कनाडा में बीएससी फिजिक्स करने के लिए योग्यता, आवेदन प्रक्रिया एवं स्कॉलरशिप्स

1 minute read
कनाडा में बीएससी फिजिक्स

क्या आप इस बारे में उत्सुक हैं कि गति के तीन नियम कैसे बनाए गए? क्या आप जानना चाहते हैं कि गुरुत्वाकर्षण कैसे काम करता है? भौतिकी का विशाल क्षेत्र सबसे बड़ी आकाशगंगाओं से लेकर सूक्ष्मतम सब एटॉमिक पार्टिकल्स तक ब्रह्मांड के रहस्यों को जानने का प्रयास करता है। कनाडा में बीएससी फिजिक्स एक अंडर ग्रेजुएट कोर्स है जो अध्ययन के इस विशाल डोमेन पर केंद्रित है। कनाडा के बेहतरीन एजुकेशन सिस्टम, शानदार इंस्टिट्यूशन और सुरक्षित वातावरण के कारण हम में से बहुत लोग कनाडा में पढ़ाई करने के सपने देखते हैं। इसके अलावा, कनाडा में पढ़ाई करने का एक खास कारण यह भी है कि यहां ट्यूशन फीस ज्यादा महंगी नहीं है। इस ब्लॉग में कनाडा में बीएससी फिजिक्स के बारे में विस्तार से बताया गया है। 

कनाडा में बीएससी फिजिक्स क्यों पढ़ें? 

अंतरराष्ट्रीय छात्र कनाडा को अपनी विदेशी शिक्षा के लिए क्यों चुनें इसके कुछ प्रमुख कारण नीचे दिए गए हैं-

  • भौतिकी में मेजर के साथ बीएससी इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटिंग, अकूस्टिक, ऑप्टिक्स और अन्य फंडामेंटल सब्जेक्ट में प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस के साथ भौतिक दुनिया के विचारों और कांसेप्ट में कठोर ट्रेनिंग को जोड़ती है। यह प्रमुख ज्ञान छात्रों को आवश्यकता पड़ने पर अप्लाइड साइंसेज और टेक्नोलॉजी क्षेत्रों में अपनी स्पेशलाइजेशन का विस्तार करने के लिए एक मजबूत आधार है। 
  • हर साल कनाडा में दुनियाभर से छात्र पढ़ने जाते हैं। कनाडा में बेहतर शिक्षा प्रणाली और सुरक्षित वातावरण के साथ यहाँ ही टॉप यूनिवर्सिटीज में काफी सारे छात्र के आने का मुख्य कारण बनती है। यहाँ पढ़ने वाले छात्रों के लिए अन्य देशों की तरह भारी ट्यूशन फीस नहीं होती ब्लकि यहाँ पॉकेट-फ्रेंडली ट्यूशन फीस छात्रों को सबसे ज्यादा अट्रैक्ट करती है।
  • इसके अलावा कनाडा महिलाओं और यात्रा करने वाले छात्र के लिए सबसे सुरक्षित देशों में से एक माना जाता है। कनाडाई विश्वविद्यालय अपने विदेशी छात्रों की सुरक्षा के लिए काफी सचेत रहते हैं। वहीं कनाडा एक ऐसा देश है जो एक प्रमुख देश के रूप में विकसित हुआ है जो वैश्विक राजनीति में एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी है।
  • कनाडा में 3.8 प्रतिशत से अधिक जनसंख्या भारतियों की है। यहाँ का वीजा प्राप्त करना भी बहुत आसान है। अध्ययन के पहलुओं की बात करें तो, कनाडा में कई विश्वस्तरीय विश्वविद्यालय हैं जो पूरी दुनिया में टॉप 100 रैंक में आते हैं। वे कनाडा में स्थित MNCs में अच्छे बुनियादी ढांचा, गतिशील संस्कृति, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और नौकरी के कई अवसर प्रदान करते हैं।
  • कुछ अतिरिक्त इनकम कमाने के लिए छात्रों के लिए कनाडा में ऑन-कैंपस या ऑफ-कैंपस काम करना एक आम बात है। कनाडा में आपको सप्ताह में 20 घंटे काम करने की अनुमति है। आपको विशेष रूप से अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए छात्रवृत्तियां प्रदान की जाती है।

कनाडा में एडमिशन इंटेक्स 2024

Canada में बीएससी बायोलॉजी करने के लिए नीचे 2024 इनटेक्स की जानकारी दी गई है, जो इस प्रकार है:

यूनिवर्सिटीजएप्लिकेशन डेडलाइन
टोरोन्टो यूनिवर्सिटी1 फ़रवरी 2024
मैकगिल यूनिवर्सिटी15 जनवरी 2024
अलबर्टा यूनिवर्सिटी1 मार्च 2024
वाटरलू यूनिवर्सिटी1 फ़रवरी 2024
वेस्टर्न यूनिवर्सिटी1 फ़रवरी 2024
यूनिवर्सिटी डी मॉन्ट्रियल1 फ़रवरी 2024
कैलगरी यूनिवर्सिटी1 मार्च 2024
मैकमास्टर यूनिवर्सिटी15 मार्च 2024
ओटावा यूनिवर्सिटी30 अप्रैल 2024
मैनिटोबा यूनिवर्सिटी1 मई 2024

कनाडा में बीएससी फिजिक्स करने के लिए स्किल्स की लिस्ट

कुछ स्किल्स हैं जो आपके पास कनाडा में बीएससी फिजिक्स का अध्ययन करते समय होनी चाहिए-

  • प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स
  • एनालिटिकल अप्रोच
  • रीजनिंग
  • रिसर्च और डेटा एनालिसिस
  • प्रैक्टिकल स्किल्स
  • कम्युनिकेशन स्किल्स
  • टीम वर्किंग
  • टाइम मैनेजमेंट और ऑर्गनाइजेशन स्किल्स

कनाडा में बीएससी फिजिक्स करने के लिए सिलेबस

जैसा कि आप जानते हैं सिलेबस और सब्जेक्ट्स एक यूनिवर्सिटी से दूसरी यूनिवर्सिटी में भिन्न-भिन्न होता है। यहाँ सामान्य सब्जेक्ट्स दिए गए हैं जो इसके सिलेबस में पढ़ाए जाते हैं-

  • मॉडर्न फिजिक्स
  • ऑटोमिक फिजिक्स
  • न्यूक्लियर फिजिक्स
  • बायोफिजिक्स
  • मशीन्स
  • ऑप्टिक्स
  • थर्मोडायनेमिक्स
  • नॉनलीनियर डायनॉमिक्स
  • हीट, लाइट, साउंड, मैग्नेटिज्म
  • स्ट्रक्चर ऑफ ऑटम
  • कैलकुलस
  • वेव्स
  • प्रोबेबिलिटी एंड स्टैटिसटिक्स
  • थर्मल एंड क्वांटम फिजिक्स
  • एडवांस्ड नैनोमटेरियल्स
  • डेवलपमेंट ऑफ लेजर्स
  • टीवी एंड रेडियो ब्रॉडकास्ट
  • एनर्जी सिस्टम्स एंड फैकल्टीज

आप AI Course Finder की मदद से अपने पसंद के कोर्सेस और यूनिवर्सिटीज का चयन कर सकते हैं।

कनाडा में बीएससी फिजिक्स करने के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज़

कनाडा में बीएससी फिजिक्स के लिए टॉप यूनिवर्सिटीज़ नीचे दी गई हैं-

आप UniConnect के जरिए विश्व के पहले और सबसे बड़े ऑनलाइन विश्वविद्यालय मेले का हिस्सा बनने का मौका पा सकते हैं, जहाँ आप अपनी पसंद के विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि से सीधा संपर्क कर सकेंगे।

कनाडा में बीएससी फिजिक्स करने के लिए योग्यता 

योग्यता मानदंड एक यूनिवर्सिटी से दूसरी यूनिवर्सिटी में अलग अलग हो सकता है। कनाडा में बीएससी फिजिक्स के लिए सामान्य योग्यता इस प्रकार है: 

  • किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से PCM के साथ 10+2 होना आवश्यक है। अंक कम से कम 50% से अधिक होने जरूरी है लेकिन यह यूनिवर्सिटी के अनुसार अलग अलग मांगे जाते हैं। 
  • इंग्लिश लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी टेस्ट जैसे : IELTS/TOEFL/PTE के स्कोर
  • किसी यूनिवर्सिटी में बैचलर्स के लिए SAT/ACT की मांग भी की जा सकती है। 

क्या आपको IELTS या TOEFL की तैयारी में दिक्कत आ रही है? तो आज ही Leverage Live पर रजिस्टर करें और अच्छे अंक प्राप्त करें।

कनाडा में बीएससी फिजिक्स करने के लिए आवेदन प्रक्रिया 

विदेश के विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के पश्चात वे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई विश्वविद्यालयों की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध (essay), सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीज़ा और छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

आवदेन प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी और मदद के लिए Leverage Edu के एक्सपर्ट्स से 1800572000 पर संपर्क करें

आवश्यक दस्तावेज़

कुछ जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गई है–

कनाडा में रहने की लागत

कनाडा में रहने की लागत छात्रों की लाइफस्टाइल पर निर्भर करती है, नीचे रहने की आम लागत दी गई है-

कनाडा में रहने की लागतलागत (CAD)
फ्लाइट के खर्चे1,400-3,200/ प्रति फ्लाइट
स्टडी परमिट फीस150-160
वर्क परमिट फीस155-160
IELTS टेस्ट फीस300-350
एकोमोडेशन3,000–10,000/सालाना
यात्रा लागत60–110/प्रति माह
स्वास्थ्य बीमा600-900
फूड200-600/प्रति माह
मनोरंजन300-700/प्रति माह

दुनिया भर के विभिन्न शहरों में खर्चों के अधिक विस्तृत विवरण के लिए Leverage Edu का Cost of Living Calculator देखें।

कनाडा में बीएससी फिजिक्स करने के लिए स्कॉलरशिप्स

यदि आप कनाडा में बीएससी फिजिक्स की पढ़ाई कर रहे हैं तो नीचे दी गई स्कॉलरशिप्स के बारे में जानें-

  • Hani Zeini Scholarship
  • Jared J. Davis Grant
  • QS Undergraduate Scholarship
  • University of Calgary International Entrance School
  • Golden Key Graduate Scholar Award
  • University of Alberta – India First Year Excellence Scholarships
  • Loyalist International Student Scholarships
  • Competitive Scholarship

कनाडा में बीएससी फिजिक्स करने के लिए करियर स्कोप

कनाडा में बीएससी फिजिक्स ग्रेजुएट्स अपना करियर शुरू करने से पहले आगे की पढ़ाई जैसे मास्टर और पीएचडी डिग्री शुरू कर सकते हैं या निम्नलिखित जॉब प्रोफ़ाइल्स के लिए आवेदन कर सकते हैं:

  • एकेडमिक रिसर्चर
  • एस्ट्रोनॉमर
  • क्लिनिकल साइंटिस्ट, मेडिकल फिजिक्स
  • जियोफिजिसिस्ट
  • हायर एजुकेशन लेक्चरर 
  • मेट्रोरोलॉजिस्ट
  • नैनोटेक्नोलॉजिस्ट
  • रेडिएशन प्रोटक्शन प्रैक्टिशनर 
  • रिसर्च साइंटिस्ट (फिजिकल साइंसेज) 
  • सेकेंडरी स्कूल टीचर
  • साउंड इंजीनियर
  • टेक्निकल ऑथर
  • एक्चुअरी
  • एप्लीकेशन डेवलपर
  • क्लीनिकल टेक्नोलॉजिस्ट
  • डाटा एनालिस्ट
  • न्यू क्लियर इंजीनियर
  • ऑपरेशनल रिसर्चर
  • पेटेंट अटॉर्नी
  • सॉफ्टवेयर इंजीनियर
  • टेली कम्युनिकेशन रिसर्चर

जॉब प्रोफ़ाइल और सैलरी

Payscale के अनुसार कनाडा में बीएससी फिजिक्स ग्रेजुएट्स के लिए कुछ जॉब प्रोफ़ाइल और सालाना सैलरी नीचे दी गई हैं-

जॉब प्रोफ़ाइलअनुमानित सालाना सैलरी (CAD)
सॉफ्टवेयर डेवलपर75,000-80,000
डेटा साइंटिस्ट70,000-75,000
सॉफ्टवेयर इंजीनियर70,000-75,000
डेटा एनालिस्ट50,000-55,000
ऑपरेशन मैनेजर80,000-85,000
फिजिसिस्ट70,000-90000
मशीन लर्निंग इंजीनियर75,000-1.20 लाख

FAQs

कनाडा में बीएससी फिजिक्स के लिए कुछ जरूरी स्किल्स क्या हैं?

कुछ स्किल्स हैं जो आपके पास कनाडा में बीएससी फिजिक्स का अध्ययन करते समय होनी चाहिए:

1. प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स
2. एनालिटिकल अप्रोच
3. रीजनिंग
4. रिसर्च और डेटा एनालिसिस
5. प्रैक्टिकल स्किल्स
6. कम्युनिकेशन स्किल्स
7. टीम वर्किंग
8. टाइम मैनेजमेंट और ऑर्गनाइजेशन स्किल्स

कनाडा में बीएससी फिजिक्स ग्रेजुएट्स के लिए कुछ जॉब प्रोफाइल क्या हैं?

कनाडा में बीएससी फिजिक्स ग्रेजुएट्स के लिए कुछ जॉब प्रोफाइल हैं:
1. सॉफ्टवेयर इंजीनियर
2. डेटा साइंटिस्ट
3. सॉफ्टवेयर डेवलपर
4. डेटा एनालिस्ट
5. सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर
6. डेटा इंजीनियर
7. सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर/डेवलपर/प्रोग्रामर

कनाडा में बीएससी फिजिक्स ग्रेजुएट्स के पास क्या हायर एजुकेशन का विकल्प होता है?

कनाडा में बीएससी फिजिक्स ग्रेजुएट्स अपना करियर शुरू करने से पहले आगे की पढ़ाई जैसे मास्टर और पीएचडी डिग्री शुरू कर सकते हैं।

क्या कनाडा या ऑस्ट्रेलिया में PR प्राप्त करना आसान है?

कई अन्य देशों से कनाडा में प्रवास करने की तुलना में ऑस्ट्रेलिया से कनाडा में प्रवास करना आमतौर पर आसान होता है। राष्ट्रमंडल के सदस्यों के रूप में इन दोनों देशों के अद्वितीय संबंध, साथ ही साथ उनकी साझा भाषा और सांस्कृतिक संबंध, आप्रवासन प्रक्रिया को आसान बनाते हैं।

उम्मीद है, कनाडा में बीएससी फिजिक्स कोर्स के बारे में जानकारियां आपको इस ब्लॉग में मिल गई होंगी। यदि आप कनाडा में बीएससी फिजिक्स कोर्स करना चाहते हैं तो 1800 572 000 पर कॉल करके Leverage Edu एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें। वे आपको बेहतर गाइडेंस देंगे और आवेदन प्रक्रिया में आपकी मदद करेंगें। 

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*