CBSE CTET 2024: अंतिम तिथि में हुआ बदलाव, 27 नवंबर तक करें आवेदन

1 minute read
CBSE CTET 2024

CBSE CTET 2024:  केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सीटीईटी जनवरी 2024 के आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जिन्होंने अभी तक CBSE CTET 2024 के लिए आवेदन नहीं किया है, वे ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in के माध्यम से 27 नवंबर 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले  सीटीईटी जनवरी 2024 की आवेदन की अंतिम तिथि 23 नवंबर 2023 थी।

CBSE CTET 2024 में ऐसे कर सकते हैं आवेदन

उम्मीदवार इन स्टेप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं

स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार CTET की ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं। 

स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए ऑनलाइन आवेदन के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3: उम्मीदवार से सामने एक नया पेज खुल जाएगा।

स्टेप 4: उम्मीदवार मांगी गई जानकारी को दर्ज करके अपना रजिस्ट्रेशन करें।

स्टेप 5: नियमानुसार अपनी फोटो और हस्ताक्षर एवं अन्य निर्धारित दस्तावेजों को अपलोड करें।

स्टेप 6: अब भरे हुए फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें।

दो पालियों में होगी परीक्षा

सीटेट 2024 की परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9: 30 बजे से 12 बजे तक एवं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे आयोजित की जाएगी। पहली पारी की परीक्षा में वे उम्मीदवार भाग लेते हैं, जो कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाना चाहते हों। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा में कक्षा 6 से कक्षा 8 तक पढ़ाने के इच्छुक उम्मीदवार भाग लेते हैं। दोनों स्तरों पर पढ़ाने के लिए उम्मीदवार को दोनो ही परीक्षाओं में बैठना होगा। इस एगजाम में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं।

सीटेट का यह 18वां एडीशन है। इस परीक्षा का आयोजन 135 शहरों में और 20 भाषाओं में 21 जनवरी 2024 को किया जाएगा।

उम्मीद है आपको CTET 2024 के लॉस्ट डेट के बारे में सारी जानकारी मिल गई होगी। ऐसे ही अन्य लेटेस्ट एग्जाम अपडेट पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*