उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से 25 अप्रैल को कक्षा 10वीं-12वीं के बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी कर दिए गए हैं। यूपी बोर्ड की 10वीं व 12वीं की परीक्षा में जिन कैंडिडेट्स के अंक कम आए हैं या जो स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हैं तो वह स्क्रूटनी के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
घोषित परिणाम के तहत सब्जेक्ट वाइस अंक कम आते हैं तो वह अपनी उत्तर पुस्तिकाओं की फिर से जांच या फिर से मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए स्टूडेंट्स को स्क्रूटनी फॉर्म भरना होगा। छात्र अपना रिजल्ट यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in के माध्यम से देख सकते हैं। यूपी बोर्ड ने स्क्रूटनी के लिए आवेदन लेना शुरू कर दिया है।
स्टूडेंट्स 19 मई तक कर सकते हैं अप्लाई
यूपी बोर्ड में सफल हुए कैंडिडेट्स 19 मई तक स्क्रूटनी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। स्क्रूटनी के रिटेन और प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए 500 रुपये प्रति क्वेश्चन पेपर फीस निर्धारित की गई है। स्क्रूटनी को लेकर दिशा-निर्देश का पालन करते हुए स्टूडेंट्स उत्तर प्रदेश बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in पर आवेदन कर सकेंगे।
स्क्रूटनी के लिए इस तरह कर सकते हैं आवेदन
UP Board Result 2023 में इस बार 10वीं में 89.78 प्रतिशत और 12वीं में 75.52 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं। अब अपने रिजल्ट से असंतुष्ट स्टूडेंट्स स्क्रूटनी के लिए अप्लाई कर सकते हैं, स्टेप बाय स्टेप गाइड इस प्रकार है।
- स्टेप 1: सबसे पहले upmsp.edu.in वेबसाइट पर जाएं।
- स्टेप 2: होमपेज पर उपलब्ध यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं उत्तर पुस्तिका जांच लिंक पर क्लिक करें।
- स्टेप 3: लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें।
- स्टेप 4: यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं स्क्रूटनी आवेदन भरें।
- स्टेप 5: आवेदन शुल्क का भुगतान करें और अंतिम सबमिट पर क्लिक करें।
यह भी पढ़ेंः
UP Board Result 2023: 12वीं की परीक्षा में महोबा जिले के शुभ छपरा ने किया टॉप
UP Board Result 2023 : 10वीं में 95 प्रतिशत रहा जेल में बंद कैदियों का पासिंग प्रतिशत, जानिये कैसे की थी तैयारी
UP Board Result 2023 : नहीं मिली सफलता तो न हों निराश, जानें कब दे सकते हैं यूपी बोर्ड की कंपार्टमेंट परीक्षा
UP Board Result 2023: रिजल्ट जल्दी आने से छात्रों को मिलेंगे यह फायदे
इसी प्रकार की और अधिक महत्वपूर्ण न्यूज़ अपडेट्स के लिए Leverage Edu के साथ बने रहिए।