Vishwakarma Jayanti Quotes in Hindi को पढ़कर आप महान पर्व भगवान विश्वकर्मा जयंती के बारे में जान पाएंगे। सनातन हिंदू धर्म के पौराणिक इतिहास के अनुसार भगवान विश्वकर्मा को देवताओं का शिल्पकार और वास्तुकार माना जाता है। हर वर्ष भाद्रपद शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा को भगवान विश्वकर्मा के जन्मदिन के अवसर पर भगवान विश्वकर्मा जयंती को मनाया जाता है। विश्वकर्मा जयंती पर भगवान विश्वकर्मा को प्रसन्न करने के लिए कारखानों और फैक्ट्रियों में मशीनों वो उपकरणों की पूजा की जाती है और इस दिन शुभकामना संदेशों का आदान-प्रदान भी किया जाता है। ऐसे में आप भी इन (Vishwakarma Jayanti Quotes in Hindi) हिंदी मैसेज, कोट्स, वॉट्सऐप विशेज, फेसबुक ग्रीटिंग्स और फोटो एसएमएस के माध्यम से दोस्तों और प्रियजनों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं।
This Blog Includes:
विश्वकर्मा जयंती पर प्रेरक विचार
Vishwakarma Jayanti Quotes in Hindi के माध्यम से आपको विश्वकर्मा जयंती पर प्रेरक विचार पढ़ने का अवसर मिलेगा। इस ब्लॉग में लिखित विश्वकर्मा जयंती पर प्रेरक विचार आपके जीवन में एक मुख्य भूमिका निभाएंगे। विश्वकर्मा जयंती पर प्रेरक विचार कुछ इस प्रकार हैं;
- भगवान विश्वकर्मा कर्मों के देवता के प्रतीक के रूप में मानव को कर्म करने के लिए प्रेरित करते हैं।
- भगवान विश्वकर्मा विभिन्न कौशलों में निपुण थे, जिनसे प्रेरणा लेकर हमें भी हमारे कौशल का विकास करना चाहिए।
- कौशल हमें जीवन में सफल होने में मदद करते हैं, कौशल ही हमें समाज में सम्मान से रहने योग्य अथवा आत्मनिर्भर बनाते हैं।
- मानव को भगवान विश्वकर्मा से प्रेरणा पाकर हमेशा कुछ नया करना चाहिए।
- भगवान विश्वकर्मा के दिखाए मार्ग पर चलकर हमें अपने जीवन में रचनात्मक बनना चाहिए।
यह भी पढ़ें : Vishwakarma Jayanti Kab Hai : कब है विश्वकर्मा जयंती 2024? जानें तारीख, महत्व और पूजन विधि
Top 10 Vishwakarma Jayanti Quotes in Hindi
Top 10 Vishwakarma Jayanti Quotes in Hindi इस प्रकार हैं जो सदा ही आपका मार्गदर्शन करेंगेः
- विश्वकर्मा जयंती हमें कर्म की महत्ता का स्मरण कराती है।
- मानव को निज जीवन में फल की चिंता किए बिना, सदैव कर्म करते रहना चाहिए।
- विश्वकर्मा जयंती एक ऐसा पर्व है जो मानव को रचनात्मक बनने के लिए प्रेरित करती है।
- हम सभी के जीवन का उद्देश्य जीवन में सदैव कुछ नया करने का होना चाहिए।
- विश्वकर्मा जयंती का पर्व मानव को विभिन्न कौशल सीखने के लिए प्रेरित करता है।
- वास्तविक रूप में कौशल ही हमारे जीवन में सफलता का आधार बनता है।
- विश्वकर्मा जयंती का पवन पर्व हर जीव प्राणी को आत्मविश्वास रखने के लिए प्रेरित करता है।
- आत्मविश्वास के कारण ही मानव जीवन की चुनौतियों का हँसकर सामना करता है।
- विश्वकर्मा जयंती का पर्व मानव को लगन और मेहनत करने के लिए प्रेरित करता है।
- लगन और मेहनत के मार्ग पर चलकर ही मानव अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है।
यह भी पढ़ें : Vishwakarma Jayanti Wishes : विश्वकर्मा जयंती पर ऐसे दें अपने दोस्तों को बधाइयां!
विद्यार्थियों के लिए विश्वकर्मा जयंती पर अनमोल विचार
विश्वकर्मा जयंती पर विद्यार्थियों के लिए अनमोल विचारों से प्रेरणा पाकर विद्यार्थी एक नई दिशा को प्राप्त कर पाएंगे। विद्यार्थियों के लिए Vishwakarma Jayanti Quotes in Hindi कुछ इस प्रकार हैं:
- विद्यार्थी जीवन में हमें यह बात याद रखनी चाहिए कि कर्मठता और लगन ही हमारे जीवन में सफलता का द्वार खोलता है।
- सामाज को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आवश्यक है कि विद्यार्थियों को अपने कौशल पर अधिक देना चाहिए।
- विश्वकर्मा जयंती समाज को कर्म की महत्ता बताने के साथ-साथ, विद्यार्थियों में नई ऊर्जा का संचार करती है।
- विद्यार्थी जीवन तभी सफल है जब आप विश्वकर्मा जयंती से प्रेरणा लेकर हमेशा कुछ नया सीखने के लिए सहमत है।
- विश्वकर्मा जयंती पर विद्यार्थियों को अपना एक लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए, एक ऐसा लक्ष्य जिसके लिए वो निज जीवन को समर्पित कर सकें।
- विद्यार्थियों को भी अपने अंदर रचनात्मकता का विकास करके जीवन के सभी रहस्यों को सुलझाना चाहिए।
- विश्वकर्मा जयंती पर विद्यार्थियों को खुद के कौशल में वृद्धि करने का संकल्प लेना चाहिए।
- विद्यार्थियों का आत्मविश्वास ही उनके जीवन का सबसे बड़ा धन और सबसे बड़ी ताक़त बन सकता है।
- विद्यार्थियों को भगवान विश्वकर्मा के जैसे ही लगन और मेहनत से अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए दृढ़ संकल्पित रहना चाहिए।
- भगवान विश्वकर्मा के दिखाए गए मार्ग पर चलकर समाज को शिक्षित किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें : Vishwakarma Jayanti 2024 : विश्वकर्मा योजना क्या है और यह कैसे फायदेमंद है?
विश्वकर्मा जयंती पर सामाजिक विचार
Vishwakarma Jayanti Quotes in Hindi के इस ब्लॉग में आपको विश्वकर्मा जयंती पर सामाजिक विचार पढ़ने को मिल जाएंगे, जो कि निम्नलिखित हैं-
- भगवान विश्वकर्मा की कृपा से ही हम समाज के समाजिक उत्थान और कल्याण की कल्पना कर सकते हैं।
- विश्वकर्मा जयंती के माध्यम से ही समाज को कर्म करने अथवा करवाने के लिए प्रेरित किया जा सकता है।
- विश्वकर्मा जयंती हमें सामाजिक समरसता का संदेश देती है।
- विश्वकर्मा जयंती ही हमें समाज के सभी लोगों के साथ समानता का व्यवहार करने के लिए प्रेरित करती है।
- विश्वकर्मा जयंती एक ऐसा पर्व है जो हमें जातिवाद का विरोध करने का संदेश देता है, जिसको समाज में बिना किसी भेदभाव के मिलजुलकर मनाया जाता है।
- विश्वकर्मा जयंती पर समाज की चेतना को जागृत करना बहुत जरूरी है, यही चेतना हमें आत्मनिर्भर बनाने का कार्य करेगी।
Vishwakarma Jayanti Quotes in English
Vishwakarma Jayanti Quotes in Hindi के इस ब्लॉग में आपको Vishwakarma Jayanti Quotes in English भी पढ़ने को मिल जाएंगे, जो आपको विश्वकर्मा जयंती के लिए प्रेरित करेंगे। Vishwakarma Jayanti Quotes in English कुछ इस प्रकार हैं-
- “May the spirit of Vishwakarma, the divine architect, inspire us to create beauty and innovation in all aspects of our lives.”
- “Let us celebrate the skill and dedication of artisans, engineers, and innovators who shape our world.”
- “On Vishwakarma Jayanti, we honor the power of crafting solutions and building a better future.
- “Just as Vishwakarma collaborated with others, let us work together to achieve common goals and build a stronger society.”
- “May we value diverse perspectives and contributions to create a world where everyone thrives.”
- “On Vishwakarma Jayanti, let us celebrate the power of collaboration and collective effort.”
Vishwakarma Puja Quotes & Wishes In Hindi
Vishwakarma Puja Quotes & Wishes In Hindi इस प्रकार हैंः
तुम हो सकल सृष्टि कर्ता
ज्ञान सत्य जग हित धर्ता
तुम्हारी दृष्टि से नूर है बरसे
आपके दर्शन को हम भक्त तरसें !
विश्वकर्मा पूजा की सभी को बधाई!
आप को पूजे सब नर और नारी।
विज्ञानी कहे अंतर नाहि।
आपके परिवार पर विश्वकर्मा जी की कृपा बरसे।
ब्रह्म विद्या धारिणी भुवना माता
अष्टम वसु महर्षि प्रभास पिता
पुत्र विश्वकर्मा शिल्प शास्त्री
कर्म व्यापार जगत दृष्टि !
विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं !
तुम हो विश्व के पालन करता
हमारे हो तुम दुख हरता
हर पल नाम तुम्हारा जपते हम
हर मुश्किल को दूर करते तुम!
Happy Vishwakarma Puja 2024
ॐ विश्वकर्मणे नमः
निर्बल हैं तुझसे बल मांगते हैं
करुणा का प्रयास से जल मांगते हैं
श्रद्धा का प्रभु जी फल मांगते हैं।
विश्वकर्मा पूजा की सभी को हार्दिक बधाई।
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि Vishwakarma Jayanti Quotes in Hindi के माध्यम से आपको विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर युवाओं को प्रेरित करने वाले विचारों को पढ़ने का अवसर मिला होगा। इसी प्रकार के कोट्स पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट Leverage Edu के साथ बने रहें।