यूके में बीएससी फिजिक्स करके बनाएं करियर

1 minute read
यूके में बीएससी फिजिक्स

क्या आप इस बारे में उत्सुक हैं कि गति के तीन नियम कैसे बनाए गए थे? क्या आप जानना चाहते हैं कि गुरुत्वाकर्षण कैसे काम करता है? फिजिक्स का विशाल क्षेत्र सबसे बड़ी आकाशगंगाओं (गैलेक्सीज) से लेकर छोटे सब-एटॉमिक तत्व तक ब्रह्मांड के रहस्यों को जानने का प्रयास करता है। यूके में बीएससी फिजिक्स एक अंडर ग्रेजुएट कोर्स है, जो पढ़ाई के इस विशाल डोमेन पर केंद्रित है। दुनिया में सर्वश्रेष्ठ शिक्षा प्रणाली की पेशकश के लिए सम्मानित, यूके में बीएससी फिजिक्स में हाई एजुकेशन करने से अवसरों की एक श्रृंखला के द्वार खुलते हैं। इस ब्लॉग में यूके में बीएससी फिजिक्स के बारे में विस्तार से बताया गया है।

यूके में बीएससी फिजिक्स क्यों पढ़ें? 

छात्रों के साथ-साथ उनके परिवार वालों की इच्छा होती है कि उनके बच्चे यूके में पढ़ें, इसके लिए वह उन्हें हर सुविधाएं देते हैं। यूके में पढ़ने के कई लाभ भी हैं। यूके से पढ़ाई करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको पढ़ाई के बाद 2 साल का पोस्ट-स्टडी वर्क वीजा मिलता है। आइए यूके में बीएससी फिजिक्स करने के कुछ और फायदे जानते हैं-

  • आप यूके में बीएससी फिजिक्स के सभी क्षेत्रों को कवर करने वाले व्यापक अंडर ग्रेजुएट करिकुलम में बहुत सारे विकल्प और फ्लैक्सिबिलिटी का आनंद ले सकते हैं।
  • यूके के विश्वविद्यालयों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और उत्कृष्ट शिक्षा पर जोर देती हैं। जिससे कोर्स से संबंधित क्षेत्र में स्टूडेंट्स का ज्ञान और अनुभव में वृद्धि होती है। यूके से पढ़ाई करने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको यूनिवर्सिटी के इवेंट्स और लेक्चर्स, प्रोफेशनल सम्मेलन में जाने का मौका मिलता है।
  • यूके में की जाने वाली खोज ग्लोबल साइन्स और रिसर्च में सबसे आगे हैं, जिनसे स्टूडेंट्स की व्यवहारिक गुण निखरती हैं।
  • यूके की 10 यूनिवर्सिटीज़ वर्ल्ड रैंकिंग में टॉप 50 में शामिल हैं।
  • यूके में 395 से अधिक यूनिवर्सिटी और कॉलेज हैं, जो 50,000 से अधिक डिग्री कोर्सेज करवाती हैं। इससे आप अपनी पसंद की यूनिवर्सिटी में अपना पसंद का कोर्स चुन सकते हैं। 
  • यूके मल्टिकल्चर है इसलिए यूके में आपको कई अलग-अलग कल्चर को समझने का मौका मिलेगा। 

स्किल्स

कुछ स्किल्स हैं जो आपके पास यूके में बीएससी फिजिक्स का अध्ययन करते समय होनी चाहिए-

  • प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स
  • एनालिटिकल अप्रोच
  • रीजनिंग
  • रिसर्च और डेटा एनालिसिस
  • प्रैक्टिकल स्किल्स
  • कम्युनिकेशन स्किल्स
  • टीम वर्किंग
  • टाइम मैनेजमेंट और ऑर्गनाइजेशन स्किल्स

सिलेबस

जैसा कि आप जानते हैं सिलेबस और सब्जेक्ट्स एक यूनिवर्सिटी से दूसरी यूनिवर्सिटी में भिन्न-भिन्न होता है। यहाँ यूनिवर्सिटी ऑफ मैनचेस्टर का सिलेबस दिया गया है-

  • डायनामिक्स
  • क्वांटम फिजिक्स एंड रिलेटिविटी
  • ईयर 1 लैब वर्क (ऑल ईयर)
  • इंट्रोडक्शन टू एस्ट्रोफिजिक्स एंड कॉस्मोलॉजी
  • वाइब्रेशन & वेव
  • इलेक्ट्रिसिटी & मैग्नेटिज्म 
  • प्रॉपर्टीज ऑफ मैटर
  • मैथमेटिक्स 2
  • फंडामेंटल्स ऑफ मैनेजमेंट
  • इंट्रोडक्शन टू क्वांटम मैकेनिक्स
  • इलेक्ट्रोमैगनेटिज्म
  • मैथमेटिक्स ऑफ वेव एंड फील्ड
  • इंट्रोडक्शन टू प्रोग्रामिंग फॉर फिजिसिस्ट
  • ईयर 2 लैब वर्क (ऑल ईयर)
  • फंडामेंटल्स ऑफ सॉलिड स्टेट फिजिक्स
  • वेव ऑप्टिक्स
  • स्टैटिसटिकल मशीन
  • बायोडायवर्सिटी
  • एटमॉस्फेरिक फिजिक्स एंड वेदर
  • इंट्रोडक्शन टू न्यूक्लियर एंड प्रैक्टिकल फिजिक्स
  • फिजिक्स लैबोरेट्री वर्क (ऑल ईयर)
  • जनरल फिजिक्स स्किल्स
  • क्वांटम कम्प्यूटिंग
  • कंपैरेटिव प्लांटोलॉजी

आप AI Course Finder की मदद से अपने पसंद के कोर्सेस और यूनिवर्सिटी का चयन कर सकते हैं।

टॉप यूनिवर्सिटीज़

यूके में बीएससी फिजिक्स के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज़ नीचे दी गई हैं-

आप UniConnect के जरिए विश्व के पहले और सबसे बड़े ऑनलाइन विश्वविद्यालय मेले का हिस्सा बनने का मौका पा सकते हैं, जहाँ आप अपनी पसंद के विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि से सीधा संपर्क कर सकेंगे।

योग्यता 

योग्यता मानदंड एक यूनिवर्सिटी से दूसरी यूनिवर्सिटी में अलग अलग हो सकता है। यूके में बीएससी फिजिक्स के लिए सामान्य योग्यता इस प्रकार है: 

  • किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से PCM के साथ 10+2 होना आवश्यक है। अंक कम से कम 50% से अधिक होने जरूरी है लेकिन यह यूनिवर्सिटी के अनुसार अलग अलग मांगे जाते हैं। 
  • इंग्लिश लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी टेस्ट जैसे : IELTS/TOEFL/PTE के स्कोर।
  • किसी यूनिवर्सिटी में बैचलर्स के लिए SAT/ACT की मांग भी की जा सकती है। 

क्या आप IELTS/TOEFL/SAT/GRE में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं? आज ही इन परीक्षाओं  की बेहतरीन तैयारी के लिए Leverage Live पर रजिस्टर करें और अच्छे अंक प्राप्त करें।

आवेदन प्रक्रिया 

विदेश के विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के पश्चात वे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई विश्वविद्यालयों की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध (essay), सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीज़ा और छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

आवदेन प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी और मदद के लिए Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर संपर्क करें

आवश्यक दस्तावेज़

कुछ जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गई है–

छात्र वीजा पाने के लिए भी हमारे Leverage Edu विशेषज्ञ आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।

यूके में रहने का खर्च

यूके में रहने का खर्च आपके रहन-सहन और पसंद के अनुसार अलग-अलग हो सकता है। यहाँ सामान्य रहने का खर्च दिया गया है-

खर्च का प्रकारGBP और INR में लागत
वीजा आवेदन के लिए शुल्क348 GBP (INR 35,834)
आवास500 GBP (INR 51,486) मासिक
परिवहन150-200 GBP (INR 15,445-19,844) मासिक
भोजन150-200 GBP (INR 14,883-20,594) मासिक
वस्त्र और अवकाश50 GBP (INR 5,148) मासिक
टेलीफोन और मोबाइल 50 GBP (INR 5,148) मासिक

रहने का खर्च अपने रहन-सहन के अनुसार जानने के लिए आप Cost of Living Calculator का उपयोग कर सकते हैं।

छात्रवृत्तियां

यदि आप यूके में बीएससी फिजिक्स की पढ़ाई कर रहे हैं तो नीचे दी गई स्कॉलरशिप्स के बारे में जानें-

  • Chevening Scholarships
  • Scotland Saltire Scholarships
  • Commonwealth Masters Scholarships
  • University of Sussex Chancellor’s International Scholarships
  • University of West England Chancellor’s Scholarships
  • Warwick Chancellor’s International Scholarships

करियर स्कोप

यूके में बीएससी फिजिक्स ग्रेजुएट्स अपना करियर शुरू करने से पहले आगे की पढ़ाई जैसे मास्टर और पीएचडी डिग्री शुरू कर सकते हैं या निम्नलिखित जॉब प्रोफ़ाइल्स के लिए आवेदन कर सकते हैं-

  • एकेडमिक रिसर्चर
  • एस्ट्रोनॉमर
  • क्लिनिकल साइंटिस्ट, मेडिकल फिजिक्स
  • जियोफिजिसिस्ट
  • हायर एजुकेशन लेक्चरर 
  • मेट्रोरोलॉजिस्ट
  • नैनोटेक्नोलॉजिस्ट
  • रेडिएशन प्रोटक्शन प्रैक्टिशनर 
  • रिसर्च साइंटिस्ट (फिजिकल साइंसेज) 
  • सेकेंडरी स्कूल टीचर
  • साउंड इंजीनियर
  • टेक्निकल ऑथर
  • एक्चुअरी
  • एप्लीकेशन डेवलपर
  • क्लीनिकल टेक्नोलॉजिस्ट
  • डाटा एनालिस्ट
  • न्यू क्लियर इंजीनियर
  • ऑपरेशनल रिसर्चर
  • पेटेंट अटॉर्नी
  • सॉफ्टवेयर इंजीनियर
  • टेली कम्युनिकेशन रिसर्चर

जॉब प्रोफ़ाइल और सैलरी

Payscale के अनुसार यूके में बीएससी फिजिक्स ग्रेजुएट्स के लिए कुछ जॉब प्रोफ़ाइल और सालाना सैलरी नीचे दी है-

जॉब प्रोफ़ाइलअनुमानित सालाना सैलरी (GBP)
सॉफ्टवेयर इंजीनियर24,000-53,000 (INR 22.13-48.90 लाख) 
डेटा साइंटिस्ट28,000-56,000 (INR 25.83-51.64 लाख) 
सॉफ्टवेयर डेवलपर22,000-47,000 (INR 20.29-43.34 लाख) 
डेटा एनालिस्ट21,000-43,000 (INR 19.37-39.65 लाख) 
सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर39,000-84000 (INR 35.98-77.49 लाख) 
डेटा इंजीनियर30,000-66,000 (INR 27.67-60.89 लाख) 
सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर/डेवलपर/प्रोग्रामर39,000-87,000 (INR 35.98-80.27 लाख) 

FAQs

यूके में बीएससी फिजिक्स के लिए कुछ जरूरी स्किल्स क्या हैं?

कुछ स्किल्स हैं जो आपके पास यूके में बीएससी फिजिक्स का अध्ययन करते समय होनी चाहिए:

1. प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स
2. एनालिटिकल अप्रोच
3. रीजनिंग
4. रिसर्च और डेटा एनालिसिस
5. प्रैक्टिकल स्किल्स
6. कम्युनिकेशन स्किल्स
7. टीम वर्किंग
8. टाइम मैनेजमेंट और ऑर्गनाइजेशन स्किल्स

यूके में बीएससी फिजिक्स ग्रेजुएट्स के लिए कुछ जॉब प्रोफाइल क्या हैं?

यूके में बीएससी फिजिक्स ग्रेजुएट्स के लिए कुछ जॉब प्रोफाइल हैं-
1. सॉफ्टवेयर इंजीनियर
2. डेटा साइंटिस्ट
3. सॉफ्टवेयर डेवलपर
4. डेटा एनालिस्ट
5. सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर
6. डेटा इंजीनियर
7. सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर/डेवलपर/प्रोग्रामर

यूके में बीएससी फिजिक्स ग्रेजुएट्स के पास क्या हायर एजुकेशन का विकल्प होता है?

यूके में बीएससी फिजिक्स ग्रेजुएट्स अपना करियर शुरू करने से पहले आगे की पढ़ाई जैसे मास्टर और पीएचडी डिग्री शुरू कर सकते हैं।

उम्मीद है, यूके में बीएससी फिजिक्स कोर्स के बारे में जानकारियां आपको इस ब्लॉग में मिल गई होंगी। यदि आप यूके में बीएससी फिजिक्स कोर्स करना चाहते हैं तो 1800 572 000 पर कॉल करके Leverage Edu एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें। वे आपको बेहतर गाइडेंस देंगे और आवेदन प्रक्रिया में आपकी मदद करेंगें। 

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*