NEP 2020: IIT दिल्ली ने शुरू किए बीटेक, एमटेक और जॉइंट पीजी डिप्लोमा प्रोग्राम्स

1 minute read
NEP 2020 IIT Delhi me shuru hue Btech Mtech Joint PG Diploma ke sath aur bhi courses

IIT दिल्ली ने नेशनल एजुकेशन पालिसी (NEP) के तहत बीटेक, एमटेक और जॉइंट पीजी डिप्लोमा प्रोग्राम्स सहित कई प्रोग्राम शुरू किए हैं।

PhD करने वाले छात्र रिसर्च में एमएस के साथ ग्रेजुएट हो सकते हैं, जबकि एमबीए या एमटेक करने वाले छात्र आईआईटी पीजी डिप्लोमा (DIIT) के साथ ग्रेजुएट हो सकते हैं। यूजी करने वाले छात्रों के लिए, वे इंजीनियरिंग के किसी विशिष्ट क्षेत्र में डिप्लोमा या डिप्लोमा के साथ ग्रेजुएट हो सकते हैं।

NEP के नियमों को मानने के लिए कराया ABC के साथ रजिस्ट्रेशन

डीन एकेडेमिक्स प्रोफेसर नारायणन डी. कुरूर ने कहा कि “आईआईटी दिल्ली NEP नियमों का पालन करने के लिए तत्पर है। कई प्रोविज़न पहले ही लागू किए जा चुके हैं, और अन्य आने वाले हैं। हमने ABC (एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट्स) के साथ रजिस्ट्रेशन कराया है।

PG प्रोग्राम को बदलने और अपग्रेड करने की भी अनुमति

अपने पहले UG वर्ष के समापन पर, संस्थान छात्रों को अपने स्टडी फ़ील्ड्स को बदलने, यूजी से पीजी में अपग्रेड करने, अपने PG प्रोग्राम को बदलने और अपग्रेड करने की भी अनुमति देगा। मटीरियल इंजीनियरिंग, एनर्जी साइंस और इंजीनियरिंग, कम्प्यूटेशनल और एप्लाइड मैकेनिक्स, बैचलर ऑफ डिजाइन, मास्टर्स ऑफ साइंस इन इकोनॉमिक्स, कॉग्निटिव साइंस, मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी इन साइबरसिक्योरिटी, इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, मशीन लर्निंग और डेटा साइंस, बायोमोलेक्यूलर और बायोप्रोसेस इंजीनियरिंग आदि उपलब्ध हैं।

IIT दिल्ली की यह इन प्रोग्राम्स को ऑफर करने के लिए पॉलिसी

  • एम्प्लॉयमेंट के लिए एमटेक प्रोग्राम का टेम्पररी सस्पेंशन, बाद में वापसी के साथ।
  • यूजी छात्रों को विभिन्न विषयों का पता लगाने और अपने कोर डिसिप्लिन की स्पेशलाइजेशन को आगे बढ़ाने का मौका मिलता है।
  • इंटर्नशिप और स्टार्टअप इनक्यूबेशन के लिए सेमेस्टर ऑफ।
  • योग्यता और स्किल्स के आधार पर, उनके अध्ययन के कोर्स को पूरा करने के लिए फ्लेक्सिबल डेडलाइन।

इसी और अन्य प्रकार की Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*