मान्यता और रैंकिंग सिस्टम पर विचार-मंथन सत्र की शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने की अध्यक्षता

1 minute read
manyata aur ranking system par vichar-manthan satra ki shiksha mantri dharmendra pradhan ne ki adhyakshta

इस विचार-मंथन सत्र में हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूशंस इन इंडिया (HEI) यानि कि देश भर में उच्च शिक्षा संस्थानों को कैसे मजबूत किया जाए और इसमें कैसे परिवर्तनकारी सुधारों को शामिल किया जाए, इस बारें में शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण चर्चा हुई।

22 मार्च 2023 को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मान्यता और रैंकिंग सिस्टम में नए डेवलपमेंट पर विचार-मंथन सत्र का आयोजन किया, जिसकी अध्यक्षता शिक्षा मंत्री ने की। इस चर्चा में इसरो के पूर्व अध्यक्ष डॉ राधाकृष्णन के कोप्पिलिल, UGC, AICTE और NETF के वरिष्ठ अधिकारी भी सत्र में उपस्थित थे।

इस विचार-मंथन सत्र में देश भर के हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूशंस (उच्च शिक्षा संस्थानों) को कैसे मजबूत किया जाए और कैसे एक साकारात्मक दिशा में आगे बढ़ा जाए जिससे देश में शिक्षा के स्तर को सुधारा जा सके आदि विषयों पर गहन चर्चा हुई। इस विचार-मंथन सत्र की संपूर्ण जानकारी शिक्षा मंत्रालय ने ट्वीट के माध्यम से दी।

शिक्षा मंत्रालय ने Twitter के माध्यम से ट्वीट की एक श्रृंखला में कहा कि, “उच्च शिक्षा संस्थानों के मूल्यांकन, मान्यता और रैंकिंग के लिए एक पारदर्शी, जवाबदेह, उद्देश्यपूर्ण, मेथड-ड्रायवन सिस्टम को अपनाने की आवश्यकता पर चर्चा की गई।”

https://twitter.com/EduMinOfIndia/status/1638578421650554881?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1638578421650554881%7Ctwgr%5Eb12c275c1ae8634edeaf006d6d8268014c79f835%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Findianexpress.com%2Farticle%2Feducation%2Feducation-minister-chairs-brainstorming-session-accreditation-ranking-systems-8513725%2F

तो वही शिक्षा मंत्रालय द्वारा Twitter के माध्यम से इस बात को भी देश के आगे रखा गया कि “व्यवसाय करने में आसानी पर ध्यान केंद्रित करते हुए, विभिन्न श्रेणी के संस्थानों के लिए विभिन्न मापदंडों पर विचार-विमर्श किया गया, NEP 2020 की दृष्टि के साथ संरेखित किया गया, छात्रों द्वारा संस्थानों / कार्यक्रम के सूचित विकल्प बनाने में सहायता की। सार्वजनिक डोमेन से ऑनलाइन सुझाव शुरू हो गए हैं।”
अधिक महत्वपूर्ण न्यूज़ अपडेट्स के लिए बने रहिए Leverage Edu के साथ।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*