कॉर्नेल विश्वविद्यालय में पढ़ाई क्यों करें?

2 minute read
364 views
कॉर्नेल विश्वविद्यालय

टॉप आइवी लीग विश्वविद्यालयों का हिस्सा बनना वास्तव में गर्व की बात है और कॉर्नेल विश्वविद्यालय उन टॉप यूनिवर्सिटीज में शामिल है, जहाँ छात्र एडमिशन लेने का सपना देखते हैं। कॉर्नेल विश्वविद्यालय की सबसे विशिष्ट विशेषता इसके स्टूडेंट्स हैं, जो 116 देशों से आते हैं। कॉर्नेल विश्वविद्यालय 100 से अधिक विषयों में यूजी और पीजी दोनों स्तरों पर कोर्सेज प्रदान करती है। यूएस न्यूज ने सर्वश्रेष्ठ बिजनेस स्कूलों में कॉर्नेल यूनिवर्सिटी को 15वें स्थान पर रखा है। विश्वविद्यालय कई एमबीए प्रोग्राम प्रदान करता है जिनकी प्लेसमेंट दर 100% है। कॉर्नेल यूनिवर्सिटी के बारे में अधिक जानकारी के लिए हमारा यह ब्लॉग पूरा पढ़ें।

यूनिवर्सिटी कॉर्नेल विश्वविद्यालय
स्थापना 1865, इथाका, संयुक्त राज्य अमेरिका
ग्लोबल QS यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 #20
अंतरराष्ट्रीय छात्र % 22%
एंडोमेंट वैल्यू USD 7.2 बिलियन ( 5.4 लाख करोड़)
स्वीकृति दर 10.3%
छात्रवृत्तियां -कॉर्नेल विश्वविद्यालय टाटा छात्रवृत्ति कार्यक्रम
-उच्च अध्ययन के लिए भारत पेट्रोलियम छात्रवृत्ति
-साल्टायर छात्रवृत्ति
-भारतीय छात्रों के लिए पॉल फाउंडेशन छात्रवृत्ति
वेबसाइट https://www.cornell.edu/

कॉर्नेल विश्वविद्यालय

कॉर्नेल विश्वविद्यालय एक निजी आइवी लीग और वैधानिक भूमि-अनुदान (statutory land-grant) रिसर्च यूनिवर्सिटी है, जो इथाका, न्यूयॉर्क में स्थित है। एज्रा कॉर्नेल और एंड्रयू डिक्सन व्हाइट द्वारा 1865 में स्थापित, कॉर्नेल विश्वविद्यालय में क्लासिक से लेकर साइंस तक हर स्ट्रीम में कोर्सेज ऑफर किये जाते हैं। कॉर्नेल यूनिवर्सिटी के बारे में यूनिवर्सिटी के संस्थापक एज्रा कॉर्नेल में एक उद्धरण बोला था- “I would found an institution where any person can find instruction in any study.” 

कॉर्नेल विश्वविद्यालय में सात अंडरग्रेजुएट कॉलेज और सात ग्रेजुएट डिवीजनों को शामिल किया गया है, जिनमें हर स्ट्रीम के कोर्सेज का संचालन किया जाता है। इसके साथ कॉर्नेल विश्वविद्यालय दो उपग्रह परिसरों (satellite campuses) का भी संचालन करता है, एक न्यूयॉर्क शहर में और एक क़तर शहर में। इथाका, न्यूयॉर्क में कॉर्नेल विश्वविद्यालय का मुख्य परिसर 745 एकड़ में फैला हुआ है। कॉर्नेल के पूर्व छात्र और सहयोगी, राजनीति, मीडिया और आईटी जैसे क्षेत्र में कई उल्लेखनीय और प्रभावशाली पदों पर पहुंचे हैं। यूनिवर्सिटी ने सितंबर 2021 तक, 61 नोबेल पुरस्कार, चार ट्यूरिंग पुरस्कार और एक फील्ड मेडलिस्ट जीते हैं। 

कॉर्नेल विश्वविद्यालय में होटल प्रशासन, औद्योगिक और श्रम संबंधों के पहले चार साल के स्कूलों की स्थापना की गई थी। इसके अलावा, पत्रकारिता में दुनिया की पहली डिग्री, पशु चिकित्सा में देश की पहली डिग्री और इलेक्ट्रिकल और औद्योगिक इंजीनियरिंग में पहली डॉक्टरेट की उपाधि कॉर्नेल विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान की गई थी।

कॉर्नेल विश्वविद्यालय रैंकिंग 

कॉर्नेल यूनिवर्सिटी की रैंकिंग के बारे में नीचे बताया गया है:

रैंकिंग Rank
क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग 2023 #20
टाइम्स हायर एजुकेशन 2022 #22
द कम्पलीट यूनिवर्सिटी गाइड- यूनिवर्सिटी रैंकिंग (यूके) 2022  #21
ग्लोबल यूनिवर्सिटी- यूएस न्यूज एंड वर्ल्ड रिपोर्ट 2022 #22
यूनिवर्सिटी रैंकिंग- एआरडब्ल्यूयू (शंघाई रैंकिंग) 2022 #12

गणित में सबसे प्रसिद्ध समस्याओं में से एक Poincare Conjecture का समाधान सबसे पहले कॉर्नेल के arXiv.org पर पोस्ट किया गया था।

कॉर्नेल विश्वविद्यालय
Source: Cornell University

कॉर्नेल विश्वविद्यालय को क्यों चुनें?

आइए कॉर्नेल विश्वविद्यालय को चुनने के कुछ कारण और वहां की सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानते हैं-

  • शिक्षा: कॉर्नेल विश्वविद्यालय में आप आर्ट्स से लेकर साइंस तक किसी भी कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं। कॉर्नेल विश्वविद्यालय में एक ही जगह आपको सभी कोर्सेस उपलब्ध हो जायेंगे। कॉर्नेल विश्वविद्यालय की इस विशेषता के करना यह स्टूडेंट्स के द्वारा बेहद पसंद किया जाता है। 
  • स्कॉलरशिप प्रोग्राम: कॉर्नेल विश्वविद्यालय यह भी सुनिश्चित करता है कि आर्थिक समस्या के कारण कोई भी योग्य छात्र पीछे न रहे। इसके लिए यह अपने छात्रों को स्कॉलरशिप प्रोग्राम के ज़रिए मदद करता है। 
  • अनंत अवसर: कॉर्नेल विश्वविद्यालय अवसरों की एक विविध और अंतहीन सूची प्रदान करता है। यहाँ आप पढ़ाई और रिसर्च के साथ-साथ बेसबॉल हॉल ऑफ फ़ेम, वाशिंगटन, डीसी में होलोकॉस्ट संग्रहालय और अनगिनत अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर मुफ़्त में जाने की सुविधा उपलब्ध है।
  • टॉप यूनिवर्सिटी: यूएस न्यूज ने सर्वश्रेष्ठ बिजनेस स्कूलों में कॉर्नेल यूनिवर्सिटी को 15वें स्थान पर रखा है। वहीं क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग 2022 ने इसे 21वां स्थान प्रदान किया है, वहीं टाइम्स हायर एजुकेशन 2022 के आकड़ों के अनुसार यह 22वें स्थान पर आती है।
कॉर्नेल विश्वविद्यालय
Source: Twitter

कॉर्नेल यूनिवर्सिटी स्वीकृति दर

कॉर्नेल यूनिवर्सिटी की 2022 की एक्सेप्टेन्स रेट10.3% है। वर्ष 2022 के लिए अब तक 51,328 छात्रों ने कॉर्नेल विश्वविद्यालय में आवेदन किया, जिनमें से 5,288 छात्रों को स्वीकार किया गया है। 

कॉर्नेल यूनिवर्सिटी डेडलाइन

कॉर्नेल विश्वविद्यालय में अप्लाई करने के लिए डेडलाइन के बारे में नीचे विस्तार से बताया गया है–

प्रोग्राम आवेदन डेडलाइन
MBA -सितंबर राउंड (22 सितंबर 2022)
-जनवरी इन्टेक (10 सितंबर 2023)
-अप्रैल राउंड (11 सितंबर 2023)
MBA Management Science -सितंबर राउंड (22 सितंबर 2022)
-जनवरी इन्टेक (10 सितंबर 2023)
-अप्रैल राउंड (11 सितंबर 2023)
BS Computer Science -रेगुलर डिसिशन आवेदन डेडलाइन (2 जनवरी 2023)
-अर्ली डिसिशन आवेदन डेडलाइन (1 नवंबर 2022)
-डिसिशन डेडलाइन (1 मई 2023)
BS Electrical and Computer Engineering -रेगुलर डिसिशन आवेदन डेडलाइन (2 जनवरी 2023)
-अर्ली डिसिशन आवेदन डेडलाइन (1 नवंबर 2022)
-डिसिशन डेडलाइन (1 मई 2023)
PhD Computer Science फॉल इन्टेक (1 दिसंबर 2022)
PhD Aerospace Engineering फॉल इन्टेक (15 दिसंबर 2022)

आप UniConnect के जरिए विश्व के पहले और सबसे बड़े ऑनलाइन विश्वविद्यालय मेले का हिस्सा बनने का मौका पा सकते हैं, जहाँ आप अपनी पसंद के विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि से सीधा संपर्क कर सकेंगे।

कॉर्नेल विश्वविद्यालय में कोर्सेज

येल विश्वविद्यालय में कुछ टॉप कोर्सेज की सूची नीचे दी गई है-

कोर्सेज समयावधि 
Engineering 4 साल 
MBA 1-2 साल 
Biomedical sciences 2-3 साल 
Agricultural Operations and Related Sciences 2-3 साल 
Business Management 2-4 साल 
Marketing 2-3 साल 
Computer Science 2-3 साल
Information Technology 4 साल

आप AI Course Finder की मदद से अपनी प्रोफाइल के अनुसार सही यूनिवर्सिटी और अपनी पसंद का कोर्स चुन सकते हैं।

कॉर्नेल विश्वविद्यालय का फीस स्ट्रक्चर

कॉर्नेल विश्वविद्यालय में कोर्सेज के अनुसार उनकी फीस की जानकारी नीचे दी गई है-

कोर्सेज सालाना फीस (USD)
MBA 58.59 हजार (₹44.35 लाख)
MS 20.8-58.59 हजार (₹15.74-44.35 लाख)
BSc 58.59 हजार (₹44.35 लाख)
BE/BTech 58.59-60.29 हजार (₹44.35-45.63 लाख)
MArch 29.5-87.88 हजार (₹22.33-66.52 लाख)
MIM 71.94 हजार-1.11 लाख (₹54.45-84.02 लाख)
BBA 58.59 हजार (₹ 44.35 लाख)
MA 20.8-29.5 हजार (₹15.74-22.33 लाख)
MFA 29.5 हजार (₹22.33 लाख)

अमेरिका में रहने की लागत

अमेरिका में रहने की लागत छात्रों की लाइफस्टाइल पर निर्भर करती है, नीचे रहने की आम लागत दी गई है-

खर्चों के प्रकार राशि (USD/सालाना)
ट्यूशन फीस 28,000-55,000 (₹20.65-40.55 लाख)
एकोमोडेशन और इंटरनेट 6,000-14,000 (₹4.42-10.32 लाख)
बुक्स और स्टेशनरी 500-800 (₹36,000-58,000)
फूड और आउटिंग  2,500 (₹1.84 लाख) 
सीजनल कपड़े  500 (₹36,000) 
अन्य खर्चे 1,000 (₹73,000)
मेडिकल खर्चे 400 (₹29,000) 

विभिन्न देशों में रहन-सहन के खर्चों का अधिक विस्तृत विवरण जानने के लिए Cost of Living Calculator  का उपयोग करें।

कॉर्नेल विश्वविद्यालय के लिए योग्यता

कॉर्नेल विश्वविद्यालय में कोर्सेज के अनुसार योग्यता नीचे दी गई है-

  • बैचलर डिग्री प्रोग्राम के लिए छात्रों को 12th में कम से कम 50%-60% मार्क्स प्राप्त होने चाहिए।
  • अगर आप मास्टर्स के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो आपको चार वर्ष की बैचलर डिग्री को पास करना ज़रूरी है।
  • अगर आप पी एच डी के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो आपको संबंधित कोर्सेज में मास्टर डिग्री को पास करना ज़रूरी है।
  • एक अच्छा IELTS/ TOEFL स्कोर अंग्रेज़ी भाषा में कुशलता के रुप में होना आवश्यक है। 
  • कॉर्नेल विश्वविद्यालय में मास्टर डिग्री में एडमिशन लेने के लिए आपके पास एक अच्छा GMAT/GRE स्कोर होना चाहिए। 
कोर्सेज एग्जाम 
BBA -IELTS: 7.0 & Above
-GMAT: Accepted
-GRE: Accepted
MS -GRE: Accepted
-IELTS: 7 & Above
-TOEFL: 100 & Above
MBA -TOEFL: 100.0 & Above
-SAT: Accepted
-IELTS: Accepted
BE/BTech -TOEFL: 100.0 & Above
-SAT: Accepted
-IELTS: 7.0-7.5
MFA -IELTS: 7.0 & Above
-GRE: Accepted
-TOEFL: Accepted
MIM -TOEFL: 100 & Above
BSc -SAT: Accepted
-IELTS: Accepted
-TOEFL: Accepted

कॉर्नेल यूनिवर्सिटी के लिए आवेदन प्रक्रिया

कॉर्नेल यूनिवर्सिटी के लिए आवेदन प्रक्रिया के बारे में नीचे बताया गया है-

  • कॉर्नेल यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करें। यहाँ से आपको यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होंगे। 
  • यूजर आईडी से साइन इन करें और कोर्स चुनें जिसे आप चुनना चाहते हैं। 
  • अगली स्टेप में अपनी शैक्षणिक जानकारी भरें।  
  • शैक्षणिक योग्यता के साथ IELTS, TOEFL, प्रवेश परीक्षा स्कोर, SOP, LOR की जानकारी भरें। 
  • पिछले सालों की नौकरी की जानकरी भरें। 
  • रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करें।
  • अंत में आवेदन पत्र जमा करें।

एक आकर्षक SOP लिखने और छात्र वीजा में मदद के लिए Leverage Edu एक्सपर्ट्स से संपर्क करें।

आवश्यक दस्तावेज

कॉर्नेल यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट होने आवश्यक है-

क्या आप विदेश में पढ़ने के लिए एजुकेशन लोन की तलाश में हैं, तो आज ही Leverage Finance का लाभ उठाएं और अपने कोर्स और विश्वविद्यालय के आधार पर एजुकेशन लोन पाएं।

कॉर्नेल यूनिवर्सिटी में छात्रवृत्तियां

कॉर्नेल यूनिवर्सिटी में छात्रों के लिए कई स्कॉलरशिप प्रोग्राम हैं जो छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करते हैं। कुछ स्कॉलरशिप प्रोग्राम के बारे में नीचे बताया गया है-

स्कॉलरशिप प्रोग्राम राशि (USD)
कॉर्नेल विश्वविद्यालय टाटा छात्रवृत्ति कार्यक्रमकॉर्नेल विश्वविद्यालय टाटा छात्रवृत्ति कार्यक्रम इंजीनियरिंग, साइंस, बिज़नेस  मौजूद नहीं है
नरोत्तम सेखसरिया छात्रवृत्ति साइंस, बिज़नेस, 
मानविकी
26,223 (₹20 लाख)
हानी जेनी छात्रवृत्ति बिज़नेस 1,000 (₹75,530) 
हार्वे फैलोशिप बिज़नेस 16,000 (₹12.07 लाख)
इनलैक्स स्कॉलरशिप साइंस, मानविकी 1 लाख (₹75,46 लाख) 
ग्लोबल स्टडी अवार्ड   बिज़नेस  12,673 (₹9.66 लाख)
ज्ञानधन स्कॉलरशिप  बिज़नेस  1,333 (₹1 लाख)
क्यूएस अंडरग्रेजुएट स्कॉलरशिप  बिज़नेस  10,000 (₹7.55 लाख)

प्लेसमेंट्स

कॉर्नेल विश्वविद्यालय परिसरों में अपनी कॉर्नेल करियर सेवाओं के माध्यम से प्लेसमेंट सहायता प्रदान करता है। विश्वविद्यालय 100% समर इंटर्नशिप रोजगार रिकॉर्ड करता है। विश्वविद्यालय के पास ग्रेजुएट होने के 4 महीने के भीतर 97% ग्रेजुएट प्लेसमेंट का रिकॉर्ड है। इनमें से 96% छात्रों ने नौकरी के प्रस्ताव स्वीकार कर लिए और नौकरी कर ली है।

क्या आप IELTS/TOEFL/GMAT/GRE/PTE में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं? आज ही इन टेस्ट की बेहतरीन तैयारी के लिए Leverage Live पर रजिस्टर करें और अच्छे स्कोर प्राप्त करें।

टॉप रिक्रूटर्स

कॉर्नेल विश्वविद्यालय से पढ़ने के बाद छात्र नीचे दी गई कंपनियों में काम कर सकते हैं, जैसे-

  • Facebook
  • Amazon
  • Microsoft
  • Deloitte
  • Goldman Sachs
  • Google
  • Citi
  • Bank of America
  • Morgan Stanley
  • JP Morgan Chase Bank

उल्लेखनीय पूर्व छात्र

कॉर्नेल विश्वविद्यालय के कुछ लोकप्रिय उल्लेखनीय पूर्व छात्रों के नाम इस प्रकार हैं:

उल्लेखनीय पूर्व छात्र प्रोफेशन
बिल नी अमेरिकी टीवी प्रेसेंटर
कर्ट वोनगुट अमेरिकी लेखक
टोनी मॉरिसन अमेरिकी लेखिका
रूथ बेडर गिन्सबर्ग यूएस सुप्रीम कोर्ट की भूतपूर्व एसोसिएट जस्टिस
क्रिस्टोफर रीव अमेरिकी अभिनेता
रतन टाटा टाटा ग्रुप के चेयरमैन
जिमी स्मट्स अमेरिकी अभिनेता
जेन लिंचो अमेरिकी अभिनेत्री
मॅई जेमिसन स्पेस में जाने वाली अमेरिका की पहली अश्वेत महिला
ह्यूई लुईस गायक-संगीतकार

FAQs

कॉर्नेल में पढ़ाई करने के लिए मुझे छात्रवृत्ति कैसे मिल सकती है?

कॉर्नेल में छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए छात्र को पहले एडमिशन का प्रमाण प्रस्तुत करना होगा और फिर विभिन्न छात्रवृत्ति कार्यक्रमों द्वारा निर्धारित प्रक्रिया का पालन करना होगा।

कॉर्नेल में अध्ययन करने के लिए कितने छात्रों को टाटा छात्रवृत्ति मिलती है?

कॉर्नेल में अध्ययन के लिए हर साल लगभग 20 छात्रों को टाटा छात्रवृत्ति मिलती है।

क्या कॉर्नेल एक आइवी लीग यूनिवर्सिटी है?

जी हाँ, कॉर्नेल 8 आइवी लीग यूनिवर्सिटीज में से एक है।

यदि आप भी कनाडा की बेस्ट यूनिवर्सिटी में से एक कॉर्नेल यूनिवर्सिटी में पढ़ना चाहते हैं, तो आज ही 1800 572 000 पर कॉल करके हमारे Leverage Edu के विशेषज्ञों के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें। वे आपको उचित मार्गदर्शन के साथ आवेदन प्रक्रिया में भी आपकी मदद करेंगे।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*

20,000+ students realised their study abroad dream with us. Take the first step today.
Talk to an expert