कनाडा Vs न्यूजीलैंड दोनों में से किसे चुनें?

2 minute read
76 views
एंडोक्राइनोलॉजिस्ट

कनाडा और न्यूजीलैंड दोनो ही देश, विदेश में अध्ययन करने के इच्छुक भारतीय छात्रों के लिए शीर्ष प्राथमिकताओं में से हैं। कनाडा की बात करें तो यह एक उच्च विकसित देश है। कनाडा अपनी शीर्ष शिक्षा प्रणाली के लिए जाना जाता है। भारतीय छात्रों के बीच कनाडा एक लोकप्रिय विकल्प है। वहीं दूसरी ओर अपनी शिक्षा के क्षेत्र में विश्व रैंकिंग में काफी सुधार दिखाने के बाद न्यूजीलैंड बहुत सारे अंतरराष्ट्रीय छात्रों को आकर्षित कर रहा है। हालांकि, न्यूजीलैंड अभी भी कनाडा से काफी पीछे है। कनाडा में अंतरराष्ट्रीय छात्रों की संख्या 650000 के लगभग है वहीं न्यूजीलैंड में ये संख्या 120000 के करीब है। आज के इस ब्लॉग में हम कनाडा vs न्यूजीलैंड में पढ़ाई के स्तर की चर्चा करने जा रहे हैं। 

कनाडा Vs न्यूजीलैंड की पढ़ाई में अंतर

न्यूजीलैंड तथा कनाडा की पढ़ाई में अंतर निम्न प्रकार से है:

अंडर ग्रेजुएट कोर्स के अनुसार अंतर:

अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज के अनुसार अंतर नीचे बताया गया है:

पैरामीटर कनाडा में अंडर ग्रेजुएट कोर्स  न्यूजीलैंड में अंडर ग्रेजुएट कोर्स 
एवरेज ट्यूशन फीस बीएससी: 12 लाख रूपए बी टेक: 15 लाख रूपएबीबीए: 12 लाख रूपए  बीएससी: 14 लाख रूपए बी टेक: 13.5 लाख रूपएबीबीए: 10.5 लाख रूपए 
एवरेज लिविंग एक्सपेंस 4 से 5 लाख रूपए  4 से 5 लाख रूपए 
अवधि  3 से 4 वर्ष 3 से 4 वर्ष
एडमिशन के लिए एग्जाम्स IELTS, TOEFL, PTE, SAT आदि  IELTS, TOEFL, PTE, SAT आदि 

पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स के अनुसार अंतर:

पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज के अनुसार अंतर नीचे बताया गया है:

पैरामीटर कनाडा में पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स  न्यूजीलैंड में पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स 
एवरेज ट्यूशन फीस एमए: 7 लाख रूपएएमएस: 9.5 लाख रूपएएमबीए: 21.2 लाख रूपए  एमए: 12.7 लाख रूपए एमएस: 16.8 लाख रूपए एमबीए: 20 लाख रूपए 
एवरेज लिविंग एक्सपेंस 4.5 से 5 लाख रूपए  4.5 से 5 लाख रूपए
अवधि  1.5 से 2 वर्ष  1 से 2 वर्ष
एडमिशन के लिए एग्जाम्स IELTS, TOEFL, PTE, GRE,  GMAT आदि  IELTS, TOEFL, PTE, GRE,  GMAT आदि

स्कॉलरशिप 

कनाडा और न्यूजीलैंड में दी जाने वाली स्कॉलरशिप्स निम्न है:

कनाडा में स्कॉलरशिप्स न्यूज़ीलैंड में स्कॉलरशिप्स
Lester B. Pearson International Scholarships New Zealand Excellence Awards
International Major Entrance Scholarships New Zealand Commonwealth Scholarship
Hatch Scholarships New Zealand International Undergraduate Fees Scholarship
Gold Standard Scholarship New Zealand International Doctoral Research Scholarship (NZIDRS)
Vantage One Excellence Award BayerBoost Environmental Scholarship Scheme
Canada-ASEAN Scholarships and Educational Exchanges for Development (SEED) University of Canterbury’s College of Engineering Scholarship

कनाडा में पढ़ाई क्यों करें?

हर साल कनाडा में दुनियाभर से छात्र पढ़ने आते हैं। कनाडा को अपनी पढ़ाई के लिए चुनने के मुख्य कारण निम्न प्रकार से हैं:

  • कनाडा में बेहतर शिक्षा प्रणाली और सुरक्षित वातावरण के साथ यहाँ की टॉप यूनिवर्सिटी काफी सारे छात्र के आने का मुख्य कारण बनती है।
  • यहाँ पढ़ने वाले छात्रों के लिए अन्य देशों की तरह भारी ट्यूशन फीस नहीं होती बल्कि यहां पॉकेट-फ्रेंडली ट्यूशन फीस छात्रों को सबसे ज्यादा आर्कषित करती है। 
  • इसके अलावा कनाडा महिलाओं और छात्र यात्रियों के लिए सबसे सुरक्षित देशों में से एक माना जाता है। 
  • कनाडाई विश्वविद्यालय अपने विदेशी छात्रों की सुरक्षा के लिए काफी प्रोटेक्टिव है।
  • संयुक्त राज्य अमेरिका के ठीक ऊपर स्थित, कनाडा एक ऐसा देश है जो एक प्रमुख राष्ट्र के रूप में विकसित हुआ है जो वैश्विक राजनीति में एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी है। 
  • पढ़ते समय घर पर रहने का एहसास जो आपको कनाडा में मिलता है।
  • देश की 3.8 प्रतिशत से अधिक जनसंख्या भारतीयों की है। 
  • छात्रों के लिए कनाडा का स्टूडेंट वीजा प्राप्त करना भी बहुत आसान है।
  • अध्ययन के पहलुओं की बात करें तो, कनाडा में कई विश्व स्तरीय विश्वविद्यालय हैं जो पूरी दुनिया में 100 से कम रैंक पर हैं। 
  • कनाडा में स्थित मल्टी नेशनल कंपनियों में अच्छे इंफ्रास्ट्रक्चर, डायनामिक कल्चर, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और नौकरी के कई अवसर मिलते हैं। 
  • कुछ अतिरिक्त रुपये कमाने के लिए छात्रों के लिए कनाडा में ऑन-कैंपस या ऑफ-कैंपस काम करना एक आम बात है। 
  • आपको सप्ताह में 20 घंटे काम करने की अनुमति है। आपको विशेष रूप से अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है।

2023 में एडमिशन इंटेक्स 

कनाडा की किसी यूनिवर्सिटी में प्रवेश लेने के लिए आपको वहां की यूनिवर्सिटीज की इंटेक डेट्स का पता करना होगा। हालांकि अधिकतर सभी यूनिवर्सिटीज में एडमिशन एक ही समय के आस पास होते हैं। कनाडा की यूनिवर्सिटी वर्ष में तीन बार प्रवेश ओपन करती है। 

स्प्रिंग, फॉल और विंटर इंटेक्स। कनाडा में जनवरी से इंटेक्स शुरू हो जाते हैं। जो लोग सितंबर में फॉल इंटेक में प्रवेश लेने से चूक जाते हैं वे जनवरी के विंटर इंटेक में प्रवेश ले सकते हैं या फिर मई में स्प्रिंग इंटेक में एडमिशन ले सकते हैं। हालांकि कनाडा में प्राथमिक इंटेक सितंबर में होते हैं जो की फॉल इंटेक हैं।  

कनाडा में पढ़ने के लिए बेस्ट कोर्स

कनाडा में पढ़ने के लिए कोर्स और उनकी ट्यूशन फीस का विवरण नीचे दिया गया है। जिसमें से आप अपने लिए किसी कोर्स को चुन सकते हैं: 

कोर्स प्रति वर्ष एवरेज ट्यूशन फीस
आवेदन शुल्क $50 से $200 (INR 3,707- INR 14,831)
बैचलर के अंतर्गत का कोर्स CAD 12,000 – CAD 30,000(6,46,000 INR -16,15,000)
इंजीनियरिंग और चिकित्सा कोर्स (यूजी स्तर) CAD 22,000 (INR 11,69,000)
ह्यूमैनिटीज, बिज़नेस और मैनेजमेंट (यूजी स्तर) CAD 5,500 (INR 2,96,000) से CAD 6,500 (INR 3,50,000)
कानून CAD14,000 (INR 8,45,597.39)
विजुअल एंड परफॉर्मिंग आर्ट्स  CAD 5,000 (INR 3,01,828) से CAD 5,000 (INR 3,01,828.55)
पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज CAD 18,000 (INR 9,54,000)
एमबीए CAD 28,000 (₹14,75,000)
एग्जीक्यूटिव  एमबीए CAD 29,000 (INR 17,51,351)
कानून CAD 10,000 से 55,000 CAD (5,50,000 INR-30,00,000 INR)
इंजीनियरिंग  CAD 19,301 (INR 11,57,152)
दंत चिकित्सा  CAD 22,472 (INR 13,47,276)
नर्सिंग CAD 47,800 (INR 28,65,568)

कनाडा की टॉप यूनिवर्सिटीज़

कनाडा में पढ़ाई के लिए क्या आप टॉप यूनिवर्सिटी का चुनाव कर रहे हैं तो यहां कुछ टॉप यूनिवर्सिटीज दी गई हैं:

विश्वविद्यालय का नाम क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 वर्ल्ड विश्वविद्यालय रैंकिंग 2022 
टोरोन्टो यूनिवर्सिटी 26 18
मैकगिल यूनिवर्सिटी 27 40
ब्रिटिश कोलंबिया यूनिवर्सिटी 46 34
मॉन्ट्रियल यूनिवर्सिटी 111 73
अल्बर्टा यूनिवर्सिटी 126 131
मैकमास्टर यूनिवर्सिटी  140 69
ओटावा यूनिवर्सिटी 230 145
कैलगरी यूनिवर्सिटी 235 200
वाटरलू यूनिवर्सिटी 149 201-250
पश्चिमी यूनिवर्सिटी 170 201-250
डलहौजी यूनिवर्सिटी 272 251-300
यूनिवर्सिटी लवली 414
क्वीन्स यूनिवर्सिटी 240 251-300
साइमन फ्रेजर यूनिवर्सिटी 298 251-300
मैनिटोबा यूनिवर्सिटी 601-650 351-400

कनाडा में रहने की लागत

कनाडा में पढ़ाई की लागत के साथ रहने की लागत जाना भी जरूरी है जो नीचे दी गई है:

कनाडा में रहने की लागत लागत
उड़ान व्यय INR 1,00,000- 2,00, 000/- प्रति उड़ान
अध्ययन परमिट शुल्क $150 (INR 11,123)
वर्क परमिट शुल्क $155 (INR 11,493) 
IELTS परीक्षा शुल्क INR 14,700
निवास स्थान CAD 5,000 – CAD 10,000(INR 2,67,000-INR 5,39,000) प्रति वर्ष
यात्रा लागत CAD 80 – CAD 110 (INR 4,300-INR 6,000) प्रति माह
स्वास्थ्य बीमा CAD 300-CAD 800 (INR 17,000-INR 44,000)
भोजन CAD 300- CAD 400 [17,508 INR-23,344] (मासिक)
मनोरंजन CAD 750 [43,770 INR] (मासिक)

कनाडा में पढ़ने के लिए योग्यता

कनाडा के शीर्ष विश्वविद्यालयों से किसी कोर्स को करने के लिए, आपको कुछ पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा। हालांकि योग्यता मानदंड एक विश्वविद्यालय से दूसरे विश्वविद्यालय में भिन्न हो सकते हैं, यहां कुछ सामान्य शर्तें दी हैं:

  • आवेदक का बारहवीं मे परिणाम 50% से अधिक होना अनिवार्य हैं।
  • मास्टर्स डिग्री कोर्स के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज से बैचलर्स डिग्री प्राप्त की हो।
  • मास्टर्स कोर्स में एडमिशन के लिए कुछ विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा आयोजित करते हैं इसके बाद ही आप इन कोर्सेस के लिए पात्र हो सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया की कुछ यूनिवर्सिटीज में मास्टर्स के लिए GRE स्कोर की अवश्यकता होती है।
  • साथ ही विदेश के लिए आपको ऊपर दी गई आवश्यकताओं के साथ IELTS या TOEFL स्कोर की भी आवश्यकता होती है।
  • विदेश के विश्वविद्यालयों में एडमिशन के लिए SOP, LOR, CV/रिज्यूमे  और पोर्टफोलियो  भी जमा करने होंगे।

क्या आप IELTS/TOEFL/SAT/GRE में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं? आज ही इन टेस्ट की बेहतरीन तैयारी के लिए Leverage Live पर रजिस्टर करें और अच्छे अंक प्राप्त करें।

कनाडा में पढ़ाई के दौरान पार्ट टाइम जॉब प्रोफाइल्स 

अंतर्राष्ट्रीय छात्र कनाडा में पढ़ने के साथ साथ ऑन-कैंपस और ऑफ-कैंपस जॉब कर सकते हैं। कनाडाई सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय छात्रों को पढ़ाई के साथ साथ हफ्ते में 20 घंटे नौकरी करने की इजाज़त भी दी है। इसके अलावा, अंतर्राष्ट्रीय छात्र अपने लिए ऑन-कैंपस और ऑफ-कैंपस जॉब चुन सकते हैं, लेकिन उसके लिए आपके स्टडी परमिट पर “आपको जॉब करने की अनुमति दी गई है” यह स्पष्ट रूप से लिखा होना चाहिए।

कनाडा में ऑन-कैंपस जॉब्स

इस प्रकार की जॉब में आपको बिना वर्क परमिट अपने स्कूल, फैकल्टी मेंबर, खुद के बिज़नेस, या स्टूडेंट ऑर्गनाइजेशन के लिए काम करने की इजाज़त दी जाती है। लेकिन पोस्ट – सेकेंड्री अंतर्राष्ट्रीय छात्रों को सिर्फ तब काम की अनुमति होती है, जब आपके पास:

  1. डेजिगनेटेड लर्निंग इंस्टिट्यूशन (DLI) में फुल-टाइम पोस्ट-सेकेंडरी छात्र हो
  2. मान्य स्टडी परमिट हो
  3. सोशल इंश्योरेंस नंबर (SIN) हो

कनाडा में ऑफ-कैंपस जॉब्स

इन नौकरियों में आपको स्कूल के बाहर जॉब करने की इजाज़त होती है। ट्यूटर, वेटर, या किसी भी अस्थाई पोजिशन पर पार्ट-टाइम अवसरों की तलाश करें। लेकिन, आप जॉब तभी कर सकते हैं, जब आपके पास:

  1. एक मान्य स्टडी परमिट हो जिसमें स्पष्ट हो की आप को ऑफ-कैंपस काम करने की इजाज़त है।
  2. DLI में एनरोल किया होना चाहिए।
  3. 6 महीने के प्रोग्राम की शिक्षा प्राप्त करना चाहिए जिसके अंत में आपको डिग्री, सर्टिफ़िकेट या डिप्लोमा दिया जाएगा।
  4. सोशल इंश्योरेंस नंबर (SIN) हो।

न्यूजीलैंड में पढ़ाई क्यों करें?

न्यूजीलैंड में अध्ययन करने का अर्थ है अवसरों और अनुभवों से भरी दुनिया। न्यूज़ीलैंड में पढ़ाई क्यों करना चाहिए इसके कुछ कारण यहाँ दिए गए हैं:

  • गुणवत्तापूर्ण शिक्षा: न्यूज़ीलैंड में एक डाइवर्स एजुकेशन सिस्टम है, जो चुनने के लिए कोर्सेज की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है। रिसर्च और पर्याप्त कार्य लाभों की अपार संभावनाओं के साथ, न्यूज़ीलैंड आपके लिए सबसे अच्छा हॉट स्पॉट है।
  • रहने की लागत: एक अंतरराष्ट्रीय छात्र के लिए शिक्षा शुल्क न्यूज़ीलैंड में पढ़ाई के लिए चुने गए क्षेत्र के आधार पर भिन्न होता है। न्यूजीलैंड में रहने की औसत लागत लगभग INR 65,694 प्रति माह होती है।
  • भाषा: न्यूज़ीलैंड में मुख्य रूप से अंग्रेजी बोली जाती है, लेकिन अन्य भाषा भी बोली जाती हैं जो माओरी और न्यूजीलैंड साइन लैंग्वेज है। 
  • करियर की संभावनाएं: न्यूज़ीलैंड में फोंटेरा, एएसबी, आईबीएम, मिलेनियम, स्पार्क एनजेड और फिशर एंड पेकेल हेल्थकेयर जैसी सबसे बड़ी कंपनियां हैं जो बेहतर करियर के अवसर प्रदान करतीं हैं। 
  • सुरक्षा: अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए न्यूजीलैंड अत्यंत सेफ और सिक्योर देश है। न्यूज़ीलैंड एक नए देश में अकेले रहने वाले छात्रों के लिए एक सुरक्षित वातावरण और मैत्रीपूर्ण वातावरण प्रदान करता है।
  • इमर्सिव कल्चर: न्यूज़ीलैंड के सांस्कृतिक प्रभाव मुख्य रूप से माओरी और यूरोपीय हैं। आप यहां माओरी काई त्योहार, क्रिसमस, चाइनीज लैंटर्न फेस्टिवल, चंद्र नव वर्ष और दिवाली जैसे विविध त्योहार मना सकते हैं।
  • छात्रवृत्तियां: न्यूज़ीलैंड सरकार और संस्थान अंतरराष्ट्रीय छात्रों को न्यूज़ीलैंड में पढ़ाई करने के लिए कई छात्रवृत्ति प्रदान करते हैं। जैसे न्यूज़ीलैंड कॉमनवेल्थ स्कॉलरशिप, SEG स्कॉलरशिप, न्यूज़ीलैंड इंटरनेशनल डॉक्टरेट रिसर्च स्कॉलरशिप (NZIDRS) और न्यूज़ीलैंड एक्सीलेंस अवार्ड्स।

2023 में एडमिशन इंटेक्स 

अंतरराष्ट्रीय छात्र न्यूजीलैंड में जनवरी और जुलाई इंटेक्स में दो प्रमुख इंटेक के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

सेमेस्टर सेशन प्रवेश शुरू एडमिशन इंटेक डेडलाइन
ओड सेमेस्टर फरवरी से जून नवंबर जनवरी, फरवरी
इवन सेमेस्टर जुलाई से नवंबर फ़रवरी जुलाई

न्यूजीलैंड में पढ़ने के लिए बेस्ट कोर्स

न्यूज़ीलैंड छात्रों को अपने यहां पढ़ने के लिए विषयों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है, ताकि वे इसमें सफल करियर बना सकें। न्यूजीलैंड में अध्ययन करने की उम्मीद कर रहे छात्रों के लिए यहां कुछ सबसे लोकप्रिय कोर्सेज दिए गए हैं:

न्यूजीलैंड की टॉप यूनिवर्सिटीज

न्यूजीलैंड के कॉलेज विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त संस्थानों के रूप में उभर रहे हैं। टाइम्स हायर एजुकेशन के साथ-साथ क्यूएस रैंकिंग द्वारा लगातार इनकी सराहना की गई है। न्यूजीलैंड में विभिन्न प्रकार के कोर्सेज की पेशकश करने वाले कुछ सबसे सम्मानित विश्वविद्यालयों की सूची नीचे दी गई है:

यूनिवर्सिटी क्यूएस विश्व रैंकिंग 2023
यूनिवर्सिटी ऑफ़ ऑकलैंड 85
यूनिवर्सिटी ऑफ़ ओटागो 194
विक्टोरिया यूनिवर्सिटी ऑफ़ वेलिंग्टन 236
यूनिवर्सिटी ऑफ़ कैंटरबरी 258
मैसी यूनिवर्सिटी 284
लिंकन यूनिवर्सिटी 372
यूनिवर्सिटी ऑफ़ वैकटो 373
ऑकलैंड यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी 451

न्यूजीलैंड में रहने की लागत

न्यूजीलैंड में पढ़ाई के दौरान रहने की लागत का विवरण नीचे दिया गया है:

व्यय प्रकार लागत/सप्ताह (न्यूज़ीलैंड डॉलर में)
निवास स्थान 250 NZ$-500 NZ$ (12,310 INR-24,620 INR)
भोजन 130 NZ$-150 NZ$ (6,400 INR-7,380 INR)
यूटिलिटी 200 NZ$-250 NZ$ (9,847 INR-12,300 INR)
परिवहन 80NZ$-90 NZ$ (3931 INR-4430 INR)
मनोरंजन 65 NZ$-70 NZ$ (3,200 INR-3,445 INR)
विविध 150 NZ$-200 NZ$ (7385 INR-9850 INR)

न्यूजीलैंड में पढ़ने के लिए योग्यता

न्यूजीलैंड की शीर्ष यूनिवर्सिटीज से किसी कोर्स को करने के लिए, आपको कुछ पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा। हालांकि योग्यता मानदंड एक विश्वविद्यालय से दूसरे विश्वविद्यालय में भिन्न हो सकते हैं, यहां कुछ सामान्य शर्तें दी हैं:

  • आवेदक का बारहवीं मे परिणाम 50% से अधिक होना अनिवार्य हैं।
  • मास्टर्स डिग्री कोर्स के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज से बैचलर्स डिग्री प्राप्त की हो।
  • मास्टर्स कोर्स में एडमिशन के लिए कुछ विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा आयोजित करते हैं इसके बाद ही आप इन कोर्सेस के लिए पात्र हो सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया की कुछ यूनिवर्सिटीज में मास्टर्स के लिए GRE स्कोर की अवश्यकता होती है।
  • साथ ही विदेश के लिए आपको ऊपर दी गई आवश्यकताओं के साथ IELTS या TOEFL स्कोर की भी आवश्यकता होती है।
  • विदेश के विश्वविद्यालयों में एडमिशन के लिए SOP, LOR, CV/रिज्यूमे  और पोर्टफोलियो  भी जमा करने होंगे।

क्या आप IELTS/TOEFL/SAT/GRE में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं? आज ही इन टेस्ट की बेहतरीन तैयारी के लिए Leverage Live पर रजिस्टर करें और अच्छे अंक प्राप्त करें।

जॉब प्रोफाइल्स और सैलरी

न्यूजीलैंड से अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद आप वहां निम्न प्रकार की जॉब प्रोफाइल तथा सैलरी पैकेज प्राप्त कर सकते हैं। न्यूजीलैंड में प्राप्त होने वाले टॉप जॉब प्रोफाइल निम्न प्रकार से हैं:

जॉब प्रोफाइल  सैलरी पैकेज 
इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी मैनेजर NZD 70000 से 100000 (INR 3481097- INR 4972996)
बिल्डिंग और कंस्ट्रक्शन मैनेजर NZD 90000 से 100000 (INR 4475696- INR 4972996)
इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी आर्किटेक्ट NZD 70000 से 100000 (INR 3481097- INR 4972996 )
मार्केटिंग मैनेजर NZD 50000 से 70000 (INR 2486498 – INR 3481097)
ऑप्थलमोलॉजिस्ट NZD 58000 से 65000 (INR 2884337- INR 3232447)
फाइनेंशियल एडवाइजर NZD 60000 से 70000 (INR 2983797- INR 3481097 )
पैथोलॉजिस्ट  NZD 100000 से 130000 (INR 4972996 – INR 6464895)

FAQs

कनाडा vs न्यूजीलैंड के स्टूडेंट वीज़ा प्रोसेसिंग में कितना समय लगता है?

न्यूजीलैंड के स्टूडेंट वीज़ा की प्रोसेसिंग में 30 से 40 दिन का समय लगता है वहीं दूसरी ओर कनाडा की वीज़ा की प्रोसेसिंग में 2 से 10 सप्ताह का समय लगता है। 

कनाडा vs न्यूजीलैंडदोनों देशों में से किस देश की फीस कम है?

कनाडा की फीस न्यूजीलैंड के मुकाबले कम तथा पॉकेट फ्रेंडली है। 

कनाडा vs न्यूजीलैंड में से पढ़ने के लिए किस देश का चुनाव करना चाहिए?

न्यूजीलैंड और कनाडा दोनों ही देश विश्व स्तर पर शिक्षा में क्षेत्र में अपनी अच्छी पहचान रखते हैं। पढ़ने के लिए किस जगह का चुनाव करना चाहिए ये निर्णय आप कोर्स की उपलब्धता तथा डिग्री की गुणवत्ता के आधार पर कर सकते हैं। 

उम्मीद है कनाडा vs न्यूजीलैंड के संदर्भ में यह ब्लॉग आपको पसंद आया होगा। यदि आप भी किसी विदेशी यूनिवर्सिटी से अपनी बैचलर या मास्टर डिग्री की पढ़ाई पूरी करना चाहते हैं तो आज ही 1800 572 000 पर कॉल करके हमारे Leverage Edu  के एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें। वे एक उचित मार्गदर्शन के साथ आवेदन प्रक्रिया में भी आपकी मदद करेंगे।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*

10,000+ students realised their study abroad dream with us. Take the first step today.
Talk to an expert