संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने डेप्यूटी सुपरिटेंडिंग आर्कियोलॉजिकल केमिस्ट, डेप्यूटी सुपरिटेंडिंग केमिस्ट, सिविल हाइड्रोग्राफिक ऑफिसर, स्पेशलिस्ट ग्रेड III असिस्टेंट प्रोफेसर सहित 322 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं। कैंडिडेट्स यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 जून 2024 है।
शैक्षिक योग्यता
- डिप्टी सुपरिंटेंडिंग आर्कियोलॉजिक केमिस्ट : बैचलर डिग्री।
- डिप्टी सुपरिंटेंडिंग आर्कियोलॉजिस्ट : मास्टर डिग्री।
- स्पेशलिस्ट ग्रेड 3 असिस्टेंट प्रोफेसर (फोरेंसिक मेडिसिन) : एमबीबीएस डिग्री।
- स्पेशलिस्ट ग्रेड 3 असिस्टेंट प्रोफेसर (जनरल मेडिसिन) : एमबीबीएस डिग्री।
फीस
- आयोग की ओर से इन पदों के लिए INR 25 फीस निर्धारित की गई है।
- एससी, एसटी और पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के कैंडिडेट्स के लिए कोई फीस निर्धारित नहीं की गई है।
ऐसा होगा सेलेक्शन प्रोसेस
सबसे पहले कैंडिडेट्स को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने डेप्यूटी सुपरिटेंडिंग आर्कियोलॉजिकल केमिस्ट, डेप्यूटी सुपरिटेंडिंग केमिस्ट, सिविल हाइड्रोग्राफिक ऑफिसर, स्पेशलिस्ट ग्रेड III असिस्टेंट प्रोफेसर आदि पदों के लिए आयोजित की जाने वाली प्रीलिम्स परीक्षा से गुजरना होगा। प्रीलिम्स एग्जाम में क्वालीफाई होने वाले छात्र मेंस में बैठेंगे। फिर उन्हें पीईटी परीक्षा से गुज़रना होगा। उसके बाद उन्हें पीएससटी परीक्षा से गुज़रना होगा। इसके बाद कैंडिडेट्स का इंटरव्यू होगा। इसके बाद अंत में उन्हें एक ग्रुप डिस्कशन में भाग लेना होगा।
यह भी पढ़ें : स्कूल असेंबली के लिए 28 मई की मुख्य समाचार सुर्खियां
एग्जाम पैटर्न
यूपीएससी की और से निकाले गए इन भर्ती पदों के लिए एग्जाम पैटर्न इस प्रकार होगा :
- लिखित परीक्षा में दो पेपर होंगे।
- पहला पेपर जनरल एबिलिटी और इंटेलिजेंस से संबंधित होगा।
- यह पेपर 250 अंकों का होगा।
- दूसरा पेपर सामान्य अध्ययन यानि जनरल स्टडीज़ का होगा।
- यह पेपर कुल 200 मार्क्स का होगा।
आवेदन प्रक्रिया
इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है :
- सबसे पहले यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं।
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर क्लिक करके फॉर्म को भरें।
- जरूरी डिटेल्स भरें और एप्लिकेशन प्रोसेस को पूरा करें।
- कैंडिडेट्स चाहे तो भविष्य के लिए एप्लिकेशन फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख सकते हैं।
यह भी पढ़ें : यूपीएससी ने जारी किया वर्ष 2025 के लिए सिविल सर्विसेस एग्जाम का कैलेंडर, जानें डिटेल्स
इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।