विष उगलना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Vish ugalna muhavare ka arth) ‘अपमान जनक बातें कहना’ या ‘बुरे वचन कहना’ होता है। जब कोई व्यक्ति किसी दूसरे के लिए अपमान जनक या बुरे वचन कहता है तब विष उगलना मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लॉग के माध्यम से आप ‘विष उगलना मुहावरे का अर्थ’ (Vish ugalna muhavare ka arth) का वाक्यों में प्रयोग और अन्य महत्वपूर्ण मुहावरों के बारे में जानेगें।
मुहावरे किसे कहते हैं?
किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे ‘मुहावरा’ कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
विष उगलना मुहावरे का अर्थ क्या है?
विष उगलना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Vish ugalna muhavare ka arth) ‘अपमान जनक बातें कहना’ या ‘बुरे वचन कहना’ होता है।
विष उगलना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग
विष उगलना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग निम्नलिखित हैं:-
- राजनीति में हर नेता विरोधी पार्टी के प्रति विष उगलता है।
- लोग सोहन से बात करने में डरते हैं, क्योंकि वह हमेशा विष उगलता है।
- पिताजी ने अंशुल को समझाया कि कभी किसी के प्रति विष नहीं उगलना चाहिए।
- कुछ लोगों के लिए विष उगलना सामान्य सी बात है।
- हमेशा विष उगलने की आदत के कारण सुनील का कोई मित्र नहीं है।
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि आपको, विष उगलना मुहावरे का अर्थ (Vish ugalna muhavare ka arth) से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी मिल गई होगी। हिंदी मुहावरों के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।