एमएससी एग्रीकल्चर कैसे करें?

1 minute read

विज्ञान और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में हुई प्रोसेस के साथ, एग्रीकल्चर क्षेत्र में जबरदस्त वृद्धि देखी गई है। इसकी जड़ें विभिन्न इंडस्ट्रीज में फैली हुई हैं, दुनिया भर के कई विश्वविद्यालय अब ग्रेजुएट से डॉक्टरेट लेवल तक विविध और व्यापक एग्रीकल्चर कोर्सेज प्रदान करते हैं। एमएससी एग्रीकल्चर के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए इस ब्लॉग को पूरा पढ़े।

कोर्स स्तरपोस्ट ग्रेजुएट
फ़ुल फॉर्ममास्टर ऑफ़ साइंस इन एग्रीकल्चर
अवधि1.5-2 साल
पात्रता मानदंडभारत और विदेश के लिए आवश्यक प्रवेश परीक्षा के साथ किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से एग्रीकल्चर या संबंधित क्षेत्रों जैसे गार्डनिंग या फॉरेस्ट्री में ग्रेजुएट की डिग्री
नौकरी की स्थितिरिसर्च साइंटिस्ट, कॉरपोरेट सेल्स मैनेजर, ब्रीडर, एग्रोनोमिस्ट, फार्म मैनेजर, लेक्चरर/प्रोफेसर और फील्ड ऑफ़िसर आदि। 
टॉप रिक्रूटर्सMonsanto India, Bayer Crop Science, Coromandel Fertilizers, Buhler India आदि। 

एमएससी एग्रीकल्चर क्या है?

एमएससी एग्रीकल्चर 1-2 का पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स है जो छात्रों को एग्रीकल्चर डेवलपमेंट और संबंधित वैज्ञानिक इनोवेशन से रूबरू कराता है। एग्रीकल्चर के क्षेत्र से संबंधित वैज्ञानिक ज्ञान प्रदान करने के अलावा यह कोर्स एग्रीकल्चर मशीनरी, प्लांट बायोलॉजी, प्लांट मैनेजमेंट के साथ-साथ बायो केमेस्ट्री पर भी जोर देता है। इसके अलावा, प्रैक्टिकल अनुभव प्रदान करने के लिए इसमें इंडस्ट्री ट्रेनिंग/फ्रीचार्ज मिनिस्ट्री परियोजनाएं भी शामिल हैं।

एमएससी एग्रीकल्चर क्यों करें?

एमएससी एग्रीकल्चर क्यों करनी चाहिए यह जानने के लिए नीचे दिए गए पॉइंट्स को पढ़ें:

  • कृषि का क्षेत्र अपने आप में एक फैला हुआ क्षेत्र है और इससे जुड़ी सभी शाखाएं और सब-फील्ड्स आपको आपकी पसंद की फील्ड में ज्ञान अर्जित करने के साथ-साथ बेहतर डिग्री प्रदान करती है जिससे भविष्य में नौकरियों का दायरा बढ़ जाता है। 
  • एमएससी एग्रीकल्चर, कृषि के क्षेत्र में बेहतर डिग्री और नॉलेज प्रदान करता है। 
  • एमएससी एग्रीकल्चर के बाद अपना बिज़नेस भी शुरू कर सकतें हैं जिसमें आपको अपनी स्किल्स और आइडियाज़ एक्सप्लोर करने का मौका मिलेगा।
  • एमएससी एग्रीकल्चर में एक्सटेंशन एजुकेशन, प्लांट ब्रीडिंग & जेनेटिक्स, बायो टेक्नोलॉजी, प्लांट फिजियोलॉजी, सॉइल साइंस & एग्रीकल्चरल केमिस्ट्री, फूड साइंस & टेक्नोलॉजी आदि विषयों के बारे में पढ़ने को मिलेगा। 
  • एमएससी एग्रीकल्चर करने के बाद एसोसिएट रिसर्च साइंटिस्ट, प्रोबेशन ऑफ़िसर, प्रोडक्ट डेवलपमेंट मैनेजर, रीजनल मार्केटिंग मैनेजर, रिसर्च & डेवलपमेंट (R&D) डायरेक्टर, रिसर्च फेलो आदि के रूप में काम कर सकते है। 

स्किल्स 

एग्रीकल्चर के क्षेत्र में सफलता के लिए निम्नलिखित स्किल्स का होना है ज़रूरी –

  • ऑर्गनाइज़ेशनल स्किल्स 
  • मैनेजमेंट स्किल्स 
  • लाइफ लॉन्ग लर्नर 
  • एनालिटिकल और क्रिटिकल थिंकिंग स्किल्स 
  • मैकेनिकल माइंड 
  • टीम वर्क 
  • लीडरशिप 
  • प्रोफेशनल कम्युनिकेशन

एमएससी एग्रीकल्चर सिलेबस 

एमएससी एग्रीकल्चर का ईयर वाइज सिलेबस नीचे दिया गया है-

ईयर   1ईयर 2
एक्सटेंशन एजुकेशनएंटोंमोलॉजी 
प्लांट ब्रीडिंग & जेनेटिक्स हॉर्टिकल्चर 
बायो टेक्नोलॉजीएग्रोनॉमी
प्लांट फिजियोलॉजी एग्रीकल्चरल इकोनॉमिक्स और फार्म मैनेजमेंट 
सॉइल साइंस और एग्रीकल्चरल केमिस्ट्रीप्लांट पैथोलॉजी 
फूड साइंस और टेक्नोलॉजीफॉरेस्ट्री 

विदेशों में विश्वविद्यालयों में एमएससी एग्रीकल्चर

एमएससी एग्रीकल्चर के लिए विदेशों की कुछ टॉप यूनिवर्सिटीज़ की लिस्ट नीचे दी गई है:

भारत में एमएससी एग्रीकल्चर कॉलेज

भारत में कुछ टॉप एमएससी एग्रीकल्चर कॉलेज की लिस्ट नीचे दी गई है:

  • पंजाब एग्रीकल्चर विश्वविद्यालय, लुधियाना
  • आनंद एग्रीकल्चर विश्वविद्यालय
  • कोचीन यूनिवर्सिटी ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी 
  • जूनागढ़ एग्रीकल्चर विश्वविद्यालय
  • चंडीगढ़ विश्वविद्यालय
  • आचार्य एनजी रंगा एग्रीकल्चर विश्वविद्यालय, गुंटूर
  • शिवाजी विश्वविद्यालय
  • तमिलनाडु बेटेरिनरी एंड एनिमल साइंस विश्वविद्यालय 
  • मद्रास विश्वविद्यालय
  • क्राइस्ट यूनिवर्सिटी
  • वेल्लोर यूनिवर्सिट आफ टेक्नोलॉजी, वेल्लोर
  • मणिपाल एकेडमी ऑफ़ हायर एजुकेशन

एमएससी एग्रीकल्चर योग्यता 

हालांकि योग्यता मानदंड एक विश्वविद्यालय से दूसरे विश्वविद्यालय में अलग-अलग हो सकते हैं। एमएससी एग्रीकल्चर कोर्स को करने के लिए आपके पास कुछ सामान्य योग्यताएं होना आवश्यक है:

  • संबंधित विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित न्यूनतम अंकों के साथ किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज/विश्वविद्यालय से बीएससी एग्रीकल्चर या इसके समकक्ष ग्रेजुएट की डिग्री ।
  • IELTS/TOEFL की तरह मान्य अंग्रेजी प्रोफिशिएंसी टेस्ट स्कोर
  • जबकि कुछ विश्वविद्यालयों को अनिवार्य रूप से GRE स्कोर की आवश्यकता होती है, अन्य नहीं।
  • एमएससी एग्रीकल्चर को आगे बढ़ाने के लिए कार्य अनुभव भी आवश्यक हो सकती है, हालांकि यह अनिवार्य नहीं है।
  • इसके अलावा SOP, LOR, ट्रांसक्रिप्ट और अपडेटेड सीवी/रिज्यूमे भी जरूरी है।

आवेदन प्रक्रिया

विदेश के विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार है–

  • आपकी आवेदन प्रक्रिया का फर्स्ट स्टेप सही कोर्स चुनना है, जिसके लिए आप AI Course Finder की सहायता लेकर अपने पसंदीदा कोर्सेज को शॉर्टलिस्ट कर सकते हैं। 
  • एक्सपर्ट्स से कॉन्टैक्ट के पश्चात वे कॉमन डैशबोर्ड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई विश्वविद्यालयों की आपकी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे। 
  • अगला कदम अपने सभी दस्तावेजों जैसे SOP, निबंध, सर्टिफिकेट्स और LOR और आवश्यक टेस्ट स्कोर जैसे IELTS, TOEFL, SAT, ACT आदि को इकट्ठा करना और सुव्यवस्थित करना है। 
  • यदि आपने अभी तक अपनी IELTS, TOEFL, PTE, GMAT, GRE आदि परीक्षा के लिए तैयारी नहीं की है, जो निश्चित रूप से विदेश में अध्ययन करने का एक महत्वपूर्ण कारक है, तो आप Leverage Live कक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। ये कक्षाएं आपको अपने टेस्ट में उच्च स्कोर प्राप्त करने का एक महत्त्वपूर्ण कारक साबित हो सकती हैं।
  • आपका एप्लीकेशन और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने के बाद, एक्सपर्ट्स आवास, छात्र वीज़ा और छात्रवृत्ति / छात्र लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे । 
  • अब आपके प्रस्ताव पत्र की प्रतीक्षा करने का समय है जिसमें लगभग 4-6 सप्ताह या उससे अधिक समय लग सकता है। ऑफ़र लेटर आने के बाद उसे स्वीकार करके आवश्यक सेमेस्टर शुल्क का भुगतान करना आपकी आवेदन प्रक्रिया का अंतिम चरण है। 

आवश्यक दस्तावेज़

कुछ जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गई हैं–

एमएससी एग्रीकल्चर प्रवेश परीक्षा 2022

यहां प्रवेश परीक्षाओं की एक सूची दी गई है, जिन्हें आपको एमएससी एग्रीकल्चर करने के लिए क्वालिफिकेशन प्राप्त करने की आवश्यकता हो सकती है-

  • ICAR AIEEA
  • GRICET 2021
  • CUCET
  • PAU MET
  • MCAER PG CET
  • SAT, ACT (विदेश के लिए)
  • GMAT, GRE (विदेश के लिए)

एमएससी एग्रीकल्चर करियर स्कोप  

एमएससी एग्रीकल्चर कोर्स पूरा करने के बाद आपके लिए करियर के असंख्य अवसर हैं या आप उच्च शिक्षा भी प्राप्त कर सकते हैं। सूचीबद्ध कुछ प्रमुख कार्य क्षेत्र और प्रोफाइल हैं जिनमें आप काम कर सकते हैं: 

एम्प्लॉयमेंट सेक्टर

  • फ्रूट ऑर्चर्ड्स 
  • एग्रीकल्चरल प्रोडक्शन सेंटर्स 
  • कॉटन, जूट, टोबैको कंपनीज़ 
  • एजुकेशनल इंस्टिट्यूट
  • कॉफी एंड रबर प्लांटेशंस 
  • फर्टिलाइजर कंपनीज़
  • नेशनल सीड कंपनीज़
  • FMCG कंपनीज़ 
  • एग्रीकल्चर & रूरल डेवलपमेंट नेशनल बैंक्स 
  • पेस्टिसाइड कंट्रोल सेंटर
  • रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर्स
  • टी गार्डन

जॉब प्रोफ़ाइल और सैलरी

एमएससी एग्रीकल्चर ग्रेजुएट्स के लिए कुछ जॉब प्रोफ़ाइल और Payscale के अनुसार सैलरी नीचे दी गई है:

जॉब प्रोफ़ाइलअनुमानित सालाना सैलरी
एसोसिएट रिसर्च साइंटिस्टINR 4.45 लाख-10 लाख 
प्रोबेशन ऑफ़िसर INR 1.14 लाख-5.30 लाख 
प्रोडक्ट डेवलपमेंट मैनेजरINR 6.07 लाख-2 लाख 
रीजनल मार्केटिंग मैनेजरINR 1.72 लाख-1 लाख 
रिसर्च & डेवलपमेंट (R&D) डायरेक्टरINR 1 लाख-8 लाख
रिसर्च फेलो INR 1.68 लाख-5.89 लाख 

सैलरी

एमएससी एग्रीकल्चर पूरा करने के बाद आप औसत वेतन लगभग 2 लाख- 3 लाख प्रति वर्ष अर्जित करने की उम्मीद कर सकते हैं। दूसरी ओर, जो लोग अपना खुद का व्यवसाय स्थापित करना चाहते हैं, वे विभिन्न प्रकार की कमाई कर सकते हैं।

FAQs

एमएससी एग्रीकल्चर क्या है?

एमएससी एग्रीकल्चर 1-2 का पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स है जो छात्रों को एग्रीकल्चर डेवलपमेंट और संबंधित वैज्ञानिक इनोवेशन से रूबरू कराता है। एग्रीकल्चर के क्षेत्र से संबंधित वैज्ञानिक ज्ञान प्रदान करने के अलावा यह कोर्स एग्रीकल्चर मशीनरी, प्लांट बायोलॉजी, प्लांट मैनेजमेंट के साथ-साथ बायो केमेस्ट्री पर भी जोर देता है। इसके अलावा, प्रैक्टिकल अनुभव प्रदान करने के लिए इसमें इंडस्ट्री ट्रेनिंग/फ्रीचार्ज मिनिस्ट्री परियोजनाएं भी शामिल हैं। 

एमएससी एग्रीकल्चर में फर्स्ट ईयर के लिए सिलेबस के महत्वपूर्ण सब्जेक्ट्स कौन से हैं?

एमएससी एग्रीकल्चर में फर्स्ट ईयर के लिए महत्वपूर्ण सब्जेक्ट्स हैं:
1. एक्सटेंशन एजुकेशन     
2. प्लांट ब्रीडिंग & जेनेटिक्स 
3. बायो टेक्नोलॉजी
4. प्लांट फिजियोलॉजी 
6. सॉइल साइंस & एग्रीकल्चरल केमिस्ट्री
7. फूड साइंस & टेक्नोलॉजी

एमएससी एग्रीकल्चर ग्रेजुएट्स के लिए औसत वेतन कितना है? 

एमएससी एग्रीकल्चर पूरा करने के बाद आप औसत वेतन लगभग 2 लाख-3 लाख प्रति वर्ष अर्जित करने की उम्मीद कर सकते हैं। दूसरी ओर, जो लोग अपना खुद का बिजनेस स्थापित करना चाहते हैं, वे विभिन्न प्रकार की कमाई कर सकते हैं।

उम्मीद है कि एमएससी एग्रीकल्चर के बारे में आपको सभी जानकारियां मिल गई होंगी। यदि आप विदेश में एमएससी एग्रीकल्चर कोर्स करना चाहते हैं तो Leverage Edu एक्सपर्ट्स के साथ 30 मिनट का फ्री सेशन 1800 572 000 पर कॉल करके बुक करें और बेहतर गाइडेंस पाएं।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*