20+ World Refugee Day Quotes : विश्व शरणार्थी दिवस के अवसर पर शरणार्थियों की पीड़ाओं को सुनाते अनमोल विचार

1 minute read
World Refugee Day Quotes in Hindi

विश्व शरणार्थी दिवस, एक ऐसा दिन है जो दुनियाभर में हर साल 20 जून को मनाया जाता है। दुनिया भर के शरणार्थियों को सम्मानित करने और उनके प्रति सहानुभूति और समर्थन का भाव रखने के उद्देश्य से ही विश्व शरणार्थी दिवस मनाया जाता है। विश्व शरणार्थी दिवस की स्थापना 20 जून 2001 को संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा की गई थी। विद्यार्थी जीवन में विद्यार्थियों को इस दिन के महत्व को जानकर इस पर लिखित अनमोल विचारों से प्रेरणा अवश्य लेनी चाहिए। इस ब्लॉग के माध्यम से आप को World Refugee Day Quotes in Hindi पढ़ने का अवसर मिलेगा, जिनके माध्यम से आप शरणार्थियों की पीड़ा को जान पाएंगे।

विश्व शरणार्थी दिवस पर कोट्स – World Refugee Day Quotes in Hindi

विश्व शरणार्थी दिवस पर कोट्स (World Refugee Day Quotes in Hindi) कुछ इस प्रकार हैं;

  • शरणार्थी होने का मतलब कमजोर होना नहीं है, बल्कि यह एक ऐसी स्थिति है जो बताती है कि आपने अभी हार नहीं मानी है।
  • विश्व शरणार्थी दिवस के अवसर पर हमारी जिम्मेदारी शरणार्थियों को समर्थन देने की होनी चाहिए।
  • विश्व में रह रहे हर शरणार्थी को सम्मान और करुणा के भाव से देखा जाना चाहिए।
  • विश्व शरणार्थी दिवस के अवसर पर हर उस शरणार्थी का सम्मान किया जाना चाहिए, जिसने कभी हार नहीं मानी।
  • हर शरणार्थी की अपनी एक अलग ही कहानी होती है, जिसमें उसके अस्तित्व को मिटाने के अथक प्रयास किए जा चुके होते हैं।
  • शिक्षा के माध्यम से ही शरणार्थियों की स्थिति को सुधारा जा सकता है।
World Refugee Day Quotes in Hindi

यह भी पढ़ें : नारी सशक्तिकरण पर कोट्स, नारे, शायरी

विश्व शरणार्थी दिवस पर समाजिक विचार

विश्व शरणार्थी दिवस पर समाजिक विचार पढ़ने का मौका मिलेगा। World Refugee Day Quotes in Hindi कुछ इस प्रकार हैं –

  • सभ्य समाज की एक पहचान यह भी है कि वहां शरणार्थियों को सम्मान की दृष्टी से देखा जाता है।
  • समाज में किसी भी शरणार्थी के साथ भेदभाव या शोषण नहीं होना चाहिए क्योंकि यह असुरक्षा माहौल को जन्म देता है।
  • समाज को शरणार्थियों की शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार की व्यवस्था को भी बनाए रखना चाहिए।
  • समाज को शरणार्थियों के लिए सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन को सुनिश्चित करना चाहिए।
World Refugee Day Quotes in Hindi
  • विश्व शरणार्थी दिवस ही समाज को मानवता और करुणा का पाठ पढ़ाता है, ताकि शरणार्थियों के मानव अधिकारों को भी सुनिश्चित किया जा सके।

यह भी पढ़ें : सफलता पर आधारित प्रेरक विचार, जो आपको प्रेरणा से भर देंगे!

विश्व शरणार्थी दिवस पर प्रसिद्ध हस्तियों के विचार

विश्व शरणार्थी दिवस पर प्रसिद्ध हस्तियों के विचार पढ़ने का मौका मिलेगा। विश्व शरणार्थी दिवस पर प्रसिद्ध हस्तियों के विचार कुछ इस प्रकार हैं-

  • “शरणार्थी होने का मतलब कमजोर होना नहीं है। इसका मतलब है कि आपने हार नहीं मानी है।” -एंजेलिना जोली
  • “हम शरणार्थियों को दो चीजें दे सकते हैं: सहानुभूति और स्वागत।” -एंजेलिना जोली
  • “हमें यह याद रखना चाहिए कि शरणार्थी भी इंसान हैं और वे सम्मान और करुणा के साथ व्यवहार के हकदार हैं।” – स्टीवन स्पीलबर्ग
  • “शिक्षा शरणार्थियों को अपना भविष्य बनाने और अपने समुदायों में योगदान करने में मदद कर सकती है।” – एमा वॉटसन
  • “शरणार्थी वे लोग नहीं हैं जो अपने घरों से भाग गए हैं, वे वे लोग हैं जो घृणा से भाग गए हैं।” – मलाला यूसफज़ई

यह भी पढ़ें : पढ़िए बिपिन चंद्र पाल के प्रेरक कथन, जो आपके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाएंगे!

शरणार्थियों की पीड़ा सुनाते विचार – World Refugee Day Quotes in Hindi

विश्व शरणार्थी दिवस के अवसर पर आपको शरणार्थियों की पीड़ा सुनाते विचार (World Refugee Day Quotes in Hindi) पढ़ने का मौका मिलेगा। शरणार्थियों की पीड़ा सुनाते विचार कुछ इस प्रकार है-

  • शरणार्थियों को अक्सर अपनी पहचान और संस्कृति का त्याग करना पड़ता है, यह उनके मूलभूत अधिकारों का हनन करने जैसा है।
  • शरणार्थियों को हिंसा, उत्पीड़न और यौन शोषण का सामना करना पड़ता है, ये किसी गहरी प्रताड़ना से कम नहीं जो उनकी दयनीय स्थिति को जन्म देती है।
  • शरणार्थियों को मानसिक तौर पर प्रताड़ित होकर अपने ही घर को छोड़ना पड़ता है, वरना संसार में कोई भी अपना घरवार स्वेच्छा से छोड़कर पराए मुल्क जाना नहीं चाहता।
  • शरणार्थियों की यह समस्या भी नजरअंदाज़ नहीं की जा सकती है कि शरणार्थी शिविरों में उन्हें अपर्याप्त भोजन और पानी और सीमित चिकित्सा सुविधाओं का सामना करना पड़ता है।
  • शरणार्थियों को अक्सर समाज में भेदभाव और बहिष्कार का सामना करना पड़ता है। इस प्रकार का भेदभाव उन्हें पूरी तरह से तोड़कर रख देता है।

यह भी देखें : धूम्रपान निषेध के लिए समाज को जागरूक करते प्रेरक विचार और स्लोगन

संबंधित आर्टिकल

पढ़ें फ्रेंडशिप डे पर प्रेरक कथनपढ़ें हिंदी में कुछ इंट्रस्टिंग काइंडनेस कोट्स
महापुरूषों के अनमोल विचार, जो करेंगे आपको प्रेरितसंघर्षों से पनपती सफलता पर आधारित कुछ इंट्रस्टिंग कोट्स
अब्राहम लिंकन के वो अनमोल विचार, जो करेंगे आपको प्रेरित!पढ़िए विश्व कविता दिवस पर समाज का साहित्य से परिचय करवाते प्रेरक विचार
पढ़ें नारी सशक्तिकरण पर कोट्स, नारे, शायरीअंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर पढ़िए समाज में जागरूकता का संचार करने वाले सुविचार
पढ़िए वो प्रेरक विचार जो संघर्ष के समय में आपको प्रेरित करेंगे!पढ़िए मानसिक स्वास्थ्य पर आधारित अनमोल विचार!
पढ़िए वायु सेना दिवस के अवसर पर प्रेरित करने वाले अनमोल विचारवर्ल्ड कप के आगाज़ से पहले पढ़िए क्रिकेट खेल पर आधारित अनमोल विचार
पढ़िए हज़ारी प्रसाद द्विवेदी जी के अनमोल विचारपढ़िए रवीन्द्रनाथ टैगोर जी के अनमोल विचार
पढ़िए रविदास जयंती पर मानव को प्रेरित करने वाले विचारपढ़िए विश्वकर्मा जयंती पर मानव को प्रेरित करने वाले विचार
पढ़िए होली के उत्साह पर आधारित प्रेरक विचारपढ़िए छत्रपति शिवाजी महाराज के प्रेरक विचार
पढ़िए स्वामी रामकृष्ण परमहंस को प्रेरित करने वाले प्रेरक विचारपढ़िए धूम्रपान निषेध के लिए समाज को जागरूक करते प्रेरक विचार और स्लोगन
पढ़िए मदर टेरेसा के कुछ अनमोल विचारपढ़िए उत्कल दिवस का उत्सव मनाने वाले विचार
श्रीमद्भगवत गीता के अनमोल ज्ञान पर आधारित कोट्स प्रेम के प्रतीक राधा-कृष्णा पर आधारित इंट्रस्टिंग कोट्स

आशा है कि आपको इस ब्लॉग में विश्व शरणार्थी दिवस के अवसर पर World Refugee Day Quotes in Hindi को पढ़ने का अवसर मिला होगा, जिनका उद्देश्य समाज को शरणार्थियों की पीड़ाओं और उनके प्रति करुणा तथा सम्मान के भाव को जागरूक करना है। इसी प्रकार के कोट्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*