यूजीसी नेट जून 2024 की परीक्षा के लिए उम्मीदवार अब 15 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों के अनुरोध पर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा समय सीमा बढ़ा दी गई है। परीक्षा 18 जून को आयोजित होनी है और उम्मीदवारों के लिए समय पर आवेदन करना महत्वपूर्ण है।
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के अध्यक्ष प्रोफेसर एम जगदीश कुमार ने एक्स के माध्यम से उम्मीदवारों को यूजीसी नेट जून परीक्षा 2024 के ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ने की जानकारी दी है। यूजीसी नेट जून 2024 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख कि 10 मई थी जिसे बढ़ा कर 15 मई कर दी गई है।
जो उम्मीदवार यूजीसी-नेट जून 2024 के लिए उपस्थित होना चाहते हैं, वे एनटीए यूजीसी की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जा सकते हैं और इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
साथ ही एक बार पंजीकरण प्रक्रिया समाप्त हो जाने के बाद परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था आधिकारिक वेबसाइट पर 18 से 20 मई 2024 तक करेक्शन विंडो प्रक्रिया शुरू करेगी।
यह भी पढ़ें : Today School Assembly News Headlines (11 May) : स्कूल असेंबली के लिए 11 मई की मुख्य समाचार सुर्खियां
ऐसे करें यूजीसी नेट 2024 के लिए आवेदन
यूजीसी नेट 2024 के लिए ऐसे करें आवेदन :
- सबसे पहले यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं
- उसके बाद होमपेज पर ‘यूजीसी नेट जून 2024’ की लिंक पर क्लिक करें।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद ‘न्यू कैंडिडेट रजिस्टर हियर’ (New Candidate Register Here) वाले ऑप्शन पर जाएं और मांगी हुई जानकारी देकर आवेदन पत्र के लिए रजिस्ट्रेशन करें।
- रजिस्ट्रेशन के बाद एक पासवर्ड बनाएं।
- फिर एप्लिकेशन नंबर के साथ लॉग इन करें।
- मांगी गई जरुरी जानकारी आवेदन पत्र में भरें।
- आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- सबमिट पर क्लिक करें
- अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंट संभल के रख लें।
क्या है यूजीसी नेट परीक्षा
यूजीसी नेट परीक्षा, जिसे नेशनल एलिजिब्लिटी टेस्ट के रूप में भी जाना जाता है। यह भारत में यूजीसी (UGC) की ओर से नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित एक परीक्षा है। यह परीक्षा वर्ष में दो बार यानि जून और दिसंबर में आयोजित की जाती है। या परीक्षा जूनियर रिसर्च फेलोशिप व असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए कराई जाती है।
इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।