यह है भारत का तीसरा सबसे बेहतरीन मैनेजमेंट संस्थान, MBA के बाद मिलता है करोड़ों का पैकेज 

1 minute read
yeh hai Bharat ka sabse behtreen management sansthan mba ke bad milta hai crores ka package

IIM कलकत्ता, IIM अहमदाबाद और IIM बैंगलोर के बाद भारत का तीसरा टॉप मैनेजमेंट कॉलेज है। यहाँ से MBA करने के बाद टॉप कम्पनीज़ में नौकरी और करोड़ों का पैकेज मिलना तय समझा जाता है। IIM कलकत्ता में पढ़ाने वाली फैकल्टी दुनिया की बेस्ट फैकल्टी में से एक है। पढ़ाई में अव्वल होने के अलावा इस IIM को इसके बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर और खूबसूरत कैम्पस के लिए भी जाना जाता है।

IIM कलकत्ता में एडमिशन के लिए आवश्यक कटऑफ 

यहाँ IIM कलकत्ता में एडमिशन के लिए आवश्यक कटऑफ कैटगरी के अनुसार दी जा रही है-

कैटेगरी कटऑफ 
जनरल 85 
ओबीसी 75 
ईडब्ल्यूएस 75 
एससी 70 
एसटी 65 

IIM कलकत्ता की MBA कोर्स फीस 

IIM कलकत्ता में MBA कोर्स की दो साल की कुल फीस INR 31 लाख है। इसे चार किश्तों में भी दिया जा सकता है। इसमें से INR 20 लाख एडमिशन के समय ही जमा कराने होते हैं। इस फीस में IIM कलकत्ता की ट्यूशन फीस, हवाई जहाज के इकोनॉमी क्लास में यात्रा का खर्च, कॉलेज इवेंट्स, हॉस्टल फीस, बुक्स आदि का खर्च शामिल है। खाने और दूसरे खर्च इस फीस में शामिल नहीं हैं। 

IIM कलकत्ता के रिकॉर्ड पैकेज प्लेसमेंट्स 

IIM कलकत्ता में वर्ष 2023 में MBA स्टूडेंट को मिलने वाला हाइएस्ट डोमेस्टिक पैकेज INR 1.15 करोड़ था। जबकि अधिकतम इंटरनेशनल पैकेज INR 94.82 लाख रहा। 

IIM कलकत्ता में प्लेसमेंट के लिए आने वाली टॉप कम्पनीज़ 

यहाँ IIM कलकत्ता में प्लेसमेंट के लिए आने वाले टॉप कम्पनीज़ की लिस्ट दी जा रही है-

  • BCG
  • Amazon
  • Accenture
  • Google
  • Deloitte
  • HSBC
  • IBM
  • Samsung

इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*