Parents Day Wishes : इन सुंदर संदेशों के जरिए दें अपने माता-पिता को शुभकामनाएं

1 minute read
Parents Day Wishes in Hindi

माता-पिता के परिश्रमों से ही किसी भी मानव के चरित्र का निर्माण होता है, माता-पिता के मार्गदर्शन से ही किसी भी मानव के यश का विस्तार होता है। ऐसे में हर मानव का ये कर्तव्य बनता है कि वो अपने माता-पिता को जीवनभर सुख की अनुभूति कराए और अपने कर्मों से उन्हें गर्व महसूस कराए। माता-पिता के असंख्य परिश्रमों और परिवार के लिए उनके संघर्षों को सम्मानित करने के उद्देश्य से हर साल जुलाई के चौथे रविवार को नेशनल पेरेंट्स डे मनाया जाता है। इस वर्ष नेशनल पेरेंट्स डे को 28 जुलाई 2024 को रविवार को मनाया जाएगा। इस अवसर पर आप अपने माता-पिता के अथक प्रयासों और परिश्रम को सम्मानित करने के लिए उनके साथ शुभकामना संदेशों को साझा कर सकते हैं। इस ब्लॉग में आपके लिए Parents Day Wishes in Hindi में दिए गए हैं, जो विशेष ढंग से माता-पिता का सम्मान करती हैं।

माता-पिता दिवस पर बधाईयाँ – Parents Day Wishes in Hindi

माता-पिता दिवस पर बधाईयाँ, मानव के मन की भावनाओं के मोतियों को शब्दों की माला में पिरोने का काम करती हैं। माता-पिता दिवस पर बधाईयाँ एक ऐसा माध्यम होती हैं, जिसकी सहायता से आप अपने माता-पिता के परिश्रम और उनके संघर्षों को सम्मानित कर पाएंगे। Parents Day Wishes in Hindi में कुछ इस प्रकार दी गई हैं-

माँ-बापू जी आप दोनों जीवन के हर पल का लुफ्त उठाएं और जीवन के उत्सव को एक साथ मनाएं।
आपको माता पिता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

माँ-बाबा आपसे बेहतर कोई सच्चा या अच्छा दोस्त मेरा कोई नहीं हो सकता है।
आपको माता पिता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

माँ-बाबा आप जीवनभर निरोगी और सुखी रहें, ऐसी मेरी कामना है।
आपको माता पिता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

ईश्वर की कृपा से हमारे परिवार पर सदैव आपकी छत्रछाया रहे, ऐसी मेरी कामना है।
आपको माता पिता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

मेरे होते हुए आपको न किसी बात की चिंता हो, आप दोनों के सुखी रहने से मेरे यश का विस्तार हो।
आपको माता पिता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

आप दोनों का होना मुझे तनावमुक्त बनाता है, माँ-बाबा आपसे बेहतर यहाँ कोई मेरा हितैषी नहीं।
आपको माता पिता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

Parents Day Wishes in Hindi

माँ-बाबा आपकी ममता की छाया तले, मेरा जीवन महान बने ऐसी मेरी कामना है।
आपको माता पिता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

आपकी उपस्थिति सही मायनों में हमारे जीवन को सकारात्मक स्वरुप देती रहे, ऐसी मेरी कामना है।
आपको माता पिता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

माँ-बाबा आपके जीवन के सारे कष्ट और दुःखों का मैं काल बनूँ, ऐसी मेरी कामना है।
आपको माता पिता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

माँ-बाबा आपके सिखाए मार्ग पर चलकर, मैं अपना उद्धार करूँ ऐसी मेरी कामना है।
आपको माता पिता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

Parents Day Wishes in Hindi

यह भी पढ़ें : जानिए विश्व चॉकलेट दिवस 2023 मनाने की शुरुआत कैसे हुई?

बेटी की ओर से माता-पिता दिवस की शुभकामनाएं – Parents Day Wishes From Daughter In Hindi

इस पेरेंट्स डे आप कुछ ऐसे बधाई संदेशों को भी पढ़कर अपने अभिभावकों के साथ साझा कर सकते हैं, जो बेटियों की ओर से ध्यान में रखकर लिखें गए है। Parents Day Wishes From Daughter In Hindi कुछ इस प्रकार हैं:

आपका निस्वार्थ प्रेम और स्नेह मेरे जीवन में हज़ारों खुशियों की बौछार करे।
आपको अभिभावक दिवस की शुभकामनाएं की हार्दिक शुभकामनाएं।

माँ आपसे पक्की मेरी कोई सखी नहीं और पिता जी आपसे बेहतर मेरा कोई शुभचिंतक नहीं है।
आपको अभिभावक दिवस की शुभकामनाएं की हार्दिक शुभकामनाएं।

माँ-बाबा आपके मुस्कुराने से ही मेरे आँगन के मुरझाए फूल भी खिल उठते हैं।
आपको अभिभावक दिवस की शुभकामनाएं की हार्दिक शुभकामनाएं।

Parents Day Wishes From Daughter In Hindi

आप दोनों का मार्गदर्शन माँ-बाबा, हर सुबह मेरे साथ एक नई शुरुआत करे।
आपको अभिभावक दिवस की शुभकामनाएं की हार्दिक शुभकामनाएं।

माँ बाबा आपके हर आँसू को मैं खुशियों में बदल सकूँ, ऐसी मेरी कामना है।
आपको अभिभावक दिवस की शुभकामनाएं की हार्दिक शुभकामनाएं।

यह भी पढ़ें : अगर आप चॉकलेट के शौकीन हैं तो ये रोचक तथ्य जरूर पढ़े 

बेटे की ओर से माता-पिता दिवस की शुभकामनाएं – Parents Day Wishes From Son

इस पेरेंट्स डे आप अपने अभिभावकों के साथ विशेष शुभकामना संदेश साझा कर पाएंगे, जो संसार के हर बेटे की मन की आवाज बनने का काम करेंगे। Parents Day Wishes From Son In Hindi कुछ इस प्रकार हैं:

इस जीवन में माता-पिता से बढ़कर कोई मेरा सच्चा और पक्का दोस्त नहीं, आप दोनों खुश रहें ये ही मेरी कामना है।
हैप्पी पेरेंट्स डे!

माँ आपकी ममता, पिता जी के आशीर्वाद और परिवार के समर्थन से ही मेरे चरित्र निर्माण होगा, जिस पर आप दोनों एक दिन बहुत गर्व करेंगे।
हैप्पी पेरेंट्स डे!

मेरे जीवन का अब बस एक ही लक्ष्य है कि मेरे माता-पिता के जीवन में सुखों की सौगात आए, जिसको लाने में मैं मेरा जीवन खपा सकूँ।
हैप्पी पेरेंट्स डे!

सही मायनों में मेरी सफलता और तरक्की का कारण आप दोनों का प्रेम, स्नेह और मार्गदर्शन ही है।
हैप्पी पेरेंट्स डे!

Parents Day Wishes From Son

आप जैसे माता-पिता मुझे मिलें, ये मेरा सौभाग्य है माँ-बाबा।
हैप्पी पेरेंट्स डे!

यह भी पढ़ें : नारी सशक्तिकरण पर कोट्स, नारे, शायरी

माता-पिता की अच्छी सेहत के लिए शुभकामनाएं – Wishes For Parents Long Life in Hindi

इस पेरेंट्स डे के शुभ अवसर पर आप अपने माता-पिता की अच्छी सेहत के लिए उन्हें प्रेरित करने के साथ-साथ, अपनी शुभकामनाएं भी साझा कर सकते हैं। माता-पिता की अच्छी सेहत के लिए शुभकामनाएं (Wishes For Parents Long Life in Hindi) कुछ इस प्रकार हैं;

आप दोनों का बेहतर स्वस्थ ही मेरे सच्चे व्यवहार का आधार बने, ऐसी मेरी कामना है।
आपको माता पिता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

Wishes For Parents Long Life in Hindi

माँ-बाबा आपके जीवन ने मुझे सदैव सकारात्मकता का पाठ पढ़ाया है, आप निरोगी रहें ऐसी मेरी कामना है।
आपको माता पिता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

माँ-बाबा मेरे लहू का कतरा-कतरा आपकी खुशियों का विस्तार करे, आप स्वस्थ रहें यही मेरी कामना है।
आपको माता पिता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

ईश्वर की कृपा से आप पर माँ दोनों मेरी तरक्कियों में अपने परिश्रम की झलक देखो और सदैव खुश रहो, ऐसी मेरी कामना है।
आपको माता पिता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

माँ-बाबा आपको मिलने वाले हर कष्ट का उत्तराधिकारी केवल मैं बनूँ और मेरे स्वस्थ जीवन के सुखों के आप दोनों ही हक़दार रहें।
आपको माता पिता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

यह भी पढ़ें : सफलता पर आधारित प्रेरक विचार, जो आपको प्रेरणा से भर देंगे!

ट्रेंडिंग इवेंट से संबंधित आर्टिकल

गुरु गोबिंद सिंह जयंती के अवसर ऐसे दें बधाईयां!नए साल के अवसर पर भेजें ये बधाई संदेश
भारतीय सेना दिवस के शुभ अवसर पर शुभकामना संदेश!मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर शुभकामना संदेश!
लोहड़ी पर्व के शुभ अवसर पर शुभकामना संदेश!विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर शुभकामना संदेश!
बसंत पंचमी पर ऐसे दें अपने दोस्तों को बधाईयां!वैलेंटाइन डे पर प्रेम को परिभाषित करती बधाईयां!
भारतीय तटरक्षक दिवस पर ऐसे दें राष्ट्र को बधाईयां!Shaheed Diwas Wishes in Hindi 
Holika Dahan Wishes in HindiHappy Holi Wishes in Hindi
Vishwakarma Jayanti Wishes in HindiBasant Panchami Wishes in Hindi
Mahashivratri Wishes in HindiEid Mubarak Wishes in Hindi
Baisakhi Wishes in HindiChaitra Navratri Wishes in Hindi

आशा है कि आपको Parents Day Wishes in Hindi पसंद आई होंगी। इसी तरह के अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*