PGT Syllabus in Hindi : यहां जाने यूपी पीजीटी परीक्षा के शार्ट ट्रिक्स और सिलेबस

1 minute read
PGT Syllabus in Hindi

प्रत्येक वर्ष, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (UPSESSB) राज्य में स्नातकोत्तर शिक्षकों (PGT) शिक्षकों भर्ती के लिए लिखित परीक्षा आयोजित करता है। यूपी पीजीटी के परीक्षा पैटर्न में तीन राउंड होते हैं, लिखित परीक्षा, साक्षात्कार और स्पेशल क्वालिफिकेशन एग्जामिनेशन।

पीजीटी 2023 के लिए आधिकारिक अधिसूचना जल्द ही जारी की जाएगी और उम्मीदवार परीक्षा पैटर्न और परीक्षा के सिलेबस की पूरी जानकारी यहां से प्राप्त कर सकते हैं। हम इस PGT Syllabus in Hindi ब्लॉग में आपको शिक्षक भर्ती UP PGT के बारे में सभी जानकारी दे रहे हैं, तो आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

संस्थान का नामउत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड  (UP SESSB)
भर्ती परीक्षा का नामपोस्ट ग्रेजुएट टीचर (UP PGT)
श्रेणीसिलेबस  
आधिकारिक वेबसाइटwww.upsessb.org

UP PGT क्या है?

UP PGT परीक्षा का आयोजन उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (UP SESSB) के द्वारा किया जाता है। जिसे पास करने के बाद उम्मीदवार उत्तर प्रदेश राज्य के जिलों में स्नातकोत्तर शिक्षक (पोस्ट ग्रैजुएट टीचर) के पद पर निकाली भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

UP PGT परीक्षा को “पोस्ट ग्रैजुएट टीचर (Post Graduate Teacher) कहते हैं। जिसके लिए अभ्यर्थियों के पास बीएड और पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री का होना आवश्यक है। अगर आप भी पास करना चाहते हैं UP PGT परीक्षा और बनना चाहते है सरकारी टीचर तो इस ब्लॉग में दी गई सभी जानकारी अच्छे से पढ़ें।  

UP PGT  का एग्जाम पैटर्न क्या है?

लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में शामिल होने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए पैटर्न से इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

परीक्षा का नामकुल अंक कुल प्रश्नप्रति प्रश्न अंकसमय वेइटज (Weightage)
लिखित परीक्षा 425 अंको125 प्रश्न3.4 अंक 2 घंटे 85%
साक्षात्कारकुल अंक वेइटज (Weightage)
सामान्य ज्ञान – 4%व्यक्तित्व परीक्षण – 3%अभिव्यंजना – 3 %50 अंक10%

UP PGT सिलेबस क्या है?

विषयटॉपिक 
अंग्रेजी-Idioms
-Verb
-Adverb
-Articles
-Comprehension
-Error Correction
-Phrases
-Subject
-Verb Agreement
-Sentence Rearrangement
-Grammar
-Fill in the Blanks
-Synonyms
-Sentence Rearrangement
-Tenses
-Antonyms
-Unseen Passages
-Vocabulary
गणित-बीजगणित
-औसत क्षेत्रमिति 2डी
-साझेदारी
-प्रतिशत
-लाभ और हानि
-गति
-समय और दूरी
-द्विघात समीकरण
-पानी टंकी
-काम-समय
-नाव-धारा
-साझा
-बट्टा
-आयु संबंधित
सामान्य ज्ञान और जागरूकता-इतिहास
-संस्कृति
-खेल
-भूगोल
-भारतीय संविधान
-वैज्ञानिक अनुसंधान
-सामान्य राजनीति
-वर्तमान घटनाएं
-यूपी से संबंधित इतिहास
-कंप्यूटर ज्ञान
-पर्यावरण अध्ययन
-नवीनतम नीतियां
-योजनाएं

UP PGT परीक्षा में शामिल होने वाले विषय

PGT एग्जाम में विषय अलग – अलग होते हैं। जिस विषय से पोस्ट ग्रेजुएशन किया जाता है। 

PGT परीक्षा में शामिल होने वाले विषय-हिंदी
-अंग्रेजी
-संस्कृत
-उर्दू
-नागरिक शास्त्र
-भौतिकी
-गणित
-इतिहास
-अर्थशास्त्र
-भूगोल
-रसायन विज्ञान
-कला
-समाजशास्त्र
-कृषि
-शिक्षाशास्त्र
-मनोविज्ञान
-जीव विज्ञान 
-वनस्पति विज्ञान
-गृह विज्ञान
-संगीत
-वाणिज्य
-सैन्य विज्ञान

UP PGT एग्जाम के लिए चयन प्रक्रिया

यह परीक्षा दो भागों में पूरी होती है। लिखित परीक्षा में आपके विषय से संबंधित 125 प्रश्न पूछे जाते हैं, एग्जाम 425 अंको का होता है। जिसके लिए 2 घंटे का समय दिया जाता है।

  • लिखित परीक्षा
  • साक्षात्कार

UP PGT एग्जाम के लिए तैयारी कैसे करें ?

उम्मीदवार नीचे दिए गए निम्न बिंदुओं के माध्यम से अपनी तैयारी को सही दिशा दे सकते हैं-

  • UP PGT परीक्षा को क्रैक करने के लिए, सबसे पहले आपको सिलेबस को समझना होगा। 
  • पूर्व गत वर्षों के के ज्यादा से ज्यादा पेपर को हल करना चाहिए। 
  • ऑनलाइन मॉक टेस्ट का नियमित अभ्यास करें। 
  • अपने जो भी पढ़ रहे हैं उनका एक नोट्स तैयार करें और उसका प्रतिदिन रिवीजन करें। 
  • बेस्ट बुक्स को पढ़ना चाहिए और एक टाइम टेबल सेट करना चाहिए।
  • स्टूडेंट्स को 6 से 7 घंटे पढ़ाई करनी चाहिए। 
  • मोबाइल फ़ोन से बनाए दूरी। 

UP PGT परीक्षा के लिए क्या होनी चाहिए योग्यता?

यूपी पीजीटी परीक्षा में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित योग्यताएं पूरी करनी होंगी-

  • सभी आवेदकों को MA (एमए), MCom (एम कॉम) या MSc (एम एससी) किसी भी विषय से 50 प्रतिशत अंको के साथ पास होना चाहिए।
  • बीएड या एमएड डिग्री अनिवार्य है।
  • अंग्रेजी / भौतिकी / हिंदी / रसायन विज्ञान / गणित / अर्थशास्त्र / इतिहास / भूगोल / वाणिज्य / जीव विज्ञान / भौतिकी और अन्य प्रासंगिक विषयों में पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए।

UP PGT के बाद किस विभाग में मिलती है नौकरी?

UP PGT के बाद उम्मीदवारों को न सिर्फ सरकारी स्कूलों में भी नौकरी के अवसर प्राप्त होते हैं, बल्कि प्राइवेट स्कूलों में भी पढ़ा सकते हैं। 

जैसे कि- केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय और राजकीय कॉलेज आदि। 

FAQs

क्या PGT में नेगेटिव मार्किंग होती है?

नहीं, इस परीक्षा में किसी तरह की नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है, अभ्यर्थी सभी 180 प्रश्नों के उत्तर दे सकते हैं।

यूपी पीजीटी में कितने एग्जाम होते हैं?

PGT परीक्षा में चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर होता है। लिखित परीक्षा में अधिकतम 425 अंकों के लिए 120 मिनट का समय दिया जाता है।

क्या पीजीटी करना जरूरी है?

11वीं और 12वीं कक्षा का शिक्षक बनने के लिए अभ्यर्थियों को PGT परीक्षा पास करना जरूरी होता है।

पीजीटी के लिए कितने प्रतिशत चाहिए?

उम्मीदवारों के पास न्यूनतम 50% अंको के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन और बीएड होनी चहिए। 

UP PGT Syllabus in hindi के बारे में आपको सारी जानकारी मिल गई होगी। अन्य भर्ती और परीक्षा तिथियों पर नवीनतम अपडेट जानने के लिए हमारे साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*