Ruskin Bond Books : रस्किन बॉन्‍ड की किताबें कौन सी हैं? यहां देखें पूरी लिस्ट

1 minute read
Ruskin Bond Books in Hindi (1)

रस्किन बॉन्ड भारत के एक प्रसिद्ध लेखक हैं जिनका जन्म 19 मई 1934 को हुआ था। उनका पालन-पोषण कसौली, जामनगर, शिमला और देहरादून जैसे विभिन्न स्थानों में हुआ। उन्होंने 500 से अधिक कहानियाँ, उपन्यास और कविताएँ लिखी हैं, जिनमें से कई बच्चों के लिए हैं। उनकी कुछ कहानियों पर फिल्में भी बन चुकी हैं और उनकी लिखी एक कहानी का कैरेक्‍टर ‘रस्टी’ और ‘अंकल केन’ आज भी बाल साहित्‍य की दुनिया के सबसे फेमस कैरेक्टर्स माने जाते हैं जिसके बारे में आपको जरूर जानना चाहिए। इसलिए आज के इस ब्लॉग में हम Ruskin Bond Books in Hindi के बारे में जानेंगे। 

रस्किन बॉन्‍ड के बारे में 

19 मई 1934 को रस्किन बॉन्‍ड का जन्म हिमाचल प्रदेश के कसौली में हुआ था। रस्किन बॉन्‍ड के पिता ब्रिटिश रॉयल एयरफोर्स में थे और केवल चार साल की उम्र में ही उनके माता-पिता का तलाक हो गया था। रस्किन बॉन्‍ड ने अपनी पढ़ाई शिमला के बिशप कॉटन स्कूल से की जिसके बाद वह लंदन चले गए। जब रस्किन बॉन्‍ड 17 के थे उन्होंने अपना पहला उपन्यास ‘रूम आन द रूफ’ लिखा था जिसके लिए उन्हें प्रतिष्ठित जॉन लेवेनिन राइस अवार्ड’ भी दिया गया था। 

यह भी पढ़ें : शमशेर बहादुर सिंह की प्रमुख रचनाएं कौन सी हैं? यहां देखें पूरी लिस्ट

Ruskin Bond Books in Hindi

रस्किन बॉन्‍ड की किताबें यहाँ दी गई हैं : 

संख्यापुस्तकेंलिंक
1Uncles, Aunts and Elephantsयहाँ से खरीदें
2My First Ruskin Bond Collectionयहाँ से खरीदें
3THE BLUE UMBRELLAयहाँ से खरीदें
4The Room on the Roofयहाँ से खरीदें
5The Great Train Journeyयहाँ से खरीदें
6GREAT STORIES FOR CHILDRENयहाँ से खरीदें
7All Time Favourites for Childrenयहाँ से खरीदें
8The Wind on the Haunted Hillयहाँ से खरीदें
9Ruskin Bond : School Daysयहाँ से खरीदें
10ROADS TO MUSSOORIEयहाँ से खरीदें
11THE GIRL ON THE TRAINयहाँ से खरीदें
12A Little Book of Happinessयहाँ से खरीदें
13Night Train at Deoli and Other Storiesयहाँ से खरीदें

सम्बंधित ब्लोग्स 

Books of Khushwant Singh in Hindiराममनोहर लोहिया की किताबें कौन सी हैं?
फणीश्वर नाथ रेणु की किताबेंAmbedkar Books in Hindi 
महावीर प्रसाद द्विवेदी की किताबेंरविंद्र नाथ टैगोर की प्रमुख रचनाएं कौन सी हैं?
जवाहरलाल नेहरू की पुस्तकें कौन सी हैं?आर के नारायण की कालजयी रचनाओं के बारे में

FAQs 

रस्किन बॉन्ड का जन्म कब हुआ था?

19 मई 1934

रस्किन बॉन्ड का पहला उपन्यास कब प्रकाशित हुआ था?

उनका पहला उपन्यास, ‘द रूम ऑन द रूफ’ 1956 में प्रकाशित हुआ था और इसे 1957 में जॉन लेवेलिन राइस पुरस्कार मिला था।

रस्किन बॉन्ड कौन हैं?

रस्किन बॉन्ड एक भारतीय लेखक हैं। 

रस्किन बांड ने कितने पुरस्कार जीते?

रस्किन बांड को 1999 में पद्म श्री और 2014 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था।

आशा है कि इस ब्लाॅग में आपको Ruskin Bond Books in Hindi पता चली होंगी। इसी तरह के अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*