LPU में एडमिशन पाने का है कल आखिरी मौका – तुरंत करें अप्लाई

1 minute read
102 views
last date to apply in lpu is tomorrow hurry now

लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU) के LPUNEST टेस्ट के लिए आवेदन करने के लिए कल यानि 20 जनवरी 2023 है। LPUNEST exam 1-10 फ़रवरी को कंडक्ट किया जाएगा।

LPU के बैचलर्स और मास्टर्स कोर्सेज में प्रवेश LPUNEST 2023 परीक्षा के माध्यम से आयोजित किए जाते हैं। हालांकि फिलहाल, LPU केवल बीटेक आवेदकों के लिए ही आवेदन स्वीकार कर रहा है।

LPUNEST 2023 के लिए आवेदन कैसे करें?

LPUNEST 2023 के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें-

  • LPUNEST की ऑफिशियल वेबसाइट – Nest.lpu.in पर जाएं।
  • रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूरा करने के लिए बुनियादी जानकारी जैसे नाम, ईमेल पता और संपर्क नंबर दर्ज करें।
  • इसके बाद, जनरेट की गई क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉगिन करें और आवेदन पत्र को पूरा करें।
  • आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

Documents Required for LPUNEST 2023 Application Form

LPUNEST 2023 आवेदन फॉर्म भरते हुए आपको नीचे दिए दस्तावेजों को तैयार करने की आवश्यकता है, जैसे कि-

  • 10वीं क्लास की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
  • 12वीं क्लास की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
  • ग्रेजुएशन मार्कशीट और सर्टिफिकेट (यदि आवश्यकता हुई)
  • फोटो ID प्रूफ (आधार)
  • कार्ड/नेट बैंकिंग डिटेल्स (फी भरने के लिए)
  • फोटो और सिग्नेचर की एक सॉफ्ट कॉपी

Photo and Signature Guidelines for LPUNEST 2023 Application Form

फोटो और सिग्नेचर के लिए नीचे गाइडलाइन्स दी गई हैं-

दस्तावेज फाइल साइज फाइल टाइप
फोटोग्राफ 10-100 KB JPG
सिग्नेचर 3-20 KB JPG

यूनिवर्सिटी द्वारा जारी किए गए निर्देश इस प्रकार हैं:

  • फोटोग्राफ धुंधली (blurry) स्वीकार नहीं की जाएगी।
  • फोटो का बैकग्राउंड ज्यादा गाढ़ा नहीं होना चाहिए।

LPUNEST 2023 Application Dates

इस परीक्षा के लिए नीचे महत्वपूर्ण एप्लीकेशन डेट्स इस प्रकार हैं:

Event Date
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू नवंबर 2022 का पहला सप्ताह
ऑनलाइन एग्जाम के लिए स्लॉट बुकिंग 5 जनवरी 2023
आवेदन फॉर्म भरने की आखिरी डेट 20 जनवरी 2023

इस परीक्षा से जुड़ी और भी अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*

20,000+ students realised their study abroad dream with us. Take the first step today.
Talk to an expert