइन आर्ट्स कॉलेज
  9. कनाडा में टॉप बेस्ट फाइन आर्ट यूनिवर्सिटीज
    1. यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो
    2. ब्रिटिश कोलंबिया यूनिवर्सिटी
    3. अल्बर्टा यूनिवर्सिटी
    4. मैकमास्टर यूनिवर्सिटी
  10. कनाडा में रहने की लागत
  11. कनाडा की फाइन आर्ट्स यूनिवर्सिटीज में पढ़ने के लिए योग्यता
  12. कनाडा की फाइन आर्ट्स यूनिवर्सिटीज में पढ़ने के लिए आवेदन प्रक्रिया
  13. कनाडा की फाइन आर्ट्स यूनिवर्सिटीज में पढ़ने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की लिस्ट
  14. कनाडा की फाइन आर्ट्स यूनिवर्सिटीज में पढ़ने के लिए छात्रवृत्तियां
  15. करियर स्कोप
  16. जॉब प्रोफाइल्स
  17. सैलरी
  18. FAQs

ज़रूर पढ़ें: Canada में पढ़ाई का खर्च

फाइन आर्ट्स कोर्स क्या होते हैं?

फाइन आर्ट्स कोर्स आर्ट्स के विविध दृश्य रूपों जैसे फोटोग्राफी, नाटक, पेंटिंग, मूर्तियां, वास्तुकला, थिएटर आदि के निर्माण का एक अध्ययन है। फाइन आर्ट्स में कैंडिडेट्स कई स्तरों पर, यानी 10वीं के बाद, 12वीं के बाद और ग्रेजुएशन के बाद भी आगे बढ़ सकते हैं।

फाइन आर्ट को क्यों चुनें?

फाइन आर्ट के तौर पर इस करियर को चुनने का मुख्य कारण यह है कि आर्ट एक ऐसा माध्यम है जिससे आप जो सोचते हैं उसे व्यक्त कर सकते हैं। एक खाली कैनवास पर आप अपनी सोच का अच्छे से वर्णन कर सकते हैं। आजकल, आर्ट पारंपरिक कला तकनीकों तक ही सीमित नहीं हैं, बल्कि विभिन्न शैलियों जैसे कांच पर आर्ट, कपड़े, मिट्टी के बर्तनों आदि तक फैल गई है। आर्ट क्षेत्र में 3D आर्ट्स और एनिमेशन जैसी टेक्नोलॉजी के आने से आर्ट को एक अच्छे करियर विकल्प के रूप में देखा जाने लगा है। आर्ट में एक रोमांचक करियर बनाने के लिए दुनिया भर में हजारों छात्र पेशेवर और डिग्री प्रोग्राम, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स का चयन कर रहे हैं।

कनाडा में पढ़ाई क्यों करें? 

कनाडा को पढ़ाई के चुने इसके कुछ पॉइंट यहाँ दिए गए हैं-

  • हर साल कनाडा में दुनियाभर से छात्र पढ़ने जाते हैं।
  • कनाडा में बेहतर एजुकेशन सिस्टम और सुरक्षित वातावरण के साथ यहाँ की टॉप यूनिवर्सिटी काफी सारे छात्र के आने का मुख्य कारण बनती है।
  • यहाँ पढ़ने वाले छात्रों के लिए अन्य देशों की तरह भारी ट्यूशन फीस नहीं होती ब्लकि यहां पॉकेट-फ्रेंडली ट्यूशन फीस छात्रों को सबसे ज्यदा आर्कषित करती है।
  • इसके अलावा कनाडा महिलाओं और छात्र यात्रियों के लिए सबसे सुरक्षित देशों में से एक माना जाता है।
  • कनाडाई यूनिवर्सिटीज अपने विदेशी छात्रों की सुरक्षा के लिए काफी सचेंत है। घर होने का एहसास है जो आपको कनाडा में मिलता है।
  • देश की 3.8 प्रतिशत से अधिक जनसंख्या भारतीयों की है।
  • कनाडाई स्टूडेंट वीज़ा प्राप्त करना भी बहुत आसान है।
  • कनाडा में कई विश्व स्तरीय विश्वविद्यालय हैं जो पूरी दुनिया में 100 से कम रैंक पर हैं।

कनाडा में पढ़ाई करने के लिए इन्टेक प्लान

कनाडा में पढ़ाई करने के लिए इन्टेक प्लान नीचे दिया गया है-

इन्टेक्सइन्टेक लेवलएडमिशन टाइमलाइन
जनवरी/विंटर इन्टेकसेकेंडरीअगस्त-जनवरी 
सितंबर/फॉल इन्टेक प्राइमरीदिसंबर-मार्च
मई/स्प्रिंग इन्टेकटर्शिएरीजनवरी-फ़रवरी 

कनाडा में एडमिशन इंटेक्स 2024

कनाडा में एडमिशन इंटेक्स 2024 की जानकारी दी गई है, जो इस प्रकार है:

यूनिवर्सिटीजएप्लिकेशन डेडलाइन
टोरोन्टो यूनिवर्सिटी1 फ़रवरी 2024
मैकगिल यूनिवर्सिटी15 जनवरी 2024
अलबर्टा यूनिवर्सिटी1 मार्च 2024
वाटरलू यूनिवर्सिटी1 फ़रवरी 2024
वेस्टर्न यूनिवर्सिटी1 फ़रवरी 2024
यूनिवर्सिटी डी मॉन्ट्रियल1 फ़रवरी 2024
कैलगरी यूनिवर्सिटी1 मार्च 2024
मैकमास्टर यूनिवर्सिटी15 मार्च 2024
ओटावा यूनिवर्सिटी30 अप्रैल 2024
मैनिटोबा यूनिवर्सिटी1 मई 2024

कनाडा में फाइन आर्ट यूनिवर्सिटीज के बारे में

स्टूडियो का काम ज्यादातर फाइन आर्ट्स कोर्स का एक महत्वपूर्ण अंग होता है। क्रिएटिव स्किल्स और टेक्नीक्स का अभ्यास करते समय फाइन आर्ट्स में इंडिपेंडेंट कार्य और असाइनमेंट शामिल होते हैं, जिसमें बहुत सारी सेल्फ-एक्सप्रेशन और खोज होती है। ड्राइंग, स्कल्पटिंग और पेंटिंग के अलावा, कनाडा में फाइन आर्ट यूनिवर्सिटीज अपने प्रोग्राम्स में डिजिटल टेक्नीक को जोड़ते हैं। 

आर्ट हिस्ट्री और आर्ट प्रशंसा जैसे सिद्धांत वर्गों को भी शामिल किया जा सकता है, और बिज़नेस/मैनेजमेंट कोर्सेज छात्रों को फाइन आर्ट्स के क्षेत्र में करियर के लिए तैयार करने में मदद कर सकते हैं। नीचे कोर्सेज के लेवल दिए गए हैं-

बैचलर्स

  • Bachelor of Fine Arts
  • Bachelor of Fine Arts in Illustration
  • Bachelor of Fine Arts in New Media
  • Bachelor of Fine Arts in Arts and Design
  • Bachelor of Fine Arts in Indigenous Arts
  • Bachelor in Art & Art History – Joint Program in Studio Art and Art History
  • Bachelor of Art History
  • Bachelor of Visual Arts
  • BFA in Creative Writing
  • BFA in Acting
  • BFA in Design and Production
  • Bachelor of Music (Hons.) in Music Theory
  • Bachelors in Theatre Production

मास्टर्स

  • Master of Fine Arts
  • Master of Art History
  • Master of Visual Arts
  • Master of Fine Arts in Studio Arts
  • Master of Fine Arts in Media Production
  • Master of Fine Arts- Painting
  • Master of Fine Arts in Criticism and Curatorial Practice

सर्टिफिकेट व डिप्लोमा कोर्सेज

  • Certificate in Indigenous Fine Arts
  • Visual Arts Certification in Studio Arts
  • Advanced Diploma in Fine Arts
Credits – Leverage Edu

कनाडा में टॉप 10 फाइन आर्ट्स कॉलेज

कनाडा में Fine Arts Universities की लिस्ट काफी लंबी है। बाकियों में से बेस्ट को चुनते समय छात्र अक्सर दुविधा में होते हैं। नीचे कनाडा में बेस्ट फाइन आर्ट्स यूनिवर्सिटीज की लिस्ट दी गई है-

कनाडा में PG डिग्री के लिए टॉप 10 फाइन आर्ट्स कॉलेज

अगर आप कनाडा में आगे की पढ़ाई के लिए जाना चाहते हैं जैसे कि पोस्टग्रेजुएट डिग्री आदि। कनाडा में Fine Arts Universities के साथ इनका पता लगाने के लिए यहां कुछ विकल्प दिए गए हैं: जानिए कनाडा में Fine Arts Universities में यह List के बारे में-

Credits – Leverage Edu

कनाडा में टॉप बेस्ट फाइन आर्ट यूनिवर्सिटीज

आपको कनाडा में फाइन आर्ट यूनिवर्सिटीज के बारे में विस्तार से बताया जा रहा है जहाँ से फाइन आर्ट्स कोर्स को कर सकते हैं-

यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो

यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो के आर्ट, कल्चर और मीडिया विभाग कनाडा में टॉप क्रम के फाइन आर्ट्स कॉलेज में से एक है, नीचे उनके कोर्सेज दिए गए हैं-

  • Honours Bachelor of Arts in Studio 
  • Arts and Culture Specialist Program 
  • Art History Graduate Program 
  • Bachelor in Art & Art History – Joint Program in Studio Art and Art History
  • Bachelor Art History 
  • Bachelor Visual Studies
  • Bachelor of Fine Art History
लोकप्रिय कोर्सेजHonours Bachelor of Arts in Studio
ट्यूशन फीसCAD 2.36-3 लाख
अवधि4 वर्ष
अगला इन्टेकफॉल इन्टेक
Credits – Leverage Edu

ब्रिटिश कोलंबिया यूनिवर्सिटी

ब्रिटिश कोलंबिया यूनिवर्सिटी या UBC 34वीं QS World Ranking (2024) के साथ दुनिया के शीर्ष विश्वविद्यालयों में से एक है। ब्रिटिश कोलंबिया विश्वविद्यालय में फैकल्टी ऑफ आर्ट्स और परफार्मिंग आर्ट्स के साथ सोशल साइंस और ह्यूमैनिटीज प्रोग्राम्स का एक कॉम्बो प्रदान करता है। यहां कोर्सेज के नाम इस प्रकार हैं:

  • BFA in Creative Writing
  • BFA in Acting
  • BFA in Design and Production
  • BFA in Film Production
  • BFA in Visual Art
  • Dual Degree program in Bachelor of Fine Arts and Masters in Management
लोकप्रिय कोर्सेजBachelor of Fine Arts/ Master of Management
ट्यूशन फीसCAD 1.78-2.50 लाख
अवधि4 वर्ष
अगला इन्टेकफॉल इन्टेक

अल्बर्टा यूनिवर्सिटी

ब्रिटिश Alberta University कनाडा में Fine Arts Universities में से एक है, जिसकी QS वर्ल्ड रैंकिंग (2024) 111 वीं है। छात्र पेंटिंग, स्कल्पचर, प्रिंटमेकिंग, ड्राइंग में विशेषज्ञता प्राप्त कर सकते हैं या इन चार विषयों के कॉम्बो की पढ़ाई कर सकते हैं। यहाँ कुछ कोर्सेज की लिस्ट दी गई है-

  •  Bachelor of Design
  •  Bachelor of Fine Arts in Art and Design
  •  BA Hons in History of Art Design and Visual Culture
  •  Master of Design in Communication or Industrial Design
  •  Masters of Fine Arts in Painting Sculpture or Printmaking
  •  Master of Arts in History of Art Design and Visual Media
लोकप्रिय कोर्सेजBachelor of Fine Arts in Art and Design
ट्यूशन फीसCAD 1.22 लाख (INR 71 लाख)
अवधि4 वर्ष
अगला इन्टेकफॉल इन्टेक

मैकमास्टर यूनिवर्सिटी

120 देशों के 33,000 से अधिक छात्रों के लिए एक घर है मैकमास्टर यूनिवर्सिटी, यह कनाडा में Fine Arts Universities में से एक है। स्कूल ऑफ आर्ट का उद्देश्य छात्रों को उनके क्रिएटिव टैलेंट्स का पोषण करने के लिए एक फ्लेक्सिबल एनवायरनमेंट में आर्ट, आर्ट हिस्ट्री, म्यूजिक थिएटर और फिल्म प्रोग्राम्स की पेशकश करना है। यहाँ की QS ग्लोबल रैंकिंग 2024 =180वें स्थान पर है। यहाँ पढ़ाए जाने वाले कोर्सेज इस प्रकार हैं:

  • BA Hons in Art History
  • BA Hons in Art and Science
  • Bachelor of Music Honours in Music Theory
  • Bachelors in Theatre Production
लोकप्रिय कोर्सेजBachelor of Fine Arts in Studio Art (Honours)
ट्यूशन फीसCAD 1.62 लाख (INR 94.45 लाख)
अवधि4 वर्ष
अगला इन्टेकफॉल इन्टेक

कनाडा में रहने की लागत

कनाडा में रहने की लागत छात्रों की लाइफस्टाइल पर निर्भर करती है, नीचे रहने की आम लागत दी गई है-

कनाडा में रहने की लागतलागत (CAD)
फ्लाइट के खर्चे1,400-3,200/ प्रति फ्लाइट
स्टडी परमिट फीस150-160
वर्क परमिट फीस155-160
IELTS टेस्ट फीस300-350
एकोमोडेशन3,000–10,000/सालाना
यात्रा लागत60–110/प्रति माह
स्वास्थ्य बीमा600-900
फूड200-600/प्रति माह
मनोरंजन300-700/प्रति माह

अपनी लाइफ स्टाइल के अनुसार विभिन्न देशों में रहने की लागत का विस्तृत वर्णन जानने के लिए Cost of Living Calculator का उपयोग करें।

कनाडा की फाइन आर्ट्स यूनिवर्सिटीज में पढ़ने के लिए योग्यता

कनाडा में Fine Arts Universities में पढ़ने के लिए नीचे योग्यता दी गई है-

Bachelors in Fine Arts

  • एक IB डिप्लोमा (हायर सेकेंडरी के लिए एक बोर्ड ऑफ स्टडी), कम से कम तीन हायर लेवल कोर्सेज और English HL या SL।
  • CBSE द्वारा ऑल इंडिया सीनियर स्कूल सर्टिफिकेट या CICSE/हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट/सीनियर सेकेंडरी द्वारा भारतीय स्कूल सर्टिफिकेट
  • न्यूनतम IELTS अंक 6.5 और उससे अधिक, या अन्य इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट में या बराबर।
  • कुछ विश्वविद्यालयों द्वारा एक पोर्टफोलियो प्रेजेंट करने की आवश्यकता हो सकती है।

Masters in Fine Arts

  • डिज़ाइन, फाइन आर्ट्स, मीडिया आर्ट्स, आर्किटेक्चर या अन्य संबंधित फील्ड में किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से चार साल की बैचलर्स डिग्री।
  • कुछ संस्थानों द्वारा कनाडा के चार साल की बैचलर्स डिग्री के बराबर तीन साल की बैचलर्स डिग्री की भी अनुमति है।
  • आपके आर्टवर्क की एक पोर्टफोलियो प्रेजेंट करने की आवश्यकता है, जिसे इवैल्यूएशन के लिए माना जाता है।
  • एक IELTS स्कोर 6.5 से ऊपर, या अन्य इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट में अन्य बराबर।

क्या आपको IELTS और TOEFL की तैयारी में मदद और एक उचित मार्गदर्शन चाहिए, तो आज ही Leverage Live पर रजिस्टर करें और अपने टेस्ट में उमदा प्रर्दशन करें।

कनाडा की फाइन आर्ट्स यूनिवर्सिटीज में पढ़ने के लिए आवेदन प्रक्रिया

कनाडा में Fine Arts Universities में पढ़ने के लिए आवेदन प्रक्रिया नीचे दी गई है-

  • जिस विश्वविद्यालय से छात्र पढ़ाई करना चाहते हैं, उसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। Leverage Edu की मदद से भी छात्र आसान तरीके से किसी भी यूनिवर्सिटी में आवेदन कर कर सकते हैं।
  • कोर्स करिकुलम और जरूरी योग्यता की जाँच करें।
  • संबंधित विश्वविद्यालय के आवेदन फॉर्म पर क्लिक करें।
  • सबसे पहले, आपको अपने मोबाइल नंबर या ईमेल एड्रेस का उपयोग करके एक खाता बनाना होगा।
  • आपको अपने रजिस्टर्ड कांटेक्ट नंबर पर लॉग-इन विवरण और वेरिफिकेशन के साथ एक ईमेल या एसएमएस प्राप्त होगा।
  • प्रदान किए गए लॉग-इन विवरण का इस्तेमाल करें और अपनी पर्सनल जानकारी (नाम, लिंग, जन्म तिथि) दर्ज करें।
  • अपनी शैक्षिक योग्यता दर्ज करें और आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें।
  • कोर्स का चयन करें और आवेदन फीस का भुगतान करें।
  • आवेदन फीस हर विश्वविद्यालय के लिए अलग है और इसका भुगतान डेबिट/क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है।
  • अपना आवेदन फॉर्म जमा करें, आप अपने आवेदन फॉर्म को अपने खाते के माध्यम से भी ट्रैक कर सकते हैं।
  • जिन छात्रों का चयन किया गया है, उन्हें कुछ विश्वविद्यालयों द्वारा वर्चुअल इंटरव्यू में भाग लेने की आवश्यकता होगी।

क्या आप IELTS/TOEFL/SAT/GRE में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं? आज ही इन एग्जाम की बेहतरीन तैयारी के लिए Leverage Live पर रजिस्टर करें और अच्छे स्कोर प्राप्त करें।

कनाडा की फाइन आर्ट्स यूनिवर्सिटीज में पढ़ने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की लिस्ट

नीचे आवश्यक दस्तावेजों की लिस्ट दी गई है-

  • आधिकारिक शिक्षाविद टेप, पिछले रिकॉर्ड और सर्टिफिकेट्स
  • टेस्ट अंक दस्तावेज़ जैसे TOEFL, IELTSSAT
  • एकेडेमिक्स में कोई गैप होने पर गैप सर्टिफिकेट/अनुभव पत्र
  • उद्देश्य का कथन (SOP) और सिफारिश के पत्र (LOR)। SOP लिखने और एप्लीकेशन प्रोसेस में मदद के लिए आप हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट्स की सहायता ले सकते हैं। 
  • निबंध (यदि पूछा जाए)
  • ट्रांसफर सर्टिफिकेट
  • विद्यालय छोड़ने का प्रमाणपत्र
  • यूनिवर्सिटी द्वारा मांगे गए ऋण/वित्तीय दस्तावेज
  • छात्र वीजा दस्तावेज
  • वैध पासपोर्ट

आप Leverage Finance की मदद से विदेश में पढ़ाई करने के लिए अपने कोर्स और विश्वविद्यालय के अनुसार एजुकेशन लोन भी पा सकते हैं।

कनाडा की फाइन आर्ट्स यूनिवर्सिटीज में पढ़ने के लिए छात्रवृत्तियां

कनाडा में Fine Arts Universities के लिए छात्रों को निम्नलिखित छात्रवृत्तियां प्रदान की जाती हैं-

छात्रवृत्तियांयूनिवर्सिटी
Access Communications/Fred Wagman Entrance Scholarshipsरेजिना यूनिवर्सिटी
Alberta Foundation for the Arts Graduate Scholarship in Art and Designअल्बर्टा यूनिवर्सिटी
Creative Writing Graduate Scholarshipब्रिटिश कोलंबिया यूनिवर्सिटी
Dianne Precht Memorial Scholarship in Musicअल्बर्टा यूनिवर्सिटी
Alberta Foundation for the Arts Graduate Scholarships in the Department of Artकैलगरी यूनिवर्सिटी
Don McColl Graduate Scholarshipअल्बर्टा यूनिवर्सिटी
B. C. Binning Memorial Fellowshipब्रिटिश कोलंबिया यूनिवर्सिटी

करियर स्कोप

कनाडा में Fine Arts Universities में शिक्षा प्राप्त करने से इलस्ट्रेशन और डिजिटल एनीमेशन से लेकर स्कल्पटिंग और पेंटिंग तक कई करियर के अवसर हैं। अन्य करियर विकल्पों जैसे टीचिंग, सेल्स और एडवरटाइजिंग, कमर्शियल डिज़ाइन, गैलरी क्यूरेटर पर भी विचार किया जा सकता है। इसके अलावा काम और सैलरी में करियर के अवसर ढ़ेरों हैं। 

जॉब प्रोफाइल्स

नीचे जॉब प्रोफाइल्स की लिस्ट दी गई है-

सैलरी

कनाडा में Fine Arts Universities के ग्रेजुएट्स का औसत शुरुआती वेतन लगभग CAD 35,000-38,000 प्रति वर्ष है, लेकिन उनमें बहुत अधिक संभावनाएं हैं। क्लाइंट-बेस्ड काम के लिए प्रति घंटा वेतन CAD 50-70 प्रति घंटा जितना अधिक हो सकता है।

FAQs

कनाडा की फाइन आर्ट्स यूनिवर्सिटीज में कोर्स लेवल कितने होते हैं?

डिप्लोमा, बैचलर्स और मास्टर्स।

उम्मीद हैं कि कनाडा में Fine Arts Universities के इस ब्लॉग से आपकी कनाडा में फाइन आर्ट्स पढ़ने को लेकर दुविधा दूर हुई होगी। अगर आप कनाडा में फाइन आर्ट्स करना चाहते हैं तो आज ही हमारे Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर कॉल करके 30 मिनट का फ्री सेशन बुक कीजिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*