एमबीए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट क्या है और कैसे करें?

1 minute read

अगर हम अपने आस पास की चीज़ों को ध्यान से देखें और परखें तो पाएंगे कि कैसे हर चीज़ अपनी चार्म सीमा की और बढ़ती और निरंतर बढ़ती नज़र आती है। अब चाहे टेक्नोलॉजी को देख लीजिए या उससे जुड़ी बाकी फील्ड को। आपको यह ग्राफ बढ़ता ही नज़र आएगा। ऐसी ही एक फील्ड है मैनेजमेंट जिसे एक साथ समझा पाना वाकई काफी मुश्किल टास्क है। यह फील्ड इतनी फैली हुई है कि आप इसे जितना भी बारीकी से देखने का प्रयास करें उसकी एक न एक कड़ी छूट ही जाएगी। खैर, मैनेजमेंट की फील्ड का एक हिस्सा है प्रोजेक्ट मैनेजमेंट जो वैसे तो बिज़नेस का हिस्सा है लेकिन उसमें टेक्नोलॉजी और स्किल्स की अलग श्रेणी आपको देखने को मिलेगी। हमारा आज का यह ब्लॉग प्रोजेक्ट मैनेजमेंट में एमबीए के बारे में जोकि इस मैनेजमेंट का प्रो वर्ज़न कहलाया जा सकता है। तो इसके बारे में गहराई से जान्ने के लिए आपको इस ब्लॉग को आखिर तक पड़ना होगा। तो चलें फिर?

कोर्स लेवल पोस्टग्रेजुएशन 
अवधिदो साल 
योग्यता बैचलर डिग्री और कुछ वर्ष का वर्क एक्सपीरियंस 
टॉप रिक्रूटिंग कंपनी BG India, NDSC, SGC India Private Limited, Telford International, Bechtel India Private Limited, IBM BTO Business Consulting Services, L&T Infotech, HCL Technologies, Capgemini, Infosys, Tech Mahindra, Honeywell
जॉब प्रोफाइल्सकम्पूटर साइंटिस्ट, डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर, प्रोजेक्ट लीडर, सॉफ्टवेयर पब्लिशर, रिसर्च असिस्टेंट, ऑपरेशन्स मैनेजर 

एमबीए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट क्या है?

एमबीए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट एक 2 साल का पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स है जो आप ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से किसी भी यूनिवर्सिटी के अंडर कर सकते हैं। इस डिग्री के करिक्युलम को 4 सेमेस्टर में बांटा गया है जिसमें मुख्य विषय प्रोजेक्ट प्लानिंग एंड एग्ज़िक्यूशन, प्रोजेक्ट कंट्रोल सिस्टम, प्रोजेक्ट रिस्क मैनेजमेंट, प्रोजेक्ट फाइनेंस, प्रोजेक्ट कांट्रेक्टिंग एंड क्लेरेन्सेस आदि हैं। इस डिग्री में कदम रखने के लिए आपके पास बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन या उससे मिलती जुलती फील्ड में ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य। यह डिग्री किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से होना अनिवार्य है। 

एमबीए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट क्यों करें?

एक एमबीए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट बिज़नेस एनवायरनमेंट के क्रिटिकल प्लानिंग के बेसिक्स और प्रोजेक्ट स्केड्यूल के डेवलपमेंट से जुड़ी चीज़ो से डील करता है। बड़े तौर पर समझा जाए तो यह आपको प्रोजेक्ट चुनने, प्रोजेक्ट को रिव्यु करने और स्टेकहोल्डर पर उसके पड़े प्रभाव के फंडामेंटल्स को समझने के बारे में है। एक प्रोजेक्ट मैनेजमेंट का करियर विश्व के कई बेहतरीन ग्रोथ की तरफ जाते करियरस में से एक है। एमबीए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट की फील्ड में जाने के क्या बेनिफिट्स हो सकते हैं नीचे दिए गए पॉइंट्स से जानते हैं-

  • एक प्रोजेक्ट मैनेजमेंट प्रोफेशनल जिनमें उस फील्ड को लेकर अनिवार्य स्किलसोर एक्सपेरिंस मौजूद है वह इंडस्ट्रीज जैसे IT, कंसल्टेंट आदि में अपना करियर बना सकता है और बेहतर प्रोफाइल पा सकता है। 
  • एमबीए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कोर्स आपको हर दिन नए विकल्पों के लिए तैयार करने के साथ साथ आपकी मौजूदा स्किल्स को पॉलिश करने में मदद करता है। 
  • प्रोजेक्ट मैनेजमेंट की यह डिग्री आपको फास्ट ग्रोथ प्रोवाइड करती है जो आपको बेहतर करियर विकल्पों के लिए तैयार करता है। 
  • टेक्नोलॉजी में निरंतर बढ़ोतरी इस फील्ड में भी बढ़ोतरी के मार्ग खोलती है। प्रोजेक्ट मैनेजमेंट की यह ग्रोथ आपको भविष्य में मिलने वाले ऑप्शंस की संख्या बढ़ाता है। 

एमबीए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट के लिए अनिवार्य स्किल्स

एमबीए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कोर्स करने के लिए कुछ अनिवार्य स्किल्स की आवश्यकता होगी। कुछ महत्वपूर्ण स्किल्स हमने नीचे सूचित की हैं-

  • एमबीए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट के कोर्स में बेहतर परफॉर्म करने और डिग्री हासिल करने के बाद भी आगे के करियर में ग्रोथ के लिए आपको टाइम मैनेजमेंट की स्किल में निपूर्ण होना आवश्यक है।  
  • मैनेजमेंट की फील्ड में आपको बेस लेवल की चीज़ से कम्पलीट प्रोडक्ट तक की चीज़ों को देखना होता है जिसके लिए आपको दुविधाएं और परेशानियों को सुलझाने की कला यानी प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल में बेहतर होना आवश्यक होगा। 
  • बारीक से बारीक चीज़ों को लेकर जागरूक होना और उसके प्रति सजकता से निर्णय लेना अति आवश्यक है। तो एमबीए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट की फील्ड में आपको डिटेल ओरिएंटेड होना आवश्यक होगा जिससे आप हर डिटेल से डील कर सकें। 
  • अन्य स्किल्स जो आपकी एमबीए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट की डिग्री के लिए लाभदायक साबित हो सकती हैं निम्नलिखित हैं :- क्रिटिकल थिंकिंग, गुड कम्युनिकेशन, रिस्क टेकर, क्रिएटिव एंड स्ट्रांग माइंडसैट आदि। 

एमबीए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट सिलेबस 

एमबीए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट मुख्य रूप से फाइनेंशियल प्लानिंग, प्रोजेक्ट लाइफ साईकल और रिस्क एनालिसिस जैसे विषयों को कवर करता है। इस डिग्री में आप प्रोजेक्ट में आने वाली दुविधाओं और उन्हें सुलझाने के उपायों के बारे में सीखते हैं। मूल रूप से इंडस्ट्रियल एक्सपोज़र और ट्रेनिंग प्रोजेक्ट प्लानिंग के साथ साथ आपको उनमें इम्प्रूवमेंट का ज्ञान भी दिया जाता है जो इस डिग्री को इफेक्टिव बनाता है। नीचे हमने एमबीए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट में आने वाले सब्जेक्ट्स के बारे में बताया है-

  • रिसोर्सेस कन्सिडरेशंस इन प्रोजेक्ट्स 
  • प्रोजेक्ट क्वालिटी मैनेजमेंट 
  • केस स्टडीज़ इन प्रोजेक्ट मैनेजमेंट 
  • प्रोजेक्ट आइडेंटिफिकेशन एंड सिलेक्शन 
  • CPM एंड PERT 
  • प्रोजेक्ट रिस्क मैनेजमेंट 
  • ऑर्गनाइज़ेशनल स्ट्रक्चर एंड इश्यूज़ 
  • वैल्यू इंजीनियरिंग 
  • प्रोजेक्ट टर्मिनेशन 
  • प्रोजेक्ट प्लानिंग 
  • प्रोजेक्ट परफॉर्मेंस मेज़रमेंट एंड इवैल्यूएशन 
  • पर्चेज़िंग एंड कांट्रेक्टिंग फॉर प्रोजेक्ट्स 
  • बेसिक्स ऑफ़ प्रोजेक्ट मैनेजमेंट 
  • प्रोजेक्ट एग्ज़िक्यूशन एंड कंट्रोल 
  • प्रोजेक्ट मैनेजमेंट इनफार्मेशन सिस्टम 

विदेश में एमबीए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कोर्स के लिए बेस्ट यूनिवर्सिटीज

एमबीए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट की फील्ड में वैसे तो बहुत सी यूनिवर्सिटीज हैं जो आपको इस फील्ड की बेहतर ानकारी और बेटर डिग्री देने में सक्षम हैं। लेकिन हमने आपकी सहूलियत के लिए विश्व की टॉप यूनिवर्सिटीज की लिस्ट दी है। इस लिस्ट में दी गई यूनिवर्सिटीज में से कोई एक चुनकर आप अपने करियर को उड़ान दे सकते हैं-

भारत में एमबीए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कोर्स के लिए बेस्ट यूनिवर्सिटीज

एमबीए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट के लिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज के नाम निम्नलिखित हैं-

  • सिक्किम मणिपाल यूनिवर्सिटी 
  • इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड रिसर्च 
  • इंस्टिट्यूट ऑफ़ बिज़नेस मैनेजमेंट एंड रिसर्च 
  • डिब्रूगढ़ यूनिवर्सिटी 
  • कानपुर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी 
  • पैसिफिक यूनिवर्सिटी 
  • संदीप यूनिवर्सिटी 
  • रक्षपाल बहादुर मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट 
  • इन्वर्टिस इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज़ 
  • कालका बिज़नेस स्कूल  

एमबीए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट के लिए योग्यताएं 

यदि आप एमबीए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट के क्षेत्र में डिग्री प्राप्त करने के इच्छुक हैं, तो आपको अपने चुने हुए विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित योग्यताओं को पूरा करना होगा। ये आवश्यकताएं कोर्सेज के स्तर के अनुसार भिन्न होती हैं, जैसे बैचलर, मास्टर या डिप्लोमा। एमबीए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट में कोर्स के लिए कुछ सामान्य योग्यताएं इस प्रकार हैं:

  • कुछ यूनिवर्सिटीज प्रवेश परीक्षा के आधार पर भी एडमिशन स्वीकार करतीं हैं।
  • विदेश की अधिकतर यूनिवर्सिटीज मास्टर्स कोर्सेज के लिए GRE स्कोर की मांग करते हैं।
  • साथ ही मास्टर्स में एडमिशन के लिए आपकी अंडरग्रेजुएट डिग्री में कम से कम 50 % मार्क्स का होना आवश्यक है। 
  • विदेश की यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए IELTS या TOEFL टेस्ट स्कोर, अंग्रेजी प्रोफिशिएंसी के प्रमाण के रूप में ज़रूरी होते हैं।
  • विदेश यूनिवर्सिटीज में पढ़ने के लिए SOP, LOR, सीवी/रिज्यूमे और पोर्टफोलियो भी जमा करने की ज़रूरत होती है।
  • इसके साथ साथ कुछ यूनिवर्सिटीज मुख्यतः मास्टर्स डिग्री के लिए 2 से 3 साल का वर्क एक्सपीरियंस मांगती हैं। 

आवेदन प्रक्रिया 

विदेश के विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के पश्चात वे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई विश्वविद्यालयों की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेज़ों जैसे SOP, निबंध, सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टैस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज़ जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीज़ा और छात्रवृत्ति/छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफर लैटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

भारत के विश्वविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया, इस प्रकार है:

  • सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूज़र नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।
  • अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। 
  • यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

आवश्यक दस्तावेज़  

कुछ ज़रूरी दस्तावेज़ों की लिस्ट नीचे दी गई है–

प्रवेश परीक्षाएं

एमबीए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट में एडमिशन के लिए आवश्यक एंट्रेंस एग्ज़ाम की लिस्ट नीचे दी गई है-

  • CAT 2023
  • XLRI XAT 2023
  • SNAP 2023
  • NMAT 2023
  • IIFT 2023
  • CMAT 2023
  • MAT 2023
  • ATMA 2023
  • MAH-CET 2023
  • TISS NET 2023
  • IBSAT 2023

करियर स्कोप

एमबीए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट में मास्टर्स करने वाले कैंडिडेट्स अपनी डिग्री पूरी करने के बाद इंडस्ट्रीज जैसे आर्किटेक्चर, एडवरटाइजिंग, मार्केटिंग, ग्राफ़िक डिज़ाइन और मोशन पिक्चर्स में अपना सिक्का आज़मा सकते हैं और अप्लाई कर सकते हैं। कैंडिडेट्स जो आगे पढ़ाई करना चाहते है और उच्च डिग्री हासिल करना चाहते हैं वो पीएचडी इन मैनजमेंट स्टडीज़ के लिए जा सकते हैं। इस डिग्री में आप प्रोजेक्ट मैनेजमेंट से जुड़ी बारीक बातो  जानते है और उनके निवारण का ज्ञान अर्जित करते हैं। इस डिग्री के पूरा होने के बाद आप कई बेहतरीन प्रोफाइल्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं और करियर में आगे बढ़ सकते हैं। 

टॉप रिक्रूटर्स 

एमबीए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट के बाद जो कंपनिया आपको नौकरी देने में सक्षम हैं उनके नाम निम्नलिखित हैं-

  • Accenture
  • Hitachi
  • Epsilon India
  • UnitedHealth Group
  • Saipem
  • IBM
  • Telford International
  • BG India
  • NDSC
  • Bechtel India Private Ltd.

जॉब प्रोफाइल 

एमबीए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट की डिग्री लेने के बाद और प्रोजेक्ट मैनेजमेंट में अनिवार्य ज्ञान अर्जित करने के बाद आप नीचे दी गई जॉब प्रोफाइल्स अप्लाई कर सकते हैं। आपकी सैलरी आपके किए गए काम और आपकी नॉलेज पर निर्भर करती है।  नीचे दी गई सैलरी glassdoor.co.in द्वारा वेरीफाई की गई है-

जॉब प्रोफाइल सालाना एवरेज सैलरी (INR)
डाटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर 5-7 लाख 
मैनेजर ऑफ़ सॉफ्टवेयर इंजीनियरस 20-30 लाख
कंसल्टेंट80-90 लाख
सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर 25-35 लाख 
इंजीनियरिंग डायरेक्टर50-60 लाख 
कंप्यूटर साइंटिस्ट20-30 लाख
प्रोजेक्ट प्लानर8-10 लाख
प्रोजेक्ट मैनेजर 15-25 लाख

FAQs

एमबीए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट के लिए आवश्यक दस्तावेज़ कौनसे हैं?

एमबीए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट के लिए कुछ ज़रूरी दस्तावेज़ों की लिस्ट नीचे दी गई है–
1. आधिकारिक शैक्षणिक ट्रांसक्रिप्ट  
2. स्कैन किए हुए पासपोर्ट की कॉपी
3. IELTS या TOEFL, आवश्यक टेस्ट स्कोर 
4. प्रोफेशनल/एकेडमिक LORs
5. SOP 
6. निबंध (यदि आवश्यक हो)
7. पोर्टफोलियो (यदि आवश्यक हो)
8. अपडेट किया गया सीवी/रिज्यूमे
9. एक पासपोर्ट और छात्र वीज़ा  
10. बैंक विवरण

एमबीए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट के लिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज कौनसी हैं?

एमबीए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट के लिए भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज के नाम निम्नलिखित हैं-
1. सिक्किम मणिपाल यूनिवर्सिटी 
2. इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड रिसर्च 
4. इंस्टिट्यूट ऑफ़ बिज़नेस मैनेजमेंट एंड रिसर्च 
4. डिब्रूगढ़ यूनिवर्सिटी 
5. कानपुर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी 
6. पैसिफिक यूनिवर्सिटी 
7. संदीप यूनिवर्सिटी 
8. रक्षपाल बहादुर मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट 
9. इन्वर्टिस इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज़ 
10. कालका बिज़नेस स्कूल

हम उम्मीद करते हैं कि आपको एमबीए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कोर्स के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिल गई होगी। अगर आप विदेश में एमबीए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट का कोर्स करना चाहते हैं। तो आज ही 1800572000 पर कॉल करें और हमारे स्टडी अब्रॉड एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन बुक करें। 

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*