ब्राजील में पढ़ाई कैसे करें?

1 minute read
322 views
ब्राज़ील में पढ़ाई

ब्राजील दुनिया के सबसे बड़े देशों में से एक है। ब्राज़ील जिस तरह से आर्थिक शक्ति के रूप में उभर कर सामने आ रहा है। यह विदेशी छात्रों के लिए ब्राज़ील में पढ़ने के लिए एक बेस्ट स्टडी डेस्टिनेशन बनता जा रहा है। ब्राजील दुनिया का सबसे जैव विविधता वाला देश है। ऐसे में यदि आप ब्राज़ील में पढ़ाई करने का सपना देख रहे है लेकिन पैसे अधिक खर्च होने के डर से या कोर्स संबंधित सभी जानकारी ना होने के कारण अपना सपना पूरा नहीं कर पाते हैं। इसलिए इस ब्लॉग में आपको ब्राज़ील में पढ़ाई कैसे करे इसके बारे में सारी जानकारियां दी गई हैं। 

ब्राजील में पढ़ाई क्यों करें?   

नीचे कुछ कारण दिए गए है, जो आपकी यह जानने में मदद करेंगे की आपको ब्राज़ील में पढ़ाई क्यों करनी चाहिए-

  • ब्राज़ील में अंतरराष्ट्रीय छात्र अपने घर के जैसा महसूस करेंगे। 
  • तकनीकी के क्षेत्र में बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध है। 
  • ब्राजील दुनिया का सबसे जैव विविधता वाला देश है। 
  • यह सबसे बड़ा लैटिन-अमेरिकी देश है और विदेशों में पढ़ने वाले अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए एक बेस्ट स्टडी डेस्टिनेशन है।
  • ब्राजील के बायोलॉजी, ओडोनटोलॉजी, मेडिसिन, डर्मेटोलॉजी और वेटरनरी साइंस कोर्स विश्व प्रसिद्ध हैं। 
  • ब्राजील पूरे दक्षिण अमेरिका में उच्च शिक्षा प्रदान करता है।

ब्राज़ील में पढ़ने के लिए कोर्सेज 

ब्राज़ील में पढ़ने के लिए कुछ बेस्ट कोर्सेज है, जिनमें आप एडमिशन ले सकते हैं-

Agriculture Science  Electrical and Electronic Engineering
Arts and Humanities Mathematics
Biology and Biochemistry Microbiology
Biotechnology and Applied Microbiology Nanoscience and Nanotechnology
Cardiac and Cardiovascular Systems Plant and Animal Science
Cell Biology Space Science
Chemical Engineering Radiology, Nuclear Medicine and Medical Imaging 
Chemistry Surgery
Clinical Medicine Oncology
Computer Science Molecular Biology and Genetics 

आप AI Course Finder की मदद से अपनी प्रोफाइल के अनुसार सही यूनिवर्सिटी और अपनी पसंद का कोर्स चुन सकते हैं। 

ब्राज़ील में पढ़ाई करने की लागत 

ब्राज़ील में पढ़ाई करने और बैचलर्स डिग्री का खर्चा लगभग USD 2,000-10,000 (INR 1.50-10.50 ला) हो सकता है। ब्राज़ील में बैचलर्स की फीस आपके कोर्स के अनुसार भिन्न-भिन्न भी हो सकती है। यदि आप इतना खर्चा वहन नहीं कर सकते है, तो आपके लिए छात्रवृत्ति के विकल्प भी  उपलब्ध होते हैं।

  • फोर्टालेज़ा विश्वविद्यालय: न्यूनतम सालाना ट्यूशन फीस: USD 1,844 (INR 35,600)
  • रियो ग्रांडे डो सुलु का कैथोलिक कैथोलिक विश्वविद्यालय: न्यूनतम सालाना ट्यूशन फीस: USD 4,125 (INR 3.03 लाख)
  • रियो डी जनेरियो के पोंटिफिकल कैथोलिक विश्वविद्यालय: न्यूनतम सालाना ट्यूशन फीस: USD 8,542 (INR 6.28 लाख)

ब्राज़ील में रहने की लागत

ब्राज़ील में रहने की लागत छात्रों की लाइफस्टाइल पर निर्भर करती है, नीचे रहने की आम लागत दी गई है-

खर्चों के प्रकार राशि (USD)
एकोमोडेशन 260 (INR 20,000/महीना)
इंटरनेट और अन्य खर्चे 200 (INR 15,000)
ट्रैवल 100 (7,500)
भोजन 200 (INR 15,000)

अपने चुनाव व रहन-सहन के हिसाब से विदेश में रहने के खर्च को आसानी से और अधिक जानने के लिए Cost of Living Calculator का उपयोग करें।

ब्राजील की टॉप यूनिवर्सिटीज

अगर आप भी ब्राज़ील में पढ़ाई करना चाहते है तो, नीचे ब्राज़ील की कुछ बेस्ट यूनिवर्सिटीज की लिस्ट दी गई है-

यूनिवर्सिटीज लैटिन अमेरिका ग्लोबल रैंकिंग 2022
यूनिवर्सिडेड डी साओ पाउलो 2
यूनिवर्सिडेड एस्टाडुअल डे कैम्पिनास 7
यूनिवर्सिडेड फ़ेडरल डो रियो डी जनेरियो 9
यूएनईएसपी 12
यूनिवर्सिडेड फ़ेडरल डी मिनस गेरैस 16
पोंटिफिया यूनिवर्सिडेड कैटोलिका डो रियो डी जनेरियो 17
यूनिवर्सिडेड फ़ेडरल डो रियो ग्रांडे डो सुले 19
यूनिवर्सिडेड फ़ेडरल डे सांता कैटरिना 23
यूनिवर्सिडेड डे ब्रासीलिया 28
यूनिवर्सिडेड फ़ेडरल डी साओ पाउलो =28

आप UniConnect के जरिए विश्व के पहले और सबसे बड़े ऑनलाइन विश्वविद्यालय मेले का हिस्सा बनने का मौका पा सकते हैं, जहाँ आप अपनी पसंद के विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि से सीधा संपर्क कर सक सकते हैं।

ब्राज़ील में पढ़ने के लिए योग्यता

ब्राजील में पढ़ाई करने के लिए नीचे योग्यता दी गई है।

  • आप अगर बैचलर्स कोर्सेज में अप्लाई करना चाहते हैं उसके लिए आपको 10+2 (साइंस स्ट्रीम), 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण करनी ज़रूरी है।
  • अगर आप मास्टर्स के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आपको 4-साल की बैचलर्स डिग्री को उत्तीर्ण करना ज़रूरी है।
  • अगर आप PhD के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो आपको संबंधित कोर्स में मास्टर्स को उत्तीर्ण करना ज़रूरी है।
  • इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट जैसे IELTS, TOEFL के अंक अनिवार्य हैं।
  • GRE/GMAT के अंक भी आवश्यक हैं।

आप Leverage Live की मदद से IELTSTOEFLGMAT/GRESATACT जैसे एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं। लाइव डेमो के लिए अभी Leverage Live पर अपना फ्री डेमो बुक करें।

आवेदन प्रक्रिया

ब्राज़ील में पढ़ाई करने के लिए नीचे आवेदन प्रक्रिया दी गई है-

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजरनेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

हम आपकी आकर्षक SOP और LOR बनाने में भी मदद करते हैं, ताकि आपकी एप्लीकेशन बिना किसी परेशानी के जल्दी सेलेक्ट कर ली जाए।

ब्राज़ील में पढ़ने के लिए आवश्यक दस्तावेज

यदि आप भारतीय छात्र हैं और ब्राज़ील में पढ़ाई करने जाना चाहते हैं, तो आपको इन आवश्यक दस्तावेजों को दिखाना पड़ेगा, जैसे-

  • हाइ स्कूल की मार्कशीट की कॉपी
  • डिप्लोमा सर्टिफिकेटस 
  • कम्पलिट एप्लिकेशन फॉर्म
  • SOP
  • इंग्लिश लगॉगे टेस्ट जैसे IELTS/TOEFL 
  • वित्तीय क्षमता साबित करने के लिए दस्तावेज
  • एजुकेशनल क्रेडेंशियल असेसमेंट 
  • एक अपडेटेड CV
  • छात्रवृत्ति दस्तावेज
  • मास्टर्स के लिए GMAT/GRE अंक

छात्र वीजा पाने के लिए भी Leverage Edu विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।

अंतराष्ट्रीय छात्रों के लिए ब्राज़ील में छात्रवृत्तियां

अगर आप भी ब्राज़ील में पढ़ाई करना चाहते है तो सबसे पहले यह जानना जरुरी है की भारतीय छात्रों के लिए कौन- कौन सी स्कॉलशिप उपलब्ध है। यह Scholarship स्वयं University द्वारा या बाहरी संस्थाओं द्वारा उपलब्ध करायी जाती है। ऐसी ही कुछ स्कॉलरशिप की सूची नीचे दी जा रही है :

  • Summer Program at Institute of Pure and Applied Mathematics
  • ITS Fellowship Program
  • Brazil ITS Global Policy International Fellowship Program
  • Young Talent Researchers Program From Brazilian Government
  • Sandwich Postgraduate Fellowship to Young Scientists From Developing Countries
  • Federal University of Sao Paulo in Brazil young Talented Postdoc Award
  • International Scholarship Student Competition
  • Privilege Scholarship
  • Postgraduate Development Scholarship in Brazil

ब्राज़ील में छात्र वीज़ा कैसे पाएं?

ब्राज़ील में छात्र वीज़ा पाने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेज तैयार करना आवश्यक है:-

  • आवेदक का पासपोर्ट 6 महीने के भीतर समाप्त नहीं होना चाहिए और कम से कम दो खाली पृष्ठ होने चाहिए।
  • दो फोटो के साथ वीज़ा आवेदन फॉर्म।
  • आवेदक के स्थानीय पुलिस विभाग द्वारा 90 दिन पहले जारी किया गया गैर-आपराधिक रिकॉर्ड प्रमाण पत्र। 
  • छात्रवृत्ति का प्रमाण, यदि नहीं, तो पाठ्यक्रम की पूरी फीस का प्रमाण। 
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • यूनिवर्सिटी मेंरजिस्ट्रेशन का सर्टिफिकेट। 
  • पिछले यूनिवर्सिटी या स्कूल द्वारा जारी किया गया प्रमाण पत्र। 
  • आपको एक मेडिकल टेस्ट देना होगा जो की ब्राज़ील सरकार द्वारा स्वीकृत हो।

ब्राज़ील में करियर

ब्राज़ील में निम्नलिखित क्षेत्रो में करियर के दरवाजे छात्रों के लिए हमेशा खुले है साथ ही यह बेहतर सैलेरी भी देते है:-

  • सिविल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर
  • पर्यटन प्रोफेशनल
  • प्रोजेक्ट मैनेजमेंट प्रोफेशनल्स
  • जियोलॉजिस्ट
  • सेल्स मैनेजर
  • बिज़नेस डेवेलपर्स
  • गैस, खनन, तेल, बिजली, सेवाओं और बुनियादी ढांचे के क्षेत्रों में तकनीशियन और विशेषज्ञ
  • एकाउंटेंट
  • फाइनेंस प्रोफेशनल्स
  • मैनेजर्स
  • कृषि इंजीनियर
  • एग्रोनॉमिस्ट
  • फार्मास्युटिकल प्रोफेशनल्स
  • शिक्षक (विशेषकर अंग्रेजी शिक्षक)
  • मार्केटिंग प्रोफेशनल्स
  • इकोनॉमिस्ट
  • कम्युनिकेशन प्रोफेशनल्स
  • IT प्रोफेशनल्स
  • जियोलॉजिस्ट (कोस्ट पर)
  • माइनिंग मैनेजर
  • बिज़नेस इंटेलिजेंस एनालिस्ट
  • प्रोजेक्ट मैनेजर
  • बिज़नेस मार्केटिंग मैनेजर

ब्राज़ील में मुख्य प्रोफेशन और उनकी सैलरी

ब्राजील में पढ़ाई करने के बाद अच्छे वेतन पर नौकरी कर सकते हैं। यहाँ कुछ मुख्य प्रोफेशन और सैलरी दी गई है-

प्रोफेशन सैलरी (INR)
स्वास्थ्य सेवा और चिकित्सा 88.83 लाख
एडमिनिस्ट्रेशन और बिज़नेस 61.73 लाख
सिविल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर 30 लाख
प्रोफेसर 50 लाख
वकील 40 लाख

उम्मीद है, ब्राज़ील में पढ़ाई कैसे करे इसके बारे में पूर्ण जानकारी आपको हमारे इस ब्लॉग से मिल गई होगी। यदि आप भी ब्राज़ील में पढ़ाई करना चाहते हैं तो हमारे Leverage Edu एक्सपर्ट्स से 1800572000 को कॉल करके 30 मिनट्स का फ्री सेशन बुक करें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*

15,000+ students realised their study abroad dream with us. Take the first step today.
Talk to an expert