ये हैं NEET एग्जाम की कोचिंग के लिए भारत के टॉप कोचिंग इंस्टीट्यूट,आप भी यहाँ से कोचिंग लेकर आप भी कर सकते हैं अपना डॉक्टर बनने का सपना पूरा

1 minute read

भारत में जब भी कोई स्टूडेंट दसवीं के बाद साइंस के साथ बायो विषय का चुनाव करता है तो उसकी मन में कहीं न कहीं डॉक्टर बनने का सपना ज़रूर चल रहा होता है। भारत में डॉक्टर को समाज में बहुत ही इज्ज़त मिलती है। हर साल लाखों स्टूडेंट्स NEET एग्जाम के लिए अपलाई करते हैं। NEET का एग्जाम बहुत ही मुश्किल होता है। बिना कोचिंग की मदद के इसे क्वालिफ़ाई कर पाना वास्तव में एक बहुत ही मुश्किल काम है। यहाँ भारत के कुछ टॉप कोचिंग संस्थान दिए जा रहे हैं। यहाँ से पढ़कर आप भी NEET क्वालिफ़ाई करके अपना डॉक्टर बनने का सपना पूरा कर सकते हैं। 

NEET  एग्जाम की कोचिंग कराने वाले भारत के टॉप कोचिंग संस्थान (ऑफलाइन) 

यहाँ  NEET एग्जाम की तैयारी कराने वाले भारत के टॉप ऑफलाइन कोचिंग संस्थानों की लिस्ट दी जा रही है  : 

  • Toppers Academy 
  • The Hindu Zone 
  • Aakash Institute 
  • Allen career Institute 
  • Physics Wallah 
  • Margshree NEET 
  • Resonance 
  • Career Point 
  • Sankalp 
  • Narayana Academy 

NEET  एग्जाम की कोचिंग कराने वाले भारत के टॉप कोचिंग संस्थान (ऑनलाइन) 

  • Aakash Digital 
  • Career Orbits 
  • EduRev NEET 
  • Embile 
  • NEETprep 
  • AskIITians 
  • Unacademy

NEET एग्जाम की कोचिंग फ्री में कराने वाले प्लेटफॉर्म  

अगर आपके पास NEET एग्जाम की कोचिंग करने के लिए संसाधनों की कमी है और आप कोचिंग संस्थान की महंगी फीस नहीं दे सकते हैं तो आप इन प्लेटफॉर्म की मदद से NEET एग्जाम की कोचिंग फ्री में भी कर सकते हैं : 

  • तमिलनाडु सरकार के द्वारा कराई जाने वाली मुफ्त NEET कोचिंग 
  • कर्नाटक सरकार द्वारा कराई जाने वाली मुफ्त NEET कोचिंग (GetCETGo by Karnataka govt.)
  •  अभ्युदय योजना  NEET 2023 
  • यूट्यूब 
  • NTA के द्वारा कराई जाने वाली फ्री NEET कोचिंग 

NEET एग्जाम के लिए कोचिंग इंस्टीट्यूट चुनते समय इन बातों का रखें ध्यान 

NEET एग्जाम के लिए कोचिंग सेंटर का चुनाव करने में ये पॉइंट्स आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं :  

  • NEET एग्जाम के लिए कोचिंग इंस्टीट्यूट का चुनाव करने से पहले उसके बारे में अच्छी तरह से जानकारी ले लें और जांच कर लें। 
  • NEET एग्जाम के लिए कोचिंग इंस्टीट्यूट का चुनाव करने से पहले संबन्धित कोचिंग इंस्टीट्यूट के स्टडी मटीरियल और मॉक टेस्ट पेपर्स के बारे में अच्छे से रिसर्च कर लें। 
  • NEET एग्जाम के लिए कोचिंग इंस्टीट्यूट का चुनाव करने से पहले  कोचिंग इंस्टीट्यूट की फीस के बारे में पता कर लें कि आप इतनी फीस अफोर्ड भी कर पाएंगे या नहीं। 
  • NEET एग्जाम के लिए कोचिंग इंस्टीट्यूट का चुनाव करने से पहले उस संस्थान की फैकल्टी के बारे में पूरी तरह से जांच कर लें। 
  • कोशिश करें कि आपको अपने घर के आसपास ही कोई अच्छा कोचिंग संस्थान मिल जाए। इससे कोचिंग सेंटर पर आने जाने में आपके समय की बचत होगी। 

ऐसे ही एग्जाम अपडेट्स के लिए बने रहें Leverage Edu के साथ 

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*