डेटा आर्किटेक्ट्स डेटा सिस्टम मैनेजमेंट के ब्लूप्रिंट्स तैयार करते हैं। एक कंपनी के पोटेंशियल डेटा सोर्सेज़ का आकलन करने के बाद (इंटरनल और एक्सटर्नल दोनों), आर्किटेक्ट्स एक प्लान तैयार करते हैं जिससे वह डेटा एकीकृत, सेंट्रलाइस, सुरक्षित रहे और साथ-साथ डेटा का रखरखाव भी होता रहे। इससे एक कंपनी के कर्मचारियों को सही समय पर, सही जगह पर क्रिटिकल जानकारी की पहुँच मिलती है।
This Blog Includes:
- डेटा आर्किटेक्ट कौन होते हैं?
- डेटा आर्किटेक्ट क्यों बनें?
- डेटा आर्किटेक्ट की ज़िम्मेदारियाँ
- डेटा आर्किटेक्ट बनने के लिए स्किल्स
- डेटा आर्किटेक्ट बनने के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड
- डेटा आर्किटेक्ट बनने के लिए आवश्यक कोर्सेज
- टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज
- टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज
- योग्यताएं
- आवेदन प्रक्रिया
- आवश्यक दस्तावेज़
- प्रवेश परीक्षाएं
- टॉप रिक्रूटर्स
- डेटा आर्किटेक्ट की सैलरी
- FAQs
डेटा आर्किटेक्ट कौन होते हैं?
डेटा आर्किटेक्ट्स ऐसे IT प्रोफेशनल्स होते हैं जो कंप्यूटर साइंस और डिज़ाइन स्किल्स का इस्तेमाल कर एक संगठन के डेटा इंफ्रास्ट्रक्चर को रिव्यु और एनालाइज़ करते हैं, फ्यूचर डेटाबेस तैयार करते हैं और सोल्युशन्स निकालते हैं जिससे एक संगठन और उसके यूज़र्स के लिए डेटा का स्टोरेज और रखरखाव हो सके।
डेटा आर्किटेक्ट क्यों बनें?
डेटा आर्किटेक्ट बनने के बहुत सारे कारण हो सकते हैं , उनमें से कुछ नीचे लिखे गए हैं –
- डेटा आर्किटेक्चर से हमें डेटा अवेलेबल,एक्यूरेट और पूरा मिलता है जिससे बिज़नेस प्रोसेस आसान बनती है।
- डेटा आर्किटेक्चर से हमें डेटा को बेहतर समझने में मदद मिलती है।
- यह डेटा के रखरखाव के लिए दिशा निर्देश देता है जो सोर्स सिस्टम की शुरुआत से लेकर बिज़नेस जगत के लोगों द्वारा इस इनफार्मेशन के कंसम्पशन तक नियमित रूप से काम करता है।
- डेटा आर्किटेक्ट एक ऐसा ढांचा बनाता है जिसके आधार पर डेटा विकसित होता है और जिसके ज़रिये डेटा गवर्नेंस भी होती है।
डेटा आर्किटेक्ट की ज़िम्मेदारियाँ
किसी भी संगठन में डेटा आर्किटेक्ट का काम एक विज़नरी लीडर का होता है। एक डेटा आर्किटेक्ट की भूमिका और ज़िम्मेदारियाँ कुछ इस प्रकार हैं:
- किसी संगठन के लिए एक ऐसी डेटा स्ट्रेटेजी बनाना और लागू करना जो बिज़नेस प्रोसेस से मेल खाए।
- इस स्ट्रेटेजी में डेटा वेयरहाउस और डेटा एनालिटिक्स सिस्टम्स का डेटा मॉडल डिज़ाइन, डेटाबेस डेवलपमेंट स्टैंडर्ड्स, इम्प्लीमेंटेशन और मैनेजमेंट शामिल होता है।
- डेटा सोर्सेज़ को पहचानना (इंटरनल और एक्सटर्नल दोनों) और एक ऐसा प्लान बनाना जो संगठन की डेटा स्ट्रेटेजी के अनुसार हो।
- क्रॉस फंक्शनल टीम्स , स्टेकहोल्डर्स और वेंडर्स के साथ मिलकर एक डेटा सिस्टम तैयार करना।
- एन्ड- टू- एन्ड डेटा आर्किटेक्टचर तैयार करना, प्लेटफार्म चयन करने से लेकर टेक्निकल आर्किटेक्चर डिज़ाइन करना और प्रस्तावित सुझाव / सोल्युशन को टेस्ट करने के लिए एप्लीकेशन तैयार करना।
- टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर बिग डेटा सोलूशन्स की प्लानिंग और एग्ज़िक्युशन ।
- एक संगठन का डेटा और इनफार्मेशन का फ्लो निर्धारित करना।
- टेक्निकल फंक्शनैलिटी, डेटा एक्सेसिबिलिटी, एक्यूरेसी और सिक्योरिटी को इंटेग्रेट करना।
डेटा आर्किटेक्ट बनने के लिए स्किल्स
एक डेटा आर्किटेक्ट बनने के लिए नीचे लिखी गयी स्किल्स होनी चाहिए-
- सिस्टम डेवलपमेंट की जानकारी, जिसमें सिस्टम डेवलपमेंट साइकिल भी शामिल हो, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट एप्रोच और माँग की समझ, डिज़ाइन और टेस्टिंग टेक्निक की जानकारी।
- डेटा मॉडलिंग और डिज़ाइन में कुशलता, जिसमें SQL डेवेलोपमेंट और डेटाबेस इनफार्मेशन शामिल हो।
- प्रेडिक्टिव मॉडलिंग, NLP और टेक्स्ट एनालिसिस, मशीन लर्निंग की समझ।
- कॉमन डेटा मैनेजमेंट को इम्प्लीमेंट करने की और टेक्नोलॉजी रिपोर्ट करने की योग्यता, NoSQL डेटाबेस के बेसिक्स, डेटा को विज़ुअलाइज़ करने की, प्रेडिक्टिव एनालिसिस की समझ।
- डेटा माइनिंग और मशीन लर्निंग स्किल्स
- प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जैसे पाइथन, C/C++, जावा आदि की जानकारी।
इसके अलावा सॉफ्ट स्किल्स जैसे कम्युनिकेशन, प्रॉब्लम सॉल्विंग और लीडरशिप भी डेटा आर्किटेक्ट बनने के लिए ज़रूरी हैं।
डेटा आर्किटेक्ट बनने के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड
डेटा आर्किटेक्ट बनने के लिए नीचे दी गयी स्टेप बाय स्टेप गाइड को फॉलो करें-
- आवश्यक स्किल्स सीखें – एंट्री स्तर के ज़्यादातर डेटा आर्किटेक्ट्स कंप्यूटर साइंस, कंप्यूटर इंजीनियरिंग, IT और उससे सम्बंधित बैचलर्स डिग्री से होते हैं। आगे बेहतर मौकों के लिए वे मास्टर्स डिग्री भी करते हैं।
- सर्टिफाइड बनें – यूँ तो कॉलेजेस में डेटा आर्किटेक्ट स्पेसिफिक बैचलर्स डिग्री प्रोग्राम्स नहीं, लेकिन ऐसे कई सर्टिफिकेट प्रोग्राम हैं जिनमें आप एनरोल कर सकते हैं।
- एक्सपीरिएंस्ड बनें – डेटा की फ़ील्ड में मौकों की भरमार है। बेहतर जॉब मौकों के लिए इंटेर्नशिप्स के लिए अप्लाई करें और डेटा बूट कैम्प्स में भाग लें।
- कनेक्शंस बढ़ाएं – एक प्रोफेशनल नेटवर्क बनाएँ और अपने सीनियर और पहले से इस फ़ील्ड में स्थापित लोगों को अपना मेंटर बनाएं और उनकी मदद से अपनी स्किल्स को तराशें। इससे आपको आगे आने वाली परिस्थितिओ का अंदाज़ा लगेगा।
- अपना हुनर तराशें / रिज्यूमे पर ध्यान दें – बताए गए 4 स्टेप्स को फॉलो करने के बाद बचता है अपना रिज्यूमे बनाना जिससे रिक्रूट करने वालों को आप विश्वास दिला सकें की आप इस डेटा आर्किटेक्ट की जॉब के लिए सही फिट हैं। डेटा आर्किटेक्ट के रिज्यूमे में कुछ ऐसी स्किल्स हैं जो ज़रूर होनी चाहिए। जैसे – डेटाबेस मैनेजमेंट और नेटवर्क मैनेजमेंट में एजुकेशनल बैकग्राउंड , और ऐसे सर्टिफिकेट्स जिनसे साबित हो सके की आपको हडूप , ओरेकल , लिनक्स और ETL जैसे टूल्स पर महारत हासिल है।
डेटा आर्किटेक्ट बनने के लिए आवश्यक कोर्सेज
डेटा आर्किटेक्ट एक रेगुलेटेड प्रोफेशन नहीं हैं, इसलिए डिग्री होना एक अनिवार्यता नहीं। हालाँकि, ज़्यादातर डेटा आर्किटेक्ट computer science, information technology, software engineering या इनसे सम्बंधित फ़ील्ड्स से आते हैं। डेटा आर्किटेक्चर में बैचलर्स डिग्री कोर्स और मास्टर्स डिग्री कोर्स भी कई यूनिवर्सिटीज में उपलब्ध हैं। जैसे पर्ड्यू यूनिवर्सिटी, नॉर्थईस्टर्न यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग। नीचे कुछ कोर्सेज की सूची दी गई है जो डेटा आर्किटेक्ट बनने के लिए आवश्यक हैं-
- एग्जीक्यूटिव पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन डेटा आर्किटेक्चर
- MS इन डेटा आर्किटेक्चर
- डेटा आर्किटेक्चर सर्टिफिकेट कोर्स
- इंट्रोडक्शन टू डेटाबेसेस इन पाइथन
- बिल्डिंग डेटा इंजीनियरिंग पाइपलाइन्स इन पाइथन
- इंट्रोडक्शन टू डेटा इंजीनियरिंग
ऑनलाइन कोर्सेज
जो घर के कम्फर्ट के साथ पढ़ाई करना चाहते हैं , उनके लिए ऑनलाइन कोर्सेज बेस्ट ऑप्शन हैं। नीचे कुछ ऐसे सर्टिफिकेट्स के नाम दिए गए हैं , जो डेटा आर्किटेक्ट बनने के लिए बहुत ज़रूरी हैं।
- Oracle Certified Associate – Oracle9i Database Administrator(OCA )
- Certified Business Intelligence Professional (CBIP )
- Big Data Hadoop and Spark.
- Apache Spark and Scala.
- Splunk Developer and Admin.
- Python for Data Science.
- Pyspark Training.
- MongoDB.
- AWS Big Data.
टॉप विदेशी यूनिवर्सिटीज
डेटा आर्किटेक्चर के लिए सबसे लोकप्रिय कॉलेजेस हैं – यूनिवर्सिटी ऑफ़ मेरीलैंड , कॉलेज पार्क और न्यू यॉर्क यूनिवर्सिटी।
डेटा आर्किटेक्ट क्वॉलिफिकेशन्स पढ़ने के लिए नीचे बताए गए कॉलेज अपनी क्वालिटी एजुकेशन के लिए जाने जाते हैं –
- मैसाचुसेट्ट्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, कैंब्रिज USA
- स्टैनफर्ड यूनिवर्सिटी, स्टैनफोर्ड USA
- हार्वर्ड यूनिवर्सिटी, कैंब्रिज
- ब्रुकलिन कॉलेज ऑफ़ सिटी ऑफ़ न्यू यॉर्क
- न्याक कॉलेज, न्यू यॉर्क
- नॉर्थईस्टर्न यूनिवर्सिटी, बोस्टन
- पर्ड्यू यूनिवर्सिटी, इंडिआना
टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज
भारतीय यूनिवर्सिटीज जहाँ डेटा आर्चीटेक्चर की सबसे उत्तीर्ण पढ़ाई होती है –
- IIT खड़गपुर
- IIT रूड़की
- NIT केलिकट
- स्कूल ऑफ़ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर, नई दिल्ली
- पारुल यूनिवर्सिटी, वडोदरा
- कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग, थिरुवनंतपुरम
- LPU , जालंधर
- स्कूल ऑफ़ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर, भोपाल
- NIT ट्रिची, तिरुचिरापल्ली
- जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली
- स्कूल ऑफ़ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर, विजयवाड़ा
योग्यताएं
डेटा आर्किटेक्चर कोर्स करने के लिए योग्यता मानदंड यूनिवर्सिटी और कॉलेज के आधार पर अलग-अलग हो सकते हैं। आर्किटेक्चर कोर्सेज के लिए कुछ सामान्य आवश्यकताएं नीचे दी गई हैं-
- ग्रेजुएशन स्तर के लिए, छात्रों को अपनी 10+2 परीक्षा या समकक्ष गणित के साथ किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड परीक्षा से एक मुख्य विषय के रूप में उत्तीर्ण होना चाहिए।
- पोस्ट ग्रेजुएशन स्तर के लिए, छात्रों के पास डेटा आर्किटेक्चर या समकक्ष में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। ग्रेजुएशन पाठ्यक्रम में उनके पास गणित और विज्ञान विषय अनिवार्य होने चाहिए।
- डिप्लोमा और सर्टिफिकेट स्तर के लिए, उम्मीदवारों को कुल मिलाकर 55% अंकों के साथ कम से कम 10 वीं उत्तीर्ण होना चाहिए।
आवेदन प्रक्रिया
विदेश के विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है:
- आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप AI Course Finderकी सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं।
- एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के पश्चात वे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई विश्वविद्यालयों की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे।
- अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध, सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसेIELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है।
- यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप Leverage Liveकक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
- आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीजाऔर छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे ।
- अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है।
भारत के विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया, इस प्रकार है:
- सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
- यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
- फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
- अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
- इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।
आवश्यक दस्तावेज़
कुछ जरूरी दस्तावेज़ों की लिस्ट नीचे दी गई है–
- आधिकारिक शैक्षणिक ट्रांसक्रिप्ट
- स्कैन किए हुए पासपोर्ट की कॉपी
- IELTS या TOEFL, आवश्यक टेस्ट स्कोर
- प्रोफेशनल/एकेडमिक LORs
- SOP
- निबंध (यदि आवश्यक हो)
- पोर्टफोलियो (यदि आवश्यक हो)
- अपडेट किया गया सीवी/ रिज्यूमे
- एक पासपोर्ट और छात्र वीजा
- बैंक विवरण
प्रवेश परीक्षाएं
चूँकि डेटा आर्किटेक्चर एक इंजीनियरिंग और IT सम्बंधित फील्ड है , इसलिए इसमें बैचलर्स डिग्री के लिए निम्नलिखिन प्रवेश परीक्षा रेलेवेंट हैं –
JEE MAIN | JEST |
BIT SAT | VITEEE |
WBJEE | UPESAT |
KIITEE | CUSAT CAT |
टॉप रिक्रूटर्स
डेटा आर्किटेक्ट एक पॉपुलर जॉब है और कंपनियों द्वारा इसकी मांग दिन पर दिन बढ़ती जा रही हैं। नीचे कुछ टॉप रिक्रूटर्स की लिस्ट दी गयी है –
- Wipro
- Tata Consultancy Services
- Cognizant Technology Solutions
- IBM
- Amazon
- Intel Corporations
- Oracle
डेटा आर्किटेक्ट की सैलरी
Talent.com के अनुसार भारत में डेटा आर्किटेक्ट की एवरेज सैलरी ₹20,00,000 पर एनम है। सैलरी की रेंज ₹15,00,000 पर एनम (एंट्री लेवल पोसिशन्स के लिए ) से लेकर ₹38,00,000 ( एक्सपेरिएंस्ड और प्रोफेशनल्स के लिए ) है। एक्सपीरियंस और स्किल्स के आधार पर यह सैलरी घट-बढ़ सकती हैं।
FAQs
जी हाँ , अगर आपके पास डेटा आर्किटेक्चर में डिग्री नहीं है तो आप ऑनलाइन या ऑफलाइन डेटा आर्किटेक्चर के सर्टिफिकेट कोर्सेज कर सकते हैं और अपनी स्किल्स बढ़ा सकते हैं और डेटा आर्किटेक्टर की जॉब्स में आवेदन डाल सकते हैं।
जी हाँ, भारत और विश्व भर में डेटा आर्किटेक्चर के मौके तेज़ी से बढ़ रहे हैं।
विदेश में डेटा आर्किटेक्टर और बाकी किसी भी फील्ड में पढ़ना अब बहुत आसान हो चुका है। अधिक जानकारी के लिए leverageedu.com पर संपर्क करें।
आशा करते हैं कि आपको डेटा आर्किटेक्ट कैसे बनें ? का ब्लॉग अच्छा लगा होगा। अगर आप विदेश में पढ़ाई करना चाहते हैं तो आज ही Leverage Edu एक्सपर्ट्स से 1800 572 000 पर कॉल करके 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें।