UPSC के पिछले वर्षों के क्वेश्चन पेपर

4 minute read
UPSC previous year papers in Hindi

सभी कैंडीडेट्स को यूपीएससी सीएसई में पूछे जाने वाले पैटर्न और क्वेश्चंस के प्रकार की अच्छी समझ प्राप्त करने के लिए जितना संभव हो उतने पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों के साथ अभ्यास करने की सलाह दी जाती है। क्योंकि इससे वे आने वाली परीक्षा में अपनी स्थिति की जांच कर सकते हैं। यूपीएससी सिविल सर्विसेज एग्जामिनेशन के पिछले वर्ष के क्वेश्चन पेपर यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर “परीक्षा” सेक्शन पर आसानी से देखे जा सकते हैं। हालांकि हमने नीचे ब्लॉग में भी प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर्स दिए हुए हैं। इस ब्लॉग में UPSC previous year papers in Hindi में दिए गए हैं तथा यूपीएससी परीक्षा के बारे में आवश्यक जानकारी दी गई है। यदि आप इस बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस ब्लॉग को अंत तक पढ़ें। 

UPSC क्या है?

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) भारतीय कॉन्स्टिटूशन द्वारा स्थापित एक कोंस्टीटूशनल बॉडी है, जो भारत सरकार के लोकसेवा के पदाधिकारियों की नियुक्ति के लिए परीक्षाओं को कंडक्ट करता है। संविधान के भाग-14 के अंतर्गत अनुच्छेद 315-323 में एक संघीय लोक सेवा आयोग और राज्यों के लिए राज्य लोक सेवा आयोग के गठन का प्रोविशन है।

UPSC नोटिफिकेशन 2024

यूपीएससी परीक्षा 2024 नोटिफिकेशन की रिलीज की तारीख 14 फरवरी 2024 थी। यूपीएससी सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा 28 मई 2024 को आयोजित की जाएगी। IAS एग्जाम से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां नीचे दी गई तालिका में विस्तृत हैं-

आयोजनमहत्वपूर्ण परीक्षा तिथियां
यूपीएससी सीएसई 2024 नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि14 फरवरी 2024
यूपीएससी सीएसई 2024 आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि5 मार्च 2024
यूपीएससी सीएसई 2024 प्रारंभिक परीक्षा शुरू होने की तिथि16 जून 2024
सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा के प्रारंभ होने की तिथि20 सितम्बर 2024

UPSC के लिए लेटेस्ट अपडेट्स

यूपीएससी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर वर्ष 2024 की परीक्षा के लिए एग्जाम डेट्स रिलीज़ कर दी है। प्रीलिम्स एग्जाम की डेट 16 जून है, तथा जो विद्यार्थी क्वालीफाई कर जाते हैं उनके लिए मैंस परीक्षा सितंबर से शुरू होने की उम्मीद है। अधिक जानकारी के लिए आप यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर वहां अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आप समय पर अपडेट और नोटिफिकेशन के लिए यूपीएससी के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल को भी फॉलो कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, यूपीएससी से संबंधित न्यूज़ को कवर करने वाले न्यूज़ सोर्सेज और एजुकेशन पोर्टलों से अपडेट रहना भी आपको यूपीएससी परीक्षाओं और रिक्रूटमेंट प्रोसेस में लेटेस्ट डेवलपमेंट और चेंजेज़ के बारे में सूचित कर सकता है।

UPSC के लिए एग्जाम पैटर्न

UPSC previous year papers in Hindi का जनरल स्टडीज का पैटर्न नीचे दिया गया है-

क्वेश्चंस 100
टोटल मार्क्स 200
टाइम2 घंटे
नेगेटिव मार्किंगहां, वन थर्ड 
पेपर का टाइपऑब्जेक्टिव

जनरल स्टडीज 2 (सीसेट)

क्वेश्चंस 80
टोटल मार्क्स 200
टाइम2 घंटे
नेगेटिव मार्किंगहां, वन थर्ड 
पेपर का टाइपऑब्जेक्टिव

यूपीएससी मैन एग्जाम पैटर्न 

सब्जेक्टटोटल मार्क्स 
पेपर ए: अनिवार्य भारतीय भाषा300
पेपर बी: इंग्लिश300
पेपर 1: निबंध250
पेपर 2: जनरल स्टडीज 1250
पेपर 3: जनरल स्टडीज 2250
पेपर 4: जनरल स्टडीज 3 250
पेपर 5: जनरल स्टडीज 4250
पेपर 6: ऑप्शनल 1250
पेपर 7: ऑप्शनल 2250

UPSC के लिए स्टडी मटीरियल

यूपीएससी मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए निम्नलिखित टेबल में आपको बेस्ट बुक्स के विषय और उनके किताब के नाम भी दिए जा रहे हैं। UPSC के लिए बेस्ट बुक्स के नाम नीचे दिए गए हैं-

हिस्ट्री, इंडियन हेरिटेज एंड कल्चर ( जी एस पेपर1)Link to Buy
नितिन सिंघानिया द्वारा भारतीय कला और संस्कृतिBuy Here
बिपन चंद्र द्वारा भारत का स्वतंत्रता संघर्षBuy Here
बिपन चंद्र द्वारा स्वतंत्रता के बाद का भारतBuy Here
सतीश चंद्र द्वारा मध्यकालीन भारत का इतिहासBuy Here
आरएस शर्मा द्वारा प्राचीन भारतBuy Here
जियोग्राफी ( जी एस पेपर1)Link to Buy
माजिद हुसैन द्वारा भारत का भूगोलBuy Here  
माजिद हुसैन द्वारा विश्व भूगोलBuy Here  
विश्व एटलस (ओरिएंट ब्लैक स्वान)Buy Here
सर्टिफिकेट फिजिकल एंड ह्यूमन ज्योग्राफी – जी सी लेओंगBuy Here
भौतिक भूगोल की मूल बातें एनसीईआरटी कक्षा 11
राजनीति और अंतर्राष्ट्रीय संबंध [जीएस पेपर 2]Link to Buy
एम. लक्ष्मीकांत द्वारा भारतीय राजनीतिBuy Here
डीडी बसु द्वारा भारत के संविधान का परिचयBuy Here
अंतर्राष्ट्रीय संबंध: पुष्पेश पंतBuy Here
अर्थव्यवस्था [जीएस पेपर 3]Link to Buy
भारतीय अर्थव्यवस्था – नितिन सिंघानियाBuy Here
भारत की आंतरिक सुरक्षा के लिए चुनौतियाँ – अशोक कुमारBuy Here
नैतिकता [जीएस पेपर 4]Link to Buy
सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के लिए नैतिकता, सत्यनिष्ठा और योग्यता सुब्बा राव और पी.एन. रॉय चौधरीBuy Here
सॉल्व्ड पेपर्सLink to Buy
IAS सामान्य अध्ययन प्रारंभिक परीक्षा के हल किए गए प्रश्नपत्र – विशाल प्रकाशन

UPSC में आने वाले क्वेश्चंस की लिस्ट

यूपीएससी सीएसई में क्वेश्चंस को उम्मीदवार की ओवरऑल नॉलेज, एबिलिटी, और क्रिटिकली और एनालिटिकली सोचने की क्षमता का टेस्ट करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। प्रश्न विभिन्न सब्जेक्ट्स जैसे इंडियन हिस्ट्री, पॉलिटिक्स, इकोनॉमी, जियोग्राफी, करंट अफेयर्स और जनरल साइंस से सब्जेक्ट्स की एक विस्तृत श्रृंखला को कवर करते हैं। यूपीएससी सीएसई में फोकस के कुछ स्पेशल एरियाज निम्न हैं-

  • इंडियन पॉलिटी एंड गवर्नेंस
  • इकोनॉमिक एंड सोशल डेवलपमेंट
  • इंटरनेशनल रिलेशंस
  • एनवायरमेंटल इकोलॉजी एंड बायोडायवर्सिटी
  • एथिक्स, इंटीग्रिटी एंड एप्टीट्यूड
  • इंडियन एंड वर्ल्ड जियोग्राफी
  • साइंस एंड टेक्नोलॉजी
  • हिस्ट्री ऑफ़ इंडिया एंड इंडियन नेशनल मूवमेंट
  • जनरल साइंस एंड इश्यूज रिलेटेड टू हेल्थ एंड न्यूट्रीशन
  • जनरल मेंटल एबिलिटी एंड रीजनिंग

UPSC के लिए पिछले वर्षों के क्वेश्चन पेपर

UPSC previous year papers in Hindi नीचे दिए गए हैं-

वर्ष 2022 के क्वेश्चन पेपर 

UPSC सीएसई के वर्ष 2022 के क्वेश्चन पेपर नीचे दिए गए हैं-

कंपल्सरी सब्जेक्ट्स

लिटरेचर सब्जेक्ट्स

ऑप्शनल सब्जेक्ट्स 

जनरल 

जनरल स्टडीज

वर्ष 2021 के क्वेश्चन पेपर 

UPSC सीएसई के वर्ष 2021 के क्वेश्चन पेपर नीचे दिए गए हैं:

जनरल

जनरल स्टडीज

कंपल्सरी सब्जेक्ट्स 

ऑप्शनल सब्जेक्ट्स 

लिटरेचर

FAQs

UPSC की तैयारी करने में कितना समय लगता है?

किसी उम्मीदवार को UPSC की तैयारी में 1 से 2 वर्ष का समय लग सकता है। 

UPSC के पीछे वर्षों के क्वेश्चन पेपर कहां से प्राप्त कर सकते हैं?

UPSC previous year papers in Hindi के क्वेश्चन पेपर के लिंक हम नीचे ऊपर ब्लॉग में तो दिए ही हैं इसके अलावा आप UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर पेपर्स प्राप्त कर सकते हैं। 

2024 की UPSC प्रीलिम्स परीक्षा किस महीने में है?

इस वर्ष UPSC की प्रीलिम्स परीक्षा जून में होगी तथा मैंस परीक्षा सितंबर के माह में होगी। 

उम्मीद है आपको UPSC previous year papers in Hindi के संदर्भ में हमारा यह ब्लॉग पसंद आया होगा।  इसी तरह के अन्य ब्लॉग आप हमारी वेबसाइट Leverage Edu से पढ़ सकते हैं। 

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*