वाईकाटो यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कैसे करें?

1 minute read
वाईकाटो यूनिवर्सिटी

वाइकाटो यूनिवर्सिटी के हैमिल्टन में स्थापित एक पब्लिक रिसर्च यूनिवर्सिटी है। इस यूनिवर्सिटी की स्थापना 1964 में की गई थी। यूनिवर्सिटी का एक अतिरिक्त कैंपस तौरंगा में स्थित है। वाइकाटो यूनिवर्सिटी एजुकेशन, सोशल साइंस और मैनेजमेंट के विषयों में रिसर्च में अग्रसर है। इसके साथ यह यूनिवर्सिटी एनवायरनमेंटल साइंस, मरीन और फ्रेशवाटर इकोलॉजी , इंजीनियरिंग और कंप्यूटर सांइस में भी एक इनोवेटर है। वाईकाटो यूनिवर्सिटी के बारे में हम इस ब्लॉग में बताने जा रहे हैं। आइए इस ब्लॉग में विस्तार से जानते हैं कि वाईकाटो यूनिवर्सिटी में कैसे पढ़ें।

यूनिवर्सिटी का नामवाईकाटो यूनिवर्सिटी
स्थापना वर्ष1964
कुल विद्यार्थियों की संख्या10 से 12 हजार
अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों की संख्या3480
नए स्नातक छात्रों की संख्या2609
नए मास्टर के छात्रों की संख्या662
नए डॉक्टरेट छात्रों की संख्या71
छात्रवृत्ति-Michelle Baldwin Memorial Scholarship
-The University of Waikato GEMS Scholarship
-University of Waikato International Entrance Scholarship for School Livers
-University of Waikato International Excellence Scholarship
This Blog Includes:
  1. वाईकाटो यूनिवर्सिटी को क्यों चुनें?
  2. यूनिवर्सिटी की विश्व स्तर पर रैंकिंग 
  3. वाईकाटो यूनिवर्सिटी में स्वीकृति दर 
  4. वाईकाटो यूनिवर्सिटी में महत्वपूर्ण तिथियां 
  5. वाईकाटो यूनिवर्सिटी यूनिवर्सिटी के टॉप कोर्स और ट्यूशन फीस
  6. वाईकाटो यूनिवर्सिटी की हॉस्टल सुविधा
  7. वाईकाटो यूनिवर्सिटी के आस पास रहने का खर्च 
  8. वाईकाटो यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए योग्यता
  9. वाईकाटो यूनिवर्सिटी में आवेदन की प्रक्रिया 
  10. वाईकाटो यूनिवर्सिटी के लिए आवश्यक दस्तावेज
  11. वाइकाटो यूनिवर्सिटी के लिए स्कॉलरशिप और वित्तीय सहायता
  12. वाइकाटो यूनिवर्सिटी में प्लेसमेंट 
  13. वाइकाटो यूनिवर्सिटी में उल्लेखनीय पूर्व छात्र 
  14. FAQs 

वाईकाटो यूनिवर्सिटी को क्यों चुनें?

किसी भी विद्यार्थी को वाईकाटो यूनिवर्सिटी को क्यों चुनना चाहिए, इसके कारण नीचे दिए गए हैं-

  • न्यूजीलैंड रहने और अध्ययन करने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है। न्यूज़ीलैंड के अद्वितीय सांस्कृतिक मूल्य जैसे कि न्यूजीलैंड के अपने आस-पास की दुनिया की देखभाल करना।
  • पीढ़ियों की विशेषता- न्यूजीलैंड शिक्षा प्रणाली और जीवन का तरीका इसकी महात्वता को और भी अधिक मूल्यवान बनाते हैं।
  • वाइकाटो विश्वविद्यालय काम के लिए तैयार ग्रेजुएट्स के प्रोडक्शन के लिए मान्यता प्राप्त है। जिन्होंने अपने पूरे अध्ययन में वास्तविक दुनिया के अनुभव प्राप्त किए हैं। 

यूनिवर्सिटी की विश्व स्तर पर रैंकिंग 

वाई काटो की विश्व स्तर पर रैंकिंग की बात की जाए तो इसकी रैंकिंग है–

QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023रैंक 331
US न्यूज यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022रैंक 804
टाइम्स हायर की वर्ल्ड युनिवर्सिटी रेंकिंग 2022रैंक 401-500

वाईकाटो यूनिवर्सिटी में स्वीकृति दर 

इस विश्व विद्यालय की स्वीकृति दर की बात की जाए तो वाइकाटो विश्वविद्यालय की औसत स्वीकृति दर 60-70% है, जो इसे कुछ चुनिंदा बनाती है।

वाईकाटो यूनिवर्सिटी में महत्वपूर्ण तिथियां 

शैक्षणिक वर्ष के लिए वाईकाटो यूनिवर्सिटी प्रमुख तिथियों में, तिमाही तिथियां, सार्वजनिक और विश्वविद्यालय की छुट्टियां शामिल हैं। वाईकाटो यूनिवर्सिटी मे प्रवेश परीक्षा को पास करना भी अनिवार्य है, जिसके आधार पर चयन किया जाता है। आवेदन और नामांकन तिथियां इस प्रकार हैं:

  • फरवरी 2023, A तिमाही के दौरान शुरू होने वाले पेपरों के लिए ( मार्च 2023 से जुलाई 2023)
  • जुलाई 2023, B तिमाही के दौरान शुरू होने वाले पेपरों के लिए ( जुलाई 2023 से नवंबर 2023)
  • सोमवार 7 नवंबर 2022 ,ग्रीष्मकालीन स्कूल 2 के दौरान शुरू होने वाले पेपरों के लिए (16 नवंबर 2022 से 20 दिसंबर 2022)
  • नवंबर 2023, C तिमाही के दौरान शुरू होने वाले पेपरों के लिए ( डेट निश्चित नहीं )

वाईकाटो यूनिवर्सिटी यूनिवर्सिटी के टॉप कोर्स और ट्यूशन फीस

वाईकाटो यूनिवर्सिटी के कुछ महत्वपूर्ण कोर्स आर्ट्स एंड सोशल साइंसेज, मैनेजमेंट, कम्प्यूटिंग एंड मैथ्स, लॉ, साइंस एंड इंजीनियरिंग आदि शामिल है। वाईकाटो यूनिवर्सिटी की ट्यूशन फीस नीचे दी गई है:

कोर्सऔसत सालाना फीस (NZD)
Bachelor of Arts6,415-7,404 (INR 3.20-3.70 लाख)
Bachelor of Business6,913 (INR 3.45 लाख)
Bachelor of Law6,912 (INR 3.45 लाख)
Bachelor of Science7,414 (INR 3.70 लाख)
Master of Business Administration (MBA)39,826 (INR लाख)
Master of Business and Management12,181 (INR लाख)

वाईकाटो यूनिवर्सिटी की हॉस्टल सुविधा

हैमिल्टन अकोमोडेशन में निवास, कॉटेज, स्टूडियो और इकाइयों के तीन हॉल के साथ, विश्वविद्यालय में बैचलर से लेकर मास्टर्स तक सभी हैमिल्टन छात्रों के लिए कई विकल्प हैं। तोरंगा कैंपस में पढ़ने वाले छात्र शहर के बीचोबीच एकदम नए सेल्फ कैटरिंग यूनिवर्सिटी आवास में रह सकते हैं।

वाईकाटो यूनिवर्सिटी के आस पास रहने का खर्च 

विद्यार्थियों के पास रहने के कई विकल्प उपलब्ध होते हैं जैसे कि होमस्टे, होमस्टे जहां आप न्यूजीलैंड परिवार के साथ रहते हैं और स्थानीय संस्कृति के बारे में अधिक सीखते हैं। यह अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए एक बढ़िया विकल्प है जो अपनी संवादी अंग्रेजी में सुधार करना चाहते हैं। यदि आप किराए से कमरा लेकर रहना चाहते हैं, तो  आकार और स्थान के आधार पर एक कमरे के लिए लगभग NZD 230 (INR 10 हज़ार)  से NZD 350 (INR 15 हज़ार)  का भुगतान करना पड़ेगा। तौरांगा कैम्पस के आस पास रहने का खर्च हैमिल्टन कैम्पस की तुलना में अधिक है। 

वाईकाटो यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए योग्यता

वाईकाटो यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए बैचलर, मास्टर तथा अन्य कोर्सेज के योग्यता नीचे दी गई है:

बैचलर्स डिग्री के लिए 

  • अंग्रेजी में न्यूनतम 65% के साथ सभी राज्य बोर्डों में सर्वश्रेष्ठ चार शैक्षणिक विषयों पर औसतन 80%अंक होने अनिवार्य है।
  • इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट जैसे IELTS, TOEFL, PTE के अंक अनिवार्य हैं।

मास्टर्स डिग्री के लिए 

  • मास्टर्स डिग्री में प्रवेश लेने के लिए विद्यार्थियों को अपनी चार वर्ष या तीन वर्ष की बैचलर्स डिग्री का प्रूफ देना होता है।
  • कुछ मास्टर्स कोर्सेज के लिए GRE/GMAT के अंक अनिवार्य हैं।
  • इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट जैसे IELTS, TOEFL, PTE के अंक अनिवार्य हैं।

अन्य किसी महत्वपूर्ण कोर्स के लिए 

  •  मास्टर ऑफ फिलोसोफी के लिए एक बैचलर्स डिग्री ऑनर्स के साथ या फिर मास्टर्स की डिग्री का होना जरूरी है। 
  • डॉक्टर ऑफ म्यूजिकल आर्ट्स के लिए मास्टर्स डिग्री का सेकंड क्लास ऑनर्स के साथ होना जरूरी है। 

वाईकाटो यूनिवर्सिटी में आवेदन की प्रक्रिया 

वाईकाटो यूनिवर्सिटी में आवेदन की प्रक्रिया को हम निम्न चरणों के द्वारा समझ सकते हैं –

  • विधार्थियों को आवेदन के लिए सबसे पहले वाईकाटो यूनिवर्सिटी की साइट पर अपनी एक प्रोफ़ाइल क्रिएट करनी होगी। 
  • विद्यार्थियों को अपने लिए किसी विषय को चुनना होगा। 
  • विद्यार्थी को सबसे पहले जांचना होगा की वह विश्व विद्यालय में प्रवेश की आवशकताओं को पूरा करते हैं या नही। 
  • अपने लिए किसी कोर्स को चुनकर उसके लिए आवेदन करना होगा। 
  • अपनी पात्रता का दस्तावेजीकरण करने के लिए आपको अपनी पिछली अध्ययन जानकारी की प्रतियों के साथ वाईकाटो यूनिवर्सिटी विश्वविद्यालय में प्रदान करना होगा। 
  • अपनी अंग्रेजी दक्षता का दस्तावेजीकरण करना होगा।
  • सभी डॉक्यूमेंट्स को यूनिवर्सिटी की साइट पर स्बमिट करना होगा।
  • वाईकाटो यूनिवर्सिटी में प्रवेश लेने के लिए विद्यार्थियों को यूनिवर्सिटी के एंट्रेंस एग्जाम को क्लियर करना भी आवश्यक है। 
  • विद्यार्थी एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करने के बाद अपना डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करके यूनिवर्सिटी में प्रवेश ले सकते हैं। 

वाईकाटो यूनिवर्सिटी के लिए आवश्यक दस्तावेज

वाईकाटो यूनिवर्सिटी के लिए आवश्यक दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गई है-

  • विद्यार्थी के पास बैचलर्स डिग्री में प्रवेश लेने के लिए किसी भी भारतीय विद्यालय से उसकी बारहवीं कक्षा से 80% अंको के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है। 
  • मास्टर्स डिग्री में प्रवेश लेने के लिए किसी भी हायर एजुकेशन इंस्टिट्यूट से बैचलर्स की डिग्री हासिल होना जरूरी है। 
  • विद्यार्थियों को इंग्लिश में इंटरनेशनली अप्रूव्ड लैंग्वेज टेस्ट देना भी जरूरी होता है तथा उसका प्रमाण पत्र दिखाना होता है।
  • आधिकारिक शैक्षणिक ट्रांसक्रिप्ट
  • पासपोर्ट की स्कैन की गई कॉपी
  • सीवी/रिज्यूमे
  • LOR और SOP
  • अंग्रेजी भाषा प्रवीणता परीक्षा स्कोर जैसे IELTS, TOEFL के स्कोर
  • पूर्व डिग्री सर्टिफिकेट

वाइकाटो यूनिवर्सिटी के लिए स्कॉलरशिप और वित्तीय सहायता

वाईकाटो यूनिवर्सिटी में प्राप्त होने वाली स्कॉलरशिप निम्न प्रकार से है:

स्कॉलर शिप का नामस्कॉलर शिप का विवरण
Michelle Baldwin Memorial Scholarshipइस स्कॉलरशिप की वैल्यू 17800 (INR 8.1 लाख) तक है।यह स्कॉलरशिप यूनिवर्सिटी की तरफ से ही दी जाती है।
The University of Waikato GEMS Scholarshipइस स्कॉलरशिप की वैल्यू भी NZD 17800 (INR 8.1 लाख न्यूजीलैंड डॉलर तक है, यह स्कॉलरशिप यूनिवर्सिटी के सभी छात्रों के लिए है।
Fee Discounts-New International Students Onlyइस स्कॉलरशिप में 20 प्रतिशत का डिस्काउंट विद्यार्थीयों को ट्यूशन फीस में दिया जाता है। 
University of Waikato International Entrance Scholarship for School Liversइस स्कॉलरशिप के द्वारा विद्यार्थीयों की ट्यूशन में फीस  NZD 20,000 (INR 9.1) लाख न्यूजीलैंड डॉलर की सहायता की जाती है। 
University of Waikato International Excellence Scholarshipइस स्कॉलरशिप की वैल्यू भी NZD 20,000 (INR 9.1 लाख) है जिससे विधार्थियों की ट्यूशन फीस में सहायता दी जाती है।

सभी विद्यार्थी अपनी पात्रता के आधार तथा यूनिवर्सिटी की शर्तो के आधार पर इन छात्रवृतियों का लाभ उठा सकते हैं। 

वाइकाटो यूनिवर्सिटी में प्लेसमेंट 

वाईकाटो यूनिवर्सिटी में प्लेसमेंट से संबंधित जानकारी नीचे है:

  • यूनिवर्सिटी के 84 प्रतिशत छात्र अपने कोर्स की गुणवत्ता से संतुष्ट हैं। 
  • 95 प्रतिशत छात्र अभी कार्यरत या अध्ययनरत हैं। 
  • 83 प्रतिशत छात्र जो उद्योग में काम कर रहे हैं अपनी योग्यता के अनुरूप हैं। 
  • 82 प्रतिशत छात्र वाइकाटो यूनिवर्सिटी से अध्ययन की सिफारिश करते हैं। 

वाइकाटो यूनिवर्सिटी में उल्लेखनीय पूर्व छात्र 

ट्रेंट मैंक्लोव, समर ऑफ टेक के CEO हैं जो वाईकाटो यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र हैं इन्होंने सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में बैचलर ऑफ कम्प्यूटिंग एंड मैथेमेटिकल साइंसेज (ऑनर्स) की डिग्री प्राप्त की है। ट्रेंट ने वाईकाटो यूनिवर्सिटी में 1996 में एडमिशन लिया था।  वर्ष 2000 में ट्रेंट ने अपनी पढ़ाई पूरी की तथा फ्रीलांसर के तौर पर अपने करियर की शुरूआत की।

अन्य नोटेबल एलुमनी कुछ इस प्रकार से हैं–

  • जैसिंडा अर्डर्न – न्यूजीलैंड की 40वीं प्रधानमंत्री
  • जान जिजडरवेल्ड – एवन प्रोडक्ट्स के पूर्व सीईओ और यूनिलीवर में यूरोप के राष्ट्रपति
  • विटोरिया शॉर्ट – सीईओ एएसबी बैंक
  • केविन बॉलर – सीईओ माई फूड बैग
  • वॉरेन गैटलैंड ओबीई – हेड कोच, चीफ, ब्रिटिश और आयरिश लायंस और वेल्स की राष्ट्रीय रग्बी यूनियन टीम के पूर्व मुख्य कोच
  • क्रेग कॉक्सहेड जे – माओरी लैंड कोर्ट के न्यायाधीश और नीयू के मुख्य न्यायाधीश
  • डेरेक सिकुआ – सोलोमन द्वीप के नौवें प्रधान मंत्री।
  • तानिया ते रंगिंगांगना सिम्पसन – डिप्टी चेयरमैन और निदेशक रिज़र्व बैंक ऑफ़ न्यूज़ीलैंड
  • माननीय डेम एनेट किंग – पूर्व संसद सदस्य
  • वेन स्मिथ – CNZM पिछले ऑल ब्लैक्स खिलाड़ी और 2011 ऑल ब्लैक्स कोच

FAQs 

वाईकाटो यूनिवर्सिटी कहां स्थित है?

वाईकाटो यूनिवर्सिटी न्यूजीलैंड में स्थित है। 

क्या वाईकाटो यूनिवर्सिटी की फीस अधिक है?

वाईकाटो यूनिवर्सिटी की फीस अन्य अधिक है लेकिन यूनिवर्सिटी की तरफ से फीस के भुगतान में सहायता के   लिए बहुत सी स्कॉलर शिप ऑफर की जाती है। 

वाईकाटो यूनिवर्सिटी के लिए कौनसे कोर्स का चुनाव करें?

वाईकाटो यूनिवर्सिटी लगभग सभी प्रकार की डिग्रीज़ ऑफर के जाती है। लेकिन आप अपने लिए किसी कोर्स का चुनाव करना चाहते हैं तो आप Leverage Edu के AI Course Finder की सहायता ले सकते हैं। 

आशा करते हैं की वाईकाटो यूनिवर्सिटी के संदर्भ में पूरी जानकारी आपको प्राप्त हो गई होगी। यदि आप भी वाईकाटो यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करना चाहते हैं तो हमारे Leverage Edu एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन 1800 572 000 पर कॉल कर बुक करें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*